Author: admin

  • गोमती साय ने भाजपा के संकल्प पत्र के साथ स्थानीय मुद्दों को भी जमकर उठाया

    गोमती साय ने भाजपा के संकल्प पत्र के साथ स्थानीय मुद्दों को भी जमकर उठाया

    पत्थलगांव । विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव में इस बार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। इस विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लगभग 40 साल से विधायक रहे रामपुकार सिंह को भाजपा की महिला नेत्री एवं रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती गोमती साय चुनौती दे रही हैं। 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार का शोर थम चुका है। घर घर दस्तक दे कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का अभियान भी रात भर खूब चला। सबकी सुनने के बाद अब बाजी मतदाताओं के हाथ में है। 3 दिसंबर को मतगणना के बाद स्पष्ट होगा कि जनादेश किसके पक्ष में होता है। लेकिन,विधानसभा चुनाव में इस बार राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी ने पत्थलगांव क्षेत्र में सड़कों की बदहाली और जिला बनाए जाने का मुद्दा जोरशोर से उठाया है। प्रचार अभियान के दौरान सांसद श्रीमती साय ने भाजपा के संकल्प पत्र के साथ स्थानीय मुद्दों को भी जमकर उठाया है। पत्थलगांव क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या सड़कों की सामने आई। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक की सड़कें जर्जर हो चुकी है। लेकिन बीते पांच साल में कांग्रेस सरकार ने इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। जामुंडा में आयोजित चुनावी सभा में गोमती साय ने इसके लिए सीधे कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। वहीं कांग्रेस का प्रचार अभियान पूरी तरह से रामपुकार सिंह के आसपास सिमटा रहा।
    एक नजर आंकड़ों पर –
    विधानसभा का नाम – पत्थलगांव
    प्रत्याशियों की संख्या – 11
    मतदाताओं की संख्या – 226241
    बूथों की संख्या – 275

  • कांग्रेसियों में मचा हड़कंप,अफवाह फैली तो आना पड़ा फेसबुक लाइव

    कांग्रेसियों में मचा हड़कंप,अफवाह फैली तो आना पड़ा फेसबुक लाइव

    पत्थलगाँव।पत्थलगांव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह और भाजपा प्रत्याशी गोमती साय के मध्य जोरदार टक्कर के मध्य ठीक चुनाव से पहले की रात को रामपुकार सिंह के तबियत खराब होने की अफवाह फेल गई। इसके बाद कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया। आनंद फानन में कांग्रेसियों में रामपुकार सिंह की सक्रियता को दिखाने की होड़ मच गई।

    इसके बाद लगातार एक के बाद एक अनेकों कार्यकर्ताओं से सुबह मतदान को लेकर कोतबा में रणनीति बता रहे रामपुकार सिंह को कांग्रेस में लाइव दिखाने का दौर शुरू हो गया। इसके बाद कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा भी अपने प्रत्याशी की तबीयत को लेकर एक पोस्ट डाला गया। बहरहाल राजनीति से जुड़े लोगों का कहना है कि यह चुनाव है इसमें सब जायज है।

  • कोटा-विधानसभा-2023 आज की कत्ल-वाली रात किसकी अटल की या प्रबल की या फिर-?

    कोटा-विधानसभा-2023 आज की कत्ल-वाली रात किसकी अटल की या प्रबल की या फिर-?

