गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ, के जयघोष से के साथ नम आखों से बप्पा की विदाई, पुलिस व यातायात के जवान रहे उपस्थित ।
गोल्डी साहू कोतबा -कोतबा में आज मंगलवार की शाम कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए शोभा यात्रा शुरू हो गई है।
शोभायात्रा में महिला सहित बच्चे काफ़ी सखिया में दिखाई दिए । साथ ही गणेश समिति के लोगों ने गाइडलाइंस का पालन करते हुए ढ़ोल – मंजीरा के साथ दिखा शोभायात्रा ।
सुरक्षा को लेकर चौकी प्रभारी व ट्रैफिक जवान रहे उपस्थित
सुरक्षा उपाय के तौर पर नगर और चौक पर पुलिस के जवान’ तैनात किये गए हैं। इस दौरान नागरिकों गहरे तालाब में जाने से बचने की सलाह दी गई है। शोभा यात्रा के दौरान पुलिस कर्मी , यातायात पुलिस कर्मी नगर भर में वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने व मुख्य सड़क पर भारी वाहन पर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया ।