बिना हेलमेट शराब के नशे में बाइक सवार ने खड़े ट्रक में घुसा दी बाइक, गंभीर रूप से घायल

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव।पत्थलगांव में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, खड़े ट्रक में बाइक सवार युवक टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल है, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक शराब के नशे में धुत था। इतना ही नहीं उसने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। यह हादसा 26 जनवरी की सुबह हड्डी गोदाम समीप एजी हॉस्पिटल के पास हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क के किनारे खड़ी ट्रक के पीछे युवक ने तेज गति से आकर अपने बाइक घुसा दी,
जिसकी वजह से उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल युवक का नाम तिलडेगा तालाब पारा निवासी रामकुमार चौहान है।