    *कोटा-विधानसभा-2023 आज की कत्ल-वाली रात किसकी अटल की या प्रबल की या फिर-?*दिनांक:-16/11/2023**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।**करगीरोड़-कोटा:-मतदान से 12-घंटे पूर्व कोटा-विधानसभा क्षेत्र के शहरी-एवं ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर खासकर मतदान को लेकर उत्साह तो दिखाई दे रहा है.. खासकर युवा-व-महिला वर्ग काफी उत्साहित दिखाई दे रहा है..पर मतदान से 12-घन्टे पूर्व “हरितछत्तीसगढ़ ने शहरी-व-ग्रामीण-इलाकों के आम मतदाताओ से इस बारे में बात करने की कोशिश की आश्चर्य जनक बात है,की 02-रोज पहले जो मतदाता खुलकर बात कर रहा था,अचानक से चुप्पी क्यो साध लिया-? इस बार के चुनावी-मुकाबले में कौन आगे है-? कौन पीछे है-?कौन मुकाबले से बाहर हो चला है-? अब कोई भी मतदाता इस बारे में किसी से कोई चर्चा नही कर रहा है-?चुनावी माहौल व चुनावी-टोह अगर जानना हो तो शहर हो या गांव छोटे बड़े होटल-पान की टपरी या फिर सैलून यहा पर आपको एक से बढकर एक राजनीतिक-धुरंधर विश्लेषक मिल जाएंगे कि माहौल क्या है पर मतदान से पूर्व इन जगहों पर भी कोई चुनावी चर्चा नही होना-? इससे पहले के बड़े-बुजुर्ग की माने या फिर राजनीतिक पंडितों की माने तो चुनावी शोरगुल के बीच एकदम से शान्ति आने वाले तूफान का संकेत होता है-? देखना होगा कि आज की कत्ल वाली रात कही जाने वाली रात किस राजनीतिक दलों के उम्मीदवार की होती है-? अटल की या प्रबल की चुनावी-चौपाल की पूरी अपडेट “हरितछत्तीसगढ़” पर आगे भी जारी रहेगी।*

  • कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज को मिला झारखंड रत्न का सम्मान

    कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज को मिला झारखंड रत्न का सम्मान

    कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज को मिला झारखंड रत्न का सम्मान

    कुनकुरी विधायक यूडी मिंज जी के प्रथम कार्यकाल में ही ना केवल हमारे छत्तीसगढ़ राज्य बल्कि अन्य राज्य झारखंड एवम विदेशो में भी इनके कार्यों की चर्चाएं हैं,

    झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 15.11.2023 को झारखंड डेवलपमेंट ओर्गनाइजेसन की ओर से 25 वी वर्षगांठ पर *झारखंड रत्न* की उपाधि प्रदान के गईज्ञात हो कि उन्होंने विधायक के रूप में विकास कार्यों के साथ समाज सेवा और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर काम किया इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा, स्व सहायता समूह की महिलाओं में जागरूकता सभी समाज एवं वर्ग को साथ लेकर चलने के साथ पर्यटन एवं एडवेंचर टुरिज्म के क्षेत्र में जशपुर जिले को नई पहचान दिलाई. विधायक के रूप में उन्होंने बेहतरीन लीडरशीप करते हुए युवाओं को को आगे बढ़ाने का काम किया जिसकी सर्वत्र प्रसंशा हुई उनके काम करने के तरीके की प्रशंसा अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी हुई. झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक यू डी मिंज को झारखंड डेवलपमेंट ओर्गनाइजेसन की ओर से 25 वी वर्षगांठ पर *झारखंड रत्न* की उपाधि से नावाजा गया है

  • प्रचार के अंतिम-दिन अटल का दिखा प्रताप..विपक्षी खेमा दिखा निर्बल..रैली में उमड़ा जनसैलाब।

    प्रचार के अंतिम-दिन अटल का दिखा प्रताप..विपक्षी खेमा दिखा निर्बल..रैली में उमड़ा जनसैलाब।

    प्रचार के अंतिम-दिन अटल का दिखा प्रताप..विपक्षी खेमा दिखा निर्बल..रैली में उमड़ा जनसैलाब।

    स्व: मथुरा-प्रसाद-पंडित राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की कर्मभूमि रही कोटा-विधानसभा-कांग्रेस का गढ़ था,और आगे भी रहेगा।*

    *17-नवंबर को 17-सालों का सुखा समाप्त होगा…विकास कार्यो की मिलेगी सौगात।**कोटा के किसान भाजपा नेता सुरेंद्र मिश्रा ने अटल श्रीवास्तव के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।**

    दिनांक:-16/11/2023*

    मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।

    **कोटा/बेलगहना/रतनपुर:-कांग्रेस पार्टी के पितृपुरुष स्व: मथुरा प्रसाद स्व: पंडित राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की कर्मभूमि रही कोटा-विधानसभा-कांग्रेस का गढ़ था, और आगे भी रहेगा, पिछले 17-सालों से कोटा विधानसभा की जनता-जनार्दन बिजली-पानी-सड़क-शिक्षा-स्वास्थ-रोजगार-परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही, 17-नवंबर को कोटा-विधानसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन का आशीर्वाद कांग्रेस-पार्टी को मिलेगा, 03-दिसंबर को भरोसे का प्रतीक बन चुके प्रदेश के माननीय-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी, कांग्रेस-पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहले ही दौरे में कोटा-विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास कार्यो की सौगात-मिलेगी, प्रचार के अंतिम दिन रैली में उमड़े जनसैलाब के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव कहिन।**17-नवंबर को 17-सालों का सुखा समाप्त होगा…विकास कार्यो की मिलेगी सौगात:–**आगे कांग्रेस उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 17-सालों से बुनियादी-सुविधाओं को तरसती कोटा विधानसभा की जनता-जनार्दन का सूखा समाप्त होगा, 2018 के विधानसभा-चुनाव में कोटा विधानसभा के मतदाताओं को कुछ लोगो के द्वारा भावनात्मक रूप से दिगभ्रमित कर दिया गया था, पर इस बार कोटा-विधानसभा की जनता-जनार्दन भ्रमित नही होगी, इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के आदिवासी नेता विधिराम-सिदार पर अज्ञात लोगों के द्वारा रास्ता पूछने के बहाने किए गए जानलेवा हमला को लेकर बिना नाम लिए कांग्रेस-उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव ने चेतावनी देते हुए कहा कि, कोटा विधानसभा में रहने वाले लोग शांतिप्रिय है, और कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक-तरीके शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव लड़ने में विश्वास करती है, वो विपक्ष का पूरा सम्मान करती है, पर अगर लोकतांत्रिक-व्यवस्था का माखौल उड़ाया जाएगा, आदिवासी-समाज के वरिष्ठ-नेता या कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया जाएगा तो उसका जवाब भी दिया जाएगा, ऐसे लोग कोटा-विधानसभा से बाहर निकल नही पाएंगे, मेहमान बनकर आय है, मेहमान ही रहे, कानून-व्यवस्था खराब करने की कोशिश की जाएगी तो कानून के तरीके से ही उसका जवाब दिया जाएगा।**रैली में उमड़ा लोगो का जनसैलाब:—-**प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने कोटा विधानसभा-क्षेत्र के कोटा-रतनपुर-बेलगहना में कांग्रेस जे वरिष्ठ-महिला-पुरुष नेताओं-कार्यकर्ताओ-युवा-संगठन की उपस्थिति में रोड शो किया, कोटा नगर की रैली में तो मानो सुनामी ही आ गई थी, ऐसा-जनसमूह कांग्रेस पार्टी की रैली में पहली बार उमड़ा था, रैली में हजारों की संख्या में शामिल लोगों की उपस्थिति को विपक्षी खेमो की नींद उड़ती दिखाई दी, शाम होते होते विपक्षी दलों के चुनाव कार्यलयों में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया, रैली को देखने वाले नगर के लोगो की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी, लोगो ने कहा की कोटा के चुनावी इतिहास में ऐसा-जनसैलाब कभी नही उमड़ा कांग्रेस की सरकार के कार्यों 2023 के लिए किए गए जन घोषणापत्र के वादे एवं कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के छवि के कारण आज कार्यकर्ताओं के साथ कोटा की जनता भी अपना समर्थन देने रैली में शामिल हुई कांग्रेस-प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव का रेलवे-स्टेशन चौक से जयस्तंभ नाका चौक तक विजयी श्री का तिलक लगाकर नगर वासियों ने स्वागत किया।**कांग्रेस के वरिष्ठ-नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पूरे चुनाव की जवाबदारी को संभाल लिया हैं:–**रैली के बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं-युवा कार्य- कर्ताओ की मौजूदगी में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ-नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पूरे चुनाव की जवाबदारी को संभाल लिया हैं,मैं कोटा के कार्यकर्ताओं बूथ-जोन-सेक्टर के अध्यक्षगण की मेहनत और लगन के बल पर ही इस चुनाव समर में उतरा हूं,आज की रैली में कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत दिखाकर यह सिद्ध कर दिया कि कोटा कांग्रेस का गढ़ था और आगे भी रहेगा, अटल श्रीवास्तव ने कोटा विधानसभा की जनता-जनार्दन खासकर महिला-पुरुष मतदाताओं-युवाओं से 17-नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।*

