Author: admin

  • पूर्व CM बघेल के पिता का निधन : अस्पताल में नंदकुमार बघेल ने ली अंतिम सांस,

    पूर्व CM बघेल के पिता का निधन : अस्पताल में नंदकुमार बघेल ने ली अंतिम सांस,

    पूर्व CM बघेल के पिता का निधन : अस्पताल में नंदकुमार बघेल ने ली अंतिम सांस,

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का देहांत हो गया है । राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में नंदकुमार बघेल ने अंतिम सांस ली है । काफी लंबे समय से नंदकुमार बघेल बीमार चल रहे थे । जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी नई दिल्ली में है और सुबह 11 बजकर 45 मिनट की फ्लाइट से रायपुर वापस लौटेंगे ।

  • महुआ सहित जशपुर जिले का तेजी से होगा विकास: कृष्ण कुमार राय

    महुआ सहित जशपुर जिले का तेजी से होगा विकास: कृष्ण कुमार राय

    महुआ सहित जशपुर जिले का तेजी से होगा विकास: कृष्ण कुमार राय

     

    जीत के बाद पहलीबार महुआ पहुंची विधायक रायमुनि का हुआ जोरदार स्वागत

    जशपुरनगर। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद,जशपुर की विधायक रायमुनि भगत शनिवार को पहली बार,सन्ना तहसील के ग्राम महुआ पहुंची। यहां स्थानीय रहवासियों ने विधायक रायमुनि,पर्यटन विकास मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय,पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा,उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह का शानदार स्वागत किया। अतिथियों के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल,मांदर और पारम्परिक नृत्य से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए,कृष्णकुमार राय ने कहा कि विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी महुआ के लोगों ने भाजपा का साथ देकर,मनोबल बढ़ाया है। विधानसभा चुनाव का परिणाम के बाद,अब महुआ सहित पूरा जशपुर जिले तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा। जशपुर के माटीपुत्र मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में,विधायक रायमुनि भगत आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले के विकास के लिए,प्रशासन के सहयोग से योजना तैयार करने में जुटे हुए है। उन्होनें कहा कि जशपुर से सन्ना के बीच 9 किलोमीटर अधूरे पड़े सड़क का निर्माण कांग्रेस सरकार,5 साल के कार्यकाल में नहीं करा सकी। लेकिन,भाजपा के सत्ता में आते ही,इसका निर्माण तेजी से शुरू हो गया है। सोनक्यारीवासियों को धूल से मुक्ति मिल चुकी है। जल्द ही जशपुर से सन्ना के बीच,सुहाने सफर का आनंद मिलने लगेगा। विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी में तेजी से अमल करना शुरू कर दिया है। 18 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति देते हुए,बजट जारी कर दिया गया है। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी शुरू हो चुकी है। मातृ वंदना योजना की स्वीकृति मिल चुकी है। आशा है,आगामी बजट सत्र में महतारी वंदन योजना भी लागू हो जाएगी।

    उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि कार्यक्रम में गोपाल राय,नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष रजनी प्रधान,रूपेश सोनी,मंगलराम,चीटू गुप्ता,कृपाशंकर भगत,सुनील सोनी,बबलू मिश्रा,संजय सिंह,आलोक राय,सतीश जायसवाल,नसरूल्लाह सिद्दीकी,रामनारायण यादव,मोहम्मद इल्यास,बलवंत गुप्ता,रामस्वरूप यादव,उप सरपंच आशु राय,राहुल गुप्ता,दीपू मिश्रा,दीवाकर यादव,नीतू गुप्ता,प्रतिमा भगत,सावित्री निकुंज भी उपस्थित थे।

  • पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सहायिका संघ ने भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, कहा इस मांग को……….

    पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सहायिका संघ ने भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, कहा इस मांग को……….

    पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सहायिका संघ ने भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, कहा इस मांग को……….

