Author: admin

  • शेखरपुर औघड आश्रम में बच्चों को बांटे गर्म कपड़े व सामान*

    शेखरपुर औघड आश्रम में बच्चों को बांटे गर्म कपड़े व सामान*

    *शेखरपुर औघड आश्रम में बच्चों को बांटे गर्म कपड़े व सामान*

    पत्थलगांव : ठंड शुरू हो गई है। ऐसे में समाजसेवियों द्वारा स्कूल के बच्चों को गर्म कपड़ा वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में पत्थलगांव में स्थित शेखरपुर औघड आश्रम में अजय अग्रवाल लक्ष्मी कान्त पांडे बिलासपुर द्वारा सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र के हाथो स्कूली बच्चो को गर्म कपडे का वितरण कराया गया। गर्म कपडे पाकर बच्चे खिलखिला उठे। बच्चों को गर्म कपड़े मिलने पर स्वजनों ने भी राहत की सांस ली है। सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने बच्चों को स्वेटर,मोजा आदि का वितरण करते हुए कहा कि बच्चो के पास केवल पढ़ाई और खेलने का काम है। वह खूब पढ़े और खेलें। उनकी हर समस्या के निजात हो रहा है। बता दे की शेखरपुर औघड आश्रम में अध्ययनरत बच्चो को निशुल्क रहने के साथ साथ पुस्तक, ड्रेस, जूता मोजा आदि निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनको रोजाना पौष्टिक नाश्ता व भोजन भी दिया जा रहा है। आश्रम के प्रमुख बाबा संतोष ने बताया कि आश्रम के 200 बच्चों के बीच स्वेटर मोजा अन्य जरूरत की चीजों का वितरण किया गया है। जरुरत मंद बच्चों का पालन-पोषण करना समाज की जिम्मेदारी है। ये बच्चे समाज का हिस्सा हैं और हम सभी को मिलकर इन्हें मुख्य धारा में लाना होगा। यहा उपस्थित सरगुजा कमिशनर जी आर चुरेंद्र ने कहा कि अन्य समाजसेवियों को भी इस तरह के कार्यों में आगे आना चाहिए।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-आधी रात को अवैध-रेत-उत्खनन प्रशिक्षु-आईएस…नायब तहसीलदार की घेराबंदी 11-हाइवा 04-ट्रैक्टर सपड़ाए।

    Kota-Updete:-आधी रात को अवैध-रेत-उत्खनन प्रशिक्षु-आईएस…नायब तहसीलदार की घेराबंदी 11-हाइवा 04-ट्रैक्टर सपड़ाए।

    Kota-Updete:-आधी रात को अवैध-रेत-उत्खनन प्रशिक्षु-आईएस…नायब तहसीलदार की घेराबंदी 11-हाइवा 04-ट्रैक्टर सपड़ाए।

    जिला-कलेक्टर के निर्देश पर प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना ने की छापामार कार्यवाही।

    रतनपुर रोड के पहाड़ों को जमींदोज करने वालो… अवैध-खनन करने वालो पर प्रशिक्षु-आईएस की कब गिरेगी गाज।

    *दिनांक:-06/12/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *करगीरोड-कोटा:-अवैध उत्खनन पर कार्यवाही को लेकर जिला-कलेक्टर के निर्देश के बाद कोटा तहसीलदार के रूप में पदस्थ प्रशिक्षु-आईएएस तन्मय खन्ना एवं कोटा नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर के नेतृत्व में राजस्व विभाग कोटा और बेलगहना की संयुक्त टीम ने बीती रात रेत के अवैध उत्खनन के संबंध में मिली शिकायत पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए करहीकछार और रतखंडी में रात 11-बजे से लेकर 03-बजे तक 11-हाइवा वाहनों और 04-ट्रैक्टर मौके पर पकड़े इनमें से 04- हाइवा और 04-ट्रैक्टर को तत्काल बेलगहना चौंकी पहुंचाया गया।

    *वही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ वाहन भाग गए और कुछ वही पर फंस गए जिसे की खनिज विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर 07-शेष हाइवा को चलवाकर चौकी प्रभारी बेलगहना के सुपुर्द किया गया..ग्रामीणों और ड्राइवरों से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि पिछले लगभग 01 माह से इस इलाके में अवैध रूप से रेत उत्खनन बेखौफ तरीके से परिवहन चल रहा है..कुछ पोकलेन और हाइवा के अवैध-खनन में संलिप्त होने की भी सूचना प्राप्त हुई है..पकड़े गए सभी वाहनों को बेलगहना चौंकी और तहसील कार्यालय बेलगहना में सुरक्षित रूप से खड़े किया गया है.. एकाएक की गई कार्रवाई और वाहन जब्त किए जाने पर रेत के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।*neeraj,harit,

