Kota-Updete:-पुलिस व प्रशासन की लगातार कार्यवाही से आक्रोशित ट्रेक्टर मालिक-संघ ने एसडीएम-कार्यालय का किया घेराव।-
रेतघाट में रॉयल्टी के नाम पर हो रही अवैध वसूली को पूरी तरह से बंद किया जाए:–ट्रेक्टर मालिक संघ।*
वैधानिक रूप से रॉयल्टी-वसूला जाए लगातार कार्यवाही से ट्रेक्टर-मालिकों को हो रहा आर्थिक नुकसान।*
*गुरुवार को माइनिंग व ट्रेक्टर मालिक संघ के बीच बैठक तहसीलदार कोटा रहेंगी बैठक में मौजूद:– श्रीमती माया आंचल ने प्रेस को दी जानकारी दी।*
*लगातार-पुलिसिया कार्यवाही पर भी उठ रहे सवाल आईपीएल सट्टा-जुआ-अवैध शराब-गांजा बिक्री पर कार्यवाही छोड़…रेत परिवहन-कर्ताओं पर ड्रोन से ज्यादा नजर।*
*दिनांक:-14/04/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-रेतपरिवहन-कर्ताओं पर लगातार पुलिस व प्रशासन की कार्यवाही के बाद आक्रोशित ट्रेक्टर मालिक संघ ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बीते शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए अपनी मांगी को प्रमुखता से रखा..इससे पूर्व ट्रेक्टर मालिक संघ द्वारा एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों के बारे में सूचनार्थ किया जा चुका था..जिसके बाद एसडीएम कोटा द्वारा कोटा तहसीलदार श्रीमती माया आंचल को राजस्व विभाग व माइनिंग विभाग के साथ ट्रेक्टर मालिक संघ के बीच बैठक कर मामले का हल निकालने के लिए कहा गया था।*
रेत ठेकेदार-माइनिंग विभाग के साठगांठ से चल रहा पूरा खेल:—
*इससे पूर्व हरित छत्तीसगढ़ ने बेलगहना क्षेत्र के करहीकछार रेतघाट में रॉयल्टी के नाम पर चल रहे अवैध वसूली की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर चुका है..जिस प्रकार से करहीकछार रेतघाट में रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली का पूरा खेल खेला जा रहा है.?अकेले ठेकेदारों के बस का नहीं लगता बिना माइनिंग विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साठगांठ के ये संभव हो ही नहीं सकता..? इससे पूर्व ट्रेक्टर मालिक संघ ने रेतघाट में माइनिंग विभाग द्वारा तय किए गए रॉयल्टी की राशि की जगह दुगुना राशि लिए जाने की शिकायत एसडीएम कोटा को सौंपे अपने ज्ञापन में कही गई थीं..जल्द ही ठोस निर्णय नहीं लिए जाने पर एसडीएम कार्यालय घेराव करने की बात कही गई थी, जिसके बाद ट्रेक्टर मालिक संघ द्वारा बीते शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया था।*
*ग्राउंड-जीरो पर पहुंचकर रिपोर्टिंग कर चुका है..हरित छत्तीसगढ:–*
*इससे पूर्व 16 मार्च को “हरितछत्तीसगढ” करहीकछार रेतघाट के ग्राउंड जीरो पर पहुंचा था जहां रेतघाट पर दर्जनों ट्रेक्टर रेत लोडिंग करते हुए रेत परिवहन करते हुए दिखाई दिए..मौके पर ही ट्रेक्टर चालकों ने बताया कि बिना रॉयल्टी पर्ची 300 रुपए प्रति ट्रेक्टर लूज में और रॉयल्टी पर्ची के साथ 500 रुपए में प्रति ट्रेक्टर 800 रुपए रेतघाट के बाहर बैठे रेत ठेकेदार के लोगों को नगद देने की बात कही रेतघाट के आसपास के ग्रामीण ट्रैक्टरों चालकों ने रॉयल्टी नहीं लेने की बात कहते हुए 300 रुपए प्रति ट्रेक्टर पर ट्रिप देने की बात कैमरे के सामने स्वीकार किया।*
*रेतघाट में मैनुअल की जगह पोकलेन मशीन से खुदाई:–*
*रेतघाट के बाहर जहां पर रेत ठेकेदार के कर्मचारी बैठकर ट्रेक्टर चालकों से रॉयल्टी पर्ची के नाम सहित अतिरिक्त राशि की वसूली करते दिखाई देते है..उसी जगह पर एक हाईवा के साथ एक पोकलेन मशीन भी खड़ी दिखाई देती है रेतघाट के अंदर की मौजूदा स्थिति देखकर तो बिल्कुल नहीं लगता कि रेतघाट में मैनुअल तरीके से खुदाई होती होगी..दिन में तो ट्रेक्टर के चालक सहित मजदूर मैनुअल तरीके से रेत भरते हुए दिखाई दिए खनिज विभाग की माने तो शाम 06 बजे के बाद रेतघाट से रेत की खुदाई व परिवहन दोनों अवैध कहलाता है..?सूरज डूबते ही रात में असली रेत का खेल होता है..?पोकलेन मशीन का रेतघाट में मौजूदगी तो यही इशारा करता है..?इससे पूर्व वन विभाग के एक प्रशिक्षु- आईएफएस अधिकारी के द्वारा फॉरेस्ट-इलाके में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे पोकलेन मशीन सहित हाईवा ट्रैक्टरों पर राजसात की कार्यवाही कर चुके हैं..?मामला अभी भी न्यायालय में लंबित हैं।*
*क्रमशः—*