Author: admin

  • कोतबा में एक के बाद कई लोगो इस कुत्ते ने काटा , एक ही दिन में 6 लोगों को बनाया शिकार, दो की हालत गम्भीर ,गुस्साए ग्रामीणों ने कुत्ते को दौड़ाकर …देखे वीडियो

    कोतबा में एक के बाद कई लोगो इस कुत्ते ने काटा , एक ही दिन में 6 लोगों को बनाया शिकार, दो की हालत गम्भीर ,गुस्साए ग्रामीणों ने कुत्ते को दौड़ाकर …देखे वीडियो

    गोल्डी साहू कोतबा // कोतबा में पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्ते का आतंक मचा हुवा है आज यहा एक काले कलर के कुत्ते के काटने से छ लोग बुरी कदर घायल हो गये जीनमें गंभीर रूप से घायल दो लोगो को बाहर रेफर किया गया जा रहा है बता दे की कुत्ते के काटने की खबर ने लोगों की परेशानी इसलिए बढा दी है, एक ही दिन में इतने सारे डॉग बाइट के मामले सामने आने से शहर में हडकंप मच गया है. 

    देखे वीडियो

  • राजनांदगांव लोकसभा सीट से भूपेश बघेल , जांजगीर से डहरिया,कोरबा से ज्योत्सना का नाम तय,बिलासपुर में इस समाज का होगा उम्मीदवार

    राजनांदगांव लोकसभा सीट से भूपेश बघेल , जांजगीर से डहरिया,कोरबा से ज्योत्सना का नाम तय,बिलासपुर में इस समाज का होगा उम्मीदवार

    राजनांदगांव लोकसभा सीट से भूपेश बघेल , जांजगीर से डहरिया,कोरबा से ज्योत्सना का नाम तय,बिलासपुर में इस समाज का होगा उम्मीदवार

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    दिल्ली में गुरुवार को हुई कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की कुछ सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं।सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी का वायनाड से लड़ना तय माना जा रहा है,वही छग से राजनंदगांव से भूपेश बघेल, ज्योत्सना महंत को कोरबा सीट. तो शिव डहरिया को जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. , दुर्ग से राजेंद्र साहू और सरगुजा से शशि सिंह के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी हैं। वही अन्य सीटो पर आज चर्चा होगी। खबर हैं कि पीसीसी प्रमुख दीपक बैज बस्तर या कांकेर से चुनाव लड़ सकते हैं। ज्योत्सना महंत को कोरबा सीट. तो शिव डहरिया को जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. neeraj,harit,

     

  • लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिले हमारी प्राथमिकता-वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी

    लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिले हमारी प्राथमिकता-वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी

    सभी कार्य को बेहतर कर अस्पताल को एक मॉडर्न अस्पताल के रूप में करें स्थापित

    वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने विकासखंड पुसौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन का किया लोकार्पण

    पुसौर विकासखण्ड में स्वास्थ्य सुविधा संबंधी 3 करोड़ 70 लाख के 9 कार्यों का वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण

    वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने विकासखंड पुसौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन का किया लोकार्पण

    वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने आज विकासखंड पुसौर में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करते हुए जन सामान्य को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 2.65 करोड़ की लागत से तैयार नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन सहित 3 करोड़ 70 लाख 48 हजार रुपये के लागत के कुल 9 कार्यों का लोकार्पण किया।

    वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने विकासखंड पुसौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन का किया लोकार्पण

    वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने उपस्थित जनों के साथ पूरे क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इतना अच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ है और आज से ही ओपीडी शुरू हो गया है। अस्पताल को जितने संसाधनों की आवश्यकता होगी उसे प्राथमिकता से प्रदान किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर, नर्स स्टाफ  ईमानदारी व समर्पण भाव के साथ कार्य करते हुए अस्पताल को एक मॉडर्न अस्पताल के रूप में स्थापित करें। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही अन्य स्थानों में प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में 6 बिस्तर वार्ड का लोकार्पण हुआ है। इसके साथ उन्होंने बताया कि 321 विद्यार्थियों को शिक्षण प्रोत्साहन के लिए 3-3 हजार रुपये की राशि दिए जाने की घोषणा की और विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने हॉस्पिटल के लिए एम्बुलेंस एवं शव वाहन के साथ ही ऑपरेशन थियेटर के समान एवं आर्थों डॉक्टर की मांग पर जल्द स्वीकृति की बात कही।

