देखे वीडियो
Author: admin
-
रायमुनी भगत के अथक प्रयास व मेहनत से जशपुर विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्य बजट में शामिल
रायमुनी भगत के अथक प्रयास व मेहनत से जशपुर विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्य बजट में शामिल
जशपुर : सरप्लस रेवेन्यू वाला अब तक का सबसे बेहतरीन बजट छत्तीसगढ़ की सरकार ने पेश किया है, इस बजट में जशपुर जिला को अनेकों सौगात देने सहित जशपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भरपूर ध्यान रखा गया है जिस पर आभार व्यक्त करते हुवे जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार विकास कार्य को संकल्पित है।क्षेत्र में विकास कार्यों की बयार लाते हुवे जल्द ही चौतरफा विकास और किया जाएगा,फिल्हाल छत्तीसगढ़ सरकार में मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुवे करोड़ों के विकास कार्य जशपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत किया गया है।
ज्ञात हो कि जशपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने सक्रिय रहने वाली विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के अथक प्रयास व मेहनत से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सिर्फ पुलिया और सड़क निर्माण हेतु 60 करोड़ के विकास कार्यों का घोषणा किया है।विधायक श्रीमती भगत के भेजे गए प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगाते हुवे करोड़ों की सौगात जशपुर विधानसभा के लिए बजट में शामिल किया है।
जशपुर विधायक ने बताया कि जशपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास और किए जा रहे हैं जिसमें छात्रावास व आश्रम भवन निर्माण,सामुदायिक भवन निर्माण,सामाजिक भवन निर्माण,अस्पतालों के जीर्णोद्धार व विकास कार्य जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल हैं। श्रीमती भगत ने बताया की सड़क और पुलिया निर्माण अंतर्गत जिला जशपुर के जशपुर सन्ना मार्ग पर घेरडेवा नदी पर पुल एवं पहुच मार्ग का निर्माण कार्य (कार्य वर्ष 2024 25),जिला जशपुर के जशपुर सन्ना मार्ग पर मरगा नदी पर पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य (कार्य वर्ष 2024 25),जशपुर सन्ना मार्ग के किमी. 14/6 से 3110 17.60 किमी. का सुदृढ़ीकरण कार्य (कार्य वर्ष 2024-25),जशपुर-आस्ता-कुसमी मार्ग के किमी 5 से 14/6-9.60 किमी. का सुदृढीकरण कार्य (कार्य वर्ष 2024-25), बालाछापर-आरा-सकरडेगा मार्ग के किमी 1 से 1/4, किमी. 3/4 से 15/4 किमी,18/2 से 20/8=14.40 किमी, का सुदृढीकरण कार्य (कार्य वर्ष 2024-25), जिला जशपुर के एकम्बा से भट्टा मार्ग पर कन्हर नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य (कार्य वर्ष 2024-25)
जिला जशपुर के जशपुर नगर में मुख्य मार्ग पर बांकी नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण (कार्य वर्ष 2024-25), जिला जशपुर के बगीचा से रेगले मार्ग पर राजपुरी नाला पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण (कार्य वर्ष 2024-25),जिला जशपुर के बोकी से आरा मार्ग पर गिरमा नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य (कार्य वर्ष 2024-25),जिला जशपुर के मनोरा से पेरवाटोली मार्ग पर लावा नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य (कार्य वर्ष 2024-25) शामिल है जिसके लिए 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि बजट में प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास मनोरा और बगीचा में तथा पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास जशपुर में निर्माण का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पैंकू रौनी व लोदाम में निर्माण का प्रावधान किया गया है,साथ ही जलसंसाधन विभाग, पीएमजीएसवाई,लोक निर्माण व अन्य विभागों के कई निर्माण कार्यों को कराए जाने का प्रावधान भी जशपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए किया गया है।
-
सीएम मैडम कौशल्या ने कहा महिला,युवा,किसान और छत्तीसगढ़ के विकास का बजट,जिलाध्यक्ष सुनील ने बताया भावी विकास का विजन
बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए,जिला भाजपा अध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने स्वागत किया है। बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुनिल गुप्ता ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट में प्रदेश के सभी वर्गों के हित का ध्यान रखा गया है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया यह बजट,सामान्य बजट नहीं,अपितु प्रदेश के भावी विकास का विजन है। उन्होनें कहा कि बजट में जशपुर जिले के लिए विष्णु देव सरकार ने दरिया दिली दिखाई है। कृषि विद्यालय और 220 बिस्तरीय अस्पताल के अलावा जशपुर और अंबिकापुर के हवाई पट्टी के विकास के लिए16 करोड़ 50 हजार रूपये का प्रावधान किया गया है। इससे इन दोनों ही जिले से हवाई उड़ान की सपने का भविष्य में साकार करने में सहायता मिलेगी। बस्तर और सरगुजा की ओर देखों नीति से पूरे संभाग में पर्यटन और उद्यानिकी को प्रोत्साहित करने में सहायता मिलेगी। बजट मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है। इस बजट में खर्च के साथ साथ प्रदेश के खजाने को भरने की भी चिंता सरकार ने की है। राजस्व में वृद्वि के लिए 22 प्रतिशत वृद्वि का लक्ष्य रखा गया है। विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने वाला,दूरगामी परिणाम वाला बजट है।
महिला,युवा,किसान और छत्तीसगढ़ के विकास का बजट
नवगठित विष्णुदेव साय सरकार के पहले बजट पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने कहा कि यह बजट प्रदेश के किसान,युवा और महिलाओं के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है। उन्होनें कहा कि इस संतुलित बजट में प्रदेश के सभी क्षेत्र और वर्गो के विकास का ध्यान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रखा है। भ्रष्टाचार रोकने और राज्य का खजाना भरने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने की ओर सरकार ने जो कदम बढ़ाया है,उसका असर आने वाले दिनों में दिखाई देगा ।
-
बजट चहुँमुखी विकास और जनकल्याण को गति प्रदान करके जनाकांक्षाओं की पूर्ति का दस्तावेज़ : भाजपा,जशपुर जिले के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
*बजट चहुँमुखी विकास और जनकल्याण को गति प्रदान करके जनाकांक्षाओं की पूर्ति का दस्तावेज़ : भाजपा*
*भाजपा नेताओं ने कहा : सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने महिलाओं, युवाओं और किसानों के विश्वास को एक नया आयाम प्रदान किया है*
*जशपुर* भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई जशपुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के 1,47,500 करोड़ रुपए के आर्थिक प्रस्तावों से भरपूर पहले बजट को चहुँमुखी विकास और जनकल्याण को गति प्रदान करके जनाकांक्षाओं की पूर्ति के संकल्प का दस्तावेज़ बताया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा ने ‘मोदी की गारंटी’ देकर जो संकल्प विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश की जनता के समक्ष व्यक्त किया था, प्रदेश सरकार अब तेजी से उस पर अमल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने महिलाओं, युवाओं और किसानों के भाजपा के प्रति व्यक्त विश्वास को इस बजट के जरिए एक नया आयाम प्रदान किया है।
छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के इस बजट में प्रदेश की 3 करोड़ जनता के हितों और विकास का पूरा ध्यान रखा गया है। विधानसभा में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट की थीम अमृतकाल की नींव और ग्रेट सीजी पर है, जो छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकासशील से विकसित राज्य बनाने के लिए विजन डॉक्यूमेंट हैं। यह साय सरकार की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 17 हजार 529 करोड़, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2788 करोड़ और सड़कों के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 841 करोड़ का प्रावधान करके प्रदेश सरकार ने आधारभूत संरचना को विकसित करने पर फोकस किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बधाई के पात्र हैं।
पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने बजट प्रस्ताव के लिए प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने दोगुना करने का लक्ष्य है। इसके लिए 10 पिलर्स का निर्धारण किया गया है। ऑनलाइन रायल्टी को हटाकर लालफीताशाही वाले ऑफलाइन तरीके को अपनाया गया। लेकिन प्रदेश सरकार ऑनलाइन माध्यम से सरकार के राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि करके दिखाएगी। विभिन्न विभागों को तकनीकी तौर पर समृद्ध करने के लिए 266 करोड़ का प्रावधान करके प्रदेश सरकार ने तकनीक आधारित विकास की अवधारमा को धरातल पर उतारने का स्तुत्य कार्य अपने हाथों में लिया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप जूदेव ने बजट प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प की पूर्ति करते हुए युवाओं पर फोकस करके उन्हें अपने सर्वतोमुखी विकास का धरातल प्रदान किया गया है। श्री जूदेव ने कहा कि इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की भांति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी। पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में स्टार्ट-अप इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उन्नयन किया जाएगा। व्यवसायमूलक पाठ्यक्रम के रूप में वाणिज्य अध्ययन शाला प्रारंभ की जाएगी। कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया जाना स्वागतेय है।
पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने प्रदेश सरकार के बजट को छत्तीसगढ़ की महतारी को समर्पित बजट बताते हुए कहा कि मातृशक्ति एवं नौनिहालों का विकास के लिए बजट में प्रावधान रखा गया है। प्रदेश की सभी विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को 12 हजार रूपये वार्षिक डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जाएंगे। श्रीमती गोमती साय ने कहा कि स्वास्थ्य, पोषण एवं आत्मनिर्भरता में वृद्धि होगी। बजट में सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र एवं पूरक पोषण आहार हेतु 700 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पूर्व से संचालित समान उद्देश्य वाली योजनाओं को समायोजित करते हुए 10 नवीन अम्ब्रेला योजना प्रारंभ की जायेगी। इसके लिए 628 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के लिए 117 करोड़ का प्रावधान किया गया है। ग्राम पंचायतों में महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए महिला सदन का निर्माण किया जाएगा। इस हेतु 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरगुजा एवं बस्तर को फोकस करके यह साबित कर दिया है कि आदिवासियों का भला भाजपा की सरकार ही कर सकती है। प्रदेश सरकार के इस आदिवासी हितैषी बजट में जिसमें बस्तर एवं सरगुजा संभाग के लोगों के विकास पर ज्यादा फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्गों का विकास एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के विद्यार्थियों हेतु संचालित आवासीय विद्यालयों के लिए 13 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास जशपुर नगर के भवन निर्माण हेतु प्रावधान किया गया है। गोंडी भाषा के विकास के लिए 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है। चरण पादुका के लिए 35 करोड़ का प्रावधान करके प्रदेश सरकार ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है।
-
जशपुर जिले में खुलने वाले मेडिकल कालेज को लेकर अभी तक राज्य शासन के समक्ष मेडिकल कालेज के संबंध में कोई भी जानकारी जिला प्रशासन के द्वारा भेजा नहीं गया
जशपुर जिले में खुलने वाले मेडिकल कालेज को लेकर अभी तक राज्य शासन के समक्ष मेडिकल कालेज के संबंध में कोई भी जानकारी जिला प्रशासन के द्वारा भेजा नहीं गया
जशपुर : जशपुर जिले में खुलने वाले मेडिकल कालेज के संबंध में आज पर्यंत तक प्रक्रिया तेज नहीं हो पाई है,राज्य शासन के समक्ष मेडिकल कालेज के संबंध में कोई भी जानकारी जिला प्रशासन के द्वारा भेजा नहीं गया है उक्त बात का खुलासा खुद राज्य के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा दिए गए जवाब में कहा गया है।
ज्ञात हो कि जशपुर विधानसभा क्षेत्र की तेजतर्रार विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के द्वारा विधानसभा में तारांकित प्रश्न किया गया है कि मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) वर्तमान में सरगुजा संभाग के किन-किन जिलों में मेडिकल कॉलेज संचालित किया जा रहा है? (ख) जिला मुख्यालय से उपरोक्त मेडिकल कॉलेज की सड़क मार्ग से दूरी कितनी है ? (ग) क्या जशपुर जिला में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रस्तावित है? (घ) यदि हाँ, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है ?
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उक्त सवाल का जवाब देते हुवे कहा है कि (क) वर्तमान में सरगुजा संभाग के सरगुजा जिले में राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, अंबिकापुर, जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ में संचालित है। (ख) जिला मुख्यालय से उपरोक्त मेडिकल कॉलेज की सड़क मार्ग से दूरी लगभग 05 कि.मी.है। (ग) जशपुर जिला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना संबंधी जानकारी निरंक है। (घ) शेष प्रश्न उद्भूत नहीं होता है।
उक्त जवाब से स्पष्ट है कि जशपुर जिला में मेडिकल कालेज स्थापना संबंधी जानकारी राज्य शासन स्वास्थ मंत्रालय के समक्ष आज पर्यंत तक उपलब्ध नहीं है जिस कारण मंत्री श्री जायसवाल ने जानकारी निरंक होने का जवाब दिया है।
विदित हो की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मोदी की गारंटी स्वरूप जशपुर जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने का घोषणा किया था,वहीं राज्य में भाजपा की सरकार बनने के उपरांत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी प्राथमिकता के साथ मोदी की गारंटी को पूरा करने जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोलने का बात कहा था,लेकिन सरकार गठन के लगभग दो महीने बाद भी आज पर्यंत तक इस कार्य में गति तेज नहीं हुई है फलस्वरूप राज्य सरकार के पास इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।हालांकि जिला स्तर पर मेडिकल कालेज हेतु भूमि चयन का कार्य कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल द्वारा कराया जा रहा है।
बता दें कि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत जशपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर लगातार सक्रिय हैं।बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ व सड़क जैसे बहुआयामी मूलभूत सुविधा के लिए लगातार संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित राज्य सरकार से पत्र लिख मांग कर रही है। इस क्रम में जिले में बेहतर स्वास्थ सुविधा जल्द बहाल हो पाए इस तारतम्य मेडिकल कॉलेज संबंधी शासन प्रशासन द्वारा किए गए अब तक के गतिविधि और कार्य प्रोसेस जानने विधानसभा में तारांकित सवाल किया है,जिसका जवाब संबंधित मंत्री के द्वारा निरंक बताया गया।
-
हाथी के हमले से बचने दर्जनों गाँव में लगा अनोखा जुगाड़ ,अब हाथी दूर तक भी नहीं फटक रहे देखे क्या है यह जुगाड़
नीरज गुप्ता संपादक हाथी के हमले से बचने दर्जनों गाँव में लगा अनोखा जुगाड़ ,अब हाथी दूर तक भी नहीं फटक रहे देखे क्या है यह जुगाड़
देखे वीडियो
-
शिक्षा विभाग द्वारा आत्मानंद स्कूलों के बागडोर को संभालने की शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल की घोषणा का शालेय शिक्षक संघ ने किया स्वागत, संगठन ने पहली मुलाक़ात मे ही किया था यह मांग
शिक्षा विभाग द्वारा आत्मानंद स्कूलों के बागडोर को संभालने की शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल की घोषणा का शालेय शिक्षक संघ ने किया स्वागत, संगठन ने पहली मुलाक़ात मे ही किया था यह मांग
*? छ्ग सरकार से किया था अनुरोध,आत्मानंद स्कूलों से खत्म हो भ्रस्ट्राचार,आबंटन व स्थानीय समिति के नियंत्रण वाली व्यवस्था तथा शासकीय पदों को खत्म न करने की, व सरकारी स्कूल के बच्चो से भेदभाव न करने की थी मांग*?
*? संगठन आशान्वित, कर्मचारियों को लंबित DA भी देय से जल्द प्रदान करेगी छ्ग सरकार*?
*? शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा मे आत्मानंद स्कूल को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आगामी शिक्षा सत्र से कलेक्टर की समिति भंग होगी। जिन जिन महापुरुष के नाम को हटाया गया उन नाम को फिर से स्थापित किया जाएगा। महापुरुष के नाम की भी तख्ती लगाई जाएगी।*?
