Kota-Updete:-“जीते जी रक्तदान- मरणोपरांत नेत्रदान कोटा-नगरवासियों की अगुवाई में एकदिवसीय-रक्तदान शिविर-संपन्न।-

रक्तदान-शिविर में कोटा नगर के 76- रक्तवीरो ने किया रक्तदान…नेत्रदान का भी लिया संकल्प।

शिविर के दौरान उत्तम सरकार सहित मोहम्मद जावेद खान ने नए पुराने गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल खुशनुमा बना दिया।

*दिनांक:-09/09/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-“जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान” के स्लोगन के साथ कोटा नगरवासियों की अगुवाई में एकदिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न हुआ शिविर में कोटा नगर के सभी वर्गों के 76-युवा रक्तवीरो ने रक्तदान किया जिसमें कोटा नगर की कुछ जागरूक-युवतियों ने भी पूरे जज्बे के साथ रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।* *बीते रविवार 07 सितंबर को कोटा नगर के अग्रसेन भवन में जन स्वास्थ-केंद्र, गनियारी एवं बिलासपुर सिम्स के जरूरतमंद मरीजो के लिए कोटा नगर वासियों के तत्वाधान में एकदिवसीय विशाल रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया, जो कि सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला.

.इस दौरान कुल 76-यूनिट रक्तदान-एकत्र हुआ.. शिविर में रक्तदान के साथ सामान्य स्वास्थ परीक्षण में एचबी बीपी-शुगर-ब्लड-ग्रुप आदि की भी निःशुल्क जांच की गई।

जीते जी रक्तदान मरणोपरांत-नेत्रदान”:-

*रक्तदान शिविर में कदम फाउंडेशन के स्थानीय सदस्यों के साथ बिलासपुर से आए फाउंडेशन के सदस्य डॉ. श्वेता चेतानी एवं लवी तोलानी ने नेत्रदान से संबंधित जानकारी शिविर में उपस्थित जनों को प्रदान की और साथ ही नेत्रदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया एवं उपस्थित जनों को कदम फाउंडेशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आग्रह भी किया।*

*शिविर के दौरान नए पुराने गीतों की प्रस्तुति:–

*शिविर के दौरान कोटा नगर के संगीत प्रेमियों व मेडिकल स्टाफ के अनुरोध पर कोटा नगर के उभरते हुए प्रतिभावान युवा गायकों में शुमार उत्तम सरकार सहित मोहम्मद जावेद खान ने बॉलीवुड के नए पुराने गीतों की प्रस्तुति देकर रक्तदान शिविर का माहौल खुशनुमा बना दिया..रक्तदान-शिविर में कोटा नगर के स्थानीय जन-प्रतिनिधियो सहित नगर के बुद्धिजीवी गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, कोटा प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार बंधु सहित कोटा से लगे ग्रामीण इलाकों के रक्तदाताओं का विशेष रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *