Author: admin

  • एनएसएस की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित*

    एनएसएस की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित*

    *एनएसएस की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित*

    दिनांक 16/12/2024 को शासकीय नवीन महाविद्यालय मनोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरसोता में आयोजन किया गया है जिसमें तीसरे दिन स्वास्थ शिविर एन एस एस द्वारा लगवाया गया। इस कार्यक्रम में श्री दिनेश कु. प्रधान बी.डी.सी खरसोता मौजूद थे। इस शिविर में डॉ विश्वजीत पांडे की मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ जॉच किया गया, जिसमें खरसोता के ग्रामीणों ने जागरूकता पूर्वक अपने बीमारियों का इलाज कराया और स्वयंसेवकों ने भी इस शिविर का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने इस शिविर का भरपूर फायदा उठाए और आयुष्मान कार्ड भी बनवाया।neeraj,harit,

  • स्कूली बच्चो को शीतलहर से बचाने बांटा गया स्वेटर, मोजे और जूते 

    स्कूली बच्चो को शीतलहर से बचाने बांटा गया स्वेटर, मोजे और जूते 

    स्कूली बच्चो को शीतलहर से बचाने बांटा गया स्वेटर, मोजे और जूते 

    कलेक्टर कोरिया के निर्देशानुसार जनसमुदाय के सहयोग से स्कूली बच्चों को वर्तमान समय में शीतलहर से बचाने हेतु गर्म कपड़ों का वितरण किया जाना है ताकि बच्चो को जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड से होने वाली बीमारी हाइपो थर्मिया से बचाया जा सके और विद्यालयों में बच्चो की उपस्थिति अच्छी बनी रहे ज्ञात हो कि हाइपो थर्मिया होने के पश्चात अस्पताल में भर्ती तक करना पड़ता है और समय पर इलाज न मिले तो स्थिति गंभीर हो सकती है और वर्तमान समय से बच्चो को ठंड से सबसे अधिक खतरा रहता है 

    अतः कलेक्टर कोरिया के निर्देशन में

     जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा लगातार इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है 

    इसी क्रम में जनसमुदाय, शिक्षकों और जिला शिक्षा कार्यालय कोरिया के सहयोग से दिनांक 16.12.2024 को प्राथमिक शाला जगदीशपुर, और प्राथमिक शाला सीतापुर में स्कूली बच्चों को स्वेटर, मोजे और जूतों का वितरण अपर कलेक्टर कोरिया मैडम अंकिता सोम , जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया जितेंद्र गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी रवि शंकर वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी योगेश्वर कुमार द्विवेदी के द्वारा किया गया और न्योता भोजन का आयोजन किया गया जिसमे अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया 

    कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अंकिता सोम द्वारा कहा गया कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है इन बच्चो का लालन पोषण हमे माता पिता की तरह करना है बच्चे स्वस्थ तो देश स्वस्थ

    इसके बाद अपर कलेक्टर मैडम के द्वारा कुछ विद्यालयों में अपने स्वय के व्यय पर न्योता भोजन कराने की बात कही

    अगले उदबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि बच्चो को खुश देखकर मैं बहुत खुश हूं यदि हम बच्चो को थोड़ी भी खुशी दे पाएं तो अपने को धन्य समझना चाहिए क्योंकि बच्चे उस व्यक्ति को अजीवन याद रखते है जो उसके लिए थोड़ा भी किया है 

    जिस तरह एक पौधे को पानी, खाद देखभाल करके एक बेहतरीन वृक्ष बना सकते है वैसे ही बच्चो को अच्छे देखभाल , शिक्षा से देश को एक बेहतर नागरिक दे सकते है 