    इस दौरान वित्त मंत्री श्री चौधरी ने नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर के साथ 03 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 03 उप स्वास्थ्य केन्द्र में नव निर्मित 06 बिस्तरीय वार्ड का भी लोकार्पण किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर के 03 कार्य शामिल है। जिसमें 2 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से नवीन भवन निर्माण, प्रदूषित पानी की सफाई हेतु 11 लाख 50 हजार रूपए की लागत से ईटीपी (इफ्यूलेन्ट ट्रीटमेन्ट प्लांट), 35 लाख रूपए की लागत से 20 बिस्तरीय वार्ड शामिल हैं। इसी प्रकार 9 लाख 83 हजार रुपये की लागत से  03 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 03 उप स्वास्थ्य केन्द्र में 06 बिस्तरीय वार्ड का निर्माण किया गया है।

    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, श्री राधेश्याम राठिया, अध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर श्री रितेश थवाईत, अध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर श्री सुशील भोई, श्री विजय अग्रवाल, श्री उमेश अग्रवाल, श्री जगन्नाथ पाणिग्राही, श्री मोहन सतपथी, श्री उमेश साव, श्री गौरांग साव, श्री त्रिनाथ गुप्ता, श्री विरेन्द्र गुप्ता, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, सीएमएचओ डॉ.मंडावी सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • आय में वृद्धि तथा जीवन में बदलाव लाने के लिए एकीकृत कृषि को अपनायें किसान-वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी

    आय में वृद्धि तथा जीवन में बदलाव लाने के लिए एकीकृत कृषि को अपनायें किसान-वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी

    उन्नत तकनीक, अच्छी ब्रीड के पशु-पक्षी एवं फसल उपयोग से कर सकते हैं अच्छी कमाई

    वित्त मंत्री श्री ओ.पी चौधरी जुर्डा में आयोजित जिला स्तरीय पशु मेला में हुए शामिल

     

    उन्नत तकनीक, अच्छी ब्रीड के पशु-पक्षी एवं फसल उपयोग से कर सकते हैं अच्छी कमाई

    वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी आज पशुधन विकास विभाग द्वारा विकासखंड रायगढ़ के ग्राम जुड़ा में नेशनल लाइवस्टॉक मिशन अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय पशु मेला, उत्सव, प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में शामिल हुए।

    उन्नत तकनीक, अच्छी ब्रीड के पशु-पक्षी एवं फसल उपयोग से कर सकते हैं अच्छी कमाई

    कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने किसानो एवं पशु पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा ग्रामीण जीवन की अर्थव्यवस्था को सुधारने, किसानों की आय में वृद्धि करने एवं उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए हमें कृषि के साथ किए जाने वाले एकीकृत कृषि जैसे विधिक कार्य को बेहतर तरीके से करना होगा, जिससे ज्यादा कमाई हो सके। उन्होंने कहा कि धान के फसल से अधिक कमाई उद्यानिकी फसलों में है, किसानों को धान का पैसा मिल ही रहा है, तो हमें यह सोचना होगा कि धान से अधिक कमाई किस फसल या कार्य में है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं केले की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे है। उन्होंने किसानों को अन्य उद्यानिकी फसलों की ओर ध्यान देने की बात कही, जिससे कृषकों के जीवन में बदलाव आए और आगे बढ़े।

    उन्नत तकनीक, अच्छी ब्रीड के पशु-पक्षी एवं फसल उपयोग से कर सकते हैं अच्छी कमाई

    वित्त मंत्री श्री चौधरी ने मत्स्य पालकों के जीवन में आए बदलाव को किसानों के साथ साझा करते हुए किसानों को मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहित किया। इसी प्रकार पशुपालन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालन से भी आज बहुत सारे लोगों की जिंदगी बदल चुकी हैं। अच्छी ब्रीड के गाय के पालन करने और तकनीक का उपयोग करने से ही हमें सफलता मिलेगी। इसलिए पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि देश दुनिया में जितने भी तकनीक है। वह तकनीक हमारे किसान भाइयों तक पहुंचाए। विभाग के साथ हमारी भी उतनी ही जिम्मेदारी है कि हम नई तकनीकी एवं ब्रीड, कार्यों की जानकारी लेने विभाग तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम माह में दो से तीन बार जिले की विभिन्न क्षेत्रों में होने चाहिए ताकि किसानों का उसका लाभ मिले। कृषि के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी काफी बढ़ चुकी है, जिससे अच्छी आय प्राप्त कर हमें अपने जीवन में बदलाव लाना चाहिए।

