Author: admin

  • कोतबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किराना दुकान के छ्प्पर को हटाकर अंदर से फोन चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार

    कोतबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किराना दुकान के छ्प्पर को हटाकर अंदर से फोन चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार

    कोतबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किराना दुकान के छ्प्पर को हटाकर अंदर से फोन चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार

     

    ⁸कोतबा गोल्डी साहू । बागबहार थाना के कोतबा चौकी अंर्तगत सुरँगपानी में घर मे चोरी करने वाले आरोपी को कोतबा चौकी पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी को चोरी के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है दरअसल, प्रार्थी आनंद राउत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28/09/ 23 की रात्री करीब 08.00 बजे अपने किराना दुकान को बंद कर खाना खाकर सो गये थे, कि करीब 11.00 बजे रात्री दुकान के छप्पर में कोई आदमी चलने की आवाज आने पर बाहर निकल कर देखा तो छप्पर से कुद कर वह ब्यक्ति अंधेरा में भाग गया दुकान को चेक करने पर उसके दुकान में रखे एक रियल मी कम्पनी का मोबाईल किमती 7501/- एवं नगदी 10.00/- रू. चोरी कर लिया बताने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलास क्रम में पड़ोसी रिवाज सिदार से पुछताछ करने पर अपराध स्वीकार बाद मेमोरण्डम कथनानुसार चोरी गये मोबाईल रियल मी कम्पनी का मोबाईल किमती 7501/-रू. को बरामद कर जप्त कर सुमार किया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रकरण कि विवचेना कार्यवाही एवं आरोपी गिरप्तारी करने में सउनि. एन.पी. साहू प्रआर. 475 फ्रांसिस बेक, आर. 234 बुटा सिंह का सराहनीय भुमिका रहा है।

  • गौहत्या के आरोपी को एक वर्ष कठोर कारावास की सजा

    गौहत्या के आरोपी को एक वर्ष कठोर कारावास की सजा

    गौहत्या के आरोपी को एक वर्ष कठोर कारावास की सजा

    पत्थलगांव-  गौहत्या के मामले में पत्थलगांव व्यवहार न्यायालय ने एक आरोपी को 1 वर्ष 3 माह छ दिवस की कठोर कारावास की सजा मुकरर की है मिली जानकारी के मुताबिक़ विद्वान न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पत्थलगांव उमेश कुमार भागवतकार ने गोहत्या के एक अभियुक्त को 1 वर्ष 3 माह छ दिवस का कठोर कारावास एवं 2 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। प्रतिनिधिकर्ता सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सौरभ समैया ने बताया कि न्यायालय ने गोवंश अधिनियम के तहत पत्थलगांव थाना क्षेत्र के तरसियूस एक्का और ब्लासियुस एक्का मांझा पारा ग्राम मुडापारा को सजा सुनाई गई है,उन्होंने बताया की विचारण काल के दौरान आरोपी तरसियूस एक्का की मृत्यू हो जाने के करण उसके विरुद्ध कार्यवाही उपशमित की गई वही दुसरे अभियुक्त ब्लासियुस एक्का मांझा पारा ग्राम मुडापारा 1 वर्ष 3 माह छ दिवस का कठोर कारावास एवं 2 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है । दोनों अभियुकतो पर गौवध कर मांस काटने का आरोप था पुलिस ने अनुसंधान पूरा कर पत्थलगांव व्यवहार न्यायालय में चालान पेश किया था। न्यायालय ने आरोपियों को दोषी मानते हुए सजा सुनाई।

  • गोमती साय ने क्यों कहा जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥ जानिये,, पत्थलगांव से भाजपा उम्मीदवार है सांसद गोमती

    गोमती साय ने क्यों कहा जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥ जानिये,, पत्थलगांव से भाजपा उम्मीदवार है सांसद गोमती

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    श्रीमती गोमती साय तुलसी दास के दोहे   कर्म प्रधान विश्व रचि राखा । जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥ सकल पदारथ हैं जग मांही। कर्महीन नर पावत नाहीं ॥ का वर्णन  करते हुवे कार्यकर्ताओ  का होसला अफजाई करती नजर आ रही है 

    देखे वीडियो

     

     

  • एकादशी पर्व आयोजित मेला में खुडखुडिया जुआ खेलते पत्थलगांव पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

    एकादशी पर्व आयोजित मेला में खुडखुडिया जुआ खेलते पत्थलगांव पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

     ग्राम पंचायत गाला के इंदिरा नगर में एकादशी पर्व पर आयोजन होने वाला मेला में हार जीत दांव लगाकर खुडखुडिया जुआ खेलाया जा रहा था. 

    जहां पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेलाया जा रहा था

    देखे वीडियो

     

     

  • प्रदेश में कका…कोटा में कांग्रेस की वापसी के संकेत शहर की अपेक्षा ग्रामीण-क्षेत्रों में कांग्रेस को ज्यादा वोट पड़े।-

    प्रदेश में कका…कोटा में कांग्रेस की वापसी के संकेत शहर की अपेक्षा ग्रामीण-क्षेत्रों में कांग्रेस को ज्यादा वोट पड़े।-

    प्रदेश में कका…कोटा में कांग्रेस की वापसी के संकेत शहर की अपेक्षा ग्रामीण-क्षेत्रों में कांग्रेस को ज्यादा वोट पड़े।-

     

    *एती-वोती झन-जा दे-दनादन-पंजा…मतदान के दिन कोटा-विधानसभा के ग्रामीण-क्षेत्र में गुंजा-नारा।*

     

    *ग्रामीण-इलाकों के किसानों-महिलाओं-सहित-युवावर्ग में कांग्रेस-प्रत्याशी को लेकर अंडर-करेंट देखने को मिला।*

     

    Ad

    *दिनांक:-24/11/2023*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*

     

    *करगीरोड-कोटा:-प्रदेश में चुनाव की बिगुल-बजते ही राजनीतिक-दलों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में आकर्षित करने के लोक-लुभावन-योजनाओं के साथ साथ नारो-स्लोगन-छत्तीसगढ़ी राजभाषा सहित छत्तीसगढ़ी गानों से मतदाओं को अपने-अपने पक्ष में वोट डालने के लिए आकर्षित करने का प्रयास करते है..एक ओर जहा सत्ताधारी-दल कांग्रेस का गढ़बो-नवा-छत्तीसगढ़ वही विपक्षी-दल बीजेपी का अब नई सहिबो बदलके-रहिबो, कांग्रेस-जावत-हवय,भाजपा आवत-हवय, सहित अन्य राजनीतिक-दलों का नारा-स्लोगन पूरे प्रदेश के विधानसभा-क्षेत्र में सुनाई दिया।*

     

    *”एती-वोती झन-जा दे-दनादन-पंजा”..मतदान के दिन कोटा-विधानसभा के ग्रामीण-क्षेत्र में गुंजा-नारा:–-*

     

    *17-नवंबर मतदान के दिन कोटा-विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण-क्षेत्रों में लोकतंत्र का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया सुबह से लेकर देर शाम-रात तक मतदान-केंद्रों में लंबी-लंबी-कतारें लगाकर ग्रामीण-इलाको की महिलाओं-किसानों सहित युवाओं ने जमकर मतदान किया..ग्रामीण इलाको में छत्तीसगढ़ी-नारो में “एती-वोती झन-जा दे-दनादन-पंजा” मतदान के दिन कोटा-विधानसभा के ग्रामीण-क्षेत्र में ये स्लोगन काफी जोर शोर से गुंज रहा था..अब इस नारे का असर मतदान में कितना हुआ और इन नारो से कांग्रेस को कितना फायदा हुआ ये तो 03-दिसंबर को को पता चल पाएगा फिलहाल अगर कोटा विधानसभा-क्षेत्र के शहरी-इलाकों की ग्राउंड-रिपोर्ट माने तो बीजेपी का प्रदर्शन कांग्रेस की अपेक्षा बेहतर रहा..मतदान से पूर्व व मतदान के दिन सुबह से बीजेपी-नेताओ व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मतदान केंद्र में दिखाई देने लगी थी..जहा एक ओर कांग्रेस के बड़े नेताओं व युवा-कार्यकर्ता 4-व्हीलर गाड़ियों में बैठकर खाली मतदान-केंद्रों का जायजा ले रहे थे..वही बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता मतदान केंद्र सहित बूथ के अंदर व बाहर सक्रिय थे,वोटरों को घरो से निकालकर मतदान केंद्रों से 100-मीटर पहले पहुचाने का काम कर रहे थे, मतदान के 48-घन्टे के बाद ग्रामीण-इलाकों का दौरा करने के बाद इलाके में खासकर किसानों-महिलाओं सहित युवावर्ग में कांग्रेस-प्रत्याशी को लेकर जो अंडर-करेंट देखने की मिला उसके अलावा लगातार “हरितछत्तीसगढ़ को ग्राउंड से जो फीडबैक मिल रही है..उससे ऐसा प्रतीत होता है..की शहरी-क्षेत्रों की अपेक्षा इस बार ग्रामीण-क्षेत्रों में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर हो सकती है..अगर शहरी-इलाकों में बीजेपी को बढ़त मिलती है..तो ग्रामीण-इलाकों में बीजेपी को इस बार काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।*

    *ग्रामीण-क्षेत्रों के मतदाताओं का कांग्रेस की तरफ झुकाव कांग्रेस की वापसी का तो संकेत नही:--*

     

    *मतदान के एक हफ्ते बाद कोटा-विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से जो ग्राउंड-रिपोर्ट सामने आ रही है..वो इस बार चौकाने वाली हो सकती है..करगीकला-मंडल सहित कोटा-विधानसभा क्षेत्र की अंतिम सीमा रेखा सहित आदिवासी-बहुल इलाकों में जहा पर जोगी-कांग्रेस सहित गोंडवाना-गणतंत्र की मतदाताओं में अच्छी खासी पैठ रही है..इस बार के विधानसभा-चुनाव में अधिकांश रूप से कहे या ज्यादा-तादात में ये वोट कांग्रेस की ओर ट्रांसफर हो गए हैं..ये काफी अचरज वाली बात है, की अचानक से ये वोट कांग्रेस की तरफ कैसे पलट गए-? चुनावी-विश्लेषक व ओपिनियन-पोल की माने तो कोटा-विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव की जीत सुनिश्चित हो चुकी है..2018 के विधानसभा चुनाव की अपेक्षा जहा कांग्रेस तीसरे स्थान पर थी..2023 में पहले नंबर पर आती दिखाई दे रही है जोगी कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ. रेणु जोगी इस बार दूसरे नंबर पर जूझती दिखाई पड़ रही है..वही पिछली बार दूसरे नंबर पर रहने वाली बीजेपी तीसरे नंबर पर आती दिखाई दे रही है..शुरूवाती चुनावी दौर में जहा एक ओर चुनाव कांग्रेस बनाम बीजेपी के कद्दावर नेताओ के बीच कड़े मुकाबले होने का दिखाई पड़ रहा था, मतदान के समय आते-आते कांग्रेस बनाम जोगी-कांग्रेस होकर रह गई..खबर का ये पूरा विश्लेषण चुनावी-विश्लेषकों-पत्रकारो सहित इलाके के मतदाताओं से मिले फीडबैक के आधार पर “हरितछत्तीसगढ़ ने तैयार कर आप पाठकों के बीच प्रस्तुत किया गया है..राजनीति व क्रिकेट एक प्रकार से संभावनाओ का खेल है..कुछ भी हो सकता है..असली नतीजे 03-को ही घोषित किए जाएंगे।*

  • जशपुर जिले की तोनो सीटो में किसके सिर बंधेगा सेहरा जीत हार को लेकर सट्टे का बाजार गर्म

    जशपुर जिले की तोनो सीटो में किसके सिर बंधेगा सेहरा जीत हार को लेकर सट्टे का बाजार गर्म

    जशपुर जिले में किसके सिर बंधेगा सेहरा जीत हार को लेकर सट्टे का बाजार गर्म

    जशपुर – सट्टा का कारोबार वैसे तो भारत के कई राज्यों में बैन है, लेकिन चुनाव में उम्मीदवारों पर सट्टा न लगे ये कैसे हो सकता है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी प्रत्याशियों पर सटोरिया मोटी रकम लगा रहे हैं।जशपुर जिले की तीनो विधानसभा सीटो पर सट्टे का बाजार क्या कहता है देखे 

    देखे वीडियो

     

  • स्वैच्छिक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच |

    स्वैच्छिक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच |

     

    https://www.youtube.com/@HaritChhattisgarh

     

    स्वैच्छिक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच |

    जशपुर- प्रकृति फाउंडेशन के द्वारा 21 नवम्बर 2023 को जशपुर जिला के ग्राम छापरटोली जामचुवा में निशुल्क स्वैच्छिक हेल्थ चेकअप का शिविर लगाया गया था , जिसमे भरी संख्या में ग्रामीणों द्वारा शिविर में अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराई ।इस मौके पर स्थित प्रायमरी स्कूल के सभी छत्र छात्रो समेत शिक्षको ने भी  अपना हेल्थ चेकअप कराया| इस शिविर को सफल बनाने में, राजा पैथोलॉजी लैब कुनकुरी प्रकृति फाऊंडेशन के संचालक महेश राम और प्रकृति फाउंडेशन के सदस्य वीरेंद्र, जयकिशोर, महेश्वर , शिवकुमार , नंदन, रामकुमार, शिसुपल, दिलीप, सुनील, मुनेश्वर का मुख्य रूप से सहयोग रहा , साथ ही घटमुंडा स्वास्थ केंद्र में कार्यरत नर्सो का भी सहयोग रहा |बता दे की प्रकृति फाउंडेशन भारत देश के 24 राज्यों में संचालित है जो की विशेष रुप से अनाथ बच्चों की शिक्षा और बेसहारे वृद्ध व्यक्तियों को सहारा देने के समक्ष में काम करता है जिसे प्रकृति फाउंडेशन के फाउंडर बिस्वजीत देब और संचालक महेश राम द्वारा संचालित किया जाता है|

     

    यह भी देखे

     

  • नशे में धुत बाइक चालक ने सड़क पर पैदल जा रहे शिक्षक को मारी टक्कर,मौत

    नशे में धुत बाइक चालक ने सड़क पर पैदल जा रहे शिक्षक को मारी टक्कर,मौत

    मयुरनाचा में बाइक की ठोकर से लेक्चरर की मौत

    अभिषेक शुक्ला संवाददाता

    बागबहार । बागबहार- कोतबा मुख्यमार्ग के मयुरनाचा के समीप सड़क के किनारे घूम रहे लेक्चरर को तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी. इस घटना में लेक्चरर की मौके पर मौत हो।गई। घटना करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है . दरअसल सारँगढ़ निवासी लेक्चरर मुनिराम भारद्वाज बागबहार हाई स्कूल बालक शाला में लेक्चरर के  पद पर पदस्थ है । वह बुधवार की शाम करीब 8 बजे अपने मित्रों के साथ सड़क के किनारे घूम रहे थे. इसी बीच नशे में धुत बाइक सवार युवक ने लेक्चरर मुनिराम की पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. जिससे मुनिराम सड़क पर गिर गए । जिससे उनके सर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई । फिलहाल बागबहार पुलिस ने 108 की मदद से शव को बागबहार स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी कक्ष में रखवा दिया है । दुर्घटनाकारित बाइक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

    यह भी देखे

     

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में होगा टी-20 मैच,जानिए डिटेल

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में होगा टी-20 मैच,जानिए डिटेल

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर। क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांच के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का रोमांच रायपुर में देखने को मिलेगा। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैच की सीरीज 23 नवंबर से शुरुवात होने वाली है। 5 मैचों की टी-20 सीरीज में चौथा मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जाएगा।

    बीसीसीआई ने तैयारी शुरू की

    इसके लिए बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है। मैच को लेकर स्टेडियम की लाइटस, कुर्सियों और पिच को चमकाने की कार्य प्रारंभ हो गया है। 28 नवंबर को बीसीसीआई की टीम तो वहीं 29 नवंबर को दोनों क्रिकेट टीम रायपुर पहुंच जाएगी। दोनों टीम के बीच 1 दिसंबर को रायपुर मैच खेला जाएगा।

    राजधानी के मैदान पर होगा मैच

    बता दें कि रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम परसदा में 65 हजार दर्शकों की क्षमता है। यह स्टेडियम देश के बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक माना जाता है। वहीं मैच देखने के लिए रायपुर समेत दूसरे प्रदेश के दर्शक भी पहुचेंगे।

    इसी साल इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था रायपुर में मैच
    आपको बता दें कि रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम परसदा में 65 हजार दर्शकों की क्षमता है. देश के बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक माना जाता है. हालाकि अबतक रायपुर के स्टेडियम में आईपीएल के मैच हो चुके है. रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के दो सीजन भी रायपुर स्टेडियम में खेला गया है. इसी साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में पहला वन डे इंटरनेशनल मैच खेला गया. अब टी 20 इंटरनेशनल मैच भी खेला जाने वाला है.

    रायपुर आएंगे टी 20 के ये स्टार खिलाड़ी
    गौरतलब है कि वर्ल्ड कप खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को टी 20 मैच में आराम दिया गया है. इनकी जगह आईपीएल के स्टार क्रिकेटरों को मौका दिया गया है. टी 20 की टीम के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ उप कप्तान है. ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल ,तिलक वर्मा, रिंकू सिंह,जीतेश शर्म विकेटकीपर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल,शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह,प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान,मुकेश कुमार.वहीं रायपुर और बेंगलुरु में होने वाले मैच में श्रेयस अय्यर उप कप्तान के रूप में टीम में जुड़ेंगे.

  • कोटा-प्रेस-क्लब की तरफ से बीएसएफ के जवानों का मुंह मीठा कराकर मंगलमय-यात्रा की शुभकामनाओ के साथ विदाई दी गई।

    कोटा-प्रेस-क्लब की तरफ से बीएसएफ के जवानों का मुंह मीठा कराकर मंगलमय-यात्रा की शुभकामनाओ के साथ विदाई दी गई।

    कोटा-प्रेस-क्लब की तरफ से बीएसएफ के जवानों का मुंह मीठा कराकर मंगलमय-यात्रा की शुभकामनाओ के साथ विदाई दी गई।

    Ad

    कोटा-विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण-तरीके से कराने जिला-प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन-व-बीएसएफ के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

     

     

    *दिनांक:-22/11/2023*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़ कोटा।*

     

    *करगीरोड-कोटा:-कोटा-विधानसभा चुनाव-2023 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ कोटा-विधानसभा क्षेत्र शुरू से ही शांतिपूर्ण-इलाका रहा है, इन इलाकों में रहने वाले शांतिप्रिय लोगो को जिला-निर्वाचन-अधिकारी-जिला प्रशासन-व-पुलिस-प्रशासन के विशेष-सहयोग से खासकर बीएसएफ के जवानों का विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र में मौजूदगी से कोटा-विधानसभा-चुनाव शांतिपूर्ण-तरीके से संपन्न हुआ शांतिपूर्ण-चुनाव निपटने के बाद जिला-दंडाधिकारी-जिला कलेक्टर सहित बिलासपुर एसपी ने चुनाव कार्य मे लगे अधिकारी-कर्मचारी सहित कोटा-विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों-मतदाताओं का आभार व्यक्त भी किया था।*

     

    *आज कोटा-नगर के अग्रसेन भवन के सामने से गुजरते हुए बीएसएफ के जवानों पर नजर पड़ी जो कि अपने अपने समानों को ट्रकों में बसों में भरकर किसी दूसरे राज्य के चुनाव-ड्यूटी के लिए कूच कर रहे थे..बीएसएफ के एक जवान से पूछने पर बताया गया कि यहा का चुनाव संपन्न हो गया है..अब यहा से तेलंगाना राज्य के लिए निकल रहे हैं..बीएसएफ के अधिकारियों सहित अन्य जवानों से “हरितछत्तीसगढ़” ने पूछा कि कोटा-विधानसभा व यहा के लोग आपको कैसे लगे जिस पर बीएसएफ के कमांडेट-सहित-जवानों ने कहा कि काफी शांतिपूर्ण इलाका है..साथ ही यहा के लोग काफी शांतिप्रिय है, जंगल-पहाड़ो से घिरा ये इलाका व यहा का वातावरण काफी सुकून देता है।*

     

    *इस दौरान कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष सूरज गुप्ता-व प्रेस क्लब-सचिव मोहम्मद जावेद खान ने बीएसएफ के कमांडेट-अधिकारी-व उपस्थित जवानों को कोटा-प्रेस-क्लब व कोटा-नगर के आमजनों की तरफ से अलग-अलग तीन मिठाई का डिब्बा भेंट किया..जिस पर अधिकारी-व-जवानों ने कारण पूछा जिस पर कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि चुनावी-व्यस्तता के कारण आपके साथ दीवाली की खुशियां नही बांट पाए थे..और कल एकादशी का त्योहार भी है, और आज आप लोग कोटा से विदा ले रहे हैं..आप हमारे व इस क्षेत्र के लोगों के लिए अतिथि थे..इसलिए आपको मिठाई के डिब्बो के साथ-साथ आपकी यात्रा मंगलमय हो इन्ही शुभकामनाओ के साथ बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों की कोटा नगर से विदाई हुई..इस दौरान बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने कोटा-प्रेस क्लब व कोटा के लोगो का आभार व्यक्त किया..नगर से जाते समय जवानों कि आँखो में एक अलग से खुशी दिखाई दी।*

error: Content is protected !!