Author: admin

  • मोटरसायकल चोरी कर उसे भाड़े पर देने वाले गिरोह का जशपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़,

    मोटरसायकल चोरी कर उसे भाड़े पर देने वाले गिरोह का जशपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़,

    Neeraj

    neeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    *⏺️ मोटरसायकल चोरी कर उसे भाड़े पर देने वाले गिरोह का जशपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़,*

    *⏺️ गिरोह के 03 सदस्यों से कुल 05 दोपहिया वाहन जप्त,*

    *⏺️ आरोपीगण विभिन्न स्थानों से मोटर सायकल चोरी कर उसे तुरियालगा (फरसाबहार) खंडहर गोठान मेें छिपाकर रखते थे,*

    *⏺️ आरोपीगण चोरी के मोटर सायकल को मासिक 03-05 हजार रू. तक भाड़े में लोगों को दे देते थे,*

    *⏺️ प्रकरण में और आरोपियों की संलिप्तता, पतासाजी जारी,*

    *⏺️ थाना फरसाबहार में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 66/24 धारा 303(2), 238, 112, 3(5) भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध।* 

     

    गिरफ्तार आरोपी:- 

    1. देवनाथ साय पैंकरा उम्र 23 साल निवासी भेलवां थाना तुमला।

    2. भजन यादव उम्र 20 साल निवासी कुम्हारबहार थाना फरसाबहार।

    3. देवव्रत साय उम्र 30 साल निवासी रनई थाना फरसाबहार। 

     

    —–00—–

     

                            ➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आशीष मिंज उम्र 33 साल निवासी पण्डरीपानी ने दिनांक 22.11.2024 को थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 21.11.2024 के शाम करीब 04 बजे अपने दोस्त के साथ एक्टिवा स्कूटी क्र. सी.जी. 15 ई.ए. 0851 में साप्ताहिक बाजार फरसाबहार सब्जी खरीदने गया था, स्कूटी को बैंक के पिछे साईड खड़ा किया था, सब्जी खरीदकर वापस आने पर देखे कि जहाॅं पर स्कूटी खड़ा किये थे, वहां पर स्कूटी नहीं था कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के स्कूटी को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2), 238, 112, 3(5) भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

                            ➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर तंत्र को एक्टिव कर अज्ञात आरोपी की लगातार पजासाजी की जा रही थी एवं टीम में सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तुरियालगा (फरसाबहार) खंडहर गोठान में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मोटरसायकल को छिपाकर रखे हैं। इस आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिष देकर वहां से चोरी का 01 स्कूटी एवं 04 मोटरसायकल को जप्त किया गया एवं उक्त मोटर सायकल की चोरी करने में सम्मिलित रहे 03 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, मुख्य आरोपी देवनाथ साय पैंकरा ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 03 माह से रायगढ़, ओड़िसा एवं जशपुर क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है, भजन यादव एवं देवव्रत साय उसके सहयोगी हैं। आरोपीगण चोरी की मोटर सायकल को विक्रय नहीं करते थे अपितु उसे मासिक 03-05 हजार रू. किराये पर लोगों को देते थे। उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 23.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है। 

                         ➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक भगत, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर थाना प्रभारी तपकरा, सायबर सेल जशपुर एवं थाना फरसाबहार के समस्त स्टाॅफ का योगदान रहा है।

                     ➡️ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- “मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 03 सदस्य को पकड़ने में सफलता मिली है, विवेचना के दौरान गिरोह के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित करके और मोटरसाइकिल बरामद करने की कार्यवाही की जाएगी।”

    neeraj,harit,

    —–00—–

  • CM कार्यक्रम में हंगामा: मंत्री के सचिव से धक्का-मुक्की भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश…

    CM कार्यक्रम में हंगामा: मंत्री के सचिव से धक्का-मुक्की भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश…

    CM कार्यक्रम में हंगामा: मंत्री के सचिव से धक्का-मुक्की भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश…