    वित्त मंत्री श्री चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केलो डैम का पानी किसानों के खेतो तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है, साथ ही सपनाई डैम का पानी भी जल्द किसानों के खेत तक पहुंचेगा। रायगढ़ में हॉर्टिकल्चर कॉलेज, इंडोर स्टेडियम जैसे कार्य बजट प्रावधान में रखे गए हैं। हमें सब मिलकर समर्पित भाव से कार्य करना होगा तभी विकास होगा। इस दौरान वित्त मंत्री श्री चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत जुर्डा में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 2 शेड निर्माण का शिलान्यास किया।

    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, श्री राधेश्याम राठिया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, श्री उमेश अग्रवाल, सरपंच श्री सूरत पटेल, सरपंच श्री जयप्रकाश गुप्ता, सरपंच श्रीमती पदमा सिदार, श्री सुकलाल चौहान, श्री जयंत किशोर, श्री टीकाराम पटेल, जानवी प्रधान, कल्याणी गुप्ता, श्री सतीश बेहरा, श्री ब्रजेश गुप्ता, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, उप संचालक पशुपालन डॉ.जे.एल.कुशवाहा, डॉ.धनीराम प्रधान, डॉ.सनत नायक, डॉ.वाई.पी.चन्द्रा, डॉ.अनिल सिंह, डॉ.डी.एन.चौधरी, डॉ.वि.अग्रवाल, डॉ.अनुपमा तरून, श्री अवधेश पटेल, श्री छविलाल यादव, डॉ.सी.एस.पटेल सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

    वित्त मंत्री श्री चौधरी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
    विभाग द्वारा विभिन्न पशु-पक्षी तथा गाय के प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अवलोकन किया, जहां विभाग द्वारा संकर बछिया, दुधारू गाय, स्वास्थ्य बछड़ा, बैल जोड़ी भैसा, भैंस, मुर्गा, बतख, जापानी बटेर, बकरा-बकरी, भेड़, सुकर प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित किया गया था।

    प्रदर्शनी के माध्यम से एकीकृत कृषि की दी जानकारी
    आयोजित कार्यक्रम में पौष्टिक हरा चारा में हाइब्रीड नेपियर, अजोला तथा बरसीम का प्रर्दशन किया गया।  इसी प्रकार एकीकृत कृषि प्रणाली के संबंध में बताया गया कि किस प्रकार पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन एवं कृषि कार्य को एकीकृत कृषि के रूप में एक साथ किया जा सकता है। जिसमें कम लागत में संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर परंपरागत खेती से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही इसमें एक फार्मिंग सिस्टम का बायो बेस्ट एवं बाय प्रोडक्ट दूसरे फार्मिंग सिस्टम के लिए कैसे संसाधन का कार्य करता है। इस दौरान  पशु चारा संरक्षण विधि में जानकारी दी गई, जिसमे हे चारा, पैरा यूरिया उपचार सायलेज उपचार की विधियों की जानकारी दी गई कि किस प्रकार सूखे चारे का उपचार कर पशुओं के लिए स्वादिष्ट, पौष्टिक चारा उपलब्ध करवाया जा सकता हैं।

    ये रहे विजेता
    आयोजित प्रतियोगिता के दौरान संकर बछिया में रामकुमार पटेल, केशव पटेल एवं समीर कंवर को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह दुधारू गाय में टीकाराम पटेल, राजू पटेल, विजय नारायण, महेश राम पटेल, सावित्री पटेल, स्वस्थ बछड़ा में विजय नायक, सुखीराम साहू, कन्हैया चौहान, मुर्गी, बतख एवं टर्की में भुवन निषाद, श्रीमती तनवीर, हितेश पटेल, बकरा-बकरी में गोविन्द निषाद, रामप्रसाद पटेल, तनवीर जहां, त्रिपुरारी नायक, कृष्णा पटेल तथा भैस-भैंसा में गुलाब पटेल, गोवर्धन पटेल, हरीश चौहान को पुरस्कृत किया गया।

