International

महुआ सहित जशपुर जिले का तेजी से होगा विकास: कृष्ण कुमार राय

महुआ सहित जशपुर जिले का तेजी से होगा विकास: कृष्ण कुमार राय

 

जीत के बाद पहलीबार महुआ पहुंची विधायक रायमुनि का हुआ जोरदार स्वागत

जशपुरनगर। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद,जशपुर की विधायक रायमुनि भगत शनिवार को पहली बार,सन्ना तहसील के ग्राम महुआ पहुंची। यहां स्थानीय रहवासियों ने विधायक रायमुनि,पर्यटन विकास मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय,पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा,उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह का शानदार स्वागत किया। अतिथियों के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल,मांदर और पारम्परिक नृत्य से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए,कृष्णकुमार राय ने कहा कि विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी महुआ के लोगों ने भाजपा का साथ देकर,मनोबल बढ़ाया है। विधानसभा चुनाव का परिणाम के बाद,अब महुआ सहित पूरा जशपुर जिले तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा। जशपुर के माटीपुत्र मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में,विधायक रायमुनि भगत आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले के विकास के लिए,प्रशासन के सहयोग से योजना तैयार करने में जुटे हुए है। उन्होनें कहा कि जशपुर से सन्ना के बीच 9 किलोमीटर अधूरे पड़े सड़क का निर्माण कांग्रेस सरकार,5 साल के कार्यकाल में नहीं करा सकी। लेकिन,भाजपा के सत्ता में आते ही,इसका निर्माण तेजी से शुरू हो गया है। सोनक्यारीवासियों को धूल से मुक्ति मिल चुकी है। जल्द ही जशपुर से सन्ना के बीच,सुहाने सफर का आनंद मिलने लगेगा। विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी में तेजी से अमल करना शुरू कर दिया है। 18 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति देते हुए,बजट जारी कर दिया गया है। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी शुरू हो चुकी है। मातृ वंदना योजना की स्वीकृति मिल चुकी है। आशा है,आगामी बजट सत्र में महतारी वंदन योजना भी लागू हो जाएगी।

उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि कार्यक्रम में गोपाल राय,नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष रजनी प्रधान,रूपेश सोनी,मंगलराम,चीटू गुप्ता,कृपाशंकर भगत,सुनील सोनी,बबलू मिश्रा,संजय सिंह,आलोक राय,सतीश जायसवाल,नसरूल्लाह सिद्दीकी,रामनारायण यादव,मोहम्मद इल्यास,बलवंत गुप्ता,रामस्वरूप यादव,उप सरपंच आशु राय,राहुल गुप्ता,दीपू मिश्रा,दीवाकर यादव,नीतू गुप्ता,प्रतिमा भगत,सावित्री निकुंज भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!