  • कान दर्द की असहनीय पीड़ा से परेशान होकर की आत्महत्या

    कान दर्द की असहनीय पीड़ा से परेशान होकर की आत्महत्या

    पत्थलगांव । कान के दर्द से परेशान युवक ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली । घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुसडेगा की है । जहां सुसडेगा निवासी बहादुर सिदार के 18 वर्षीय पुत्र रोहित सिदार ने घर से महज कुछ दूर एक पेड़ में रस्सी की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । परिजनों ने बताया कि बीती रात को वह टी.व्ही देखकर घर आया था.अपने भाई के साथ सोया हुआ था. देर रात के बाद घर के महज कुछ दूर एक पेड़ में फांसी लगा लिया.परिजनों ने बताया कि रोहित कई वर्षों से कान के दर्द से परेशान रहता था । कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी स्थिति में सुधार नही होने पर वह आत्मघाती कदम उठाया है । सुबह घटना की जानकारी परिजनों लगते ही पुलिस को सूचना दी गई। जहां पत्थलगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कायम कर शव को पीएम को भेज दिया है ।

  • कांग्रेस महिलाओं को हर साल देगी 15 हजार- आरती सिंह

    कांग्रेस महिलाओं को हर साल देगी 15 हजार- आरती सिंह

    पत्थलगांव – पत्थलगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बताया छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिवाली के मौके पर महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने बड़ा तोहफा देने का वादा करते हुवे मां लक्ष्मी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से राज्य में सभी महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के तहत प्रति वर्ष 15 हजार रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाने का निर्णय लिया है जो एक सराहनीय एव साहसिक कदम है जिससे छत्तीसगढ़ की महिलाओ को सम्मान बढने के साथ साथ उनके हाथो को मजबूत करने का कार्य किया गया है यह निर्णय निश्चित ही छत्तीसगढ़ के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महा मंत्री श्रीमती आरती सिंह ने कहा की  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निरंतर प्रगतिशील विचारधारा के साथ सदेव कांग्रेस पार्टी की रीती निति के तहत जनहित के लिए जनकल्याणकारी योजनाये संचालित कर प्रदेश को खुशहाल बनाने का संकल्प लिया है जबकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा हमारे जनहित की योजनाओं का विरोध कर आम जनताओ को भ्रमित करने का कार्य करते रहती है, युवा नेता सुरेन्द्र तिर्की ने कहा की सभी ग्रहणियों को 15 हजार  रुपये वार्षिक सहायता देने की यह योजना कांग्रेस की गारंटी है, क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी जो कहती है, वो करती है.कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार की नीति सिद्धांत एवं योजनाओं के चलते निरंतर प्रगति कर रही है अब सभी महिलाओ को प्रति वर्ष 15 हजार रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाने का निर्णय पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। भूपेश बघेल सरकार के द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया गया है

  • कुनकुरी भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय पर एफआईआर दर्ज,थाने में हंगामा करना पड़ा महंगा

    कुनकुरी भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय पर एफआईआर दर्ज,थाने में हंगामा करना पड़ा महंगा

    कुनकुरी भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय पर एफआईआर दर्ज,
    थाने में हंगामा करना पड़ा महंगा

    जशपुर – कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में सियासी संघर्ष तेज होने के बाद आज भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय पर भी एफआईआर दर्ज होने की खबर आई है।इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने आवेदन दिया हुआ है।थाना प्रभारी सुनील सिंह ने उक्त खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट पर भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव व अन्य लोगों के द्वारा विधि विरुद्ध ढंग से थाने के सामने इकट्ठा होकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।जिसपर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
    पुलिस की इस कार्रवाई से साफ सन्देश है कि चुनाव के समय सभी प्रत्याशी व राजनैतिक दल शांति व्यवस्था बनाए रखें और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बिल्कुल भी ना करें।
    ।वायरल विडिओ के सम्बन्ध में अब भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय के विरुद्ध कारवाई करने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया है शिकायत आवेदन कुनकुरी से कांग्रेस प्रत्याशी यू. डी. के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता आधाशंकर त्रिपाठी, ने दिया है.थाना प्रभारी कुनकुरी को सोंपे ज्ञापन में भाजपा प्रत्याशी श्री विष्णु देव साथ जी द्वारा मानहानिकारक कथन करने झूठा विडियो प्रकाशित करने तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लघन किये जाने पर कारवाई किये जाने की माँग की है कुनकुरी से कांग्रेस प्रत्याशी यू. डी. के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता आधाशंकर त्रिपाठी ने माँग की है कि श्री उत्तम दान मिंज (यू.डी. भिंज) क्षेत्र क्र.-13 कुनकुरी विधान सभा हेतू इंडिया नेशनल कांग्रेस के अधिकृत प्रत्यासी हैं। पिछले -03-04 दिनो से श्री विष्णु देव साय द्वारा भारतीय जनता पार्टी की ओर से महतारी वंदन योजना का फार्म भरवा कर उनका व्यक्तिगत पता एवं खाता संख्या लिया जा कर 1000/- (एक हजार रुपय) प्रति माह देने का प्रलोभन दिया जा रहा है श्री विष्णु देव साय द्वारा किया जा रहा उपरोक्त कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत भ्रष्ट आचरण तथा निर्वाचन अपराध के प्रावधानों की धारा-123 के तहत् रिशवत देते श्रेणी में आता है, श्री विष्णु देव साथ के द्वारा गई उपरोक्त भ्रष्ट आचरण के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी पास शिकायत की गई है। तथा कांग्रेस कार्यकताओं के द्वारा भाजपा कार्यकताओं से ऐसा करने से रोकने का भी निवेदन किया गया है फल स्वरूप श्री विष्णु देव साथ के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी श्री उत्तम दान मिंज का झूटा विडीयो वायरल कराकर उनके विरुद्ध चरित्र हत्या तथा मतदान में अनुचित लाभ लेने हेतू मानहानिकारक शब्दों का भी उपयोग किया जा रहा है साथ ही उनके विरूद्ध मंजू भगत निवासी को बहलाकर एवं बरगला कर श्री मिंज एवं उनके समर्थको के विरुद्ध झूठी शिकायत थाने करायी गई है पूरे विधान सभा में सार्वजनिक रूप से ध्वनि यंत्र के द्वारा श्री यूडी मिंज को गुंडा तथा बदमाश एवं बेईमान जैसे अपमान कारित शब्दो से संबोधित किया जा रहा है।आवेदन में उन्होंने आगे लिखा है कि श्री विष्णु देव साथ द्वारा किये जा रहे उपरोक्त नृत्य से श्री उत्तम दान मिंज को अत्यंत कष्ट, क्षेत्र तथा पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है तथा पूरे विधान सभा सहित प्रदेश भर में श्री यू.डी. मिंज जो कि एक विधायक सहित छ.ग. शासन में संसदीय सचिव के पद में है के चाहने वाले, समर्थक और कुटुम्ब एवं रिस्तेदारो को भारी कष्ट व पीड़ा। हुई हैं।श्री विष्णु देव साथ जी द्वारा किये जा रहे उपरोक्त कृत्य भा.द.सं., IT एक्ट तथा निर्वाचन नियमों के तहत अपराध के श्रेणी में आता है फलतः झूठी शिकायत करने एवं झूठी शिकायत करवाने वाले पर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।श्री उत्तम दान मिंज प्रत्यासी क्षेत्र के द्वारा नियुक्त निर्वाचिन अभिकर्ता श्री 13 आधाशंकर त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है अत: यह शिकायत श्री यू.डी मिंज द्वारा दिये गये निर्देशो के आदेशानुसार निर्वाचन अभिकर्ता की ओर से कार्यवाही हेतू सादर प्रस्तुत है।

  • भाजपा का मुख्य आधार,झूठ और अफवाह,चुनाव भ्रम फैलाने की कोशिश, कांग्रेस हमेशा महिलाओं का सम्मान करती है :-यू. डी. मिंज कुनकुरी

    भाजपा का मुख्य आधार,झूठ और अफवाह,चुनाव भ्रम फैलाने की कोशिश, कांग्रेस हमेशा महिलाओं का सम्मान करती है :-यू. डी. मिंज कुनकुरी

    भाजपा द्वारा विधायक प्रत्याशी यू.डी. मिंज का एक वीडियो सोशल वायरल किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध मेंकांग्रेस प्रत्याशी विधायक यू डी. मिंज ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओ के द्वारा उन्हें बताया गया कि आदर्श आचार सहिंता का यहां खुल्लम खुला उलंघन करते हुए भाजपा के लोगो के द्वारा महिलाओं से महतारी वंदन योजना जो अभी लागु नहीं किया गया है उसके लिए भाजपा के लोगों के द्वारा फार्म भरवाए जा रहे थे ।जिसकी शिकायत प्रदेश स्तर पर हो चुकी है ।मुख्यमन्त्री ने भी इस मामले को उठाया है। इस मामले की रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की गई ,पुलिस थाना कुनकुरी को भी सूचना दी गयी। मेरे फोन और रिटर्निंग ऑफिसर तत्काल मौके पर पहुँचे और उसके लिए भाजपा प्रत्याशी विष्णु देव साय जो चुनाव आयोग ने नोटिस भी जारी किया है। उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में बताया कि प्रत्याशी होने के नाते वह महिलाओं के फार्म भराये जाने का विरोध कर रहे थे ।महिला को समझा रहे थे । महिला कार्यकर्ता से किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की गईं है भाजपा का काम ही झूठ फैलाना है वह खुद ही मतदाताओं को गुमराह कर रही है और हमारी माताओं बहनो को बरग़ला रही है इसका विरोध हर कांग्रेसी करेगा. हम सच के साथ चुनावी मैदान में और भाजपा झूठ के साथ भ्रम फैला रही है भाजपा चुनाव हार रही है इस मामले ने राजनीतिक रंग देने का काम भाजपा कर रही है. इन सब के अलावा भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं है भाजपा का काम ही झूठ फैलाना और जनता को बरगलना है यह वही काम कर रही है इसका कोई फर्क चुनाव में नहीं पड़ने वाला भाजपा जितना भी झूठ फैला ले.कांग्रेस को बदनाम नहीं कर सकती है

  • सिर्फ गाने की धुन गुनगुना कर Youtube पर सर्च कर सकते हैं सॉन्ग, कम लोगों को पता है ये अनोखी ट्रिक

    सिर्फ गाने की धुन गुनगुना कर Youtube पर सर्च कर सकते हैं सॉन्ग, कम लोगों को पता है ये अनोखी ट्रिक

    क्या आपके दिमाग में कभी कोई गाने की धुन अटक जाती है, लेकिन आपको गाने का नाम या बोल याद नहीं आ रहे होते हैं? कई बार गाने का नाम जानने के लिए हम शाज़म जैसी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि अब ऐसा YouTube के ज़रिए भी मुमकिन है. अब कोई भी गाने को गुनगुनाकर या सीटी बजाकर यूट्यूब पर ढूंढा जा सकता है. यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि यह सुविधा विशेष रूप से YouTube के मोबाइल ऐप पर काम करती है और वेब वर्जन पर उपलब्ध नहीं है. इस फीचर का नाम hum-to-search है.

    यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं जो आपको YouTube ऐप पर केवल गुनगुनाकर गाने ढूंढने में मदद करेगा.. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर Youtube ओपेन करें. एक बार जब आप YouTube ऐप में एंटर करें, तो स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद Search आइकन पर टैप करें.

    hum-टू-सर्च सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सर्च बार के बगल में माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें. इसके लिए आपको YouTube को अपने माइक्रोफोन का इस्तेमाल करने की परमिशन देनी पड़ सकती है. अगर आप प्राइवेसी के बारे में सोचते हैं, तो आप ऐप का इस्तेमाल करते समय माइक्रोफोन एक्सेस की अनुमति दे सकते हैं, या फीचर का इस्तेमाल करने के बाद इसे बंद कर सकते हैं.

    माइक्रोफोन एक्टिव होने से, अब आप उस गाने की धुन गुनगुना सकते हैं, गा सकते हैं या सीटी बजा सकते हैं जिसे आप पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद यूट्यूब इस ऑडियो इनपुट का इस्तेमाल गाना खोजने के लिए करेगा.

error: Content is protected !!