प्रदेश मे नई सरकार बनते ही प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व मे प्रदेश के शिक्षक संवर्ग का एक बड़ा संगठन शालेय शिक्षक संघ, अपने प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राजधानी मे नवपदस्थ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री विधि मंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, एवं स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी साहित समस्त मंत्रियों से मिलकर उनकी प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए प्रदेश् के समस्त शिक्षकों की ओर से अभिनंदन किया गया तथा शिक्षकों व कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया गया तथा नई सरकार से शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओ के शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया गया।
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने नये सरकार के गठन पर बधाई देते हुए मांग किया था कि – पिछले पांच सालों मे प्रदेश की शिक्षा विभाग और शिक्षा व्यवस्था की बागडोर एक उत्तरदायित्वविहीन संविदा अधिकारी के हाथों मे रही, जिनकी कार्यप्रणालियों से प्रदेश के समस्त शिक्षक व समुचा शिक्षा विभाग त्रस्त रहा। शिक्षा विभाग मे उटपटांग नवाचार के नाम पर प्ररिणामविहीन योजनाये लागू की गई ,जो केवल भ्रष्ट्राचार करने का साधन मात्र बनकर रह गई थी, उक्त अधिकारी के द्वारा शिक्षा विभाग की मौलिकता को नष्ट करने मे कोई कसर बाकि नही रखी गई, निजी पत्रिका को जबरदस्ती प्रदेश के स्कूलों को क्रय करने के लिए बाध्य किया गया, शिक्षकों को लगातार परेशान किया,तथा उनकी समस्याओ के समाधान हेतु कोई प्रयास भी नही किया गया,अपितु केवल कमेटियों के ऊपर कमिटियां बनाकर अटकाने भटकाने का काम किया, यहाँ तक कि कोर्ट के निर्णय की भी गलत व्याख्या कर संशोधित शिक्षकों को प्रताड़ित किया, ऐसे संविदा अधिकारी से अब शिक्षा विभाग मुक्त हो गया है,उनके आतंक से त्रस्त शिक्षकों को अब नई सरकार से बड़ी उम्मीदें हैँ, कि वे शिक्षा विभाग को भेदभाव और भ्रष्ट्राचार से ग्रस्त शिक्षा विभाग को पुनः पटरी पर लाने का कार्य करेंगे व शिक्षकों की समस्याओं का भी उचित समाधान किया जायेगा, तथा शिक्षा विभाग को बदहाल बनाने वाले संविदा अधिकारी की निष्पक्ष जाँच कराना चाहिए।
*छ्ग शालेय् शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कर्मचारियों व शिक्षको की निम्नांकित समस्यायें व उनका निदान की ओर नई सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था*
*? संशोधन निरस्त कर की गई प्रताड़ना से मुक्ति -* संशोधन समस्त विभाग की होने वाली नियमित प्रक्रिया के बावजूद प्रदेश के लगभग 4000 शिक्षकों व उनके परिवार जनों को संशोधन निरस्तीकरण के नाम पर प्रताड़ित किया गया,यहाँ तक कि हाईकोर्ट की गलत व्याख्या करके इन शिक्षकों को विगत चार माह से वेतन प्रदाय न करना तथा संशोधित शाला ने ज्वाईन्. करने से रोका गया, इन्हे जबरदस्ती न्याय से वँचित कर आर्थिक,मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी गई। अतः समस्त प्रभावित शिक्षकों को उनके संशोधित शाला मे कार्यभार ग्रहण कराकर उनका लंबित वेतन तत्काल जारी किये जावे इस मांग पर अभी उन सभी शिक्षकों को उनके कोर्ट के आदेश पर संशोधित शाला मे ज्वाइन कराया जा चुका है परन्तु उनका पिछले चार माह का लंबित वेतन अभी शेष है, जिसे शीघ्र प्रदाय किया जाना चाहिए।
*?DA /HRA को देय तिथि से न देने पर लाखों का नुकसान -* केंद्र के बराबर DA देने की बाध्यता के बावजूद पिछली सरकार द्वारा समस्त कर्मचारियों को उनके मौलिक अधिकार से वँचित रखा गया, जिससे प्रत्येक कर्मचारियों लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ। अतः केंद्र के बराबर,देय् तिथि से ही DA / HRA प्रदान किया जावे,तथा पूर्व सरकार द्वारा दबाई गई एरियर्स राशि प्रदान किया जावे।
*?पारदर्शी व समयबद्ध पदोन्नति के अभाव से अधिसंख्य शिक्षक पदोन्नति से वँचित-* वर्षो से एक ही पद पर कार्य कर रहे शिक्षक संवर्ग के लिए पदोन्नति ही एकमात्र माध्यम है जिससे उनके पद और वेतन दोनो मे उत्तरोत्तर वृद्धि होती है किन्तु विभाग द्वारा समयबद्ध तथा पारदर्शी प्रक्रिया न अपनाये जाने से विवाद की स्थिति बनी तथा भ्रष्ट्राचार की शिकायतें मिलती रही,जिससे अपेक्षानुरूप पदोन्नति नही हो पाई,प्राचार्य /व्याख्याता/मिडिल प्रधान पाठक/शिक्षक/प्राथमिक प्रधान पाठक के हजारों पद अभी भी रिक्त पड़े है जिन पर पदोन्नति नही हो पाई। अतः गैर जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही कर पारदर्शी अविलम्ब पदोन्नति प्रदान किया जावे।
*?स्कूलों का अव्यवहारिक टाइमिंग, नवाचार के नाम पर उटपटांग असफल योजनाये व शिक्षकों को अध्यापन कराने की जगह गैर शैक्षणिक कार्यो मे घसीटना-* शाला आरम्भ को सुबह् 10 बजे की जगह अव्यवहारिक रूप से 9:45 से करने की वजह से कई शिक्षकों को हड़बड़ी मे दुर्घटना होने के कारण जान से हाथ धोना पड़ा है, तरह तरह उटपटांग योजनाये लागू करने से स्कूलों की पढ़ाई का स्तर बढ़ने के बजाय और घटा है। इसी तरह शिक्षकों से कई गैर शैक्षणिक कार्य लगातार कराये जाते है जिससे उनका अध्यापन कार्य प्रभावित होता है।जिसे बंद करने की आवश्यकता है।
*आत्मानंद स्कूल स्थानीय समिति के बजाय शिक्षा विभाग का नियंत्रण हो व इसमे प्रतिनियुक्ति के नाम पर होने वाले भ्रष्ट्राचार की हो जाँच व समीक्षा-* पिछली सरकार मे आत्मानंद स्कूलों के कारण प्रदेश के शासकीय स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों के साथ भेदभाव हो रहा था, स्कूल के शासकीय पद समाप्त कर दिये गये,नियुक्ति संविदा अथवा प्रतिनियुक्ति पर की गई, शासकीय कोषालय की जगह DMF जैसे फंड से स्कूल का संचालन किया गया,जिसमें काफी अनियमित्ताओं की शिकायते आती रही रही,अतः इसकी समीक्षा की जानी चाहिए और बच्चो से भेदभाव करने वाली व्यवस्था को समाप्त करना चाहिए तथा उन स्कूलों मे शासकीय पदों का पद समाप्त न किया जाये इस मांग पर आज शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने सदन मे घोषणा की अब इन स्कूलों का संचालन शिक्षा विभाग करेगा, इस निर्णय का शालेय शिक्षक संघ ने स्वागत किया है व शिक्षामंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित किया।
*? सेवा अवधि की गणना करते हुए पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति व वेतन निर्धारण किया जावे जिससे सभी वर्गो की वेतन विसंगतियाँ दूर हो?*
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछली सरकार द्वारा उपरोक्त समस्याओ का उचित समाधान न करना ही शिक्षकों व कर्मचारियों के आक्रोश का प्रमुख कारण रहा है,अब नई सरकार से बड़ी उम्मीदें प्रदेश के शिक्षकों व कर्मचारियों को है। नई सरकार ने कर्मचारियों के लिए बहुत सी घोषणाए भी अपने मोदी की गारंटी भी शामिल की गई है,जिनको यथाशीघ्र पूर्ण कर शिक्षकों और कर्मचारियों की अपेक्षाओ पर खरा उतरा जा सकता है।
प्रदेश मे नए मुखिया के रूप मे विष्णु देव साय का अभिनंदन संगठन की ओर से करते हुए उन्हे शुभकामनाये दी गई कि उनके नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ सफलता और प्रगति के नए सोपान गढ़े ।
शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,जोगेंद्र यादव,देवव्रत शर्मा,अब्दुल आसिफ खान, कैलाश रामटेके,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,सुशील शर्मा, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।
*वीरेंद्र दुबे*
प्रांताध्यक्ष
*छ्ग शालेय शिक्षक संघ*
-
सड़क दुर्घटना, घायलों के उपचार में पत्थलगांव पुलिस ने निभाई जिम्मेदारी बाईक के आपस में टकरा जाने से तीन घायल एक बाहर रेफर दो का इलाज जारी
सड़क दुर्घटना के बाद घायलों के उपचार में पत्थलगांव पुलिस ने निभाई जिम्मेदारी बाईक के आपस में टकरा जाने से तीन घायल एक बाहर रेफर दो का इलाज जारी
नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। नेशनल हाईवे में दो बाईक की आपस में जोरदार भिडंत में घायलो की जान पुलिसकर्मियों ने बचाई। पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी से घायल युवको को सिविल अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है मिली जानकारी के मुताबिक़ पुष्पक ढाबा के आगे nh 43 में लुड़ेग लवनी पारा निवासी ऋतिक एक्का उम्र 19 वर्ष व मंदीप तिर्कि उम्र २२ वर्ष की बाईक करँगा बहला निवासी राजेश राम से जोरदार टकरा गई जिसके बाद तीनो सड़क पर खून से लथपथ पड़े रहे