  • युवा देशहित में समर्पण के साथ कार्य करें – राज्यपाल श्री हरिचंदन

    युवा देशहित में समर्पण के साथ कार्य करें – राज्यपाल श्री हरिचंदन

    राजभवन में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एन.सी.सी. संचालनालय के कैडेट्स का ‘एट होम‘ कार्यक्रम संपन्न

    राजभवन में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एन.सी.सी. संचालनालय के कैडेट्स का ‘एट होम‘ कार्यक्रम संपन्न

    राजभवन में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एन.सी.सी. संचालनालय के कैडेट्स का ‘एट होम‘ कार्यक्रम संपन्न

    राजभवन में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एन.सी.सी. संचालनालय के कैडेट्स का ‘एट होम‘ कार्यक्रम संपन्न

    राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य में आज यहां राजभवन में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एन.सी.सी. संचालनालय के कैडेट्स का ‘एट होम‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बटालियन के वे एन.सी.सी. कैडेट्स शामिल हुए, जिन्होंने नई दिल्ली में इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया था। कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, ब्रिगेडियर श्री विक्रम सिंह चौहान वाई.एस.एम, विंग कमाण्डर श्री विवेक कुमार, कर्नल श्री प्रदीप सहित कैडेट्स के परिजन उपस्थित थे।
    राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने कैडेट्स को गणतंत्र दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और पूरे देश में 6 वां स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सैन्य अधिकारियों को भी बधाई दी, जिन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण से कैडेटों को प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया और उन्हें इस स्तर तक पहुंचाया।
    श्री हरिचंदन ने एन.सी.सी. कैैडेट्स का आव्हान किया कि वे देशहित के लिए निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें और देश पर हमेशा गर्व करें। उन्होंने कहा कि वंचित वर्गो की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल, भारत विश्व में अपना महत्व साबित कर रहा है बल्कि देश के अंदर भी सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत 2047 की संकल्पना के लिए युवाओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है जिससे देश के सभी युवा उत्साहित हैं।
    उन्होंने कहा कि एनसीसी एक ऐसा माध्यम है जो युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण देकर उन्हें सैन्य गतिविधियों से अवगत कराता है और अनुशासन बनाए रखते हुए एकता की भावना विकसित करता है। एनसीसी संगठन द्वारा आयोजित शिविरों और कार्यक्रमों के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों से आए कैडेट न केवल एक-दूसरे की सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानते हैं बल्कि विदेशों में जाकर भारतीय संस्कृति का परिचय भी देते हैं, जो बेहद सराहनीय है। उन्होंने विशेष रूप से एन.सी.सी. गर्ल्स बटालियन की सराहना की और कहा कि इसी प्रकार लड़कियों को परिजन द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने एन.सी.सी. द्वारा विभिन्न साहसिक गतिविधियों, प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं में सहायता करने एवं सामाजिक कार्यों में भाग लिए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की।
    उन्होंने आशा व्यक्त की कि कैडेट्स भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ नई उपलब्धियां हासिल करेंगे और देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
    ब्रिगेडियर श्री विक्रम सिंह चौहान वाई.एस.एम ने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एन.सी.सी. संचालनालय की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बता कि राज्य में इसकी 16 यूनिट कार्यरत है जिसमे 2 यूनिट गर्ल्स कैडेट्स की है। राज्य में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 23000 से अधिक कैडेट्स जुडे़ हुए हैं। जिसे बढ़ाने की कार्यवाही चल रही है। उन्हांेने कहा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘ योजना के तहत कैडेट्स दूसरे राज्यों में जाकर वहां की संस्कृति से परिचित होते हैं, जिससे राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है।
    कार्यक्रम में कैडेट्स द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। राज्यपाल श्री हरिचंदन को मिराज 2000 का एरो मॉडल, भारतीय नौसेना का आईएनएस शिवालिक का मॉडल और एन.सी.सी. के ध्येय वाक्य को दर्शाता हुआ प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। राज्यपाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए कैडेट्स को पुरस्कृत किया।

  • जब लड़खड़ाती आवाज़ में जवान नरेंद्र ने बयां की शौर्य की दास्तान, सुनकर भावुक हुए मुख्यमंत्री, दी एक लाख रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता

    जब लड़खड़ाती आवाज़ में जवान नरेंद्र ने बयां की शौर्य की दास्तान, सुनकर भावुक हुए मुख्यमंत्री, दी एक लाख रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता

    राजौरी-पुंछ में 2017 में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान नरेंद्र को सिर पर लगी थी गोली,लगभग छह महीने तक कोमा में रहे, अब भी शरीर में हैं बारूद के कण
    वीर जवानों के पराक्रम से हम सब हैं सुरक्षित, आपके शौर्य को नमन है- मुख्यमंत्री श्री साय

    रायपुर 7 मार्च 2024

    वो 12 अक्टूबर 2017 का दिन था। राजौरी- पुंछ में हमारी टुकड़ी गश्त पर निकली थी। पूरा इलाका पहाड़ी है। घात लगाकर छिपे आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया। भारी गोली-बारी होने लगी। हमने तुरन्त जवाबी कार्यवाही की। एक आतकंवादी को मार गिराया। मगर आईईडी ब्लास्ट में अपने साथियों को खोया भी। मेरे सिर पर गोली लगी थी। सिर का एक हिस्सा ही अलग हो गया था। आप देख रहे हैं अभी भी मेरा सिर एक तरफ से दबा हुआ है।
    जब अपनी लड़खड़ाती आवाज़ में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से आए जवान श्री नरेंद्र ने अपने शौर्य की दास्तां मुख्यमंत्री को सुनाई तो मुख्यमंत्री श्री साय भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने जवान श्री नरेंद्र से कहा कि आपको एक लाख रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता देंगे। आपने देश के लिए अपने जान की बाजी लगा दी। वीर जवानों के पराक्रम से हम सब  सुरक्षित महसूस करते हैं। आपके शौर्य को नमन है। आपकी हरसंभव मदद करेंगे।
    लगभग छह महीने कोमा में रहा, अब भी शरीर में हैं बारूद के कण
    कल देर रात राज्य अतिथि गृह पहुना में कोरिया जिले के ग्राम -गणेशपुर के रहने वाले और भारतीय थल सेना के जवान श्री नरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को श्री नरेन्द्र ने बताया कि सिर में गोली लगने के बाद मुझे जम्मू कमांड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। लगभग छह महीने तक मैं कोमा में रहा। होश आता जाता रहता था। याददाश्त चली गयी थी। हॉस्पिटल में मेरा परिवार एक हफ्ते तक रहा मगर मैं अपनी पत्नी तक को पहचान नहीं पाया। धीरे-धीरे हालत में सुधार हुआ। घटना के वक्त बारूद के कण शरीर के कई अंगों में घुस गए थे जो भी तक मेरे शरीर में हैं। सिर का आधा हिस्सा दब गया है। मेरी आवाज अब भी लड़खड़ाती है।
    देशसेवा का ये जज़्बा सभी के लिए प्रेरक है
    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जवान श्री नरेंद्र के जज़्बे की खूब सराहना की । उन्होंने कहा कि आपका देशसेवा का ये जज़्बा सभी के लिए प्रेरक है। ये बहुत गर्व की बात है कि आप छत्तीसगढ़ से हैं। राज्य के युवाओं को आपसे प्रेरणा मिलेगी। इतने गम्भीर जख्मों के बावजूद आपने हिम्मत नहीं हारी। आपके परिवारजन भी प्रशंसा के पात्र हैं जिन्होंने आपके साथ इन तकलीफों को झेला है ।
    इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्रीमती आरती मरपच्ची सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

  • तीन साल का बिजली बिल एक साथ थमाने से हलाकान हुए ग्रामीण,सीएम कैम्प बगिया में लगाई सहायता की गुहार,

    तीन साल का बिजली बिल एक साथ थमाने से हलाकान हुए ग्रामीण,सीएम कैम्प बगिया में लगाई सहायता की गुहार,

