Author: admin

  • सरस्वती शिशु मंदिर मे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे शामिल हुई पत्थलगांव विधायक गोमती साय एवं सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो

    सरस्वती शिशु मंदिर मे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे शामिल हुई पत्थलगांव विधायक गोमती साय एवं सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो

    सरस्वती शिशु मंदिर मे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे शामिल हुई पत्थलगांव विधायक गोमती साय एवं सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

     

    आज सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव मे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

    इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पत्थलगांव की लोकप्रिय विधायक  गोमती साय, विशिष्ठ अतिथि सीतापुर के  विधायक राम कुमार टोप्पो जी, अध्यक्षता डॉ. देवनारायण साहू (संगठन मंत्री सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ) , मुरारी लाल अग्रवाल (अध्यक्ष शिशु मंदिर), राजेंद्र अग्रवाल(संस्थापक शिशु मंदिर), प्रयागराज अग्रवाल  ने और स्कूल के प्राचार्य  संतोष पाढ़ी व स्कूल स्टाफ द्वारा  अतिथियों का भव्य स्वागत तिलक लगाकर शाल और श्रीफल और पुष्पहार तथा पुष्पगुच्छ भेंट देकर किया गया। जिसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसके बाद मुख्य अतिथियों का संबोधन हुआ मुख्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ अन्य कार्यक्रमों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद का महत्व को बताते हुए कहा कि स्कूल मे पढ़ाई के साथ अन्य क्रियाकलापो से मानसिक विकास होता है ऐसे कार्यक्रम मे भाग ले जिससे खेल खेल मे छात्र जीवन मे बहुत से अनुशासन का ज्ञान मिलता है हमारा बौद्धिक विकास होता है उपस्थित छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए ।

    वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथियों एवं स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष,व्यस्थापक ,प्राचार्य संतोष पाढ़ी  एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राओं और नगर वासियों के साथ भाजपा परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारी गणों की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ।

  • Kota-Updete:-75-वा गणतंत्र-दिवस…डीकेपी-स्कूल प्रांगड़ में आयोजित सांस्कृतिक-कार्यक्रमों में नगर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी आकर्षक-प्रस्तुति।

    Kota-Updete:-75-वा गणतंत्र-दिवस…डीकेपी-स्कूल प्रांगड़ में आयोजित सांस्कृतिक-कार्यक्रमों में नगर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी आकर्षक-प्रस्तुति।

    Kota-Updete:-75-वा गणतंत्र-दिवस…डीकेपी-स्कूल प्रांगड़ में आयोजित सांस्कृतिक-कार्यक्रमों में नगर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी आकर्षक-प्रस्तुति।

     

    *कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पंहुचे बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी… अतिविशिष्ट-अतिथि के रूप में पंहुचे डॉ.ललित माखिजा।*

     

    *पूरे 04-सालों बाद हुआ डीकेपी स्कूल प्रांगड़ में बड़े पैमाने पर गणतंत्र-दिवस का सांस्कृतिक-कार्यक्रम…कोटा नगर पंचायत-अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक ने की अध्यक्षता।*

     

    *सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन-कदम फाउंडेशन सहित अन्य समाजिक संस्था प्रमुख हुए सम्मानित।*

     

    *कोटा-नगर के शासकीय-प्राइवेट स्कूल के प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राएं…गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हुए सम्मानित।*

     

    *दिनांक:-27/01/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।

    Ad

    करगीरोड-कोटा:-26-जनवरी के दिन 75-वे गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर डीकेपी (आत्मानंद) हाईस्कूल-प्रांगण मे सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण के बाद खुशनुमा माहौल में देशभक्ति-भक्तिभाव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, पाठकों को बताते चले कि 26-जनवरी को डीकेपी स्कूल प्रांगड़ में बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत 26-जनवरी 2020 में हुई थी, 2019-के नगर पंचायत चुनाव परिणाम के बाद कोटा नगर पंचायत की सत्ता में बीजेपी का एक बार पुनः से पुनरागमन हुआ, जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, मुख्य नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक के नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद 26-जनवरी को डीकेपी-स्कूल में बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई जहा पर कोटा-नगर के शासकीय-अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुति दी जाती थी, कार्यक्रम के दौरान प्रथम-द्वितीय-तृतीय-पुरस्कार प्रतीक चिन्हों सहित नगद पुरस्कार के रूप में स्कूली छात्रों को पुरस्कृत किया जाता रहा है, इस दौरान कोविड आ जाने से जिला प्रशासन द्वारा 26-जनवरी में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई थी।*

    समाजिक-कार्य मे उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले संस्था प्रमुख हुए सम्मानित:–;

    *पूरे 04-साल बाद एक बार फिर से डीकेपी स्कूल (आत्मानंद) प्रांगड़ में बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, 75-वे गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य-अतिथि के रूप में पहुंचे बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पंहुचे डॉ. ललित माखिजा संभाग प्रभारी अयोध्या धाम श्रीराम-मंदिर दर्शन समिति विशिष्ट अतिथि मोहित जायसवाल जिला महामंत्री लवकुश कश्यप, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाल साहू जी किसान मोर्चा कार्य समिति सदस्य वेंकट अग्रवाल जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा के उपस्थिति में संपन्न हुआ, समारोह में मुख्य-अतिथि भूपेंद्र सवन्नी ने मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश-वाचन करते हुए उपस्थित जनसमूह को 75-वे गणतंत्र की बधाई देकर देश के गणतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया, विशिष्ट अतिथि मोहित जायसवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत सहित अन्य योजनाओं को अवगत कराया अतिविशिष्ट-अतिथि डॉ. ललित माखीजा ने राममंदिर निर्माण को ऐतिहासिक बताते हुए उपस्थित जनसमूह को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कोटा नगर पंचायत की प्रथम नागरिक श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक ने नगर विकास के साथ 75-वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कोटा नगर में सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले मानव विकास समिति के अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, कदम फाउंडेशन के विश्वनाथ गुप्ता हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन के सूरज साहू, राइजिंग फिजिकल क्लब ट्रेनिंग के राजेश साहू, मुक्तिधाम को संवारने वाले रामगोपाल अग्रवाल को समारोह में स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।*

    प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित:–

    *मुख्य नगर पंचायत अधिकारी कोटा सुखसागर खुटे ने मंचासिन-अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए आभार व्यक्त किया, कोटा नगर के समस्त शासकीय-अशासकीय स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नैनाभिराम मार्च पास्ट रंगारंग मनमोहन-सांस्कृतिक कार्यक्रम का बेहतर प्रदर्शन किया गया, मार्च पास्ट में प्राथमिक स्तर पर प्रथम लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूल, द्वितीय शासकीय प्राथमिक शाला फिरंगीपारा तृतीय शासकीय प्राथमिक शाला गंज को प्राप्त हुआ पूर्व माध्यमिक-स्तर में प्रथम डी के पी विद्यालय स्काउट गाइड द्वितीय पूर्व माध्यमिक गंज कोटा, तृतीय शारदा ज्ञान मंदिर उच्चतर माध्यमिक स्तर में प्रथम डीकेपी विद्यालय एनसीसी, द्वितीय शासकीय कन्या-उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तृतीय सेजेस डीकेपी अंग्रेजी माध्यम का स्थान रहा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर पर प्रथम लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूल, द्वितीय शारदा ज्ञान मंदिर, तृतीय स्थान शासकीय प्राथमिक शाला फिरंगीपारा पूर्व माध्यमिक स्तर में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक शाला थाना, द्वितीय पूर्व माध्यमिक शाला गंज, तृतीय स्थान भारतीय विद्यापीठ ने प्राप्त किया, उच्चतर स्तर पर प्रथम शासकीय कन्या-उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम डीकेपी, तृतीय स्थान पर सरस्वती-शिशु मंदिर ने प्राप्त किया, इस अवसर पर प्राथमिक शाला गंज कोटा के सहायक शिक्षक राजकुमार कोरी मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से पुरस्कृत हुए, तथा शासकीय प्राथमिक शाला धौराभाटा के प्रधान पाठक संतोष कुमार रजक योगाचार्य को समारोह में स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया, इसके अलावा समारोह में 90% से अधिक अंक पाने वाले छत्तीसगढ़-माध्यमिक शिक्षा-मंडल परीक्षा 2022-23 में सेंट-मैरी स्कूल के प्रतिभावान छात्रा कुमारी चंचल खन्ना, प्रांजल चंद्राकर दीक्षा यादव एवं आयुषी जायसवाल को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी मोनिका चक्रधारी सहित नेशनल की बॉक्सिंग-चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल तथा सिल्वर-मेडल प्राप्त खिलाड़ियों के साथ वॉलीबॉल-कबड्डी स्काउट गाइड खो-खो विज्ञान गणित के प्रतिभावान छात्रों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया।*

     

    *कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र सिंह ठाकुर एवं डॉ. रामबाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा किया गया, मार्च पास्ट का नेतृत्व प्रशिक्षण डॉ रंजीत पवार, एनसीसी अधिकारी अनिल गुप्ता, डीएस ठाकुर के द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्याख्याता अर्पणालाल, डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता व्याख्याता, राजकुमार कोरी का विशेष सहयोग रहा समारोह के कमांडर ऑफ सेरेमनी एनसीसी के कुमारी काव्या गुप्ता रही, कार्यक्रम के मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में अरुण चौहान, बसंत तिवारी, सुनील गुप्ता, विनोद गुप्ता एवं श्री राजेश साहू ने दायित्व का निर्वहन किया समारोह में अनुभागीय अधिकारी राजस्व कोटा पीयूष तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद यशवंत सिन्हा, तहसीलदार कोटा प्राजंल मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय तांडे नगर निरीक्षक टीएस नवरंग, नायब तहसीलदार श्रीमती रोशनी कंवर, डीकेपी शाला के प्राचार्य, राकेश जी दीघस्कर, संतोष चिचोलकर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता के मार्गदर्शन में एनसीसी एनएसएस-रेडक्रॉस स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने पूरे व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया, इस अवसर पर नगर पंचायत के कार्यक्रम प्रभारी ध्रुव त्रिवेदी, सहायक कार्यक्रम प्रभारी हरीश राठौर, अरुण मानिकपुरी, बसंत चौकसे, छेदीलाल गुप्ता सहित, दुर्गेश सोनी एवं नगर पंचायत के समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।

  • यूजीसी ने इन 11 विश्वविद्यालयों को घोषित किया डिफाल्टर, जारी किया फाइनल रिमाइंडर

    यूजीसी ने इन 11 विश्वविद्यालयों को घोषित किया डिफाल्टर, जारी किया फाइनल रिमाइंडर

    यूजीसी ने इन 11 विश्वविद्यालयों को घोषित किया डिफाल्टर, जारी किया फाइनल रिमाइंडर

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर। यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने छत्तीसगढ़ के कई नामी-गिरामी विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर की सूची में डाल दिया है। राजधानी रायपुर के तीन विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के कुल 11 सरकारी विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित किए गए हैं।

    यूजीसी ने प्रदेश के जिन विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर की सूची में डाला है उनमें संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, आयुष विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय अंजोरा दुर्ग, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नया रायपुर, महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय पाटन, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर का नाम शामिल है।

    मिली जानकारी के अनुसार इन विश्वविद्यालयों ने यूजीसी की गाइडलाइन का पालन नहीं किया है, जिसके कारण इन सबको डिफाल्टर की सूची में डाला गया है। यूजीसी ने इस संबंध में इन विश्वविद्यालयों को फाइनल रिमाइंडर जारी किया है।

    यूजीसी ने जारी निर्देश में कहा है कि विश्वविद्यालय जल्द ही संस्थान में लोकपाल की नियुक्ति कराएं ताकि विद्यार्थियों से संबंधित प्रकरणों को आसानी से सुलझाया जा सके। जो विश्वविद्यालय डिफाल्टर सूची में शामिल हैं, उन्हें UGC ने 31 जनवरी 2024 तक लोकपाल की नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।neeraj,harit,

  • गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति के दौरान ‘इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिवाइस’ में विस्फोट, तीन छात्राएं झुलसीं

    गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति के दौरान ‘इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिवाइस’ में विस्फोट, तीन छात्राएं झुलसीं

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कोरबा। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एमजीएम स्कूल बालको के तीन छात्रों की इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिवाइस से जलने की घटना सामने आई है। बालको नगर के अंबेडकर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान यह हादसा हुआ है।

    हादसे में तीन छात्रों के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया है। घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार बालको के विभागीय अस्पताल में कराया गया है। हादसे के वक्त एमजीएम स्कूल के बच्चे डांस की प्रस्तुति दे रहे थे।मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिवाइस को बच्चों के पैरों में बांधा गया था। डांस के बीच में ही अचानक स्मोक डिवाइस में ब्लास्ट होने के कारण तीन छात्रों का शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरीके से झुलस गया। इस घटना से स्टेडियम में अफरा-तफरी की मच गई। आनन-फानन में छात्रों को निजी अस्पताल ले जाया गया।

    बताया जा रहा है कि स्टेडियम में डांस करने के दौरान ही स्मोक डिवाइस में शॉर्ट सर्किट होने व ब्लास्ट होने के कारण तीन छात्र बुरी तरह से झुलस गए। वहीं स्कूल के प्राचार्य वर्गीस का कहना है कि स्मोक डिवाइस की जानकारी उन्हें नहीं थी। छात्रों और डांस टीचर को रही होगी। बच्चों का इलाज हो गया है।

    0 अभिभावकों ने बताई प्रबंधन की घोर लापरवाही

    अभिभावकों ने एमजीएम स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताते हुए प्रबंधन की लापरवाही बताई है। उन्होंने बताया कि स्कूल के टीचर घटना के बारे में पूछने पर गोल-मोल जवाब देते हैं। प्रबंधन की लापरवाही से उनके बच्चों के साथ ऐसी घटना घटित हुई है।neeraj,harit,

  • जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में भारतीय जनता पार्टी ने 75वां गणतंत्र दिवस परम्परा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया. 

    जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में भारतीय जनता पार्टी ने 75वां गणतंत्र दिवस परम्परा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया. 

    जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में भारतीय जनता पार्टी ने 75वां गणतंत्र दिवस परम्परा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया. 

      पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय एवं जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती उमा सिन्हा ने ध्वज फहराकर सलामी ली। राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय, जय हिंद के नारों से कार्यालय परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर श्रीमती उमा सिन्हा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश के प्रति अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को याद किया साथ ही देश की एकता अखंडता को अक्षुण रखने का संकल्प लिया।

     

    पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि लोकतंत्र और देश के संविधान की गरिमा में वृद्धि के लिए सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाने का संकल्प लें. 

     

    आगे श्री राय ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें लोकतांत्रिक मूल्यों और देश के संविधान के प्रति अपने दायित्वों, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है. हमें संविधान को और मजबूत बनाते हुए अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को लेकर आगे बढ़ना है. आज गणतंत्र दिवस पर पार्टी कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लें.

     

     

     विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने सभी को बधाई देते हुए कहा हमें प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प को आगे बढ़ाना है और भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाना है और इस संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।

         आज हमारे लिए गर्व की बात है कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और अपने लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर लगातार हमारा देश और प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है ।

           

       उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि ध्वजारोहण समारोह के दौरान जिला भाजपा कार्यालय में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राम भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान, गोपाल राय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, नपा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, शहर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला कार्यालय मंत्री रूपेश सोनी, सह मंत्री शरद चौरसिया, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव ओझा, डीडीसी लालदेव भगत, अरविंद भगत, उमेश प्रधान, दीपक गुप्ता, राजा सोनी, नीतू गुप्ता, मुन्नी गुप्ता, हिमांशु वर्मा, एंजेला खेस, सतीश वर्मा, सुनिल सोनी, संजय गुप्ता, ऋषि गुप्ता, विकास सोनी, राहुल गुप्ता, दीपू मिश्रा, अमन सिंह, नवल पाठक, मुकेश सोनी, विजय सहाय, कृपा शंकर भगत, भावेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजेश सिन्हा, आकाश गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म , पांच आरोपी गिरफ्तार

    नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म , पांच आरोपी गिरफ्तार

    नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म , पांच आरोपी गिरफ्तार

    देखे वीडियो

  • कांसाबेल में गणतंत्र दिवस पर सालिक साय ने किया ध्वजारोहण

    कांसाबेल में गणतंत्र दिवस पर सालिक साय ने किया ध्वजारोहण

    कांसाबेल में गणतंत्र दिवस पर सालिक साय ने किया ध्वजारोहण

    जशपुर।जिले के मुख्यालय कांसाबेल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य जन जन के लाडले जनसेवक सालिक साय ने यहां ध्वजारोहण किया. इस दौरान समोरोह में हजारों की संख्या में जन समुदाय की मौजूदगी रही.सालिक साय ने प्रदेशवासियों को देश के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देकर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार पूरे जशपुर जिले के प्रति अति संवेदनशील है और बहुत जल्द जशपुर जिलावासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं सड़क में सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा की भारत का संविधान हम सबका संविधान है और इसे हमने स्वयं के द्वारा अपने ऊपर प्रभावशील किया है, इसलिए हमारा यह नैतिक दायित्व है कि हम इस संविधान में वर्णित प्रावधानोें की पूरी निष्ठा और लगन से पालन करें। संविधान में अधिकारों के साथ-साथ दायित्वों-कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। प्रत्येक नागरिक की अलग-अलग भूमिकाओं में अलग-अलग कर्तव्य होते हैं, इसलिए हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम जिस भी भूमिका में हों, अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें, तभी हम इस देश के प्रति, समाज के प्रति अपना सकारात्मक योगदान देते हुए एक अच्छे नागरिक होने का दायित्व पूर्ण करे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गणेश जैन, सुदाम पंडा,आलोक सारथी,जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो भूषण वैष्णव,केशव पांडे,मनोज गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल, अरविंद स्वर्णकार, नारायण दास, ज्योति गुप्ता, महेंद्र सर्वा,लरसू मिर्धा,विवेक गर्ग, राजकुमार राय, सुभाषचंद्र, अंशु जैन,राकी धूत, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार साहब,बीईओ,सुखी राम साहू,अनिल यादव,धनवंत यादव, रेंजर प्रभा चौहान, मुनेश्वर बघेल,कमलेश श्रीवास,एवं समस्त देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं समस्त विभाग के अधिकारी, कर्मचारी गण एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

