सोरेन सरकार के भ्रष्टाचार अव्यवस्था से झारखंड की जनता त्रस्त,भाजपा की जीत तय
भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने सम्हाली झारखंड के कांके विधानसभा में पार्टी की कमान
पार्टी प्रत्याशी डा रामचरण राम के पक्ष में चुनाव प्रचार की रणनीति का कर रहें हैं संचालन
जशपुरनगर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय इन दिनों पड़ोसी राज्य झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में धुआंधार प्रचार में लगे हुए है। संगठन और चुनाव प्रबंधन में कृष्ण कुमार राय के अनुभव को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय आलाकमान ने उन्हें कांके विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है। इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने डा जीतू चरण राम को चुनावी रण में उतारा है। पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कृष्ण कुमार राय संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बैठाने के लिए लगातार बैठक लेने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में चल रहे प्रचार अभियान का भी संचालन कर रहें हैं। उन्होनें बताया कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के भ्रष्टाचार,अव्यवस्था से कांके सहित पूरे प्रदेश में नाराजगी स्पष्ट दिखाई दे रही है। राजनीतिक संरक्षण से अपराधियों के हौंसले बुलंदी पर है। उन्होनें बताया कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलना तय है। कांके विधानसभा क्षेत्र के बारे में चर्चा करते हुए राय ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी डा जीतू चरण राम साफ छवि के सुलझे हुए नेता है। उनके नेतृत्व में कांके विधानसभा क्षेत्र आने वाले दिनों में विकास की नई इबारत गढ़ेगा। उन्होनें जोर देकर कहा कि खनिज संसाधन और प्रतिभाओं से संपन्न झारखंड के विकास के लिए यहां डबल इंजन की सरकार आवश्यक है। जिस तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का कुशासन समाप्त होने के बाद 10 माह की छोटी सी अवधी में डबल इंजन की सरकार के विकास और सुशासन का असर दिख रहा है,ठीक इसी प्रकार झारखंड में भी होगा।
जनजाति गौरव यात्रा एनएसएस के सक्रिय भूमिका में होगी संपन्न: डॉ अशोक श्रोती
नीरज गुप्ता संपादक MO NO- 9340278996,9406168350
13 नवंबर को जशपुर में बालाछापर से लेकर रंजीता स्टेडियम तक होने वाले जनजाति गौरव यात्रा के तैयारी के संबंध में शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में जिले के सभी रासेयो कार्यक्रम अधिकारियों की आवश्यक बैठक रखा गया। बैठक में रासेयो के क्षेत्रीय निर्देशक तथा भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के उप सलाहकार डॉ अशोक श्रोती ने जनजाति गौरव यात्रा में रासेयो कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों की भूमिका पर चर्चा किए। डॉ श्रोती ने बताया कि जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विरासत को आम जनमानस और युवाओं तक पहुंचाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में श्री मनसुख मांडवीया युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम मंत्री भारत सरकार,श्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री, माननीय ओपी चौधरी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि श्रीमती नीता राजीव लोचन सचिव युवा कार्यक्रम,उक्त यात्रा में 15000 युवाओं के साथ बिरसा मुंडा जी की 150 में जयंती की पूर्व तैयारी के लिए पदयात्रा में भागीदारी करेंगे। इस यात्रा को संपन्न बनाने में रासेयो की एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिले के सभी महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियों को तैयारी हेतु अलग-अलग दायित्व सौंपे गए है।