    Neeraj neera ad neeraj,harit,

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बिलासपुर।  बिलासपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू को पुलिस ने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश से रोक दिया। घटना उस समय हुई जब नितेश साहू अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेज दिखाकर पुलिस को स्थिति स्पष्ट कर रहे थे।पुलिस द्वारा उन्हें बार-बार रोके जाने और कथित धक्का-मुक्की के कारण मामला बढ़ गया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई पर आक्रोश जताते हुए इसे जानबूझकर किया गया अपमान करार दिया।विरोध के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नितेश साहू शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।घटना के बाद, मौके पर एसपी पहुंचे और उन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की। हालांकि, भाजपा कार्यकर्ताओं और नितेश साहू ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर कड़ी निंदा की और कहा कि उन्हें बिना किसी कारण के परेशान किया गया। एसपी की मौजूदगी के बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था।सीएम के काफिले के निकलने के दौरान एसपीजी ने भीड़ को साइड किया और गाड़ी को सुरक्षित निकाला। इसके बाद सीएम की गाड़ी भी वहां से निकल गई। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और भाजपा नेताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद नितेश साहू और भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की स्थिति से प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं।neeraj,harit,

  • तहसीलदार के साथ मारपीट की घटना का कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया विरोध 

    तहसीलदार के साथ मारपीट की घटना का कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया विरोध 

    तहसीलदार के साथ मारपीट की घटना का कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया विरोध 

    सरकंडा क्षेत्र में तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा 16 नवंबर जब घर जा रहे थे तो पुलिस द्वारा उन्हें रोककर अभद्रता की गई और जबरजस्ती थाने लाकर मारपीट की गई तहसीलदार द्वारा अपना परिचय देने के बावजूद भी उनके साथ मारपीट की घटना तानाशाही रवैया को दर्शाता है
    कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सरगुजा के संभागीय सह संयोजक राजेंद्र सिंह जिला कोरिया के संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा , जिला संयोजक आर एस चांदे ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि जब तहसीलदार जैसे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस का रवैया ऐसा है तो आम जनता और साधारण कर्मचारियों के प्रति कैसा रहता होगा उन्होंने कहा है कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है और कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन मानव अधिकारों के हित में इस प्रकार की घटना का पुरजोर विरोध करता है,पुलिस की छवि समाज में रक्षक के रूप में होनी चाहिए न की तानाशाह दबंग के रूप में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सह संयोजक राजेंद्र सिंह, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा और जिला संयोजक आर एस चांदे ने सवाल उठाते हुए कहा कि तहसीलदार के साथ आतंकवादियों, डकैतों, अपहरणकर्ता , जैसा सलूक करने की क्या आवश्यकता पड़ी

    पुलिस के रवैए से तहसीलदार के घर परिवार वाले अभी भी डरे सहमे है
    इस प्रकार की घटना अशोभनीय और निंदनीय है

