जशपुर जिले में भी अंगूर की खेती संभव, कोतबा का यह किसान पेश कर रहा नजीर

MO NO- 9340278996,9406168350
गोल्डी साहू कोतबा – जशपुर जिले में अंगूर की खेती नहीं होने से जुड़ी अवधारणा को बदल दिया है । जिले के कोतबा निवासी किसान वीरभद्र साव ने घर में अंगुल का पौधा लगाया है। उन्होंने न केवल अंगूर का पौधा लगाकर लोगों को अंगूर की खेती होने का विश्वास भी दिलाया है। वीरभद्र ने बताया कि 2 वर्ष पहले घर में अंगूर का पौधा लगया था. रोजना देखरेख में अंगुर की अच्छी उत्पादन हुई है ।
वही घर की आगे की हिस्सा में अंगूर के गुच्छे ने खूबसूरत में चार चांद लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर किसान चाहे तो कोतबा क्षेत्र में अंगुर की उत्पादन कर अच्छी आमदनी कर सकते है । अंगूर का फल देखने इनके घरों में रोजना लोग का आना जाना रहता है।