    बच्चो में विकसित होने की क्षमता होती है बस जरूरत है सही देखभाल की 

    इस कार्यक्रम के अवसर पर कोरिया की अपर कलेक्टर अंकिता सोम, जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया जितेंद्र गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी रवि शंकर वर्मा,जिला आबकारी अधिकारी योगेश्वर कुमार द्विवेदी ,सीएसी मो नय्यर अंसारी संस्था स्थाफ से अजय शैलू,विजय मिंज, प्रधान पाठक संध्या सिंह, उंजियाला कुजूर,रवि प्रकाश मिश्रा,राधे राम कुर्रे,अनुप विल्सन मिंज, दिलभरु रजवाड़े,अर्चना रजवाड़े,कविता साहू,अनिता कुजूर ,स्वय सहायता समूह संचालक रामावतार रजवाड़े, सहित शिक्षक शिक्षिकाए और एसएमसी सदस्य , समूह सदस्य,और ग्रामवासी उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • कुएं में गिरने से युवक की मौत

    कुएं में गिरने से युवक की मौत

    कुएं में गिरने से युवक की मौत

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगाँव ।पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाझर में पानी भरने के दौरान अचानक पैर फिसल कर कुएं में गिर जाने से युवक की मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। मृतक की पहचान बालाझर निवासी 35 वर्षीय विनोद ध्रुव, पिता- तिलसाय ध्रुव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम विनोद गांव स्थित कुँए से पानी भरने गए थे।. बाल्टी से पानी निकालते समय अचानक पैर फिसल जाने से युवक कुआं में गिर गया। शाम होने के कारण उक्त जगह पर लोगों का आना जाना कम होने की वजह से किसी ने नही देख पाया. सुबह जब ग्रामीणों ने कुआं के तरफ गए तो देखा कि युवक का शव पानी के ऊपर उपला रहा था. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी । जहां पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग पंचनामा कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।neeraj,harit,

  • बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के लिए बीच का रास्ता निकाले राज्य सरकार….  छग प्रधान पाठक मंच ने मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार को लिखा पत्र….

    बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के लिए बीच का रास्ता निकाले राज्य सरकार…. छग प्रधान पाठक मंच ने मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार को लिखा पत्र….

    बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के लिए बीच का रास्ता निकाले राज्य सरकार….

    छग प्रधान पाठक मंच ने मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार को लिखा पत्र….

    रायपुर //- 

                बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने अपना समर्थन दिया है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने इस विषय पर राज्य सरकार को पत्र लिखकर मांग किया है कि बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकालना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है।

           चूंकि ये सभी शिक्षक भाई बहन छत्तीसगढ़ के मूल निवासी, किसान पुत्र और हमारे अपने ही लोग है। ये सभी लोग विगत दो सालों से नौकरी कर रहे हैं। सब के परिवार हैं, बाल बच्चे हैं, कई शिक्षकों का सगाई टूट रहा है। कई शिक्षकों के माता-पिता परेशान हैं। कई प्रकार की समस्याएं हैं।नौकरी मिलना आजकल काफी मुश्किल है। 

            सभी ने पढ़ाई लिखाई की है। 12 वीं के बाद बीए किया है, और बीएड किया है। सभी लोग प्राथमिक शालाओं को पढ़ने में सक्षम है। क्योंकि पूर्व में ऐसे कई नियम रहे हैं जिसमें बिना बीएड/डीएड के सिर्फ 12वीं पास अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाया गया है।

            राज्य शासन द्वारा समय-समय पर नियमों में बदलाव करते रहते हैं। नीति नियोक्ताओं व नीति निर्माताओ के बीच में नियम कानून में फंसा कर या नियमों में उलझा कर इन शिक्षकों की बर्खास्तगी करना पूर्णता गलत है।क्योंकि पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने जो नियम बनाया था उसी नियमों के तहत इन शिक्षकों की भर्ती हुई है।

            “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर……

              ……..नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने राज्य सरकार से मांग किया है की बीएड डिग्री धारी सहायक शिक्षकों के लिए सरकार बीच का रास्ता निकाले तथा जितनी जितनी इनकी संख्या है उतनी ही संख्या में इनके लिए पद सृजित कर इनको या तो शासन द्वारा डीएड का कोर्स कराया जाए या फिर इन्हें इनके लिए अन्य रास्ता निकाला जाए। लेकिन इन्हें नौकरी से निकलना किसी भी स्थिति में सही नहीं है।neeraj,harit,

  • केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और असम के लोगों से मुलाकात की

    केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और असम के लोगों से मुलाकात की

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में 15 हज़ार से अधिक आवासों को बनाने को मंज़ूरी दी

    नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में हर परिवार को एक गाय या भैंस देकर डेयरी कोऑपरेटिव बनाने की शुरूआत भी की जा रही है

    हिंसा में लिप्त लोगों को मारना रास्ता नहीं है, बल्कि जिन लोगों ने हथियार उठा रखे हैं, उन्हें मेनस्ट्रीम में वापिस लाना है

    जब बस्तर की एक बच्ची ओलंपिक में पदक जीतेगी, वो पूरी दुनिया को संदेश जाएगा कि हिंसा रास्ता नहीं है बल्कि विकास रास्ता है

    छत्तीसगढ़ सरकार ने सबसे अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है और इसे पूरे देश में रेप्लिकेट करके हथियार छोड़ने वाले युवाओं को समाज में पुनर्स्थापित किया जाएगा

    गृह मंत्री ने हिंसा में लिप्त युवाओं से हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की

    मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की सबसे पहली प्राथमिकता बस्तर है

    हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में आने वाले लोगों ने मोदी जी पर भरोसा किया है, उनका भरोसा टूटेगा नहीं और ऐसे लोगों को देख कई युवा हथियार छोड़ विकास की यात्रा में शामिल होंगे

    रायपुर 15 दिसंबर 2024

    केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाहकेन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह

    केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और असम के उन लोगों से मुलाकात की जो हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    मुलाकात के बाद अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि 2019 में कश्मीर, उत्तरपूर्व और नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र में देश के युवा हथियार लेकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे थे, हिंसा कर रहे थे और पूरे क्षेत्र को विकास से दूर रखते थे। उन्होंने कहा कि उस वक्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ये तय किया गया था कि जो लोग हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ये मौका दिया जाए। श्री शाह ने कहा कि 2019 से 2024 तक सिर्फ नॉर्थईस्ट में ही 9000 से अधिक लोगों ने हथियार छोड़कर सरेंडर किया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र में भी कई युवाओं ने सरेंडर किया है और अब भारत सरकार ऐसे लोगों और नक्सलवाद से पीड़ित लोगों के कल्याण के लिए समग्र योजना बना रही है। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में 15 हज़ार मकान बनाने को मंज़ूरी दी है। इसके साथ ही, नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में हर परिवार को एक गाय या भैंस देकर डेयरी कोऑपरेटिव बनाने की शुरूआत भी की जा रही है।

    केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प लिया गया था। उन्होंने कहा कि हिंसा रास्ता नहीं है, बल्कि जिन लोगों ने हथियार उठा रखे हैं, उन्हें मेनस्ट्रीम में वापिस लाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार  ने सबसे अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है और इसे पूरे देश में रेप्लिकेट करके हथियार छोड़ने वाले युवाओं को समाज में पुनर्स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

    श्री अमित शाह ने हिंसा में लिप्त युवाओं से अपील की कि वे हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में आ जाएं। उन्होंने बस्तर ओलंपिक के बारे में बात करते हुए कहा कि बस्तर के होनहार बच्चे भारत का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि 2025 से 2036 के ओलंपिक तक बस्तर के बच्चों को पदक जीतने के योग्य बनाने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। श्री शाह ने कहा कि जब बस्तर की एक बच्ची 2036 के ओलंपिक में पदक जीतेगी, वो नक्सलवाद को एक मज़बूत जवाब और पूरी दुनिया को संदेश होगा कि हिंसा रास्ता नहीं है बल्कि विकास रास्ता है।

    केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अब बहुत कम क्षेत्र नक्सलवाद से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि जो हिंसा में लिप्त हैं, वे भी हमारे अपने ही लोग हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों को स्कूल, दवाखाने, अस्पताल, मुफ्त अनाज, बिजली, शौचालय, पानी चाहिए और इन सभी सुविधाओं को आपके गांवों तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार की है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की सबसे पहली प्राथमिकता बस्तर है। उन्होंने कहा कि हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में आने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी जी पर भरोसा किया है और उनका ये भरोसा टूटेगा नहीं और ऐसे लोगों को देखकर कई युवा हथियार छोड़कर विकास की यात्रा में शामिल होंगे।

  • मौत का घाटी- रेन्चुआ घाट में नही थम रहा हादसो का सिलसिला, अंधे मोड़ में एक महीने में चौथा गाड़ी खाई में गिरा,बाल बाल बचे कार सवार

    मौत का घाटी- रेन्चुआ घाट में नही थम रहा हादसो का सिलसिला, अंधे मोड़ में एक महीने में चौथा गाड़ी खाई में गिरा,बाल बाल बचे कार सवार

    मौत का घाटी- रेन्चुआ घाट में नही थम रहा हादसो का सिलसिला, अंधे मोड़ में एक महीने में चौथा गाड़ी खाई में गिरा,बाल बाल बचे कार सवार

    गोल्डी साहू कोतबा । कोतबा चौकी क्षेत्र के लैलूंगा- लवाकेरा मुख्य मार्ग स्थित रेन्चुआ घाट में रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार बेकाबू कार पहाड़ से टकरा कर खाई में गिर गई । हादसे में किसी की जानमाल की क्षति नही हुई है । कार सवार लोगों को गंभीर चोटें आई है। गनीमत रहा कि सभी लोग बाल बाल बच गया है ।मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे कार सवार 5 लोग रायगढ़ से रांची किसी कार्य के लिए जा रहे थे. रेन्चुआ घाट के पास कार बेकाबू हो गया. चालक कुछ समझ पाता कि इससे पहले तेज रफ्तार कार सामने वाली पहाड़ से टकरा कर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए. घायलों को कोतबा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेन्चुआ घाट में अंधा मोड़ होने से आगे का रास्ता सही से दिखाई नही पड़ता है। लोगों ने बताया कि मोड़ के पास कोई संकेतक बोर्ड भी नही लगाया गया हैं। बता दें कि खूनी घाटी के नाम से चर्चित रेन्चुआ घाट में बीते एक माह के अंदर 6 छोटी बड़ी घटनाएं घट चुकी है जिसमें कई व्यक्तियों की जान भी जा चुकी है। एक माह में यह यह चौथी घटना घटित हुआ है ।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा…स्व-सहायता समूह की दीदी के परिजन को दो लाख रुपए की सहायता राशि मिली।-*

    Kota-Updete:-प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा…स्व-सहायता समूह की दीदी के परिजन को दो लाख रुपए की सहायता राशि मिली।-*

    *Kota-Updete:-प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा…स्व-सहायता समूह की दीदी के परिजन को दो लाख रुपए की सहायता राशि मिली।-*

    *प्रगति-महिला कलस्टर की PRP मीना पाेया FLCRP बीमा-सखी हबीबुन निशा बैंक-सखी श्वेता खूंटे की भूमिका प्रमुख रूप से रही।

    *दिनांक:-15/12/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

     

     

     

    *करगीरोड-कोटा:-बिलासपुर जिले के कोटा जनपद पंचायत अंतर्गत लिटिया ग्राम पंचायत के अनसुईया स्व-सहायता समूह की सदस्य नीरा बाई के परिजन को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए की सहायता राशि पंजाब नेशनल बैंक शाखा अचानकमार कोटा के द्वारा बीमा क्लेम का भुगतान किया गया।*