    जशपुरनगर।आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर,पांच सूत्रिय मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट किया है। ज्ञापन सौंपने पहुंची साहिकाओं ने बताया कि इन मांगों लेकर वे छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ के बैनर तले लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान भी उन्होनें,इन मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था,लेकिन, यह पूरी नहीं हो सकी। सहायिका संघ की मांगों में न्यूनतम मासिक मानदेय में 80 प्रतिशत की वृद्वि,सहायिकाओं को शत प्रतिशत पदों पर पदोन्नत किये जाने,सेवानिवृत्ति के बाद एक मुश्त 5 लाख की ग्रेच्युटी राशि का भुगतान,सेवानिवृत्ति के पश्चात 5 हजार का मासिक पेंशन, और सेवारत सहायिकाओं की मृत्यु पर शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने का मांग शामिल है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं को आश्वस्त करते हुए,जिला भाजपा अध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने कहा कि नवगठित सरकार,सरकारी कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ध्यान संघ की मांगों की ओर आकृष्ट कराया जाएगा। उन्होनें भरोसा दिया कि उचित समय पर सरकार,उनकी मांगों को अवश्य पूरा करेगी। सुनिल गुप्ता ने सहायिकाओं को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की जिम्मेदारी सम्हालने के महज 15 दिन के अंदर भाजपा सरकार ने चुनाव में किये गए वायदों को पूरा करना शुरू कर दिया है। 18 लाख से अधिक पीएम आवास योजना,21 क्विंटल धान खरीदी,पीएससी घोटोले की सीबीआई जांच की अनुशंसा की जा चुकी है। जल्द ही शेष घोषणाओं को भी पूरा कर दिया जाएगा।

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अक्षत एवम् निमंत्रण पत्र सौंपा

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अक्षत एवम् निमंत्रण पत्र सौंपा

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अक्षत एवम् निमंत्रण पत्र सौंपा

    कांसाबेल -ग्राम टांगर गांव में श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश का पुष्प दीप आरती शंख घंट बजाकर एवं भ्रमण कर भव्य स्वागत किया गया श्री राम मंदिर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व में शामिल होने के लिए अक्षत एवम् निमंत्रण पत्र व श्री राम मंदिर अयोध्या की चित्र दे कर निमंत्रण किया जा रहा है, इस अवसर पर जिला कांसाबेल के प्रखंड अध्यक्ष श्री विवेक कुमार गुप्ता जी ने ग्राम टांगर गांव हाथगडा बरजोर फरसाजुडवाईन में जाकर ग्राम वासियों को अक्षत निमंत्रण पत्रक व श्री राम मंदिर अयोध्या छाया चित्र भेंट कर 22 जनवरी को होने जा रही श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल होने का न्योता दिया गया । श्री विवेक गुप्ता और सुभाष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि सभी ग्रामवासी अयोध्या तो नहीं जा सकते कम से कम अपने घरों एवं मंदिर में आम का तोरण राम जी का झंडा झालर एवं दीपक जलाकर भजन कीर्तन सुंदरकांड श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाएं इस अवसर विश्व हिंदू परिषद के श्री सुभाष अग्रवाल राजेश गुप्ता राजकुमार वर्मा ग्राम वासी, एवम् गांव के वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

  • विधानसभा जीतने के बाद प्रथम आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत में उमड़ा जनसैलाब।

    विधानसभा जीतने के बाद प्रथम आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत में उमड़ा जनसैलाब।

    विधानसभा जीतने के बाद प्रथम आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत में उमड़ा जनसैलाब।

    परिवार जनों का भव्यता व आत्मीयता के साथ स्वागत किया इसके लिए में सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं आभार ज्ञापित करती हूं – गोमती साय