  • चिकनिपानी पंचायत परिसर स्थित आधार केंद्र में भीषण चोरी

    चिकनिपानी पंचायत परिसर स्थित आधार केंद्र में भीषण चोरी

    चिकनिपानी पंचायत परिसर स्थित आधार केंद्र में भीषण चोरी

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बागबहार । बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिकनीपानी कार्यालय में स्थित आधार सेंटर सह कियोस्क सेंटर पर गुरुवार की देर रात चोरों ने कार्यालय के ताले तोड़कर लाखो रुपये की समानों चोरी कर फरार हो गए । चोर आधार सेंटर में रखे लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी समेत उपकरणों को चुराकर ले गए। पहले भी चोरों द्वारा आधार सेंटर में चोरी का असफल प्रयास किया था. यहां से 63 हजार रुपये मूल्य से अधिक का सामान चोर लेकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। आधार केंद्र के संचालक बागबहार निवासी आशुतोष गुप्ता ने इसकी सूचना बागबहार थाना पुलिस को दिया है। पुलिस ने इस सूचना के बाद चोरी की अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है। आशुतोष ने बताया है कि चिकनिपानी ग्राम पंचायत कार्यालय में आधार केंद्र सह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का कियोस्क सेंटर संचालन करते हैं। घटना रात सेंटर को बंद कर घर चले गए जहां शुक्रवार की सुबह आकर देखा तो केंद्र का ताला टूटा हुआ था और केंद्र खुला हुआ पाया गया। चोर ने महंगी 2 लैपटॉप, प्रिंटर, एलसीडी, मानिटर ,टीपी लिंक कंपनी का डिवाईस, आधार सामाग्री समेत अन्य सामान चोरी कर लिए। संचालक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी चोरों ने आधार सेंटर में चोरी का प्रयास किया था लेकिन सफल नही हो पाया। चिकनिपानी में पूर्व में कम्प्यूटर दुकान में चोरी की घटना होते आ रहा है । फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध BNS की धारा 331(4) 305 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है । अब देखने वाली बात होगी की पूर्व की तरह यह चोरी का मामला भी ठंडेबस्ता में डाल दिया जाएगा या पुलिस चोरों को पकड़कर सक्रियता का परिचय देगी.।neeraj,harit,

  • छठवीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों से घर में लगाई फांसी,

    छठवीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों से घर में लगाई फांसी,

    छठवीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों से घर में लगाई फांसी,

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिर्जापुर के मक्कापुर में एक छठवीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों से घर के म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। नबालिग की आत्महत्या से हर कोई गमजादा है । मिली जानकारी के अनुसार मक्कापुर निवासी सुलेमान मिंज के 11 वर्षीय पुत्री चंदा मिंज देर शाम अचानक घर के म्यार में फांसी लगा ली. एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि मृतका नबालिग की मां कुछ दिन पूर्व मनेन्द्रगढ़ चली गई थी. वही पिता सुलेमान रोजना दैनिक मजदूरी कार्य को लेकर चला जाता था. एक बड़ी बहन भी पत्थलगांव में किसी प्रतिष्ठान में काम करती थी. अपने आप को अकेला महसूस कर नबालिग ने घर के म्यार में साड़ी की मदद से फंन्दे में झूल गई. परिजनों ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी. जहाँ घटना की सूचना पर पहुँची पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग पंचनामा कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्थलगांव पुलिस ने घटना की सूक्ष्मता से जांच कर रही है ।neeraj,harit,

  • भोर तड़के पत्थलगांव चौक पर खड़े जशपुर कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारी , बहुत जल्द होगी बड़ी कार्रवाई , करवाई से पहले शुरू हुआ ये काम,पढिये पूरी खबर

    भोर तड़के पत्थलगांव चौक पर खड़े जशपुर कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारी , बहुत जल्द होगी बड़ी कार्रवाई , करवाई से पहले शुरू हुआ ये काम,पढिये पूरी खबर

    भोर तड़के पत्थलगांव चौक पर खड़े जशपुर कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारी , बहुत जल्द होगी बड़ी कार्रवाई , करवाई से पहले शुरू हुआ ये काम,पढिये पूरी खबर

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। जिले के कलेक्टर रोहित व्यास पूरे एक्शन मोड में है । गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय के सरहद क्षेत्र एवं जिले के सबसे प्रमुख शहर पत्थलगांव में कलेक्टर आ धमके और शहर की जर्जर सड़क का मुआयना किया इस दौरान पत्थलगांव शहर का मुख्य इंदिरा चौक एवं बस स्टैंड एवं वहां स्थित शौचालय ,यात्री प्रतीक्षालय ,सुता तालाब, समेत पुष्प वाटिका का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नगर पंचायत सीएमओ को बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय के आसपास पसरी गंदगी को हटाकर यात्री प्रतीक्षालय को दो मंजिला निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दो मंजिला सर्व सुविधा युक्त यात्री प्रतीक्षालय में निर्माण होने पर वहां बनने वाली दुकानो पर पूर्व में काबिज दुकानदारों को ही प्राथमिकता देने की बात कही, वही पुष्प वाटिका में साफ सफाई एवं क्षतिग्रस्त उपकरण को तत्काल बदलने के निर्देश दिए।बता दे की जशपुर जिले में पदस्थापना उपरांत कलेक्टर रोहित व्यास का जिले के सबसे प्रमुख शहर पत्थलगांव में यह पहला दौरा है जिसे लेकर नागरिकों में काफी उम्मीदें जगी हुई है।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्थल गांव में मॉर्डन बस स्टैंड निर्माण कराया जाने की घोषणा की है जिसको लेकर संभावना है कि दोपहर को विधायक गोमती साय के साथ कलेक्टर रोहित व्यास मॉर्डन बस स्टैंड स्थल का निरीक्षण और मुआयना भी करेंगे।

    neeraj,harit,

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    विदित हो कि तेज तर्रार कार्यशैली वाले कलेक्टर इससे पूर्व जशपुर जिले के बगीचा में एसडीएम, बगीचा के बाद मुंगेली और बस्तर के जिला पंचायत में सीईओ, बस्तर के बाद दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम आयुक्त, दुर्ग जिले के अपर कलेक्टर भी रहे। फिर सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुक हैं।पत्थलगांव में सुबह सुबह पहुंचकर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने शहर का निरीक्षण कर नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था निरंतर बनाए रखने, सौंदर्यीकरण कार्य, लाइटिंग व्यवस्था, और स्वीकृत विकास कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

     

    neeraj,harit,

     

     

  • जशपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई, शराबी शिक्षिका और शिक्षक निलंबित

    जशपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई, शराबी शिक्षिका और शिक्षक निलंबित

    जशपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई, शराबी शिक्षिका और शिक्षक निलंबित

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर- जिला शिक्षा अधिकारी ने लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने एक शराबी शिक्षिका और एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी ने शराब पीकर स्कूल आने और काम में लापरवाही बरतने पर ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, दोनों टीचर्स पत्थलगांव विकासखण्ड में पदस्थ थे। शासकीय प्राथमिक शाळा  दर्रापारा की सहायक शिक्षक अनूप डिपाल टोप्पो एव शासकीय प्राथमिक शाळा कोड़ेकेला के प्रधान पाठक श्रीमती रीजे लकड़ाकी शिकायत गंभीर थी। शराब पीकर स्कूल आकर हंगामा करने के कारण बच्चे, ग्रामीण व अन्य स्कूल स्टाफ परेशान थे। बिना बताए स्कूल से गायब रहने, अनाधिकृत अनुपस्थिति की संख्या अधिक थी। मिली शिकायत पर जब जांच की गई, तो शिक्षक की लापरवाही व शिकायत सही पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी दोनों को निलंबित कर दिया है।neeraj,harit,

     

     

     

  • संवरेगा कुनकुरीः शहर में लगेगी स्ट्रीट लाईट, खिलाड़ियों को मिलेंगें खेल उपकरण

    संवरेगा कुनकुरीः शहर में लगेगी स्ट्रीट लाईट, खिलाड़ियों को मिलेंगें खेल उपकरण

    *संवरेगा कुनकुरीः शहर में लगेगी स्ट्रीट लाईट, खिलाड़ियों को मिलेंगें खेल उपकरण*

     

    *मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्ट्रीट लाईट स्थापना, खेल उपकरण व अन्य विकास कार्यों के लिए 1.35 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत*

    जशपुरनगर,04 दिसंबर 2024/ श्री विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनते ही विकास ने जो रफ्तार पकड़ी है वह समय के साथ और भी तेज होती जा रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकासकार्यों की स्वीकृति मिलने और उसे जमीनी स्तर पर लागू करने की प्रक्रिया में तेजी आई है। प्रदेश के साथ ही जशपुर जिले में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य कार्य प्रमुखता से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहरों को संवारने का काम में भी तेजी आई है। इसी के तहत कुनकुरी नगरीय क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए चौक-चौराहों को संवारने के साथ ही नगर के स्ट्रीट लाईट को भी बदला जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय के पहल पर कुनकुरी नगरीय इलाके में विद्युतिकरण, खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करने सहित अन्य कार्यों के लिए एक करोड़ 35 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। 

