Author: admin

  • ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में अभाविप की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा

    ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में अभाविप की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा

    ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में अभाविप की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा

    आज पत्थलगांव ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा सरगुजा विभाग के विभाग संयोजक गुलशन पांडेय एवं पत्थलगांव के नगर मंत्री अमन गुप्ता के अगुवाई में हुई जिसमे महाविद्यालय अध्यक्ष आदर्श मिश्रा, और महाविद्यालय उपाध्यक्ष अनिकेत तिवारी व महेंद्र महंत , महाविद्यालय मंत्री दीपक सिंह बने तथा महाविद्यालय के अध्यक्ष , मंत्री की जैसे ही घोषणा हुई वैसे ही उन्होंने ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में अपना टीम बनाया जिसमे महाविद्यालय के नगर सह मंत्री -चंचल विश्वकर्मा, SFS प्रमुख -दुर्गेश गुप्ता ,sfd प्रमुख -देवनारायण,कला मंच प्रमुख -देवेन्द्र ,जनजाति प्रमुख -अमरदीप बैक ,क्रीड़ा प्रमुख- समीर बेहरा ,सोशल मीडिया प्रमुख -अमरजीत कुजूर को बनाया गया जैसे ही कार्यकारिणी की घोषणा हुई विद्यार्थी के द्वारा बधाईयां मिलना भी शुरू हो गया

  • राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में विकसित भारत 2047 पर जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित

    राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में विकसित भारत 2047 पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

    सरगुजा- विकसित भारत में युवाओं की भागीदारी अहम मानी जा रही है । युवाओं को जोड़ने की मुहिम के क्रम में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा में कालेज में फैकल्टी सदस्य और अधिकारियो ने विद्यार्थियों को जागरूक किया । विकसित भारत 2047 पोर्टल के विषय पर आयोजी इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को विकसित भारत 2047 के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किया गया । विकसित भारत 2047 पोर्टल पर विस्तार से जानकारी छात्र छात्राओं को प्रेषित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य रिज़वान उल्ला, डॉ सम्पू तिरकी द्वारा संचालित ,डॉ देव प्रकाश , अन्य अध्यापको  ने भी विकसित भारत 2047 के अंतर्गत प्रत्येक युवकों को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

  • दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी के बाद पंखे से लटका मिला 20 साल के लड़के का शव

    दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी के बाद पंखे से लटका मिला 20 साल के लड़के का शव

     

    देखे वीडियो

    https://youtu.be/NBiv3bPyFLw?si=FgiK4cF0g6rBSI8e

     

     

    पत्थलगांव- मामला पत्थलगांव के कुमेकेला पंचायत के जुनापारा का है यहा 20 साल का आश्विनी उर्फ गोलू महंत,,पिता दयाल दास महंत न्यू ईयर पार्टी के बाद सुबह अपने नवनिर्मित मकान के पंखे से लटका मिला,बताया जा रहा है पार्टी के बाद खाना खाकर सोने आया हुआ था.अपने ..नया घर मे सोने आया…खुद से खाना निकालर खाना खाया,,,इसी पंखा के कुंडी में चुनरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.

  • बालको में बवाल,बिना अल्टीमेटम प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज ,माहौल तनावपूर्ण ,जानें मामला 

    बालको में बवाल,बिना अल्टीमेटम प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज ,माहौल तनावपूर्ण ,जानें मामला 

    बालको में बवाल,बिना अल्टीमेटम प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज ,माहौल तनावपूर्ण ,जानें मामला

    देखे वीडियो

     

    बालको में बवाल,बिना अल्टीमेटम प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज ,माहौल तनावपूर्ण ,जानें मामला ….

