Author: admin

  • छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य कर रहे बच्चों के साथ झूमने लगी सीएम मैडम, गाया राम भजन येसा की सब हो गए मन्त्र मुग्ध  देखे वीडियो

    छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य कर रहे बच्चों के साथ झूमने लगी सीएम मैडम, गाया राम भजन येसा की सब हो गए मन्त्र मुग्ध देखे वीडियो

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य कर रहे बच्चों के साथ झूमने लगी सीएम मैडम, गाया राम भजन येसा की सब हो गए मन्त्र मुग्ध

    देखे वीडियो

  • पूर्व जनपद सीईओ भजन साय बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निज सहायक 

    पूर्व जनपद सीईओ भजन साय बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निज सहायक 

    पूर्व जनपद सीईओ भजन साय बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निज सहायक 

     

    रिटायर्ड जनपद सीईओ भजन साय को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की निजी स्थापना में लिया गया है शासन ने इस सम्बन्ध में पत्र जारी किया है

    जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 23/01/24 क्रमांक एफ 2-14/2023/एक-8 (पार्ट-3) : के अनुसार भजन साय, ग्राम तपकरा, जनपद पंचायत फरसाबहार, जिला-जशपुर (छ.ग.) को को-टर्मिनस आधार पर निज सहायक के पद पर नियुक्त कर, मान. मुख्यमंत्रीजी की निजी स्थापना में उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से, अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक पदस्थ करता है। इनकी सेवा शर्तें बाद में जारी की जायेंगी।

  • सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार पत्थलगाँव में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन। 

    सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार पत्थलगाँव में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन। 

    सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार पत्थलगाँव में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन। 

    एक नई पहल के साथ सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार पत्थलगाँव में वार्षिक खेल उत्सव 2023-2024 का आयोजन किया गया। खेल के लिए पूरे विद्यालय के विद्यार्थियों को चार दल में बाँटा गया था और उनका नाम क्रमशः लीवंस,बुल्के, लोयोला और जेवियर रखा गया था। एकल खेल के रूप में दौड़ प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रिले दौड़ रखा गया था। दलीय खेल के रूप में खो-खो, कबड्डी, फुटबाल और रस्साकसी रहा। एकल खेल विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कास्य पदक से सम्मानित किया गया और दलीय खेल के विजेताओं को ट्राॅफी से सम्मानित किया गया। 

    विद्यार्थियों ने खेल उत्सव का भरपूर आनंद लिये। 

    वार्षिक खेल उत्सव समापन पर बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री रामकुमार टोप्पो (विधायक, सीतापुर), विशिष्ट अतिथि श्री विजय कुजूर (सेवानिवृत्त मेजर), फादर फबियानुस खलखो (विद्यालय प्रबंधक), फादर बर्नड एक्का (प्रधान पाठक, लोयोला स्कूल गोर्रापारा), श्री अमरनाथ महतो (Contractor), श्री धनुराम यादव (समन्वयक पत्थलगाँव), श्रीमति मेरी तिर्की (पार्षद व. क्र 1), और कई अभिभावक उपस्थित थे।

    मुख्य अतिथि माननीय श्री रामकुमार टोप्पो (विधायक सीतापुर) ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर जुनून के साथ उसे पूरा करने के लिए अपने जीवन के कई उदाहरण पेश किए। विद्यार्थी जीवन संघर्ष का जीवन है और वही उनकी कुंजी है।

    मुख्य अतिथि श्री रामकुमार टोप्पो की उपस्थिती सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार पत्थलगाँव के लिए अत्यंत ही गौरवमय रहा।

  • Kota-Breking:–पुलिस-वाले की कार आग से जलकर हुई खाक…आग लगी या लगाई गई जांच का विषय

    Kota-Breking:–पुलिस-वाले की कार आग से जलकर हुई खाक…आग लगी या लगाई गई जांच का विषय

    *Kota-Breking:–पुलिस-वाले की कार आग से जलकर हुई खाक…आग लगी या लगाई गई जांच का विषय।*

     

    Ad

    *वाहन-मालिक वर्तमान में पदस्थ कोटा थाने में पदस्थ है बीते दिन अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले पर की थी कार्यवाही।*

     

    *बीती रात तड़के लगी आग का एक्सक्लुसिव वीडियो हरितछत्तीसगढ़ को बजारपारा के प्रत्यक्षदर्शियों ने भेजा।*

     

     

    *दो-तीन माह से वार्ड नं-07 बजारपारा में किराए के मकान में निवासरत है..पुलिसकर्मी अवैध रूप से शराब बिक्री पर कार्यवाही करना आगजनी का कारण तो नही-? या फिर कोई आपसी रंजिश..आगे पुलिस की जांच स्पस्ट होगा।*

     

     

    *पूरी खबर विस्तार से हरित छत्तीसगढ़ पर पढ़ते रहे हरित छत्तीसगढ़।*

     

     

    *दिनांक:-24/01/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

  • Kota-Updete:-डॉ.सीवी.रमन-विश्वविद्यालय नैक द्वारा “ए” ग्रेड प्रदान करने वाला प्रदेश का पहला विश्विद्यालय बना।-*

    Kota-Updete:-डॉ.सीवी.रमन-विश्वविद्यालय नैक द्वारा “ए” ग्रेड प्रदान करने वाला प्रदेश का पहला विश्विद्यालय बना।-*

    *Kota-Updete:-डॉ.सीवी.रमन-विश्वविद्यालय नैक द्वारा “ए” ग्रेड प्रदान करने वाला प्रदेश का पहला विश्विद्यालय बना।-*

    *नई शिक्षा-नीति के कियान्वयन में अग्रणी विज्ञान-कला-टेक्नालॉजी के नवाचारों ने विश्विद्यालय को बनाया सर्वोतम:—डॉ.संतोष चौबे कुलाधिपति।*

     *कौशल-शिक्षा को पूर्ण रूप से विकसित करने के साथ भारतीय हिंदी भाषा विस्तार को प्राथमिकता:–कुलाधिपति डॉ. संतोष चौबे।*

    *लोकल स्तर पर सीवआरयु ग्लोबल-विश्विद्यालय…40% विश्विद्यालय में 60% भारतीय इंडस्ट्री में:–कुलाधिपति:–डॉ. संतोष चौबे।

    *दिनांक:-23/01/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

    Ad

    *करगीरोड-कोटा:-आदिवासी-बाहुल्य इलाका करगीरोड कोटा में सन 2006 से उच्च-स्तर शिक्षा प्रदान करने वाला डॉ.सीवी रमन विश्वविद्यालय-आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी एवं पिछड़े-वर्ग के विद्यार्थियों को विशेषकर छात्राओं को विज्ञान तकनीक-प्रबंधन कला-साहित्य संस्कृति एवं भाषा से जोड़ने का निरंतर प्रयास कर रहा है..इसके अलावा कौशल-विकास में दक्ष करने के बाद उद्यमी बनाकर स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहा है..विश्विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही है..विश्वविद्यालय के प्रयासों को सभी का सहयोग एवं मार्गदर्शन निरंतर प्राप्त होता रहा है..डॉ.सी.व्ही. रमन-विश्वविद्यालय को देश में स्थापित-संस्थाओं द्वारा अपने मूल्यांकन में हमेशा सर्वश्रेष्ठ स्वीकार किया गया है..इसी क्रम में डॉ.सीवी.रमन-विश्वविद्यालय को नैक द्वारा “ए” ग्रेड प्रदान किया गया है..सीवीआरयू को नेक द्वारा “ए” ग्रेड घोषित करने के बाद डॉ. सीवी रमन को प्रदेश का पहला निजी-विश्वविद्यालय बनने का गौरव प्राप्त हुआ है, उक्त बातें डॉ.सी.व्ही.रमन-विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।*

    अंचल के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विश्वविद्यालय में ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना की गई है:–कुलाधिपति।

     *कुलाधिपति ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण-विकास के लिए संकल्पित है, इसके लिए विश्वविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों की आवश्यकता और उनके भविष्य को सुरक्षित करने की मंशा से अनेक विकल्प विकसित किए है, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को वैश्विक-बाजार से कौम्पिट करने के लिए व आत्मनिर्भर-भारत में योगदान देने के लिए भारत-सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रदत्त-इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया गया है..जो की नए उद्यमी तैयार करने सहित स्वरोजगार-स्थापित करने के लिए सहायता करता है..इसी तरह भारत सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री कौशल केंद्र भी प्रदान किया गया है..जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ कौशल में भी दक्ष हो रहे हैं..कौशल में दक्षता के अलावा उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल जॉब भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है..इसके लिए देश और विदेश की विख्यात कंपनियां यहां आकर विद्यार्थियों का चयन करती हैं, कौशल विकास में दक्ष युवा आज भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं..श्री चौबे ने बताया कि अंचल के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए विश्वविद्यालय में ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना की गई है..जो आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ा कदम है..आदिवासी महिलाओं-कृषको और युवाओं को हर्बल-उत्पाद के साथ वन औषधियां और अन्य वनोत्पाद से बाजार के मांग के अनुरूप उत्पादन तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाता है, इसके लिए छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के कई राज्यों से प्रसिद्ध उद्यमी भी प्रशिक्षण देने विश्वविद्यालय आते हैं।

    यूजीसी के निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान-परंपरा से युवाओं को परिचित कराने और पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए कार्य कर रहा है:–कुलाधिपति।

     

    *आत्मनिर्भरता का जीवंत रूप आपको सीवीआरयू में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और जीवन शैली को संरक्षित एवं संवर्षित करने की दिशा में भी विश्वविद्यालय अनूठा कार्य कर रहा है..इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा-नीति-2020 के अनुरूप छत्तीसगढ़ी-संजोही एवं छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति केंद्र स्थापित किया गया है, यहां पर छत्तीसगढ़ की जीवन शैली और ग्रामीण-क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को जीवंत रूप में दर्शाया गया है..ताकि हम आधुनिकता से दूर भी ग्रामीण क्षेत्रों में एक आदर्श जीवन शैली को समझ सके और उसे स्वीकार भी करें, इसका एक उद्देश्य यह भी है, कि हम भावी युवा-पीढ़ी को अपने प्रदेश की संस्कृति व जीवन-शैली का मूल रूप में हस्तांतरित कर सके, एक तरह से यह एक नॉलेज-सेंटर के रूप में भी कार्य कर रहा है..भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र स्थापित-इसी क्रम में यूजीसी के निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान-परंपरा से युवाओं को परिचित कराने और पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए कार्य कर रहा है, इसके लिए विश्वविद्यालय में एक भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र स्थापित किया गया है, जिसमें की भारतीय ऋषियों के आविष्कार की जानकारी के साथ एक समृद्ध लाइब्रेरी भी स्थापित की गई हैं।*

     

    *विश्वरंग से वैश्विक मंच-विश्वविद्यालय में रविंद्रनाथ-टैगोर विश्वकला एवं संस्कृति-केंद्र की स्थापना की गई है:–कुलाधिपति।*

     

    *कला संस्कृति साहित्य और भाषा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थानीयता से लेकर वैश्विक स्तर तक कार्य कर रहा है, विश्वरंग से वैश्विक मंच-विश्वविद्यालय में रविंद्रनाथ-टैगोर विश्वकला एवं संस्कृति-केंद्र की स्थापना की गई है, जिसमें कि कला-संस्कृति और साहित्य के साथ-साथ भाषा के लिए स्थानीय-स्तर से लेकर वैश्विक-स्तर तक विद्यार्थियों को मंच दिया जाता है, स्थानीय स्तर पर जमीनी-कलाकारों को मंच देने के लिए रमन-लोककला महोत्सव-आयोजित किया जाता है, साथ ही साथ विश्वरंग में हम 50 से भी अधिक देशों के साथ कला-संस्कृति, साहित्य और भाषा के आदान-प्रदान के लिए कार्य कर रहे हैं..हिंदी को एक वैश्विक-स्वीकार्यता मिले इस दिशा में भी विश्वविद्यालय निरंतर कार्य कर रहा है..रामन लोककला में कलाकारों को मंच-नवोदित साहित्यकारों को मंच देने और उन्हें साहित्य की विधाओं के गुण ज्ञान को बताने के लिए वनमाली सृजन-पीठ की स्थापना की गई है, यहां हर वर्ग के रचनाकार को एक स्थान मिलता है..वनमाली सृजनपीठ के केंद्रो की स्थापना छोटे शहरों के साथ-साथ अब ब्लॉक स्तर पर भी की जा रही है, जिससे कि इन जगहों में भी साहित्य को लेकर रुचि जागृत हो केंद्र सरकार द्वारा विश्वविद्यालय में स्थापित रेडियो रामन् 90.4 में लोक-कलाकारों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम का प्रसारण कर उन्हें मंच दिया जा रहा है..हाईटेक लायब्रेरी एवं खेलों में भी अपना परचम लहराने वाला सीवीआरयू में प्रदेश की सबसे हाईटेक और समृद्ध सेंट्रल लायब्रेरी है..युवाओं को ऑनलाइन पुस्तक की उपलब्धता की जानकारी मिलती है,और पूरी प्रकिया ऑनलाइन है, खेल में भी विश्वविद्यालय अनेक कृतिमान रथे हैं, हमारे विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक और मेडल जीतकर पूरे प्रदेश ही नहीं पूरे देश को गौरांवित किया है..भारतीय विश्वविद्यालय-संघ में सीवीआरयू के विद्यार्थी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, खेलो-इंडिया-खेलो में विद्यार्थियों ने दो बार अपना विजन-परचम लहराया है..विश्व योगा चौंपियनशिप में हमने नेपाल में गोल्ड मेडल प्राप्त कर भारत का गर्व दुनिया के सामने बढ़ाया है, इसके साथ-साथ इंजीनियरिंग फार्मेसी सहित सभी विभागों में विश्व-स्तरीय और योग्य एवं अनुभवी शिक्षक निरंतर युवाओं को गढ़ रहे हैं।*

  • प्राकृति फाऊंडेशन के सदस्यों ने जामचूवा खेल मैदान की सफाई

    प्राकृति फाऊंडेशन के सदस्यों ने जामचूवा खेल मैदान की सफाई

    प्राकृति फाऊंडेशन के सदस्यों ने जामचूवा खेल मैदान की सफाई

    यह एक प्राथमिक विद्यालय का खेल मैदान है जो कि ग्राम पंचायत जामचूवा में है ,

    इस विद्यालय स्थित खेल मैदान की स्थिति आप लोग देख सकते हैं उपर फोटो में ,

     खेल मैदान के ऐसी स्थिति के कई कारण हो सकते हैं पर हम उस बारे में चर्चा न करते हुवे हमने उस स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को खेलने के लिए खेलमैदान होते हुवे भी बच्चे खेल नही पाते इसके बारे में वहां के शिक्षकों से मिलकर बात की ,वहां के शिक्षकों का कहना है की लंबे समय से कुछ अंतरिक समस्याओं के चलते मैदान का ये स्थिति हो गई पर फिलहाल सारी समस्याएं खत्म हो चुकी हैं और हमारे शिक्षक भी इसे सफाई कराने के बारे में सोच रहे हैं ,

    बता दें कि उसी ग्राम पंचायत में रहने वाले सुरेन्द्र राम द्वारा इस खेल मैदान की स्थिति के बारे में प्राकृति फाऊंडेशन के सदस्यों को जानकारी दिया गया की लंबे समय से स्कूल के बच्चे खेल मैदान होते हुवे भी खेल नही पाते ,

    बल्कि उनको बारिश के समय हो यह ठंड के समय हो स्कूल जाने आने में सांप बिच्छू का भी डर लगा रहता था ,

    इस बारे में हमारे प्रकृति फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक महेश राम और महेश्वर नायक, सुरेन्द्र राम द्वारा वहां के शिक्षकों से चर्चा हुवी और आज दिनांक 23/01/2024 को खेल मैदान को सफाई कर दिया गया है और वहां के छात्र छात्राओं और शिक्षकों में भी खुशी की झलक दिख रही है,

    इस कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न करने में पंचायत के उपसरपंच जॉर्ज लकड़ा जी का और मनोहर मिंज, शिवकुमार प्रधान, बीरेंद्र नायक, महेश्वर नायक का मुख्य रूप से सहयोग रहा.

  • जशपुर में नवनिर्मित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी को

    जशपुर में नवनिर्मित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी को

    जशपुर में नवनिर्मित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी को

    जशपुरनगर :- जशपुर के सारूडीह में ईश्वर के आशीर्वाद और कृपा से सारूडीह जशपुर में न्यायकर्ता, कर्म लेखाकर्ता भगवान श्री चित्रगुप्त जी का मंदिर तैयार हो चुका है। उसकी स्थापना एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत ही धूमधाम से किया जायेगा। भगवान चित्रगुप्त जी का प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी होगी। समाज के तरफ से इसके लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

    उक्ताशय की जानकारी देते हुवे अखिल भारतीय कायस्थ समाज के जिला महामंत्री संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कायस्थ समाज के द्वारा जशपुर के सारुडीह में अत्यंत ही भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है,उक्त निर्माण में समाज के सभी व्यक्तियों का अतुल्य योगदान रहा है।मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी तक किया जायेगा।उक्त कार्यक्रम को लेकर समाज में काफी उत्साह देखा जा रहा है।कायस्थ समाज के युवा,महिला और बुजुर्ग सभी अपने तरफ से पूर्ण योगदान देते हुवे कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर चुके हैं।कार्यक्रम को और भी भव्य और आकर्षक बनाए जाने हेतु मंदिर प्रांगण में सभी पदाधिकारियों की बैठक भी आहूत की गई।इस बैठक में तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुवे सभी को उनकी जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है।

    बैठक के दौरान जिला महामंत्री संजय कुमार वर्मा ने तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पुनः साझा करते हुवे बताया कि तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रम के दौरान पूजन कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 08:00 से दोपहर 12:00 बजे तक सम्पन्न होगा। कार्यक्रम का पहला दिन पौष शुक्ल पक्ष-चतुर्दशी दिन बुधवार,दिनांक 24.01.2024 को जलयात्रा, गौरी गणेश पूजन, वेदी प्रतिष्ठा, जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास पश्चात आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन पौष शुक्ल पक्ष-पूर्णिमा,दिन गुरूवार, दिनांक 25.01.2024 को गौरी गणेश वेदी पूजन, शर्कराधिवास, शैय्याधिवास, शिखर कलश पूजन, इन्द्रध्वज पूजन, प्रसाद अभिषेक पश्चात आरती किया जायेगा। इसी प्रकार कार्यक्रम के अंतिम दिन माघ कृष्ण पक्ष-प्रतिपदा दिन शुक्रवार, दिनांक 26.01.2024 को गौरी गणेश वेदी पूजन, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा, पूजन, श्रृंगार, हवन, आरती, नगरभ्रमण, भण्डारा एवं मूर्ति स्थापना की जायेगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से प्रसाद वितरण एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। 

    अखिल भारतीय कायस्थ समाज जशपुर के जिलाध्यक्ष सहित समाज के सभी लोगों अपील किया गया है की जशपुर के सारूडीह में निर्मित न्यायकर्ता,कर्म लेखाकर्ता भगवान श्री चित्रगुप्त जी के भव्य मंदिर स्थापना एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान सभी चित्रांश परिवार एवं समस्त धर्म-प्रेमी सज्जनों,माताएं और बहनें व नगरवासी इस मंगल पावन बेला में सहभागी होकर पूण्य के भागी बनें ।

  • धर्म नगरी कोतबा में निकली भव्य शोभा यात्रा, हजारों सनातनी हुए शामिल

    धर्म नगरी कोतबा में निकली भव्य शोभा यात्रा, हजारों सनातनी हुए शामिल

    धर्म नगरी कोतबा में निकली भव्य शोभा यात्रा, हजारों सनातनी हुए शामिल

     