    तीन साल का बिजली बिल एक साथ थमाने से हलाकान हुए ग्रामीण,सीएम कैम्प बगिया में लगाई सहायता की गुहार,
    *कैम्प लगाकर अधिकारी करेंगे समस्या का समाधान*
    *पीड़ित ग्रामीणों ने तात्कालीन कांग्रेस सरकार को समस्या के लिए बताया जिम्मेदार*

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    *जशपुरनगर।* विद्युत विभाग द्वारा हजारों रूपये की बिजली बिल से परेशान ग्रामीणों ने राहत की आशा में बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैम्प में गुहार लगाई है। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए,सीएम कैम्प ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को शुक्रवार को गांव में विशेष शिविर लगा कर,बिजली बिल की गड़बड़ी को सुधारने का सख्त निर्देश दिया है। मामला,जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लाक के जोकारी गांव का है। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि 2020 मे कोरोना संकट के बाद से तत्कालीन कांग्रेस सरकार की लापरवाही से उन्हें 3 साल तक बिजली बिल ही नहीं मिला. कांग्रेस सरकार बिजली हाफ का सब्ज बाग़ दिखा कर, बरगलाते रहे.कांग्रेस सरकार की इस लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि बीते दिनों विद्युत विभाग ने तीन साल का बिल एक साथ थमा दिया। इस गांव के अधिकांश बिजली उपभोक्ता को 50 हजार से अधिक का बिल मिला है। बिल की रकम को देख कर,ग्रामीणों के होश उड़ गए। बिल जमा ना किये जाने पर,बिजली कटने की आशंका से ग्रामीण और परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि अभी परीक्षा का समय है। बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में घरों में अंधेरा हो जाने से,बच्चों को तो परेशानी होगी। इसके साथ ही रबी फसल लेने वाले किसानों की फसल भी,सिंचाई ना होने से खतरे में आ जाएगी। ग्रामीणों ने सीएम कैम्प को सहायता के लिए ज्ञापन सौपते हुए,समस्या का उचित समाधान निकालने का अनुरोध किया। मामले पर सीएम कैम्प ने विद्युत विभाग के एसी आरके मिश्रा और डीई एन भगत को तत्काल,जोकारी में शिविर लगा कर,बिजली बिल की जांच और शिकायत का निराकरण करने का निर्देश दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि बगिया स्थित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास को प्रदेश सरकार ने सीएम कैम्प का दर्जा दिया हैं। यहां,प्रतिदिन जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। जशपुर जिले के साथ दूसरे जिले से भी लोग अपनी समस्या और मांगों लेकर,यहां पहुंचते हैं। प्रवास में रहने के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,स्वयं जनदर्शन में शामिल हो कर,लोगों की समस्या व मांगों को सुन कर,उनका निराकरण करते हैं। सीएम कैम्प की सहायता से बीते साढ़े 3 माह के दौरान 175 मरीजों को चिकित्सकीय सहायता मिल चुकी है।neeraj,harit,

  • पत्थलगांव में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट की हुई शुरुआत*  सप्ताह से प्रत्येक गुरुवार पथलगांव में लिंक कोर्ट लगेगी

    पत्थलगांव में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट की हुई शुरुआत* सप्ताह से प्रत्येक गुरुवार पथलगांव में लिंक कोर्ट लगेगी

    *मुख्यमंत्री के घोषणा का हुआ अमल*

     

    *पत्थलगांव में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट की हुई शुरुआत*

    सप्ताह से प्रत्येक गुरुवार पथलगांव में लिंक कोर्ट लगेगी

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर,07 मार्च,2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विगत दिनों पत्थलगांव में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट की घोषणा किया था। मुख्यमंत्री के घोषणा का अमल करते हुए पत्थलगांव में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट की शुरुआत की गई। जिसमें आज अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, न्यायालय में सभी उपस्थित अधिवक्ताओं से परिचित हुए और सभी को आगामी सप्ताह से प्रत्येक गुरुवार पथलगांव में लिंक कोर्ट की जानकारी दी। सभी ने आभार व्यक्त किया कि लिंक कोर्ट प्रारंभ होने से पुनरीक्षण और अन्य जांच प्रकरणों में जनता और अधिवक्ताओं को आसानी होगी। इस दौरान एसडीएम पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी भी मौजूद थी। प्रशासन का कहना है की लिंक कोर्ट प्रारंभ होने से क्षेत्र वासियों को न्यायालय इन कार्य में सुविधा होगी तथा समय की भी बचत होगी।वही पत्थलगांव के लोग सीएम घोषणा अनुरूप रोजाना लिंक कोर्ट की आस लगाये हुवे थे  

