जनपद पंचायत जशपुर के कैंपस में मिला शराब के बोतलों का जखीरा*
खुर्शीद आलम जशपुरनगर। यहां के जनपद पंचायत कार्यालय के कैंपस के पीछे नरेगा कार्यालय के बगल में शराब के बोतलों का जखीरा पड़ा मिला है। इस कंपस में ही एक वरिष्ठ कृषि अधिकारी का भी कार्यालय है। मगर जहां बोतलों का खजाना है उसके ठीक बगल में नरेगा का ऑफिस है। बोतलों को देख कर ऐसा लग रहा है मानो यहां पर रोज शराब खोरी होती है। एक ओर जहां भारत सरकार स्वच्छता के नए आयाम पर है वहीं दूसरी ओर शासन के लोग ही इस तरह गंदगी फैला रहे है।
बताया जाता है कि यहां के कलेक्टर का सख्त हिदायत है कि कोई भी कार्यालय में गंदगी दिखाई नहीं देनी चाहिए यहां तक कि किसी के गुटखा खा कर थूके जाने पर रुपए 1500 का जुर्माना कलेक्टर ने लगा रखा है। इसे में इसी गंदगी की क्या कीमत कार्यालय मुख्या को चुकानी पड़ेगी यह देखना दिल चस्प होगा।
जनपद के प्रोग्रामर ऑफिसर से पूछे जाने पर इस बात की जानकारी से इनकार किया गया है।
दोकडा भाजपा मण्डल अध्यक्ष रवि यादव ने वरिष्ठ नेताओ की उपस्थिति में अपना पदभार ग्रहण किया
जशपुर- दोकडा भाजपा मण्डल मे नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष रवि यादव ने वरिष्ठ नेताओ की उपस्थिति में अपना पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ,जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता ,भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ,जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरूषोत्तम सिंह,चुनाव प्रभारी राजकपूर ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव ,दिनेश प्रसाद ,अटल साय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस दौरान उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए श्रीमती गोमती साय ने कहा कि दोकडा के मंडल अध्यक्ष रवि यादव के बनने से संगठन को मजबूत प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में बीजेपी की सफलता के लिए संगठन का गतिशील होना बहुत जरूरी है। सक्रिय एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलने से पार्टी को इसका लाभ अवश्य मिलेगा।इस दौरान सालिक साय ने रवि यादव को बधाई देते हुए कहा की भाजपा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी युवाओं के हाथों में सौंपने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी। भाजपा समाज सेवा के लिए युवा पीढ़ी को जोड़ रही है। भाजपा का एक मात्र मकसद चुनाव ही नही बल्कि समाज सेवा के भाव से यंग जनरेशन को संगठन में लाने का कार्य कर रही है इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन में कार्य करने का अवसर मिलेगा। जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा की इस बार मंडल अध्यक्षों के लिए उम्र सीमा तय कर युवाओ को मौका देना पार्टी के हित में साबित होगा पार्टी और अधिक मजबूत होगी ज्यादा से ज्यादा युवा भाजपा से जुड़ेंगे भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। युवाओं को मंडल अध्यक्ष के पद देने से पार्टी को नई उर्जा व नई दिशा मिलेगी साथ में वरिष्ठजनों का मार्ग दर्शन रहेगा।
मंगल भवन की बाउंड्री वाल जमीन को सुरक्षित करने के बजाए अतिक्रमण को दे रहा बढ़ावा
पत्थलगांव। पत्थलगांव के पुरानी बस्ती स्थित मंगल भवन के सामने निर्माणाधीन बाउंड्री वाल को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है, दरअसल मंगल भवन जिस शासकीय जमीन में निर्मित है उक्त जमीन समस्त को बाउंड्री वाल से घेराव कर यहां हो रहे बेजा कब्जा को बचाने की कवायद के रूप देखा जा रहा था ।लेकिन यहां निर्माणाधीन बाउंड्री वाल के बाहर भी शासकीय जमीन बच रही है जिससे यहां फिर से अतिक्रमण होने की ओर बढ़ावा देने की बात कही जा रही है।बता दे कि मंगल भवन के पास सरकारी जमीन में खोदे गए बोरिंग को भी बाउंड्री वाल से बाहर छोड़ दिया जाना कई सवालों को संदेह दे रहा है।
पालीडीह में सड़क निर्माण में लगे हाइवा के चालक ने बिजली के खम्बा में मारी ठोकर,वाहन पलटने के वक्त तीन लोग बाल बाल बचे