यात्रा के दौरान सुव्यवस्थित पद संचालन, पद यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करना, चौक चौराहों पर बिरसा मुंडा पर आधारित नुक्कड़ नाटक, एवं पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति रासेयो के स्वयंसेवक करेंगे। राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ नीता बाजपेई ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को बताया कि गौरव यात्रा के पूर्व दो दिवस युवाओं को संगठित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 11 एवं 12 नवंबर को गौरव यात्रा में शामिल होने वाले सभी युवाओं का माई भारत पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके अलावा यात्रा मार्ग की साफ सफाई, चौक चौराहों पर रंगोली बनाना, नुक्कड़ नाटक एवं पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे एवं गौरव यात्रियों की सहायता हेतु स्वयंसेवक हमेशा उपस्थित रहेंगे। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ एस एन पांडे ने एनएसएस के सक्रिय सहयोग से इस गौरव यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की बात कही। पूर्व प्राचार्य डॉ विजय कुमार रक्षित ने अपने कार्यकाल में एनएसएस के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक ए आर बैरागी, प्रो. डी आर राठिया एवं कार्यक्रम अधिकारी गौतम सूर्यवंशी, श्रीमती प्रिंसी कुजूर , डॉ रामानुज प्रताप सिंह धुर्वे, रविकांत भगत एवं जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।
बागबहार शासकीय महाविद्यालय में मनाय गया जनजातिय गौरव दिवस, पूर्व विधायक रोहित साय हुवे सामिल
बागबहार – छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आज दिनांक 09/ 11/2024 को शासकीय नवीन महाविद्यालय बागबहार, जिला जशपुर छत्तीसगढ़ में जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत (ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान )विषय पर एक दिवसीय जनजाति गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री विनोद कुमार भगत जी ने किया। साथ ही कार्यक्रम के संयोजक श्री विपिन तिर्की (सहायक प्राध्यापक -इतिहास ) एवं सह-संयोजक श्री नीलम केरकेट्टा (सहायक प्राध्यापक -राजनीति विज्ञान ) थे। इस अवसर पर संस्था के समस्त शैक्षणिक, कार्यालयीन स्टॉफ एवं समस्त छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री रोहित कुमार साय जी (पूर्व विधायक -कुनकुरी विधानसभा ) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती धनियारो परहा जी सरपंच बागबहार, श्री रवि परहा पूर्व सरपंच बागबहार, श्री आनन्द शर्मा जिला मंत्री भाजपा, श्री अनुप गुप्ता जिला कार्य. समिति सदस्य भाजपा, श्री विवेक निकुंज छ. ग. जनजाति मंडल सदस्य भाजपा एवं मुख्य वक्ता के रूप में समाज सेवी श्री वेद प्रकाश भगत जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ जनजाति नायकों के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार ” का गायन किया गया,। कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री विपिन तिर्की द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना को संक्षेप में बताया गया। तत्पश्चात संस्था प्रमुख श्री विनोद कुमार भगत जी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में आदिवासी जननायक और उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य वक्ता श्री वेद प्रकाश भगत जी ने भारत की आजादी के आंदोलन में जनजातिय नायकों के योगदान को रेखांकित करते हुए छात्र – छात्राओं को जनजातिय आस्था के प्रति कृतज्ञता का भाव होने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रोहित कुमार साय जी के द्वारा अपने उदबोधन में जनजातीय स्वतंत्रता नायकों के योगदान, जनजातीय संस्कृति एवं रीति रिवाज पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि श्री रवि परहा जी, श्री आनंद शर्मा जी एवं श्री विवेक निकुंज जी ने बताया कि भारत देश के विभिन्न क्षेत्रों से जनजातिय नायकों ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की बलिदानी दी। साथ ही उन्होंने जनजातीय समाज की सभ्यता, संस्कृति, बोली-भाषा, रहन-सहन, खान – पान एवं जनजातिय विरासत पर विस्तृत रूप से भी प्रकाश डाला।
इसके पश्चात छात्राओं ने मनमोहक जनजातिय रैम्प वॉक, सामुहिक नृत्य एवं करमा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।