    *रोशन होगा कुनकुरी शहर, स्ट्रीट लाईट के लिए 75 लाख रूपए की राशि स्वीकृत*

       

    कुनकुरी नगरीय क्षेत्र जल्द ही रोशनी से जगमगाने वाला है। शहर में स्ट्रीट लाईट स्थापना के लिए 75 लाख रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इसी के तहत 16.59 लाख रूपए लागत के वार्ड क्रमांक 01 एवं 06 में टाकिज चौक से संदीप गुप्ता के घर तक बाहरी विद्युतिकरण (स्ट्रीट लाईट स्थापना) कार्य, 18.80 लाख रूपए लागत के वार्ड क्रमांक 11 में पौनी पसारी बाजार से गढ़ाकाटा तक बाहरी विद्युतिकरण (स्ट्रीट लाईट स्थापना) कार्य, 19.97 लाख रूपए लागत के वार्ड क्रमांक 04 आर्या होटल से मंगल भवन तक बाहरी विद्युतिकरण(स्ट्रीट लाईट स्थापना) कार्य और 19.69 लाख रूपए लागत के वार्ड क्रमांक 12 एवं 13 में जयस्तम्भ चौक से रेस्ट हॉउस तक बाहरी विद्युतिकरण (स्ट्रीट लाईट स्थापना) कार्य की स्वीकृति मिली है।

     

    *खिलाड़ियों को मिलेगें खेल उपकरण, नालियों को भी ढका जाएगा*

     

    मुख्यमंत्री के पहल पर कुनकुरी सहित जिले के युवाओं में छिपी हुई खेल प्रतिभा को निखारने के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण की घोषणा और बजट आबंटन जारी हो चुका है। युवाओं के सेहत के लिए 81.73 लाख की लागत से अत्याधुनिक जीम निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। इसी परिप्रेक्ष्य में वार्ड क्रमांक 07 एवं 06 में 02 सेट खेलकूद उपकरण प्रदाय एवं स्थापना के लिए 9.98 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 01 एवं 06 में 02 सेट ओपन जिम उपकरण प्रदाय एवं स्थापना के लिए 9.99 लाख रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके अलावा शहर में 19.10 लाख रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 01 से 15 वार्ड तक आरसीसी एवं एमएस नाली ढक्कन स्थापना कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 06 में रेमते रोड में रंगमंच में अतिरिक्त कार्य के लिए 1.98 लाख रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। neeraj,harit,

  • छत्तीसगढ़ भाजपा के मंत्री-विधायक समेत 54 नेताओं के खिलाफ दर्ज FIR होंगे वापस

    छत्तीसगढ़ भाजपा के मंत्री-विधायक समेत 54 नेताओं के खिलाफ दर्ज FIR होंगे वापस

    छत्तीसगढ़ भाजपा के मंत्री-विधायक समेत 54 नेताओं के खिलाफ दर्ज FIR होंगे वापस

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर- प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई है अब भाजपा सरकार अपने नेताओ के राजनितिक प्रकरण वाले केस को खतम करने जा रही है इनमें मंत्री-विधायक भी शामिल है मिली जानकारी के मुताबिक़ जिनके केस वापस लिए जा रहे है उनमे मंत्री दयालदास बघेल, शकुंतला पोर्ते, उद्देश्वरी पैकरा, सुशांत शुक्ला, कृष्णकांत चंद्र, योगेश्वर राजू सिन्हा, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन और सौरभ सिंह जैसे बड़े भाजपा नेता  समेत प्रदेश और जिला स्तर के 54 नेता शामिल हैं।बताया जा रहा है की कांग्रेस कार्यकाल में इन नेताओं पर दंगा भड़काने, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ करने और अफसरों से विवाद करने का अलग-अलग जिलों में अपराध पंजीबद्ध था neeraj,harit,

  • छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भूकंप के झटके

    छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 7:32 के करीब भूकंप के झटके महसूस किया गया। दोरनापाल, कोंटा के  लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकले। वहीं भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। सुकमा सहित दोरनापाल, कोंटा, गादीरास सभी जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं बीजापुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा नारायणपुर में एक सैकेंड भूकंप आया। भूकंप का केंद्र तेलंगाना के भद्राचलम में था। वहीं भूकंप के झटके की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल में 5.3 आंकी गई है। भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इस भुकंप का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में देखा गया है।

  • दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत:तीन गंभीर घायल

    दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत:तीन गंभीर घायल

    दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत:तीन गंभीर घायल

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव लुड़ेग तीरकुटी चौक से आगे धान खरीदी केंद्र के सामने सड़क पर दो बाइकों की टक्कर से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक में दो-दो लोग सवार थे जो आपस में तेज गति से टकरा गए।हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।neeraj,harit,

error: Content is protected !!