पत्थलगाँव । पत्थलगांव के समीप निर्माणाधीन भारतमाला सड़क की ठेका कंपनी के हाइवा चालक ने शराब में धुत होकर बिजली के खंभे में ठोकर मारकर खेत मे पलट गया. इस हादसे में सड़क से गुजर रहे तीन लोग बाल बाल बच गए. हालांकि नशे में धुत चालक हाइवा के नीचे दब गया जहां राहगीरों मदद से सकुशल हाइवा से निकाला गया है । घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पालीडीह का है । जहां पंगसुवा से पालीडीह जा रही एक तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक संख्या CG 15 DM 5634 बेकाबू होकर बिजली खम्बा में जोरदार ठोकर मार दी. वही रास्ते से गुजर रहे पालीडीह के तीन युवक बाल बाल बच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन चालक तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन को चला रहा था. जहां मोड़ के पास वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन सड़क के नीचे खेत मे पलट गई. वही वाहन के नीचे चालक दब गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक ने नशे में धुत था. उसे काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया है । घटना में हाइवा का आगे का हिस्सा को नुकसान पहुंचा है। हादसे के कारण चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने बताया जा रहा है । हादसे के दौरान ट्रक चालक आंशिक रूप से घायल हुआ है। जबकि बिजली के खंभे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवा चालक तेज व लापरवाही पूर्वक चला रहा था जिससे चालक हाइवा से नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते यह हादसा हो गया।
नागवंशी समाज महासम्मेलन बगीचा के घुघरी पंचायत में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तैयारी पूरी
जशपुर- छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज विकास परिषद का दो दिवसिय महासम्मेलन 25 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 तक जशपुर जिले बगीचा ब्लॉक के घुघरी पंचायत में सम्पन्न होगा। इस संदर्भ में समाज के सरंक्षक एवं महासचिव आनंद नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 दिसंबर को आयोजित सम्मेलन में जशपुर जिले के माटी पुत्र लोकप्रिय नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे।श्री नाग ने बताया की जिसमे छ.ग. राज्य से नागवंशी समाज के साथ-साथ उडीसा एवं झारखंड मे भी रहने वाले हजारो समाज के लोगो के साथ गणमान्य नागरिक,बुद्धिजीवी महिलाओ के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन मे प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यो से भी हजारो लोगो के आने की उम्मीद जतायी जा रही है। बता दे कि इस सम्मेलन मे आये बुद्धिजीवियों द्वारा नागवंशी समाज मे प्राथमिकता के साथ शिक्षा बढ़ावा देने , जनसंख्या मे आने वाली गिरावट, नागवंशी जनजाती के लोगो का जाती प्रमाण पत्र मे हो रही समास्याओं,समाज के लोगो का मजदुरी करने के लिए दूसरे राज्यो मे पलायन,भारत स्वच्छता मिशन की ओर ध्यानाकर्षण,जागरूकता लाना, एवं नागवंशी जनजाति के लोगो द्वारा शराब पीने बनाने पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ समाज के नवयुवक-युवतीयों द्वारा अपनाया जाने वाला अंतरजाति विवाह पर पूर्णतः प्रतिबंध के विषय मे विस्तारपूर्वज जानकारी साझा किये जायेंगे समाज के लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री के आतिथ्य को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है उम्मीद जताई जा रही है की समाज के लिए मुख्यमंत्री बड़ी घोषणाये कर सकते है/इस कार्यक्रम में राधेश्याम राठिया (सासंद रायगढ़ लोकसभा), श्रीमती गोमती साय (विधायक पत्थलगांव एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण), श्रीमती रायमुनी भगत (विधायक जशपुर) , रामकुमार टोप्पो (विधायक सीतापुर), राजा रणविजय सिंह जुदेव (पूर्व राज्य सभा सांसद) प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (प्रदेश मंत्री भाजपा),श्रीमान शिवशंकर साय पैकरा (पूर्व विधायक पत्थलगांव),सुनील गुप्ता (भाजपा जिला अध्यक्ष जशपुर), सालिक साय (प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा), मुकेश शर्मा (जिला महामंत्री), भरत सिंह (जिला महामंत्री), शंकर गुप्ता (जिला उपाध्यक्ष भाजपा जशपुर) नागवंशी समाज के प्रमुख,नागवंशी समाज प्रांत अध्यक्ष,नागवंशी समाज के संयोजक,प्रांत उपाध्यक्ष,प्रांत सचिव,प्रांत सह सचिव,प्रांत कोषाध्यक्ष,प्रांत सह-कोषाध्यक्ष,प्रांत मीडिया प्रभारी,प्रहाड़ी क्षेत्र अध्यक्ष,सरगुजा जिला उपाध्यक्ष शामिल होंगे ।
इसमें लक राम नागवंशी, ज्योत राम नागवंशी, राजकिशोर बैमा (सरपंत),पंचन राम नागवंशी, जन्तु राम नागवंशी, बिलासु राम नागवंशी, प्यारो बाई नागवंशी, दशनी बाई नागवंशी,मंजेश्वर राम नागवंशी,कुंवर साय नागवंशी,सोमारू पंडा,आनंद नाग, लम्बोदर नाम रामेश्वर नाग, भुनेश्वर नाग,जिला अध्यक्षः प्रवीण बैगा (नीवघाट),नारायण नागवंशी (सरगुजा), श्री रविशंकर नागवंशी (मंगरपुर), श्री मंगल साय नामवंशी (उदयपुर) सक्रिय कार्यकती राजेन्द्र राम(सचिव पहाड़ी क्षेत्र), खुलन राम,हरी राम नागवंशी,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अहिबरन नाग, शाला अध्यक्ष देवनिष राम,युवा अध्यक्षः कौशल कुमार बैगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम अध्यक्ष ब्यासत राम नामवंशी,श्रीमती मीना बाई, श्रीमती मझिनो बाई, श्रीमती निर्मला नाग, श्रीमती शांति जाग, श्री सुख्ख राम, श्रीमती बुधियारो, श्रीमती सुशीला नाग, श्रीमती रूंगटी, श्री शिवरतन, निर्जला नाम, श्रीमती करीना नाग, मालर्ती नाम, ललिता (बी.डी.सी.)। विशेष कार्यकर्ताः बहादुर शेखर, नइहर साय, रूपसन राम, विनोद राम, बिरा राम, प्रेम प्रकाश, दिलीप राम, अधन साय, जगजीत राम, मानिक प्रसाद बैगा, सुरखनाथ, सुरेश नाग, मनोज नाग, लोख्खनाथ, देवसिंह राम, संतोष राम, नरेन्द्र राम। ब्लॉक समिति अध्यक्षः श्री विश्वनाथ राम, जमन साय नाग, गोमा राम, धनेश राम, सावन राम, पीराजन राम, हस्क साय, वितुल राम, श्याम चरण महेश राम।ग्राम समिति अध्यक्षःसुस्खेल राम, अरविन्द राम, धीरानाथ राम, बिहानु राम, राजकुमार, बिन्धेश्वरी राम, मंगलेश्वर, लखन राम, विफल राम, शिवनाथ राम, धनेश्वर राम, चंद्रिका राम, राजा राम, मोहर साय, महेश राम, रतन राम, रतन साय, अमृत राम, मनसेवक राम, कुम्हार, शोभारानी, शिवप्रसाद, लारू राग, सनी राम, रविन्द्र राग, लालदेव राम, प्रेम लाल, देवमुनिका, लीलावती, मंगरी बाई, सुशीला बाई, किशुन राग, गनप्यारी, अधनु राम, सुषमा बाई, दशस्थ, सोनियारो, अनार राम, वाहमुनी, विनोद राम, बुलवी बाई, बंधनू राम, चतुर राम, सुमित्रा बाई, इंजोर साय, सीता बाई, शंकर राम, सुमन्ती बाई, देवसाय राम, संतन, राजेन्द्र, देवनन्द, रामेश्वर, पवन, संतोष, वसुन्धरा, सनु, मंगरी, सतानन्द, सोनसाय, गुलावी, बलसाय, सतमनी, देवन्ती, सावित्री, मनियारो, रामपती, चंदर राम, यशवंत, धनी, चंद राम, फागु द्वारा कार्यक्रम को लेकर भागीदारी निभायी जा रही है।
जशपुर जिले के इस धान खरीदी केंद्र में मधुमक्खियो ने किया हमला किसान मजदुर घायल, खरीदी हुयी बाधित
जशपुर जिले के पत्थलगांव जनपद क्षेत्र अंतर्गत पंग्सुवा धान खरीदी केंद्र में अचानक मधुमक्खियां के झुण्ड ने हमला कर एक दर्जन से ज्यादा किसानो एव वहा मौजूद मजदूरो को घायल कर दिया इस हमले में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज पत्थलगांव स्थित अस्पताल में कराया जा रहा है वहीं पंग्सुवा धन खरदी केंद्र में अभी भी मधुमक्खियां का झुंड लगातार धान खरीदी केंद्र में मंडरा रहा है जिसकी वजह से वहां पहुंचे किसान एवं अन्य लोग जगह देखकर छिपे हुए हैं बताया जा रहा है कि कुछ लोग बगल में स्थित तालाब में डुबकी मारकर अपने आप को बचाते हुवे नजर आ रहे हैं, इस घटना के कारण धान खरीदी प्रभावित हो गई है ।
बता दे की पत्थलगांव क्षेत्र में अनेको जगह पर मधु मक्खियों का छत्ता की भरमार है फिलहाल प्रशासन को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाने की जरुरत है। विदित हो की इन मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने के लिए न तो वन विभाग के पास उपाय है और न ही ग्राम पंचायत ने मधुमक्खियों को हटाने का प्रयास किया हैं। किसी प्रकार का कोई उपाय नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।
शीर्ष नेतृत्वकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का जताया आभार
पत्थलगांव-जशपुर जिला में भाजपा ने मंडल के संगठनात्मक चुनाव पश्चात 17 मंडलों में अध्यक्षों के नामों का घोषणा कर दिया है। वहीं बगीचा,पत्थलगांव और कांसाबेल में जल्द ही नये मंडल अध्यक्ष का का चयन कर घोषणा भी कर दिया जायेगा। यहा से लगे ग्राम तमता के रहने वाले विशाल अग्रवाल को तमता लुडेग का मंडल अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। उनको यह दायित्व मिलते ही उनके प्रशंसको मे खुशी की लहर थी,क्षेत्रीय कार्यकर्ता उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुये जमकर आतिशबाजी की। बताया जाता है कि विशाल अग्रवाल भाजपा के हर कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिती दर्ज कराये है,आस-पास के ग्रामीण ईलाको मे अच्छी पकड मानी जाती है,जिसके कारण शीर्ष नेतृत्वकर्ताओ ने विशाल अग्रवाल को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उनके नियुक्ति के पश्चात ग्रामीण कार्यक्रर्ताओ ने उन्हे पुष्प गुच्छ भेंठ किया। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने अपने शीर्ष नेतृत्व कर्ताओ का आभार जताते हुये कहा कि पार्टी द्वारा उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी है,उस विश्वास मे वह पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करते हुये कार्यक्रर्ताओ को एक जुट कर पार्टी की विचारधाराओ पर कार्य करेंगे।।
*⏺️ नाबालिग बालिका को अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी मो. शेख असलम को जशपुर पुलिस ने रायगढ़ से दबोचा, भेजा गया जेल,*
*⏺️ आरोपी मो. शेख असलम के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अप.क्र. 221/2024 धारा 137(2), 87, 64 (2) (m) बी.एन.एस. 4, 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज।*
गिरफ्तार आरोपीः- मो. शेख असलम उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्र. 09 रायगढ़ जिला रायगढ़ छ.ग.।
—–00—–
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का एक 48 वर्षीय पिता ने दिनांक 07.09.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया कि इसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री उक्त दिनांक को घर से अपने मोबाईल रिपेयर कराने के लिये निकली थी, जो वापस घर में नहीं आई। प्रार्थिया की नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है, इस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 137(2) भा.न्या.सं. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा महिला संबंधी अपराध के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष अभियान चलाया गया है एवं सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया है। विवेचना दौरान अपहृता के रायगढ़ में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा उसे बरामद कर महिला अधिकारी से कथन लिया गया। पूछताछ में अपहृता ने बताई कि उक्त दिनांक को रायगढ़ टिकरापारा का मो. शेख असलम उसे झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ रायगढ़ ले गया एवं अपने घर में रखकर दुष्कर्म किया है। आरोपी को रायगढ़ में दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लेकर वापस थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी मो. शेख असलम उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्र. 09 रायगढ़ जिला रायगढ़ छ.ग. के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 22.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशकर तिवारी, प्र.आर. 377 आनंद श्रीवास्तव, आर. अमित एक्का, आर. 350 हेमंत कुजूर, म.आर. पूनम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की कार्रवाई 30 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को पत्र जारी किया है। आज से ही पंचायत चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है।
रायपुर. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने सभी जिला कलेक्टरों को एक हफ्ते के भीतर आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कर जानकारी प्रषित करने के आदेश दिए हैं.
बता दें, बीते दिनों आरक्षण प्रक्रिया को स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद आज आरक्षण प्रक्रिया शुरू करने के आदेश के बाद जल्द ही पंचायत चुनाव होने की संभावना है.
बस्तर: Sunny Leone Mahtari Vandan Yojana: बस्तर जिले के तालुर गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना से जुड़ा हुआ है। यहां, बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम पर पिछले 10 महीनों से हर महीने 1,000 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे थे। यह चौंकाने वाला खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है।
कैसे हुआ मामला उजागर?
आरटीआई के तहत जानकारी मिली कि एक खाते में ‘सनी लियोनी’ के नाम पर लगातार पैसे भेजे जा रहे हैं। मामला सामने आते ही बस्तर के कलेक्टर एस. हरीश ने तुरंत एक जांच टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले की तह तक जाने के लिए तालुर गांव का दौरा किया।
जांच के दौरान यह पता चला कि गांव के युवक वीरेंद्र जोशी के आधार कार्ड और बैंक खाते का इस्तेमाल करके सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना का फायदा उठाया जा रहा था।
पूछताछ में क्या निकला?
जांच टीम ने गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती कश्यप और आरोपी युवक वीरेंद्र जोशी से पूछताछ की। वीरेंद्र का कहना है कि उसका आधार और बैंक डिटेल्स का दुरुपयोग हुआ है। उसने यह भी दावा किया कि उसे इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं थी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने वीरेंद्र जोशी को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, कलेक्टर ने बताया कि दोषी पाए जाने पर वीरेंद्र जोशी के बैंक खाते को होल्ड किया जाएगा और जो भी रकम महतारी वंदन योजना के तहत निकाली गई है, उसे वापस वसूल किया जाएगा। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती कश्यप और तत्कालीन पर्यवेक्षक के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वीरेंद्र जोशी का दावा
पुलिस पूछताछ में वीरेंद्र ने खुद को निर्दोष बताया है। उसका कहना है कि गांव में सनी लियोनी नाम की कोई महिला नहीं रहती। उसने कहा कि अगर सरकार को योजना की रकम वापस चाहिए तो वह इसे लौटाने के लिए तैयार है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने वीरेंद्र जोशी को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, कलेक्टर ने बताया कि दोषी पाए जाने पर वीरेंद्र जोशी के बैंक खाते को होल्ड किया जाएगा और जो भी रकम महतारी वंदन योजना के तहत निकाली गई है, उसे वापस वसूल किया जाएगा। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती कश्यप और तत्कालीन पर्यवेक्षक के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वीरेंद्र जोशी का दावा
पुलिस पूछताछ में वीरेंद्र ने खुद को निर्दोष बताया है। उसका कहना है कि गांव में सनी लियोनी नाम की कोई महिला नहीं रहती। उसने कहा कि अगर सरकार को योजना की रकम वापस चाहिए तो वह इसे लौटाने के लिए तैयार है।तत्कालीन पर्यवेक्षक के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।