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कोरबा: मंगलवार की शाम कोरबा के बालको में पुलिस के अधिकारियों ने आंदोलनकरियों पर लाठीचार्ज किया है। लाठीचार्ज के दौरान मौके पर कार्यपालन दंडाधिकारी मौजूद थे। पुलिस के लाठी भांजते ही भीड़ तीतर-बितर हो गया। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं।बताया जा रहा है कि बालको श्रमिकों का संयुक्त यूनियन पिछले कुछ समय से वेतन वृद्धि, काम से निकाले गए कर्मियों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा था। वैसे तो आंदोलन को लीड बीएमएस कर रही थी और वार्ता के लिए 5 जनवरी का दिन भी मुकर्रर किया गया था। लेकिन इसी बीच कुछ  श्रमिक नेताओं ने आंदोलन को हाइजेक करते तत्काल वार्ता की मांग को लेकर फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया लेकिन इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पहले भीड़ सीईओ के बंगले का घेराव करने निकल पड़ी, जिसको पुलिस ने समझाइश देकर वापस भेज दिया बाद में पहले परसभाटा चौक और उसके बाद बालको मेन गेट को जाम कर ताला लगा दिया गया। यहां न तो किसी को अंदर जाने दिया जा रहा था न ही किसी को बालको प्लांट से बाहर आने दिया जा रहा था।पुलिस और प्रशासन ने यहां भी काफी देर तक समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन जब प्रदर्शनकारी इसके बाद भी मौके से नहीं उठे तो कार्यपालिक दंडाधिकारी मनीष साहू ने अंतिम चेतावनी दी फिर भी असर न होता देख पुलिस ने बल प्रयोग करते लाठी चार्ज कर दिया। आरोप हैं कि इस दौरान प्रदर्शनकारी गाली भी दे रहे थे। इधर बालकोनगर पुलिस ने प्रबंधन की ओर से की गई शिकायत पर अपराध दर्ज करते मामले की जांच शुरू कर दी है।फिलहाल आंदोलन करने वाले श्रमिक असमंजस की स्थिति में है कि अब आगे क्या होगा ! फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

  • जशपुर पीएचई के अधिकारी अपने रिश्तेदारों को मनमाने दर पर टेंडर आबंटित करते रहे ,जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार -भाजयुमो

    जशपुर पीएचई के अधिकारी अपने रिश्तेदारों को मनमाने दर पर टेंडर आबंटित करते रहे ,जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार -भाजयुमो

     

    जसपुर- केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना मिशन जल जीवन अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही की वजह से मिशन भ्रष्टाचार बनता जा रहा है। समय-समय पर मानिटरिंग नहीं होने से संबंधित ठेकेदार निर्माण में गड़बड़ी कर ही रहे हैं वही अधिकारी भी मनमानी पर उतर गए है  जशपुर जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मनमानी और भ्रस्ताचार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता मुखर होते नजर आ रहे है दरअसल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जशपुर पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यो के टेंडर में भारी अनियमितता की बात सामने आई है इस मामले में भाजयुमो महामंत्री गोपाल कश्यप ने जिले के जशपुर पीएचई के ईई द्वारा अपने भतीजे और उनके मित्रों के कंपनी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सारे नियम ताक में रखकर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर एस ओ आर दर से अधिक दर पर ठेका दिलाकर कार्य आबंटित कर भारी भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करायी है

    भाजयुमो महामंत्री गोपाल कश्यप ने बताया की जशपुर जिले में न केवल निविदा की प्रक्रिया बल्कि जिले में निर्माणाधीन कार्यो में घटिया सामग्री और निर्माण कार्य को लेकर भी गड़बड़ी देखने को मिल रही है उन्होंने बताया की गुणवत्ताहीन पानी टंकी और स्ट्रक्चर निर्माण से ग्रामीण तो नाराज ही हैं अब जशपुर जिला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह क्षेत्र होने के नाते भाजपा कार्यकर्ता भी इस मामले पर कारवाई की मांग को लेकर आगे आ रहे है आरोप है की गुणवत्ताहीन निर्माण का खामियाजा ग्रामीण भुगतेंगे और पारदर्शिता के नाम पर अब तक टीएल बैठक में केवल बेहतर निर्माण के निर्देश की औपचारिकता कलेक्टर निभाते आ रहे हैं मगर असर कुछ नहीं हो रहा है और जल जीवन मिशन के तहत घरो तक पानी पहुंचने का सपना अधुरा हो गया है।

     

  • क्षेत्र का होगा तेजी से विकास –कौशल्या साय, विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची फरसाबहार एवं मेन्डरबहार शामिल हुई मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय.

    क्षेत्र का होगा तेजी से विकास –कौशल्या साय, विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची फरसाबहार एवं मेन्डरबहार शामिल हुई मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय.