    लिटीया ग्राम निवासी नीराबाई के आकस्मिक निधन के बाद नीराबाई के पति प्यारेलाल गोंड के नॉमिनी के रूप में बीमा की राशि प्रदान की गई बैंक के माध्यम से बीमा की राशि नॉमिनी को दिलवाने में प्रगति महिला कलस्टर संगठन करगीकला के PRP मीना पाेया FLCRP व बीमा सखी हबीबुन-निशा बैंक सखी श्वेता-खूंटे की भूमिका प्रमुख रूप से रही..मौजूदा समय में महिला स्व- सहायता समूहों की भूमिका बीमा योजनाओं का आमजनो में जागरूकता और उनका लाभ दिलाने में काफी अहम साबित हो रही है..समूह की अन्य सदस्य भी इस योजना के प्रति जागरूक होकर अपने परिवारों को सुरक्षित करने के प्रयास में जुटी गई है।neeraj,harit,

  • खरसोता में मनोरा कॉलेज के Nss इकाई द्वारा मनाया गया सामारोह

    खरसोता में मनोरा कॉलेज के Nss इकाई द्वारा मनाया गया सामारोह

    खरसोता में मनोरा कॉलेज के Nss इकाई द्वारा मनाया गया सामारोह

    दिनांक 14/12/2024 को शासकीय माध्यमिक शाला खरसोता में राष्ट्रीय सेवा का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्या अतिथि श्री अभय भगत की धर्मपत्नी श्रीमती बिंदु भगत के शुभ हाथों से समहरोह सम्पन्न हुआ। श्रीमती बिंदु भगत जी ने स्वयंसेवकों को लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर परिश्रम करने एवं मानव कल्याण के प्रति सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया और ग्राम के विभिन्न समस्याओं से अवगत भी कराया। कार्यक्रम की आगे कड़ी में प्राचार्य शांति प्रकाश भगत पूर्व कार्यक्रम अधिकारी ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दिनचर्या के बारे में बताया और अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को सहयोग, समर्पण एवं अनुशासन के भाव से सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सहायक प्राध्यापक विकास कुमार लकड़ा जी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरसोता मैदान की साफ सफाई , मैदान की मरमत, खेल मैदान बनाने तथा कैम्पस के बाहर स्वच्छता कायम रखने को कहा। कार्यक्रम अधिकारी अलेख केरकेट्टा जी ने एनएसएस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए सात दिवसीय शिविर की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। स्वयंसेवक रेणु भगत ने स्वयंसेवकों को स्वयं की प्रेरणा से सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उद्घाटन कार्यक्रम में दिव्या प्रतिमा लकड़ा सहायक प्राध्यापक , सीमा चौहान, आलोक सर प्रस्तुत थे।