  • 10 लाख की लागत से बने परिक्षेत्रीय साहू समाज भवन का लोकार्पण

    10 लाख की लागत से बने परिक्षेत्रीय साहू समाज भवन का लोकार्पण

    10 लाख की लागत से बने परिक्षेत्रीय साहू समाज भवन का लोकार्पण

    कुमरदा- परिक्षेत्रीय साहू समाज कुमरदा के तत्वाधान में सामाजिक भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि खुज्जी विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय भोलाराम साहू,प्रमुख अतिथि माननीय श्री भगवत साहू,जिला पंचायत सदस्य मान.श्रीमति काँती भंडारी,अध्यक्षता श्री भुवनेश्वर प्रसाद साहू तहसील अध्यक्ष व् विशिष्ट अतिथि श्री मिलाप दास साहू न्याय प्रकोष्ठ जिला साहू संघ राज.,श्री नरेश शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस राज.,दीनदयाल साहू परी.अध्यक्ष कलडबरी,नलेंद्र साहू परी.अध्यक्ष बादराटोला,तिलोचन साहू परी.अध्यक्ष जोशीलमती,शिशुपाल साहू परी.अध्यक्ष भोलापुर,श्रीमती राजकुमारी सिन्हा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया,शरद चंद्राकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुमरदा,गोविन्द साहू जन भागीदारी अध्यक्ष हायर सेकंड्री स्कूल आमगांव,अग्नुराम साहू संरक्षक साहू समाज आमगांव, घनश्याम साहू मीडिया प्रभारी तहसील साहू संघ डोंगरगांव,चंद्रभान साहू ग्राम पटेल,मोरध्वज साहू ग्राम अध्यक्ष,अजीत देवांगन पूर्व सरपंच,मनोज सिन्हा, सरपंच श्रीमती सविता कमलेश्वर भुआर्य,रेखचंद यादव ग्राम पंचायत सचिव समाज सेवी छुरिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा नवनिर्मित परिक्षेत्रीय साहू समाज भवन प्रमुख द्वार पर फीता काटकर मां कर्मा का पूजा अर्चना किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पहार एवं साल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्तात सभी अतिथियों ने मंगल शुभकामनाएं दी।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि भोलाराम साहू ने कहा कि समाज सेवा सबसे बडा पुण्य का कार्य है तथा इस भवन मे समाज सेवा को लेकर विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज व भावी पीढी को नई दिशा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि विधायक मद से निर्मित सामुदायिक भवन में शिक्षा व समाज सेवा से संबधित कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा, तभी सरकार व भामाशाहो की ओर से यहां खर्च की गई धनराशि का सदुपयोग होगा।जो समाज एकजुट होकर काम करता है उसे सदैव सम्मान प्राप्त होता है।समाज के सभी वर्गों को शिक्षा के प्रति जागृत रहते हुए नयी पीढ़ी को संस्कार बनाने का आह्वान किया।ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति सविता भुआर्य के मांग पर 10 लाख रूपये स्वीकृति की घोषणा की गई. तथा शासकीय हायरसेकण्ड्री स्कूल जनभागीदारी के अध्यक्ष गोविन्द साहू,प्राचार्य महेश बोरकर ने ज्ञापन सौंपकर अधुरा बाउंड्रीवाल की मांग की जिसे मार्च 2025 तक पूरा करने की घोषणा की। प्रमुख अतिथि श्री भागवत साहू ने कहा की साहू समाज सदैव मेहनतकश और उद्धमी रहा है। साथ ही दान के मामले में अग्रणी रहता है।इस समाज का छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अध्यक्षता कर रहे श्री भुवनेश्वर साहू ने कहा की जो सपना हमारे पुरखों ने देखा था आज पूरा होता नजर आ रहा है आज हमारे स्वाभिमान और आत्म गौरव की झलक सभी के चेहरों में दिखाई दे रहा है। आज समाज का जो स्वरूप दिख रहा है इसके निर्माण में हमारे बड़े पुरखों का महत्तवपूर्ण योगदान रहा है,इसलिए हमारे पुरखों को सदैव स्मरण करना चाहिए। परिक्षेत्रीय साहू समाज कुमरदा के अध्यक्ष देवेन्द्र साहू ने कहा की सामाजिक एकता व् संगठन को मजबूत करने के लिए समाज के सभी व्यकितयों को एक साथ एक मंच पर आने की बात की। उन्होंने भवन निर्माण में सहयोग करने वाले सभी माननीयों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकरिगण हिरेन्द्र साहू,लोकनाथ साहू,केशव भारती,विक्रम साहू,रघुवीर साहू,कामता साहू,हीरालाल साहू,देवनाथ साहू,हेमंत साहू,राजू साहू,लालचंद साहू सहित समाज के सभी ग्रामीण अध्यक्ष/सचिव व् ग्रामीण जन समुदाय उपस्थित रहे ।

  • जशपुर एसपी का भोर तड़के फिर बड़ा धमाका इस बार जिले भर में जंबो टीम बनाकर मारा छापा ,  भोर तड़के सभी कबाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस का छापा

    जशपुर एसपी का भोर तड़के फिर बड़ा धमाका इस बार जिले भर में जंबो टीम बनाकर मारा छापा , भोर तड़के सभी कबाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस का छापा

    जशपुर एसपी का भोर तड़के फिर बड़ा धमाका इस बार जिले भर में जंबो टीम बनाकर मारा छापा ,

