कोतबा में जेसीबी ऑपरेटर ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
कोतबा। नगर के सुकबासु पारा स्थित गांधी चौक के पास एक मकान में मंगलवार रात एक जेसीबी ऑपरेटर द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्राम केशला (थाना लैलूंगा) निवासी करन डेल्ही के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगरवासी हीरा यादव के मकान में कार्यरत करन डेल्ही रोज की तरह मंगलवार रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगो ने खिड़की से झांककर देखा, जहां वह पंखे से लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही कोतबा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतक ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के आने के बाद ही दरवाजा तोड़ा जाएगा और शव को नीचे उतारा जाएगा।बता दे कि परिजनों की उपस्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी और मृत्यु के कारणों की जांच की जाएगी। घटना से इलाके में शोक का माहौल है।