Chhattisgarh

Kota-updete:-15-वर्षो तक महिला-मंडल समिति स्थापना के बाद नवयुवको ने संभाला-मोर्चा।

*Kota-updete:-15-वर्षो तक महिला-मंडल समिति स्थापना के बाद नवयुवको ने संभाला-मोर्चा।

नवजागृत-नवयुवक दुर्गोस्तव-समिति पड़ावपारा नयनाभिराम-झांकियां के लिए जाना जाता है।

*नवरात्रि पर्व के सप्तमी 09-अक्तूबर व दशहरा पर्व 12-अक्तूबर के दिन जगराता कार्यक्रम आयोजित।*

ग्रामीण-क्षेत्रों के पंडालो में विराजमान दुर्गा जी की फोटो समिति भेजे “हरित छत्तीसगढ” करेगा प्रकाशित।

*दिनांक:-07/10/2024*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

 

 

 

*करगीरोड-कोटा:-अपने आकर्षक पंडाल साज सज्जा लाइट-डेकोरेशन दशहरा पर्व सहित विसर्जन के समय प्रदेश के नामी गिरामी धूमाल में शामिल नवयुवको के पूरे लाव-लश्कर के साथ नयनाभिराम झांकियां में हर बार कुछ नयापन आमजनों के लिए एक कुछ न कुछ संदेश मौजूदा समय के विषयो पर ध्यान केंद्रित करने वाला कोटा नगर का नवजागृत- नवयुवक दुर्गात्सव समिति जहा पर समिति के नवयुवको का जज्बा-जोश व जुनून एक साथ देखने को मिलता है..पंडालो के साज-सज्जा से लेकर नयनाभिराम झांकियो में कौन सी सोच पैदा करनी है..कैसे आकर्षित पैदा करना है इसके लिए अलग से कोई बाहरी इंजिनियर-डिजाइनर के बजाए समिति के नवयुवक ही तय करते है, जो की इन सभी कलाओं में महारत हासिल रखते है।*

*15-वर्षो तक महिला मंडल की भूमिका महत्वपूर्ण रही:—*

शुरूवात के पूरे 15 वर्ष तक दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित करने में इस समिति में महिला शक्ति महिला मंडल का श्रेय रहा है..उसके बाद से लेकर मौजूदा समय तक नवयुवको ने मोर्चा संभाला जो की वर्तमान समय तक जारी है।.नवजागृत नवयुवक-दुर्गोस्तव समिति में मोहल्ले के नवयुवको के साथ साथ महिला-शक्ति व बड़े-बुजुर्गो की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक इसी वार्ड में निवासरत है..नवरात्रि पर्व के सप्तमी 09-अक्तूबर व दशहरा पर्व 12-अक्तूबर के दिन जगराता कार्यक्रम का आयोजन-समिति द्वारा किया गया है..इस बात की जानकारी समिति द्वारा बताई गई है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!