कांसाबेल मंडल में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

कांसाबेल मंडल में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

जशपुर। कांसाबेल मंडल में संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से लोग शामिल हुए।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सालिक साय जी, जिला पंचायत अध्यक्ष, रहे। उन्होंने डॉ. अंबेडकर जी के विचारों और उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा, “बाबा साहेब ने समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित समाज की परिकल्पना की थी। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे।”

इस आयोजन में अन्य प्रमुख अतिथियों में श्री सुनील कुमार गुप्ता (पूर्व जिला अध्यक्ष), श्री सुदाम पंडा (मंडल अध्यक्ष), और श्री गणेश जैन (पूर्व मंडल अध्यक्ष) उपस्थित रहे। मंडल महामंत्री आलोक सारथी जी ने मंच संचालन किया और उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री सुभाष अग्रवाल,केशव पाण्डेय,घनश्याम अग्रवाल,अमित जिंदल,कमलेश बंसल,अरविंद गुप्ता,लट्टू शर्मा,नारायण दास,अरविंद स्वर्णकार,सलाउद्दीन खान,हनुमान पारिक समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर जी के जीवन संघर्ष, संविधान निर्माण में उनकी भूमिका, और सामाजिक न्याय के प्रति उनके समर्पण पर प्रकाश डाला। साथ ही, उपस्थित जनसमूह ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर वातावरण राष्ट्रभक्ति, समाजसेवा और समरसता के भाव से ओत-प्रोत रहा। अंत में सभी ने मिलकर “जय भीम” के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *