Chhattisgarh

Kota-Updete:- विधायक-प्रतिनिधि सहित वार्ड-पार्षद पहुंचे कोटा प्रेस क्लब विघ्नहर्ता के आरती में हुए शामिल।

*Kota-Updete:- विधायक-प्रतिनिधि सहित वार्ड-पार्षद पहुंचे कोटा प्रेस क्लब विघ्नहर्ता के आरती में हुए शामिल।*

 

*शाम की आरती में नगर के जनप्रतिनिधि गणमान्य-नागरिकों सहित शासकीय विभागों के प्रशासनिक अधिकारीयो को आमंत्रित किया जाता है।*

Mo

 

 

*दिनांक:-09/09/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

 

 

*करगीरोड-कोटा:-कोटा प्रेस क्लब में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित होने के बाद बकायदा सुबह व शाम के समय मंगल-मूर्ति की आरती की जाती है..सुबह की आरती के समय कोटा प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी सहित पत्रकार गण शामिल होते है..मंगल मूर्ति के शाम की आरती के समय कोटा प्रेस-क्लब द्वारा कोटा नगर के आमजनो सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों सहित शासकीय विभागों के प्रशासनिक- अधिकारीयो को आमंत्रित किया जाता है।*

 

*इसी कड़ी में रविवार को ब्लाक-कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोटा व विधायक प्रतिनिधी आदित्य दीक्षित सहित कोटा-नगर पंचायत के वार्ड-पार्षद कोटा प्रेस क्लब पंहुचकर शाम की आरती में शामिल होकर मंगल मूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया वार्ड पार्षदो में वॉर्ड नंबर 05 के प्रतिनिधी के रूप में शैलेश गुप्ता वॉर्ड क्रमांक 03 के बाबा गोस्वामी, वार्ड नंबर 09 के लखन साहू आरती में शामिल होकर कोटा नगर की खुशहाली की कामना की आरती के दौरान कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष सूरज गुप्ता, प्रेस क्लब सचिव मोहम्मद जावेद खान उपाध्यक्ष अंकित सोनी उपाध्यक्ष रामनारायण यादव, कोटा प्रेस क्लब के संरक्षक हरीश चौबे, प्रदीप गुप्ता, आरडी गुप्ता, संजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष विकास तिवारी, राजा गुप्ता, साकेत शुक्ला सहित अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!