Chhattisgarh

चलते ट्रैक्टर से गिरा युवक, पहिए के नीचे आने से हुई मौत,, गणेश विसर्जन करने जा रहे थे

चलते ट्रैक्टर से गिरा युवक, पहिए के नीचे आने से हुई मौत,, गणेश विसर्जन करने जा रहे थे 

Neeraj neera ad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जिले के तुमला थाना क्षेत्र के बाबूसाजबहार में गणेश विसर्जन में जाने के दौरान चलते ट्रैक्टर से युवक गिर गया. इस दौरान ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. सोमवार की रात को प्रतिमा विसर्जन करने के खारीबहार के ईब नदी की ओर नाचते गाते जा रहे थे इस दौरान ट्रेक्टर में सवार ट्रैक्टर में सवार बाबूसाजबहार निवासी सुबरन राम एक झटके से ट्राली ने नीचे गिरा और पहिये में दब गया घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगो  ने किसी तरह से ट्रैक्टर को रोका, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और ट्रैक्टर का पहिया युवक  को कुचल चुका था. neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!