दूकान से मुर्गा की चोरी करते धराया तो हो गई धुनाई

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव- पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरकट्टा में मुर्गा दुकान में चोरी कर रहे चोर को पकड़कर जमकर पिटाई की गई। दरअसल आज सुबह ग्राम पंचायत खरकट्टा में सड़क किनारे स्थित चिकन की दूकान में युवक चिकन बनाने का आर्डर दिया, और चिकन खाने के दौरान दूकान में मौजूद दुकानदार महिला के पीछे जाते ही वहा जाली में रखे एक मुर्गा का गर्दन मरोड़कर अपनी जेब में भर कर वहा से भागने लगा जैसे ही महिला बहार निकली तो उसे भागते देख चिल्लाने लगी,आस पास के लोगो ने युवक को दौड़ाकर पकड़ा तो उसकी जेब में मरा हुवा मुर्गा निकला जिसे वह चोरी कर भाग रहा था, इसके बाद दुकानदार महिला ने युवक की जमकर धुनाई कर दी,नाम पता पूछने पर युवक गाँव में ही मेहमानी आने की बात बताते हुवे क्षमा याचना करना शुरू कर दिया, पिटाई के बाद युवक ने मुर्गा का दाम भरकर वहां चलते बना घटना के बाद क्षेत्र में मुर्गा चोरी की चर्चा जोरो पर है।