    //घर घर खुशियों के दीपक जले, मनी दीवाली//

    कोतबा न्यूज़ ! राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में नगर पंचायत कोटवा के दक्षिण मुखी संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर में रंगारंग कार्यक्रम समिति के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निरंजन साइन जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया रगड़िया चौक से लेकर हनुमान मंदिर तक उनकी अगवाई कर मंच स्थल तक पहुंचे जहां समिति के वरिष्ठ जनों के द्वारा माल्यार्पण पुष्प कुछ भेंट करके स्वागत किया गया मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बुनकर जी के द्वारा मुख्य अतिथि श्री निरंजन साहिब जी को रामचरितमानस की किताब भेंट की गई और उपस्थित सभी समाज प्रमुखों के लिए भी रामचरितमानस प्रदान किया गया सैकड़ो की संख्या में हनुमान चालीसा की पुस्तक बांटी गई इस कार्यक्रम की आभा को बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास और शोभायमान मुख्य अतिथि जी के आने से हुआ, श्री निरंजन शाह जी ने बताया कि कोटवा धाम नगरी है और समय-समय पर पूरे हर्षोल्लास के साथ कोरबा क्षेत्र वासियों के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम किया जाता है यह सिर्फ नगर पंचायत को दबा नहीं बल्कि धर्म नगरी को दुआ है और यहां कर में भी बहुत हर्ष को प्राप्त कर रहा हूं बहुत खुशी मिला है स्वागत एवं सत्कार से अभिभूत हूं अयोध्या में रामलाल जी का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव देश की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उनके कर कमल से संपन्न हुआ है और इस मनोहर खुशी को पूरा देश मना रहा है लंबे समय के इंतजार के पश्चात यह सुलभक्षण आया और यह ऋण अलौकिक है पूरा देश धर्म में और राम में हो गया है आज के कार्यक्रम में पधारे मंडल अध्यक्ष सांवरिया अग्रवाल, पार्षद उमाशंकर भगत, श्री विजय कुमार शर्मा जी,पार्षद सुदर्शन पटेल जी, पूर्व पार्षद रोहित साहू, टीएसएस सदस्य सुरेश साहू,साहू समाज के रायगढ़ एवं जशपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष सुदामा साहू जी,रोहित बंजारा , ब्राह्मण समाज के संरक्षक नरसिंह शर्मा,धर्म सेवक बंजारा एवं दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सभी का कार्यकर्ता गण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे, सर्वप्रथम संगीतमयि वातावरण में भगवान श्री राम की स्तुति गान , सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ ,रामायण की चौपाइयां ,भजन , सुंदर कांड पाठ आदि किया गया ,मुख्य यजमान जवाहर सोनी जी सपत्नीक रहे, स्वागत संबोधन पश्चात् बाल रूप में प्रतीकात्मक स्वरूप धारण किए श्री राम लखन जानकी एवं हनुमान जी को तिलक लगाए माल्यार्पण की एवं विधिवत पूजन मुख्य अतिथि निरंजन साय जी के द्वारा की गई और भव्य एवं दिव्या झांकी वाद्य यंत्रों के साथ डीजे की मधुर संगीत में आगे बढ़ाने की अनुमति दी । यह रैली रास्ते के सभी मंदिरों से होकर के जिसमें बस स्टैंड श्याम मंदिर, परशुराम चौक में भगवान परशुराम ,यज्ञशाला में संत शिरोमणि गहिरा गुरु जी महाराज ,महादेव गुड्डी, ग्राम देवता स्थल, हनुमान मंदिर ,राम मंदिर ,शिव मंदिर , तिलगोड़ा श्याम मंदिर ,शिव मंदिर , कारगिल चौक ,हनुमान मंदिर होते हुए ,अपने गंतव्य स्थल दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में समापन हुआ । जहां पर महा आरती की गई तथा मुख्य अतिथि के करकमलों से मंदिर के वरिष्ठ पुजारी जी ने दीपक पूजन किए,दिव्य एवं भव्य दीप ज्योति पूजन हुई मुख्य अतिथि के हाथों से पूजन करने के पश्चात चारों तरफ जो दीप ज्योति लगभग 2100 दीप ज्योति के प्रज्वलन कार्यक्रम संपन्न हुई जगमग ज्योत से पूरा नगर आलोकित हुई ।जिन-जिन घरों के सामने चौक चौराहा में जब रैली का आगमन हो रहा था तो उन क्षेत्र के घरों के लोगों के द्वारा रंगोली रचाई गई थी, कलश एवं दीपक प्रज्वलित कर भगवान के इस भव्य झांकी यात्रा शोभायात्रा का स्वागत भी किया जा रहा था।सभी दर्शन लाभ ले रहे थे आशीर्वाद ले रहे थे और जय श्री राम जय सियाराम की जय घोष से पूरा शहर आनंदमग्न हो भक्ती मय,राम मय हुए, आतिशबाजी करते हुए दीप महोत्सव का कार्य संपन्न किया चारों तरफ लाइट की जगमग रोशनी की गई थी दीप महोत्सव के पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन जहां समस्त नगर वासियों के लिए की गई थी सभी ने भगवान के प्रसाद को स्वीकार करते हुए भंडारा प्रसाद प्राप्त की भगवान का आशीर्वाद लिया ,मंदिर के पुजारी महाराज जी का आशीर्वाद लिया और नगर में एक नई चर्चा एक नई शुरुआत धर्म के प्रति लोगों की आस्था देखने को मिला , उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट श्री विजय कुमार शर्मा जी के द्वारा की गई। झांकी में आए जामझोर ,मधुबन ,एडु ,के करमा दल उनके वाद्ययंत्र झांकी में सबके मन मोह रहे थे ,तथा संत समाज के द्वारा सैकड़ो की संख्या में रामचरितमानस की चौपाइयों के साथ कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण किया सभी को साधुवाद देते हुए आभार प्रकट की गई । भारी संख्या में पुलिस बल भी धर्मावलंबियों के एवं सड़क सुरक्षा हेतु नियुक्त किए गए थे। पत्रकार जगत के मित्रों ने भी सराहनीय कार्य किया इस महोत्सव पर प्रमुख रूप से संत समाज के मोहन बंजारा डबल साइड गोलियागढ़, बनगांव, पतराटोली, पटवाजोर, मधुबन के सभी संत समाज के प्रमुख गुण उपस्थिति रही तथा नगर के श्रीमती हेमवती भगत शकीला कवर ,विजेंद्र साहु,हुलासो बाई,चंद्रभान साहू छोटेलाल, शिव बंजारा, कन्हैया ,रामकुमार साहू ,नरेंद्र बंजारा ,देवकी साहू ,राजेंद्र शर्मा ,टीनू शर्मा ,जयंत शर्मा, मयंक शर्मा, राम गोविंद, अग्रसेन ,राजू अवस्थी, नारायण साहू, अशोक अग्रवाल ,दीनू अग्रवाल ,बालकिशन शर्मा ,टीनू शर्मा ,गौरव राजपूत, राजेश बंजारा ,रश्मि महंत, भावेश, हरीश ,शंकर गुप्ता ,संतोष गुप्ता, सांवरिया अग्रवाल मंडल अध्यक्ष के पूरी टीम, नगर पंचायत के सीएमओ की उपस्थिति रही ,जिन्होंने रामचरितमानस की पुस्तक भेंट मुख्य अतिथि को की और सैकड़ो हनुमान चालीसा की किताब श्रद्धालुओं के बीच बांटने के लिए दिया, नगर को पूरी दीपमालिकाओं से सजाई गई थी, शहर वासियों के द्वारा अपने घरों के सामने दीपक जलाए गए पूरा नगर जो की जगमग ज्योति दीप मालिकाओं से आलोकित और पल्लवी थी।

  • अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्राम पंचायत जामचुंवा मैं भी भव्य आयोजन

    अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्राम पंचायत जामचुंवा मैं भी भव्य आयोजन

    अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्राम पंचायत जामचुंवा मैं भी भव्य आयोजन किया गया क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य अनीता सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा कुनकुरी ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष विकास नाग उत्तम विश्वकर्मा दिनेश सिंह उमेश प्रधान मनकापुर गिरी महेश प्रधान जय किशोर राम राजकुमार राम एवं सभी ग्राम वासियों ने मिलकर भव्य कार्यक्रम किया

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव द्वारा पूजन,हवन एवं शोभायात्रा के साथ संपन्न

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव द्वारा पूजन,हवन एवं शोभायात्रा के साथ संपन्न

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव द्वारा पूजन,हवन एवं शोभायात्रा के साथ संपन्न

    श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्याधाम समारोह कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ पूजन,हवन एवं शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष माननीय मुरारीलाल अग्रवाल जी ,व्यस्थापक श्रीमान प्रयागराज अग्रवाल जी ,सम्मानित सदस्य श्री शंकर लाल अग्रवाल जी,श्री सुनील अग्रवाल जी, एवम समस्त पदाधिकारी एवम सदस्य गण संघ के खंड प्रचारक श्री कमलेश चंद्रा जी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन , श्री राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी की पूजा अर्चना कर हवन ,हनुमान चालीसा भजन,संकीर्तन कार्यक्रम किया गया, जिसमे छात्र छात्राओं के साथ नगर के गण मान्य नागरिक समस्त आचार्य/आचार्या अभिभावक उपस्थित रहे ,श्रीराम जी आरती पश्चात नगर में श्रीराम,लक्ष्मण सीता ,बजरंगबली के माध्यम से पूरे विद्यालय परिवार द्वारा बड़े ही हर्सोलास के साथ साथ भैया ,बहनों के द्वारा शोभायात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकाली गई ,जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित सहभागी बनकर विद्यालय परिवार की सराहना किया ।

error: Content is protected !!