    कोतबा न्यूज़।

    नगर में शुक्रवार को पत्थलगांव विधायक गोमती साय का गर्मजोशी से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। नगर के कारगिल चौक में उन्हें लड्डुओं से तौलकर नगर विजय जुलूस निकाला गया इस दौरान उन्होंने लोगों का आशीर्वाद लिया और उनका तहेदिल से आभार जताया। विदित हो कि पत्थलगांव विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। लगातार पिछले आठ बार के विधायक रहे रामपुकार सिंह को इस बार के चुनाव में कड़ी टक्कर देकर भारतीय जनता पार्टी से गोमती साय ने हराकर कांग्रेस के अभेद किला को ढहा दिया। शुक्रवार को जैसे ही विधायक गोमती साय का आगमन हुआ। कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उनके प्रथम आगमन पर फोर्ड जीप की सवारी कराकर रोड़ शो निकली गई। जगह जगह उनको कार्यकर्ताओं द्वारा फलों और लड्डूओं से तौलकर उनका भव्य स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपने बीच विधायक गोमती साय को पाकर प्रसन्नचित हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष साँवरिया अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ नेता उमाशंकर भगत, धरम साहू, सुदर्शन पटेल,रोशन प्रताप सिंह, विकाश अग्रवाल, सुखसागर अग्रवाल, छोटेलाल साहू, श्याम साहू, धरम सेवक बंजारा, नरसिंह शर्मा,रोहित साहू, संतोष साहू, विजेंद्र साहू,लालकुमार सिदार, पुंनोदयाल पैंकरा, श्याम लाल चौधरी, सुखल साय पैंकरा, मैतरो साय पैंकरा,कन्हाई राम यादव,जगेश्वर यादव,युवा नेता अजय गुप्ता, गोल्डी साहू रवि आपट, जय नायक, विक्की पटनायक, हेमसागर गुप्ता, बागबहार से रवि परहा, अनुप गुप्ता, चन्द्रचूर्ण बंजारा, कुनकुरी से वरिष्ठ युवा नेता अमन शर्मा, पत्थलगांव से अंकित बंसल एवं महिला मोर्चा से हेमवती भगत, सावित्री सिदार, सकीला कंवर, कौशल्या नारंग सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान गायत्री प्रज्ञा पीठ मंदिर परिसर के मंचासीन से भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि जिले के तीनों विधानसभा सीटों से सबसे बड़ी चुनौती पत्थलगांव सीट रही है। कुनकुरी, जशपुर सीट की चिंता नहीं थी लेकिन पत्थलगांव विधानसभा सीट हर हाल में जितना था। इसी को लक्ष्य मानकर आप सभी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं ने अपना आशीर्वाद दिया है। इसके लिए आप सभी का दिल से आभार करता हूं। उन्होंने बताया कि 2018 तक भाजपा सरकार ने बच्चे के जन्म से अनेक योजनाए चलाई थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने उन सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को बंद कर दिया। वहीं फिर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार, मोदी की गारंटी में बनी है। हमारे जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा से विष्णु देव साय तीन बार विधायक, सांसद, सहित प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहे, उन्हें राज्य की मुख्यमंत्री चुना गया है। हमारे जशपुर जिले के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि अब हमारे जिले के हर क्षेत्र में विकास होगी। उन्होंने मोदी की गारंटी में जितने भी घोषणा की गई है सभी को पूरे करने की बात कही। चुनाव से पहले किसानों के धान को प्रति एकड़ 21 क्विंटल और 31 सौ रुपए में खरीदने सहित 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना देने सहित महतारी वंदन के तहत प्रदेश के महिलाओं को खाते में 1 हजार रुपए देने का वादा जो किया है, जल्द पूरा किया जाएगा।

    इस दौरान विधायक गोमती साय ने अपने जीत के बाद प्रथम आगमन पर कोतबा एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये सभी मतदाताओं आभार जताया। उन्होंने कहा कि ये जीत ऐतिहासिक जीत है आप एक एक कार्यकर्ता का मेहनत और देवतुल्य मतदाताओं का आशीर्वाद मिला है। तभी भाजपा की झोली में पत्थलगांव सीट मिला है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ नेता सुदर्शन पटेल ने उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया।

