चलते ट्रैक्टर से गिरा युवक, पहिए के नीचे आने से हुई मौत,, गणेश विसर्जन करने जा रहे थे
चलते ट्रैक्टर से गिरा युवक, पहिए के नीचे आने से हुई मौत,, गणेश विसर्जन करने जा रहे थे
जिले के तुमला थाना क्षेत्र के बाबूसाजबहार में गणेश विसर्जन में जाने के दौरान चलते ट्रैक्टर से युवक गिर गया. इस दौरान ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. सोमवार की रात को प्रतिमा विसर्जन करने के खारीबहार के ईब नदी की ओर नाचते गाते जा रहे थे इस दौरान ट्रेक्टर में सवार ट्रैक्टर में सवार बाबूसाजबहार निवासी सुबरन राम एक झटके से ट्राली ने नीचे गिरा और पहिये में दब गया घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगो ने किसी तरह से ट्रैक्टर को रोका, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और ट्रैक्टर का पहिया युवक को कुचल चुका था.