Kota-Updete:-पूरे हर्षोल्लास के साथ मना केशरी नंदन का जन्मोत्सव दीपों से जगमगाया मंदिर रौशनी में नहाया पूरा नगर।-

*Kota-Updete:-पूरे हर्षोल्लास के साथ मना केशरी नंदन का जन्मोत्सव दीपों से जगमगाया मंदिर रौशनी में नहाया पूरा नगर।-*

*मंदिरों में चढ़ा 56 भोग प्रसाद का हुआ वितरण श्रीराम भक्त हनुमान जी के भक्तों ने पूरे नगर में लगाया भंडारा।*

*हनुमंत-सेवा-समिति के सदस्यों के आह्वान पर दीपोत्सव से रौशन हुआ नगर…समिति की नगर में हुई सराहना।*

*दिनांक:-14/04/2025*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया..रुद्रावतार-अंजनी पुत्र केशरी नंदन का जन्मोत्सव दीपों से जगमगाया…नगर के सिद्धपीठ हनुमान मंदिर रौशनी से नहाया पूरा नगर हनुमान जी के मंदिरों में चढ़ा 56 भोग प्रसाद का हुआ भक्तों में वितरण श्रीराम भक्त हनुमान जी के भक्तों ने पूरे नगर में लगाया विशाल भंडारा भंडारे में लगा भक्तों का रेला हनुमंत सेवा-समिति के आह्वान का हुआ असर घरों व प्रतिष्ठान में ध्वज व दीप से रौशन हुआ कोटा नगर…समिति और उनके सदस्यों की नगर में हुई सराहना।*

*चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा-तिथी 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जी का जन्मोत्सव बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर श्रीराम भक्त हनमान जी के दर्शन कर उनकी सेवा में लगे रहे मंदिरों से लेकर घरों में भक्तगण सुबह से शाम तक हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ करते रहे हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी को चोला चढाकर उनका विशेष श्रृंगार किया गया फूल माला एंव श्रीराम की माला से सुशोभित कर हवन पूजन के साथ भजन कीर्तन होता रहा जो कि सुबह से देर रात तक चलता रहा।*

*वहीं नगर के गौरीशंकर सिद्ध हनुमान मंदिर पंचमुखी हनुमान मंदिर, चंडी माता मंदिर, श्रीराम हनुमान मंदिर मेनरोड, लाल मंदिर महाशक्ति चौक, शिवहनुमान मंदिर नाका, राम मंदिर पडावपारा, बस स्टेंड हनुमान मंदिर सहित मंडी प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव का विशेष रूप से आयोजन हुआ दोपहर बारह बजे से सभी मंदिरों में हनुमान जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरण के साथ भंडारे का आयोजन हुआ..साथ ही कोटा नगर के हनुमान भक्तों ने अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार जगह जगह भंडारे का आयोजन कर भक्तों को प्रसाद वितरण करते रहे जो के देर रात तक चला।*

*हनुमंत-सेवा-समिति के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को दीपोत्सव की तरह मनाने के आह्वान का असर दिखाई दिया समिति द्वारा पूरे नगर में घूम-घूमकर पांच दीये और ध्वज का वितरण किया गया था..जिसका असर शनिवार को दिखाई दिया..इसके अलावा समिति के सदस्यों नें मंदिरों में जाकर भी दीप जलाएं पूरा नगर हनुमान जन्मोत्सव पर दीपों से जगमगाता रहा..हनुमंत सेवा समिति के इस पुनीत कार्य को लेकर नगर एवं अन्य स्थानों के लोगों नें फोन एवं मेसेज के माध्यम से हनुमंत सेवा-समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी उनकी सराहना की हनुमंत सेवा समिति के सदस्य डा. छेदीलाल गुप्ता विनोद गुप्ता, रामनारायण तिवारी संजय तुलस्यान, सूरज गुप्ता, रिषि ठाकुर, हेमंत शर्मा. श्याम गुप्ता, मोनल गुप्ता संजय सोनी, चेतेश सोलंकी, विनय गुप्ता, कुलदीप शर्मा, रामचंद्र गुप्ता, एवं सभी सदस्य हनुमंत सेवा में लगे हुए थे।*

*मातृशक्ति-दुर्गा वाहिनी समूह नें हनुमान जी के जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाते हुए प्रसाद का वितरण किया गया..विश्व हिंदू परिषद् की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के समूह द्वारा कोटा तहसील के सामने मंडी प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया...साथ ही भंडारे का आयोजन कर प्रसाद के रूप में भक्ति को वितरण किया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *