विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

MO NO- 9340278996,9406168350
आज दिनांक 14 सितंबर दिन शनिवार को विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हिन्दी दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा के समीप दीप प्रजल्वित कर गणेश वंदना के साथ किया गया, तत्पश्चात अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हिंदी में अपनी कविता, भाषण एवं हिंदी गीतों पर नृत्य का प्रदर्शन किया। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इस दिन का काफी ऐतिहासिक महत्व था ऐसे में हिंदी को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने यह दिन हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाना तय किया।
1953 में 14 सितंबर को पहली आधिकारिक हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी भाषा भारत के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग धर्म, जातीय, संस्कृति, वेशभूषा व खानपान वाले लोगों को एकता के सूत्र में बांधती है एवं हिंदी भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के संचालक डॉक्टर पवन अग्रवाल जी, प्राचार्य श्री हेमंत यादव जी ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व को समझाया एवं हिंदी दिवस की बधाई प्रधान की।