  • संकल्प स्कूल जशपुर की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

    संकल्प स्कूल जशपुर की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

    संकल्प स्कूल जशपुर की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर। संकल्प कोचिंग स्कूल जशपुर में कक्षा दस की छात्रा की बीमारी से मौत हो गई। स्टाफ उसे बुखार के साथ उल्टी दस्त होना बता रहे है जबकि परिजनों ने स्कूल स्टाफ पर इलाज में लापरवाही के साथ समय से सूचना न देने का आरोप लगाया। घटना से स्कूल की अन्य छात्राओं में दहशत है। मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव तमता निवासी मानसाय सिदार की बेटी सुप्रिया सिदार संकल्प स्कूल जशपुर में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत थी। 11 दिसंबर को उसके परिजनों के पास सुबह स्कूल से फोन आया की आपकी बेटी का तबीयत खराब है वह चलने फिरने नहीं सक रही है उसे उसके साथ रहने रुम वाले बाथरूम लाना लेना कर रहे है उसे आप आके ले जाये परिजनों ने हॉस्टल वार्डन को फोन कर बेटी को तत्काल हास्पिटल में भर्ती कराने बोले,परंतु वार्डन के द्वारा पेट दर्द का टेबलेट खिलाकर सुला दिया गया बच्ची फिर भी ठीक नहीं हुई तो परिजनों ने जशपुर निवासरत एक अपने रिश्तेदार को स्कूल देखने भेजा लेकिन रिश्तेदार को वार्डन द्वारा 2 घंटे तक इन्तेजार कराने पर भी मिलने नहीं दिया तथा और बाद में बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कर दिया।सूचना पर  पिता मान साय अपनी बेटी को लेने जशपुर पहुंचा इस दौरान  उसने देखा कि बच्ची को संकल्प के स्टाफ ने हास्पिटल में छुट्टी कराकर ऑटो में बस स्टैंड लाकर बैठा दिया था, परिजन बच्ची को बस स्टैंड से लेकर घर ला रहे थे तो रास्ते में ही डुमरबहार में बच्ची की सांस थम गई। पिता मानसाय का कहना है कि बच्ची के बीमार होने की उन्हें जानकारी नहीं दी गई है। बच्ची को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उसे देखने ना तो वार्डन अस्पताल आई थी ना ही प्रिंसिपल आया था जबकि बच्ची काफी गंभीर थी और बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल प्रबंधन को भी छुट्टी नहीं देना था।परिजनों ने संकल्प स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    सवाल यह है कि जिला मुख्यालय जैसे जगह में जब बच्ची का इलाज चल रहा था तो उसे वापस इस हालत में पत्थलगांव घर क्यों भेजा गया जबकि उसकी हालत खराब थी जिसकी वजह से आधे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सवाल यह भी है कि संकल्प संस्थान जैसे बड़े संस्थान में प्रिंसिपल द्वारा यह कहा जाना की बच्चों के पास कंबल की कमी थी क्या संस्थान बच्ची को ठंड से बचाने कंबल उपलब्ध नहीं करा सकता था।neeraj,harit,

    कंबल की कमी नहीं थी

     

  • गौ हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जशपुर के तत्वाधान में विशाल पद यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन कल 

    गौ हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जशपुर के तत्वाधान में विशाल पद यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन कल 

    गौ हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जशपुर के तत्वाधान में विशाल पद यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन कल 

    गौ हत्या के विरोध में आयोजित विशाल पद यात्रा का नेतृत्व जशपुर कुमार विजय आदित्य सिँह जूदेव करेंगे 

    जशपुर 

    गौ हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल जिला जशपुर के तत्वाधान में विशाल पद यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन दिनाँक 15 दिसम्बर को किया गया है.

     

    उक्त पदयात्रा विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष कुमार विजय आदित्य सिँह जूदेव के नेतृत्व में यात्रा सिरीमकेला आम बगीचा चौक से समय – दोपहर 12 बजे चटकपुर तक निकाली जाएगी जिसके बाद विशाल धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा इस आयोजन में हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित रहेंगे.

     

     विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने सभी सनातन धर्म प्रेमियों को गौ हत्या करने के खिलाफ एक जुट होकर इसके विरोध करने को कहा है ज्ञात हो कि विकास खण्ड दुलदुला के ग्राम – चटकपुर में दिनाँक 26/11/2024 को विर्धार्मयों द्वारा गौ हत्या किया गया था और कठोर कानून के अभाव में विधर्मी स्वछन्द विचरण कर सनातन हिन्दू धर्म के भावनाओं पर गहरा आघात कर उपहास करते रहे हैं।

    विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष जशपुर कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने बताया कि इस निमित गौ हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल जशपुर के तत्वाधान में विशाल पद यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन दिनाँक 15 दिसम्बर को को आहुत किया जा रहा है। उन्होंने विशाल पद यात्रा में सभी सनातन प्रेमियों का बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने और हमारे भावनाओं को आघात पहुँचाने वाले विधर्मी पर कठोर कानून बनाने एवं हमारी गौ माता को राजमाता घोषित करने के लिए शासन प्रशासन से मांग किया जाना है। इस कार्यक्रम में धर्म सभा को पूज्य आचार्य राकेश जी का सानिध्य प्राप्त होगा।neeraj,harit,

error: Content is protected !!