  • बिना हेलमेट शराब के नशे में बाइक सवार ने खड़े ट्रक में घुसा दी बाइक, गंभीर रूप से घायल

    बिना हेलमेट शराब के नशे में बाइक सवार ने खड़े ट्रक में घुसा दी बाइक, गंभीर रूप से घायल

    बिना हेलमेट शराब के नशे में बाइक सवार ने खड़े ट्रक में घुसा दी बाइक, गंभीर रूप से घायल

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव।पत्थलगांव में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, खड़े ट्रक में बाइक सवार युवक टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल है, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक शराब के नशे में धुत था। इतना ही नहीं उसने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। यह हादसा 26 जनवरी की सुबह हड्डी गोदाम समीप एजी हॉस्पिटल के पास हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क के किनारे खड़ी ट्रक के पीछे युवक ने तेज गति से आकर अपने बाइक घुसा दी,जिसकी वजह से उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल युवक का नाम तिलडेगा तालाब पारा निवासी रामकुमार चौहान है।neeraj,harit,

  • समर्थको ने जप अध्यक्ष सुकृत सिंग का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

    समर्थको ने जप अध्यक्ष सुकृत सिंग का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

    समर्थको ने जप अध्यक्ष सुकृत सिंग का जन्मदिन धूमधाम से मनायाneeraj,harit,

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव- क्षेत्र के लोगो समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पत्थलगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंग सिदार का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर केक काटे गए और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई।गुरुवार की शाम को जशपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित जन्मदिवस के कार्यक्रम में पत्थलगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंग सिदार को फूल-माला पहनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई। इस मौके पर उन्हें पुष्प गुच्छ भी भेंट किया गया। कांग्रेस के नेताओं ने केक काटकर उनके दीर्घायु होने और उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल,सहकारी प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्र सिंग भाटिया ,ब्लाक कांग्रेस अध्य्कः हरगोविंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष माधव शर्मा, मनप्रीत सिंग भाटिया, अशोक अग्रवाल,महेंद्र अग्रवाल,नाजिर साय निकुंज, कोतबा नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, ललित शर्मा, युवा कांग्रेस के अंकित गोलू शर्मा, रवि शंकर जायसवाल, राजू गुप्ता, अजय राजपूत ,रोषु फोट्वानी ,अनीता खाखा, पूनम पैंकरा ,राजेन्द्र बेहरा,आरिफ खान, जनपद पंचायत अधिकारी कर्मचारी, समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और जनपद सदस्य उपस्थित थे

  • पहाड़ी कोरवाओ के मध्य तीर धनुष से लड़ाई में एक कोरवा के ऊपर चला तीर ,हाथ के आरपार हुआ तीर,गम्भीर हालत में जिला मुख्यालय जशपुर रिफर

    पहाड़ी कोरवाओ के मध्य तीर धनुष से लड़ाई में एक कोरवा के ऊपर चला तीर ,हाथ के आरपार हुआ तीर,गम्भीर हालत में जिला मुख्यालय जशपुर रिफर

    पहाड़ी कोरवाओ के मध्य तीर धनुष से लड़ाई में एक कोरवा के ऊपर चला तीर ,हाथ के आरपार हुआ तीर,गम्भीर हालत में जिला मुख्यालय जशपुर रिफर

    जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना के हर्रा डीपा के खजरीकोना गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दो कोरवा युवकों के बीच आपसी मामले को लेकर विवाद हो गया वहीं एक युवक को दूसरे ने तीर धनुष से हमला कर दिया। घायल का नाम टिप्सी कोरवा है जिसके रिश्ते में  नाती लगने वाले ने उस पर तीर से हमला कर दिया।जिसके कारण उसके हाथ के आरपार तीर घुस गया जिसके बाद  युवक को सचिव ने 108 के माध्यम से सन्ना अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसे गम्भीर हालत में जिला मुख्यालय जशपुर रिफर किया गया है

error: Content is protected !!