  • महाशिवरात्रि की तैयारी में सजा बाबा भोलेनाथ का सतिघाट, 40 साल पूर्व में जलाया गया घुनी आज भी प्रज्जलित ।

    महाशिवरात्रि की तैयारी में सजा बाबा भोलेनाथ का सतिघाट, 40 साल पूर्व में जलाया गया घुनी आज भी प्रज्जलित ।

    महाशिवरात्रि की तैयारी में सजा बाबा भोलेनाथ का सतिघाट, 40 साल पूर्व में जलाया गया घुनी आज भी प्रज्जलित ।

    गोल्डी साहू कोतबा – प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी घर्मनगरी में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाने की तैयारी पूरी हो गई हैं। कोतबा सतिघाट में कई वर्ष से भगवान शिव का पूजा अर्चना व जलाभिषेक होता आ रहा है । यहां लोगो का आस्त भी है की मनोकामना पुर्ण होती है । मंदिर के पुजारी व शिव भक्त धिरज शर्मा ने बताया कि यहाँ मंदिर का स्थापना 1984 में गुप्तेश्वर महादेव के रूप में किया गया था। लोगो की आस्त ओर भगवान शिव के ऊपर अटूट विश्वास है कि सतिघाट स्तिथ गुप्तेश्वर महादेव में जलाभिषेक करने से लोगो हर मनोकामना पूर्ण होती है ।

     

    40 साल से प्रज्वलित घुनी के दर्शन मात्र से सभी प्रकार के कष्ट होते है दूर

     

    मंदिर के पुजारी व घुनी को प्रज्वलित करने वाले सुदामा महराज जी ने बताया कि यहाँ गुप्तेश्वर महादेव के स्थापना के बाद भी लोगो के कष्ट को दूर करने के लिए घुनी जलाई गई थी जो आज भी प्रज्वलित है जो भी भक्त इसके दर्शन करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते है यहा काफी दूर दूर लोग दर्शन करने आते है । 

     

    सुंदर कांड के बाद निकलेगी बाबा की बारात।

     

    भस्म आरती के साथ बाबा का किया जाए गा जलाभिषेक । जलाभिषेक होने के बाद रुद्राभिषेक किया जाए गा जिसमे शिव भक्त होंगे शामिल। जिसके बाद रामचरित मानस का पाठ भी होगा जिसके बाद बाबा की बारात श्याम मंदिर से निकाली कर सतिघाट ले जाये जाएगा । जिसके बाद शाम 7 बजे घाट में दीपदान कर बाबा का श्रृंगार किया जाए गा । हजारों शिवभक्त बाबा की आरती कर फूलो की होली व आतिशबाजी करेगे । सभी भक्तों के लिए महा प्रसाद व भंडारा वितरण किया जाए गा।neeraj,harit,

  • 7 कर्मचारियों की एम.आई. एस. प्रशासक के पद पर हुई पदोन्नति      लालमन साय को जशपुर में मिली पदास्थापना

    7 कर्मचारियों की एम.आई. एस. प्रशासक के पद पर हुई पदोन्नति  लालमन साय को जशपुर में मिली पदास्थापना

    7 कर्मचारियों की एम.आई. एस. प्रशासक के पद पर हुई पदोन्नति 

     

    लालमन साय को जशपुर में मिली पदास्थापना

    जशपुर :-

     

    लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार 

    विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक दिनांक 29.02.2024 में की गई अनुशंसा के आधार पर 7 डाटा एंट्री आपरेटर की पदोन्नति एम.आई. एस. प्रशासक के पद पर में पदोन्नत करते हुये अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उन्हें कार्यालय में पदस्थ किया जाता है।

    2/ पदोन्नत कर्मचारियों को 15 दिवस के अंदर नवीन पदोन्नत पदस्थापना कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य है। अन्यथा उनकी पदोन्नति स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।neeraj,harit,

error: Content is protected !!