    //बेटी अगर आई है तो खाली हाथ नहीं जाएगी//

    पत्थलगांव विधानसभा चुनाव के टिकट फायनल होने बाद मैंने हर दिन 28 – 28 सभाऐं करती थी सुबह 8 बजे घर से निकलकर देर रात 2 बजे तक लोगों के बीच पहुंचकर वोट के लिए निवेदन करती थी। जो आपके मेहनत और विश्वास से आपने मुझे मतदान किया। मुझे पूर्ण विश्वास था आपके चेहरा देखकर दावा करती थी कि बेटी अगर मायके आयेगी, तो खाली हाथ नहीं जायेगी। मुझे आपका विश्वास और भरपूर आशीर्वाद मिला। पत्थलगांव विधायक के नाते मैं हमेशा आपकी सेवक बनकर सेवा करूंगी। इस दौरान उन्होंने चुनाव के पूर्व गायत्री मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन की मांग को पूरा करते हुए घोषणा की। उन्होंने और भी समाज के मांगों को भी जल्द पूरी करने की बात कही।

     

    फोटो//

  • कांसाबेल प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने ग्राम वासियों को अक्षत कलश दिया

    कांसाबेल प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने ग्राम वासियों को अक्षत कलश दिया

    कांसाबेल ब्लॉक के ग्राम बटईकेला में अयोध्या से अक्षत कलश एवम् निमंत्रण को ग्राम वासियों को दिया । इस अवसर पर कांसाबेल प्रखंड अध्यक्ष श्री विवेक कुमार गुप्ता ने ग्राम वासियों को अक्षत कलश देकर 22 जनवरी को श्री प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने का आग्रह किया, ग्राम के लोगो द्वारा अक्षत कलश स्वीकार कर “राम” नाम के जयकारे के साथ नगर भ्रमण किया गया, गांव भाई बंधुओं एवम् माताएं बहनें भजन कीर्तन किया गया अक्षत कलश को ग्राम के मंदिर में रखा गया है

  • मासूम दिगम्बर यादव का रायपुर मेडिकल कालेज में होगा निःशुल्क ईलाज,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल

    मासूम दिगम्बर यादव का रायपुर मेडिकल कालेज में होगा निःशुल्क ईलाज,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल

    मासूम दिगम्बर यादव का रायपुर मेडिकल कालेज में होगा निःशुल्क ईलाज,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल

     

    कलेक्टर ने सीएमएचओ को दिगम्बर की बीमारी की जांच कर,इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने दिए निर्देश

     

    *जशपुरनगर,05जनवरी,2024/ क्लब फुट बीमारी से जुझ रहे 5 साल के मासूम दिगम्बर यादव पिता ललित यादव का इलाज रायपुर के मेडिकल कालेज में निःशुल्क ईलाज किया जाएगा। जन्म से इस बीमारी से जुझ रहे इस मासूम के अभिभावक बीते 5 साल से,अपने जिगर के टुकड़े के इलाज के लिए दर दर भटक रहे थे। बीमारी से दिगंबर को मुक्ति दिलाने के लिए अब तक उसके माता पिता हजारो रूपये फूंक चुके हैं। दो दिन पहले,सहायता की आशा लिये बगिया स्थित सीएम निवास पहुंचे थे। यहां उन्होनें,दिगम्बर की बीमारी की जानकारी देते हुए,इलाज के लिए सहायत देने का अनुरोध किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर तत्काल कलेक्टर डा रवि मित्तल ने सीएमएचओ डा रंजित टोप्पो को दिगम्बर की बीमारी की जांच कर,इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। चिरायु के जिला प्रभारी डा अरविन्द रात्रे ने बताया कि दिगम्बर यादव,क्लब फुट नामक बीमारी से पीड़ित है। यह बीमारी,जन्म से ही होती है। इसके असर से दिगम्बर का एक पैर का नीचला हिस्सा हल्का सा मुड़ गया है। जिससे वह ठीक से चल फिर नहीं पाता है। उन्होनें बताया कि पीड़ित की जांच के बाद,उसकी सर्जरी की आवश्यकता चिकित्सकों ने बताई है। यह सर्जरी, रायपुर के मेडिकल कालेज में कराया जाएगा। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद,एक दो दिन में चिरायु की टीम दिगम्बर और उनके अभिभावकों को लेकर रायपुर जाएगी। उन्होनें बताया कि उम्मीद है कि आपरेशन के बाद,दिगम्बर पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा। उल्लेखनिय है कि जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया निवासी और कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद,स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य समस्या लेकर भारी संख्या में पूरे छत्तीसगढ़ से लोग बगिया पहुंच रहंे है और फोन से भी संपर्क कर रहे हैं। इन सभी जरूरतमंदों को सीएम निवास की ओर से तत्काल सहायता उपलब्ध करा कर,राहत पहुंचाया जा रहा है। विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद से अब तक प्रदेश भर से 30 से अधिक सहायता के लिए काल दर्ज किया जा चुका है।

  • ब्रेकिंग जशपुर- धान लदी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल,

    ब्रेकिंग जशपुर- धान लदी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल,

    ब्रेकिंग जशपुर- धान लदी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल,

    ट्रक के अंदर फंसे दोनों युवक की हालत गंभीर,

    बाइक सवार दोनों युवक अनियंत्रित होकर आया ट्रक की चपेट में,

    पुलिस ने दोनों घायलों को भेजा सिविल अस्पताल,

    ट्रक चालक वाहन छोड़ हुआ फरार,

    पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी

    पत्थलगांव शहर के अम्बिकापुर रोड की घटना।

  • कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा नव नियुक्त DEO का किया गया स्वागत 

    कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा नव नियुक्त DEO का किया गया स्वागत 

    कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा नव नियुक्त DEO का किया गया स्वागत 

     

    भेट किया गया संगठन का कलेन्डर

    बैकुंठपुर @ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरिया इकाई द्वारा नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता से भेंट मुलाकात कर जिला 

     अधिकारी बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरिया संगठन का विमोचित नव वर्ष का कैलेंडर भेंट किया गया जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई इस दौरान संभागीय सह संयोजक राजेंद्र सिंह दद्दा, जिला संयोजक अशोक यादव, महासचिव विश्वास भगत, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा, सचिव रवि पांडेय ,सचिव दीपक तिर्की जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद नय्यर अंसारी ,उपाध्यक्ष रन्जीत सिंह, सिद्धी विनायक पाण्डेय, संगठन मंत्री रवि मिश्रा, प्रवक्ता सुरेश एक्का, प्रवक्ता रमेश्व्रर राजवाडे , आर एस चान्दे, पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

     

    कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बारे मे 

     

    ज्ञात हो कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है इसमें लगभग 84 विभागों के कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित हैं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कर्मचारी हित के लिए सदैव आवाज उठाते रहता है एवं तत्पर रहता है संगठन का उद्देश्य कर्मचारी हित में सदेव कार्य करना है इस हेतु संगठन के सदस्य दिन-रात सक्रिय रहते हैं पूर्व में DA की मांग को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रमुखता से उठाया और परिणाम स्वरूप सभी को महंगाई भत्ता प्राप्त हुआ एवं HRA सातवें वेतनमान पर मिला l

  • Kota-Updete:-“मौका दिजीए अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है…कई जिस्मो में जिंदा रहने का

    Kota-Updete:-“मौका दिजीए अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है…कई जिस्मो में जिंदा रहने का

    Kota-Updete:-“मौका दिजीए अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है…कई जिस्मो में जिंदा रहने का।*

    हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन द्वारा रविवार 07-जनवरी को अग्रसेन-भवन कोटा में विशाल रक्तदान-उत्सव शिविर आयोजित कर रहा है।*

    *पूरे कोटा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जोर शोर से प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी प्रचार-प्रसार।*

     

    Ad

    *दिनांक:-05/01/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

    *करगीरोड-कोटा:-जनहित सहित सामाजिक कार्यो के प्रति खासकर स्वास्थ सेवाओं के प्रति समर्पण-समर्पित भाव से कार्य करने वाली हॉस्पिटल ब्लड-मेडिसिन संस्था किसी परिचय की मोहताज नहीं है, आमजनों ने कोविड का वो दौर भी देखा है..जहा पर स्वास्थ-सेवाओं का क्या हॉल था..कोविड के उस दौर में भी हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन संस्था की एम्बुलेंस आमजनों को ऑक्सीजन-सिलेंडर लगातार उपलब्ध करा रही थी, संस्था के सदस्य अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को काफी हद तक राहत पहुंचा रहे थे..दूसरी ओर पूर्व से लेकर वर्तमान स्थिति में हॉस्पिटल ब्लड-मेडिसिन की कोटा इकाई के द्वारा कोटा नगर में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता रहा है, और लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ लगातार आपातकालीन-स्थिति में लोगों को ब्लड भी उपलब्ध करा रहा है, इसी कड़ी में आने वाले रविवार 07 जनवरी को सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक अग्रसेन भवन कोटा में हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन संस्था के द्वारा इस बार एक उत्सव के रूप में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है..जिसमें की पुराने ब्लड-डोनर सहित नए-डोनरों को ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, खासकर युवा पीढ़ी के लोगो को जिसके लिए व्यापक रूप से कोटा नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म में बड़े पैमाने पर रक्तदान-उत्सव कार्यक्रम का जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है।*

     

    *कोटा इकाई के हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन संस्था के सदस्यों में शामिल अरविंद पांडेय, सूरज गुप्ता, विष्णु गुप्ता (श्रीराम शॉपिंग मॉल), अजय ठाकुर, दुर्गेश साहू, डॉ चंद्रशेखर गुप्ता, सहित अन्य सदस्यों द्वारा उक्त कार्यक्रम की बैठक में बताया गया कि 7 जनवरी 2024 को होने वाले रक्तदान शिविर को इस बार एक उत्सव के रूप में मनाए जाने को है..जिसमें की हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन संस्था से जुड़े सदस्यों जो की लगातार ब्लड डोनेट करते जा रहे हैं..ऐसे लोगों को संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र सहित संस्था के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा, उसके अलावा रक्तदान करने वाले नए ब्लड डोनरों को भी सम्मानित किया जाएगा, रक्तदान-शिविर के दौरान लोगों को बताया भी जाएगा की रक्तदान करने से शरीर कमजोर नहीं होता बल्कि रक्तदान करने से आपके शरीर में पनपने वाली तमाम तरह की बीमारीयो से आपका शरीर मुक्त रहेगी.. रक्तदान करने के लिए आपका स्वस्थ होना जरूरी है..रक्तदान के दौरान आपके शरीर में महिला/पुरुष में 12 से 14 ग्राम ब्लड होना अनिवार्य है..कम से कम 50 किलो ग्राम का वजन होना आवश्यक है..रक्तदान करने के 21-दिनों के अंदर आपके द्वारा दिया हुआ ब्लड पुनः से रिकवर हो जाता है, रक्तदान करने से आपके शरीर में स्फूर्ति आती है, न कि कमजोरी जानकारी का अभाव न होने के कारण लोग रक्तदान करने से डरते हैं.. 7 जनवरी 2024 दिन रविवार अग्रसेन भवन कोटा में होने वाले रक्तदान-शिविर उत्सव के दौरान और भी बहुत सी जानकारियां देने के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाया जाएगा।*

    *हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन सहित कोटा प्रेस क्लब कोटा नगर सहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण इलाकों के युवा वर्गों समाजिक-संस्थाओ समाज प्रमुखों नगर व ग्रामीण -क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से अपील करता है..कि 07 जनवरी 2024 दिन रविवार सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अग्रसेन भवन में होने वाले रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करते हुए मानवीय-मूल्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए।*Ad

error: Content is protected !!