    *क्षेत्र का होगा तेजी से विकास –कौशल्या साय, विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची फरसाबहार एवं मेन्डरबहार शामिल हुई मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय.……..*

    फरसाबहार। जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड मुख्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के मुख्य अतिथि में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ।

    मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय ने कहा कि आप लोगो का साथ रहा तो साय जी के माध्यम से क्षेत्र का विकास अवश्य होगा। भाजपा के घोषणा पत्र पर मोदी जी की गारंटी लगी है। जिसे साय जी शपथ ग्रहण करते ही पूरा करने में लग गए। 

    पारिवारिक संबंधों का उदाहरण देकर श्रीमती साय ने कहा कि सब मिल कर मोदी जी के संकल्प को पूरा करने में साथ देंगे तो 2047 में भारत एक स्वर्णिम राष्ट्र के रूप पूरे विश्व मे पहचाना जाएगा।

    इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक आर पी साय, बीडीसी राजकुमारी भगत, बीडीसी कमला पटेल, पंडरीपानी भाजपा मंडल अध्यक्ष देवशरण साय, तपकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह, नंदलाल यादव, प्रियांश भगत, दुर्योधन पटेल, दीपक चौहान, हरिशंकर यादव, देवकुमार पैंकरा, धर्मेंद्र मिश्रा, पन्ना लाल, एस डी एम प्रदीप राठिया, शिविर प्रभारी एसडीओ आरईएस सिद्दिकी, एबीईओ सी आर धुर्व सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

    पूर्व विधायक भरत साय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी जी गारंटी की 17 योजनाओं का लाभ आपके घर तक पहुंचना है।

    वेदप्रकाश भगत ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ मोदी जी की गारंटी का रथ है। यह रथ मोदी जी के सपनों को पूरा करने का है। मोदी जी ने जो गारंटी दी उसे पूरा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सबसे पहले छत्तीसगढ़ में विगत 5 वर्षों से रुके पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख लोगों को आवास दिया।

    विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों को यात्रा का उद्देश्य व केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली 17 मुख्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा आम जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलवाई गई। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने, योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके पात्र लाभार्थी मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत अनिता भगत ने जो एनआरएलएम ( बिहान समूह ), आशा भगत ने मातृ वंदन योजना, सोहन राम भगत ने केसीसी योजना, विमला लकड़ा ने आयुष्मान योजना से प्राप्त लाभ एवं सफलता की कहानी सुनाई। और उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। लाभार्थियों ने स्वयं बताया कि उन्होंने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, चिरायु योजना, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमैटिक पेंशन व राशन कार्ड इत्यादि योजनाओं का किस प्रकार लाभ उठाकर अपने जीवन को आसान बनाया है। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। इस यात्रा का मकसद उन वंचित लोगों तक पहुंचाना है जो सरकार की योजनाओं के तहत पात्र हैं। संकल्प यात्रा का उद्देश्य लोगों को केन्द्र सरकार की नीतियों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर लाभ देना है। फरसाबहार से विकसित भारत संकल्प यात्रा का कांरवा मेन्डरबहार पहुंचा। जंहा ग्रामीणों को यात्रा का उद्देश्य बताते हुए योजनाओं की समग्र जानकारी दी गई।

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कोरवा बाहुल्य गाँव जामपानी मे लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कोरवा बाहुल्य गाँव जामपानी मे लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कोरवा बाहुल्य गाँव जामपानी मे लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

    *जशपुरनगर* मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर, जिले के ,फरसाबहार ब्लाक के कोरवा बाहुल्य जामपानी गांव में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का आयोजन, इस गाँव के स्थानीय रहवासियों को त्वचा संबंधी बीमारी की सूचना सीएम निवास को मिलने पर की गईं थी.जानकारी के अनुसार,सोमवार को कुछ समाज सेवक इस गांव में नववर्ष की शुभ अवसर पर,जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटने के लिए पहुंचे थे। कपड़ा वितरण के दौरान,समाज सेवकों की जानकारी में इस गांव में त्वचा संबंधी बीमारी की जानकारी मिली। समाज सेवकों ने सीएम निवास से इस जानकारी को साझा करते हुए,पीड़ित ग्रामीणों की सहायता का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर,कलेक्टर डा रवि मित्तल ने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल जामपानी में स्वास्थ्य शिविर लगा कर,ग्रामीणों का जांच व उपचार करने का निर्देश दिया। मंगलवार को स्वास्थ्य अमला यहां शिविर लगा कर,लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें 8 ग्रामीण दाद और खुजली से पीड़ित मिले। इनमें 7 की उम्र 0 से 10 साल के बीच थी। इन सभी पीड़ितों को आवश्यक दवा देने के साथ ही चिकित्सकों ने शरीर को साफ रखने की सलाह दी है।

     

    *स्वास्थ्य संबंधी लगातार मिल रही है सहायता -*

     

    बगिया स्थित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित सहायता के लिए जशपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों से लगातार जरूरतमंदों द्वारा काल किया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में,जरूरतमंदों की तत्काल सहायता के लिए पहल की जा रही है। बीते 15 दिनों के अंदर ही,बगिया स्थित सीएम निवास में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित सहायता के लिए जशपुर जिला सहित पूरे प्रदेश से सैकड़ों काल आ चुके हैं। इन सभी काल को गंभीरता से लेते हुए,सीएम निवास ने पीड़ितों की सहायता के लिए पुख्ता व्यवस्था कर,उन्हें राहत पहुंचाई है।

    *स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए सख्ती*

     

    उल्लेखनिय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पदभार ग्रहण करने के बाद,प्रदेश के आला प्रशासनिक अधिकारियों की पहली बैठक में ही स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए सख्ती दिया था। मुख्यमंत्री साय ने एंबुलेंस सेवा में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए,सेवा प्रदाता कंपनी को,काल मिलने के आधा घंटे के अंदर,मौके पर पहुंचने के सख्त निर्देश दिया है। इसी प्रकार,प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में सस्ती जेनरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। ताकि,जरूरतमंदों को महंगी दवाईयां खरीदने के लिए परेशान ना होना पड़े। मुख्यमंत्री की इस पहल से प्रदेश भर में सुशासन आने की उम्मीद बढ़ गई है।

  • मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्य साय का घरघोड़ा में आत्मीय स्वागत

    मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्य साय का घरघोड़ा में आत्मीय स्वागत

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    घरघोड़ा – छत्तीसगढ़ के संवेदन शील लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्य साय जी आज तमनार में करण कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ था कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मुख्यमंत्री साय जी के परिवारीक सदस्य के रूप में रहे घरघोड़ा में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र ठाकुर के घर पर आगमन हुआ

    जहां परिवार के सदस्यों के साथ साथ स्थानीय भाजपा नेता नरेश पंडा शिशु सिन्हा जैनेस्वर मिश्रा संजय सिन्हा अरुण धर दीवान विजय डनसेना सोनू सिदार संदीप सिंह धर्मेंद्र सिंह व महिला समिति तथा गणमान्य नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया गया ।

    श्रीमती साय ने परिवार जनों के साथ सभी कार्यकर्ताओं का हाल चाल जाना व नव वर्ष की शुभकामनाएं दी उसके पश्चात वह अपने ग्रह ग्राम बगिया प्रस्थान कर गयी ।

  • पत्थलगांव विधायक गोमती साय को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र मिला

    पत्थलगांव विधायक गोमती साय को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र मिला

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव- अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र दिए जाने का काम शुरू हो गई है। इसी क्रम में पत्थलगांव विधायक गोमती साय को कार्यक्रम के संयोजक पवित्र मोहन बेहरा ,विभाग संयोजक रितेश सोनी फरसाबहार संयोजक लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता पत्थलगांव संयोजक चूड़ामणि यादव जिला उपाध्यक्ष कांसाबेल ऋषि बेहरा के द्वारा अक्षत और आमंत्रण पत्रक समेत मंदिर की फोटो देते हुए अयोध्या आने का आग्रह किया।बता दे की उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह  22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. इस समारोह में देश दुनिया के करीब 7000 वीवीआईपी के आने की संभावना बताई जा रही है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendre Modi) को पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है.निमंत्रण में ‘पूजित अक्षत’, प्रभु राम का चित्र और पत्रक (Leaflet) दिया जाएगा. पत्रक को खास तौर पर छपवाया गया है, इस दौरान संयोजक पवित्र मोहन बेहरा ने सम्पूर्ण हिन्दू समाज से अपील की है कि 22 जनवरी 2024 को श्रीरामलला की नूतन मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा होगी, तब सभी यह कार्यक्रम समूह में देखे, सभी मंदिरों में भव्य आरती हो। उस दिन दीपावली जैसा वातावरण संपूर्ण नगर, ग्राम, बस्ती में तैयार हो, हर घर में भगवा पताका, रंगोली, लाइटिंग, आतिशबाजी, एवं दीप जला कर सम्पूर्ण प्रान्त में उत्सव का वातावरण बनाया जाए। विभाग संयोजक रितेश सोनी ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें आमंत्रण पत्र नहीं मिला है वो अयोध्या न आएं बल्कि अपने घर के पास ही बने मंदिरों में पूजा पाठ करें. या फिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों को घर पर बैठकर टीवी पर देखें. उन्होंने अपील की कि इस दिन लोग अपने घर के बाहर दीपक जलाकर दिवाली मनाएं.

error: Content is protected !!