जैसे ही इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को मिली वर्दीधारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को भेजने के लिए एंबुलेंस के आने में विलंब होने पर तीनो घायलों को तत्काल अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश कर उसकी जान बचाई। उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने एक रूप से गंभीर घायल राजेश राम को रेफर कर दिया ,
इस दौरान पत्थलगांव थाना में पदस्थ प्र.आर 45 सुभाष नायक, आर. 674 शैलेंद्र सिंह, सै 146 भरत गुप्ता ने अपनी सक्रिय भूमिका निभायी बहरहाल खाकी वर्दी धारियों की इस मानवता के कारण समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाने दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा हैं। पुलिस की इस मानवता की उपस्थितजनों से सराहना की।
-
दस फ़रवरी को कांसाबेल आएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अभिन्दन समारोह और कंवर समाज के सम्मेलन मे होंगे शामिल
दस फ़रवरी को कांसाबेल आएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
अभिन्दन समारोह और कंवर समाज के सम्मेलन मे होंगे शामिल
नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350*जशपुरनगर* मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक दिवसीय प्रवास मे शनिवार को जशपुर पहुंचेंगे. जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि रायपुर से शासकीय विमान से दोपहर 12 बजे, कांसाबेल पहुंचेंगे. यहाँ के स्टेडियम ग्राउंड मे आयोजित अभिन्दन समारोह मे शामिल होंगे. इस समारोह मे सफाई कर्मी संघ, वन प्रबंधक, रसोईया संघ और आँगनबाड़ी सहायिकाओ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अभिनंदन करेंगे.
अभिनंदन कार्यक्रम के बाद, कांसाबेल मे आयोजित भाजपा के लोक सभा स्तरीय बैठक मे शामिल होंगे. इस बैठक मे पार्टी के विधान सभा और लोक सभा स्तरीय प्रबंधन समिति के पदा अधिकारी शामिल होंगे. पार्टी बैठक के बाद कंवर सम्मेलन मे शामिल होंगे. कंवर सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री साय, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता के निवास पर भोजन करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार कांसाबेल मे एक निजी कार्यक्रम मे शामिल होने के साथ ही, सीएम का एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम सम्पन्न हो जाएगा. जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री साय के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक और लोक सभा कलस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल भी कांसाबेल पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रवास की अधिकारीक कार्यक्रम जल्द ही जारी हो जाएगा.
-
धार्मिक-नगरी रतनपुर का गौरव बढ़ाया…सना-परवीन ने प्रथम-प्रयास में ही मिली सना-परवीन को सफलता।-
धार्मिक-नगरी रतनपुर का गौरव बढ़ाया…सना-परवीन ने प्रथम-प्रयास में ही मिली सना-परवीन को सफलता।-
सना-परवीन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी-माता-पिता सहित अपने चाचा शेख-वलीउल्लाह को दिया।
दिनांक:-08/02/2023*
*”मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*
*कोटा/रतनपुर:-मेडिकल काउंसलिंग-परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर में चयनित होने वाली सना-परवीन जो कि 20-जनवरी-2023 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुई थी, इस परीक्षा में रतनपुर-नगर की मेघावी-छात्रा सना-परवीन ने अपने प्रथम-प्रयास में ही उत्तीर्ण होकर रतनपुर नगर का मान बढ़ाया है..डॉक्टर बनने की उपलब्धि पर सना-परवीन अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-शेख जैनुल्ला, दादी मरियम-शेख अपने माता-पिता शेख-मुबारक ,परवीन बानो परिवार के चाचा शेख अब्दुल्ला शेख-वलीउल्लाह को दिया, सना परवीन ने बताया की शासकीय शाला हिंदी-मीडियम में 12-वी तक पढ़ाई करने के बाद कड़ी मेहनत के साथ आज इस मुकाम को हासिल किया है, सना-परवीन का सपना गरीब-तबके के लोगो को बेहतर स्वास्थ सेवा प्रदान करना बताया साथ ही अपने नगर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना।*
एफएम-जीई दिसंबर 2023 के सत्र-नतीजों की घोषणा आयुर्विज्ञान ने राष्ट्रीय-परीक्षा बोर्ड मंगलवार 06-फरवरी को अपने आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर कर दी गई है।