Chhattisgarh

सेवारत सहायक शिक्षकों(बीएड प्रशिक्षित) द्वारा मुख्यमंत्री के नाम  बीईओ को ज्ञापन सौंपा 

सेवारत सहायक शिक्षकों(बीएड प्रशिक्षित) द्वारा मुख्यमंत्री के नाम  बीईओ को ज्ञापन सौंपा 

 विकासखंड बड़ेराजपुर में विगत 1 वर्ष से सेवारत सहायक शिक्षकों(बीएड प्रशिक्षित) द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री के. एस. पोया सर को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नाम से अपनी सेवा सुरक्षित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। उपरोक्त सहायक शिक्षकगण विगत 1 वर्ष से बस्तर एवम सरगुजा जैसे दुर्गम परिक्षेत्र के सुदूर वनांचलो में अपनी पूरी श्रद्धा एवम निष्ठा से कार्यरत हैं, जिसका परिणाम हमें विगत वर्ष के अकादमिक परिणाम में निश्चित रूप से देखने को मिला है साथ ही नवोदय, एकलव्य विद्यालय के चयन प्रवेश परीक्षा में भी बहुत से विद्यार्थियों का चयन करने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक प्रकरण के माध्यम से इनको अचानक ही बीच सेवा अवधि में प्राथमिक शिक्षण हेतु अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिससे इन शिक्षकों को अपने परिवार व भविष्य को लेकर भय व्याप्त है। इन शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित करने विभिन्न सांसदों, विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों तथा सरपंचों ने भी अपने नोटशीट के माध्यम से विद्यार्थियों के उन्नयन को देखते हुए इनके कार्य की प्रशंसा किए हैं तथा मुख्यमंत्री को पत्र अग्रेषित किए हैं। इसी कड़ी में विश्रामपुरी (बड़ेराजपुर) में पदस्थ सभी बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने अपनी सेवा सुरक्षित करने के मांग को लेकर एक ज्ञापन BEO विश्रामपुरी (बड़ेराजपुर) को मुख्यमंत्री जी का नाम से सौंपा गया, जिसमे विकासखंड शिक्षा अधिकारी  ने भी उपरोक्त बातों पर अपनी  सहमति जताई तथा उक्त ज्ञापन को मुख्यमंत्री तथा जिला शिक्षा अधिकारी को अग्रेषित करने की बात कही है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!