    भोर तड़के सभी कबाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस का छापा

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर। जशपुर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को भोर तड़के जम्बो टीम बनाकर जिले भर के सभी कबाड़ियों के यहां एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारी में कबाड़ियों के यार्ड से संदिग्ध सामान की बरामदगी की हरित छत्तीसगढ़ की टीम को अभी तक किसी भी प्रकार की कोई खबर नहीं है। एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। एसपी ने ये छापेमारी पूरी प्लानिंग के तहत की। उन्होंने पहले जिले भर के कबाड़ियों की लिस्ट मंगाई।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    उसके बाद सभी के थाना क्षेत्र जशपुर कुनकुरी, बगीचा, कांसाबेल, पत्थलगांव समेत अन्य के अनुसार उनके यहां एक साथ छापेमारी के लिए अलग-अलग जंबो टीमें तैयार की। किसी भी टीम को ये नहीं बताया गया कि उन्हें कहां छापेमारी करना है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीमों ने छापा मार कर कुछ कबाड़ी दुकानों को सील करते हुए वहां से संदिग्ध सामानों की जब्ती भी बनाई है।neeraj,harit,

  • आदिम जाति सेवा समिति प्रतापगढ़ में माइक्रो एटीएम का शुभारंभ किया गया..

    आदिम जाति सेवा समिति प्रतापगढ़ में माइक्रो एटीएम का शुभारंभ किया गया..

    आदिम जाति सेवा समिति प्रतापगढ़ में माइक्रो एटीएम का शुभारंभ किया गया..

    (सीतापुर/श्याम चौहान)..किसानों को लेन देन की सुविधा प्रदान करने आदिम जाति सेवा समिति प्रतापगढ़ में माइक्रो एटीएम का शुभारंभ किया गया। इस व्यवस्था के तहत अब किसानों को पैसों के लेन देन में आसानी होगी।

     

    इस संबंध में जिला सहकारी बैंक पेटला के शाखा प्रबंधक भूपेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि यह एटीएम व्यवस्था समिति के देखरेख में संचालित होगी। माइक्रो एटीएम के संचालन के लिए समिति द्वारा दो लाख रुपये की व्यवस्था किया जायेगा।जिसका उपयोग माइक्रो एटीएम से राशि भुगतान के उपयोग के रूप में किया जायेगा। इसके अलावा शुरुआती दौर में रुपे कार्ड के माध्यम से कैश डिपॉजिट कैश विड्राल बैलेंस इंक्वायरी आदि सुविधा ग्राहकों के किये जा सकेंगे। अन्य बैंकों के एटीएम कार्ड टेस्टिंग उपरांत शुरू किए जायेंगे।

    उन्होंने बताया कि माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन लेन देन की सीमा दस हजार निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर कैशियर शिवशंकर सोनी, समिति प्रबंधक प्रतापगढ़ सुखसागर बघेल समेत किसान उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • 24 नवंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बागबहार में     राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में करेंगे शिरकत

    24 नवंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बागबहार में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में करेंगे शिरकत

    24 नवंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बागबहार में

     

    राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में करेंगे शिरकत

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बागबहार — ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय 24 नवंबर को बागबहार शिरकत करेंगे तथा फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के साथ अन्य शासकीय योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस संदर्भ में खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रवि परहा ने जानकारी देते हुए बताया कि बागबहार में चल रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मैच आगामी 24 नवंबर को मुख्य अतिथि के द्वारा तय दिशा निर्देश अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गोमती साय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया जी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व संसदीय सचिव शिवशंकर पैंकरा, पूर्व विधायक भरत साय, पूर्व विधायक रोहित साय, जिला पंचायत सदस्य सालिक साय जी शिरकत करेंगे। खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि परहा ने बागबहार मंडल पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने व्याप्त प्रचार प्रसार तथा सहयोग करने का अपील किया, आपको बता दें कि बागबहार खेल जगत का एक हब माना जाता है जहां फुटबॉल प्रतियोगिता विगत 33 वर्षों से अनवरत सफल रूप से संचालित हो रहा है इस प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ी सहित अन्य राज्य उड़ीसा झारखंड मध्य प्रदेश के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा हर वर्ष बिखेरते हैं इस वर्ष यहां 36 टीमों ने हिस्सा लिया है तथा इस वर्ष खेल आयोजन समिति द्वारा 71हजार रुपए एवं कप विजेता टीम को व 41हजार एवं कप उप विजेता टीम को देने का घोषणा किया है।neeraj,harit,

  • सप्ताह में एक दिन पत्थलगांव में बैठेंगे एडिशनल एसपी, कानून व्यवस्था पर रहेगा फोकस, गुरुवार को शुरू किया अपना कामकाज

    सप्ताह में एक दिन पत्थलगांव में बैठेंगे एडिशनल एसपी, कानून व्यवस्था पर रहेगा फोकस, गुरुवार को शुरू किया अपना कामकाज

    सप्ताह में एक दिन पत्थलगांव में बैठेंगे एडिशनल एसपी, कानून व्यवस्था पर रहेगा फोकस, गुरुवार को शुरू किया अपना कामकाज

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा किए गए घोषणा के अनुरूप पत्थलगांव में लिंक कार्यकाल के तहत एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी ने पत्थलगांव में अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी अब सप्ताह में एक दिन गुरुवार को पत्थलगांव में बैठेंगे। इसी क्रम आज गुरुवार को पत्थलगांव एसडीओपी कार्यालय पहुंचे एडिशनल एसपी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही।

    बता दे की लिंक कोर्ट की घोषणा के बाद से ही यहां तहसील कार्यालय में सप्ताह में 1 दिन अपर कलेक्टर भी बैठ रहे हैं जिससे राजस्व के लंबित मामले में काफी राहत देखने को मिल रहा था अब एडिशनल एसपी के बैठने से पुलिस के कार्यों में तेजी आएगी। सीएम विष्णु देव साय द्वारा पत्थलगांव में लिंक कोर्ट की घोषणा के बाद से ही सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक गोमती साय द्वारा लगातार क्षेत्र में प्रशासनिक कसावट को लेकर अपनी तेजतर्रार कार्यशाली के अनुरूप सक्रिय नजर आ रही है, विधायक गोमती साय एवं भाजपा पदाधिकारियों ने पत्थलगांव में जिले के अधिकारियों के सप्ताह में एक दिन रहने को लेकर पत्थलगांव क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया है। बता दे की पासपोर्ट वेरीफिकेशन , लाइसेंस एवं अन्य कार्यों के लिए जशपुर जिला मुख्यालय जाने वाले को अब पत्थलगांव में ही समस्त सुविधाएं मिल सकेंगे एडिशनल एसपी ने बताया कि जिला कार्यालय अपनी समस्याओं को लेकर जाने वाले अब पत्थलगांव में अपना आवेदन देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पावती प्राप्त कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का निराकरण पत्थलगांव में ही किया जाएगा।neeraj,harit,

  • कोहापानी के लोगों को मिलेगी लो वोल्टेज के समस्या से निजात*     *मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से गांव में लाइन विस्तार हेतु 2.11 लाख रुपये हुए स्वीकृत*

    कोहापानी के लोगों को मिलेगी लो वोल्टेज के समस्या से निजात* *मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से गांव में लाइन विस्तार हेतु 2.11 लाख रुपये हुए स्वीकृत*

    *कोहापानी के लोगों को मिलेगी लो वोल्टेज के समस्या से निजात*

    *मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से गांव में लाइन विस्तार हेतु 2.11 लाख रुपये हुए स्वीकृत*

     

    *ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के प्रति आभार व्यक्त किया*

     

    *

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर, 21 नबम्बर 2024/* रोटी कपड़ा और मकान के साथ अब बिजली भी मानव जीवन की मुख्य आवश्यकता बन चुका है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में आम लोगों की जीवन से जुड़ी जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए इसे अमल में लाने राज्य शासन द्वारा प्रमुखता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर के कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत तिलंगा अंतर्गत आने वाले ग्राम कोहपानी में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर यहां थ्री फेस कनेक्शन हेतु 2.11 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। 

       ग्राम कोहपानी की सरपंच सुशीला ने बताया कि गांव में विद्युत हेतु एक फेज लाइन होने की वजह से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इससे बल्ब की रौशनी कभी भी कम ज्यादा होती रहती थी, किसानों को खेतों में पानी देने के लिए विद्युत पंप नहीं चल पाते। कोई भी विद्युत उपकरण ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाता। ऐसे में सारे ग्रामीण इस समस्या से परेशान रहते हैं। इस संबंध में सभी ग्रामीणों ने मिलकर मुख्यमंत्री मंत्री कैम्प कार्यालय पहुंच अपनी समस्या बताई।

            समस्या की गंभीरता को देखते हुए कैम्प कार्यालय द्वारा तुरंत पहल करते हुए विद्युत विभाग से संपर्क कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने पर चर्चा की गई। जिसपर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गांव का सर्वे कर समस्या का अवलोकन कर त्वरित प्रयास प्रारम्भ किये गए। जिसके फलस्वरूप ग्राम में विद्युत लाईनों के विस्तार एवं उन्नयन हेतु 2.11 लाख रुपयों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके संबंध में ग्रामीणों को जब जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठीकाना नहीं था। अब किसान भी अपने खेतों में सिंचाई में कोई दिक्कत नहीं होगी। 

            उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री के पहल पर आदिवासी अँचलों में बिजली से वंचित रह गए घरों में बिजली पहुंचाने के लिए 3 अतिविशिष्ट योजनाओं के माध्यम से 77,292 घरों में बिजली पहुंचाने की कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा इस महती कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है जिसमें से 2 योजनाएं केंद्र सरकार की है तथा 1 योजना छत्तीसगढ़ शासन की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 426 करोड़ रुपए से अधिक लागत की इन योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्रता से करने के निर्देश भी दिए है।neeraj,harit,

  • सालिक साय ने कहा विष्णु के सुशासन में अन्नदाताओं से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी हो रही, बहकावे में न आएं, गुमराह करने वाले पर प्रशासन करे कारवाई

    सालिक साय ने कहा विष्णु के सुशासन में अन्नदाताओं से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी हो रही, बहकावे में न आएं, गुमराह करने वाले पर प्रशासन करे कारवाई

    *सालिक साय ने कहा विष्णु के सुशासन में अन्नदाताओं से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी हो रही, बहकावे में न आएं, गुमराह करने वाले पर प्रशासन करे कारवाई

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर।किसानों का धान समर्थन मूल्य पर 14 नवंबर से खरीदी शुरू हो गई है यह धान खरीदी का सिलसिला 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी करने से किसानों में उत्साह भी है। परंतु बीते दो दिनों से शिकायत मिल रही थी कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल के बजाय किसानों से प्रति एकड़ 14 क्विंटल ही धन लिया जाएगा जिसे लेकर किसान काफी चिंतित नजर आ रहे थे। लगातार किसानों में दिग्भ्रमित की स्थिति देखी जाने लगी थी। इसे लेकर भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिप सदस्य सालिक साय ने कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश भर में सुचारू रूप से धान खरीदी की जा रही है। भाजपा सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की मोदी की गारंटी दी थी और विष्णु के सुशासन वाली सरकार इस गारंटी को पूरा भी कर रही है। समूचे प्रदेश सहित जशपुर जिले में भी किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कर रही है। कहीं भी प्रति एकड़ के पीछे किसी भी प्रकार कटौती नहीं की गई है किसान निश्चिंत रहे। श्री सालिक ने कहा कि कांग्रेस गुमराह कर उनसे बदला लेने में जुटी हुई है। राज्य में मुख्यमंत्री विष्णु साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के विकास के लिए संकल्पित हैं। सरकार बनते ही पहले किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस की राशि दी। इसके साथ ही चुनावी वादे को पूरा करते प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा की वे किसी के बहकावे में ना आवें। उन्होंने जिला प्रशासन को भी निर्देश दिए है कि प्रत्येक केंद्रों में स्पष्ट सूचना जारी करे और गुमराह करने वाले समिति प्रबंधकों ओर लोगों पर कार्यवाही करें। सालिक ने बताया कि प्रदेश में किसानों की धान खरीदी में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए विष्णु के सुशासन वाली छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए खरीदी केंद्र उपार्जन केंद्र में ही किसी भी किसानों को आवश्यकता पड़ने पर पांच से दस हजार नगद उपलब्ध करने की व्यवस्था की गई है यह विष्णु के सुशासन का वचन है।neeraj,harit,

error: Content is protected !!