सम्माननीय अतिथियों का शाॅल, श्रीफल, साल जीवंत पौधा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सह -संयोजक श्री नीलम केरकेट्टा जी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया एवं राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम की विधिवत समाप्ति की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री रामकृष्ण सोनवानी (स0प्रा0 वाणिज्य), सुश्री मोनियावती (स0 प्रा0 वनस्पति विज्ञान ), सुश्री रजनी लकड़ा (स0प्रा0वाणिज्य), श्री आशीष किंडो (स0 प्रा0 जंतु विज्ञान ), श्री शिव कुमार (स0 प्रा0 समाजशास्त्र ), श्रीमती पिंकी साहू (स0प्रा0 रसायन शास्त्र), कर्मचारीगण एवं महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही।
*Kota-Updete:-कोटा विकासखंड में महिला खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न।-*
*महिला-खेलकूद कार्यक्रम में डीएसपी-रौशन आहूजा ने चेतना-अभियान के बारे में जानकारी दी।*
*दिनांक:-10/11/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-डीकेपी हाईस्कूल-ग्राउंड में 09- नवंबर को विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया कार्यक्रम के खेल प्रभारी डॉ.रंजीत सिंह पवार द्वारा आयोजित खेल की जानकारी दी गई..खेल कार्यक्रम में वालीबॉल खो खो-कुश्ती एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।*
*नशे के खिलाफ चेतना अभियान के बारे में डीएसपी-रौशन आहूजा ने जानकारी दी:–*
*कार्यक्रम में समस्त व्यायाम-शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही समापन कार्यक्रम में कोटा थाने के नवनियुक्त थाना प्रभारी-प्रशिक्षु डीएसपी रौशन आहूजा ने किया खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे चेतना कार्यक्रम के बारे थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को बताया।*
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री सुलेश पांडे, मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू तथा विक्रम पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर-यामिनी जायसवाल की मौजूदगी रही..मौजूद अतिथियों द्वारा भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह-वर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम खेलों के प्रति जनचेतना जागृत करने के साथ-साथ आत्मविश्वास तथा व्यक्तित्व-निर्माण की दिशा में एक रचनात्मक पहल है।*
*पीएमश्री स्कूल में गढ़ा जा रहा है छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम भविष्य
*बच्चों की मुस्कान कर रही है पीएमश्री स्कूल के खुशनुमा माहौल का बयान*
सर्वसुविधायुक्त स्कूल का सपना हो रहा है साकार
नीरज गुप्ता संपादक MO NO- 9340278996,9406168350
रायपुर 09 नवम्बर 202/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा स्कूली बच्चों के समग्र विकास के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। राज्य में पीएमश्री योजना के सफल क्रियान्वयन से राज्य के 341 स्कूलों में शिक्षा और अध्ययन-अध्यापन का माहौल बेहतर हो रहा है। पीएमश्री योजना में शामिल राजनांदगांव जिले के 11 स्कूलों का न सिर्फ कायाकल्प हुआ है, बल्कि वहां अध्ययन-अध्यापन को लेकर बेहतर माहौल बना है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएमश्री योजना अंतर्गत स्कूली बच्चों के भविष्य को गढऩे एवं तराशने का कार्य किया जा रहा है। पीएमश्री योजना में शामिल राजनांदगांव जिले की डुन्डेरा शासकीय प्राथमिक शाला, इस योजना की सफलता की एक बानगी मात्र है। पीएमश्री योजना के माध्यम से इस शाला के कायाकल्प को देखकर ही सुखद अनुभूति होती है। इसका एहसास यहां के स्कूली बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान को देखकर सहज ही होता है।
पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला डुन्डेरा में पढ़ने वाले बच्चों की मुस्कान स्कूल के खुशनुमा माहौल को बयान करती है। सर्वसुविधायुक्त स्कूल की परिकल्पना प्राथमिक शाला डुंडेरा में सार्थक हुई है, जहां न केवल बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है बल्कि बच्चों को पीएमश्री पौष्टिक आहार भी दिया जा रहा है। पीएम श्री योजना के तहत लगभग 4 लाख 15 हजार रूपए की राशि से पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला डुन्डेरा का कायाकल्प किया गया है। इस स्कूल को ग्रीन स्कूल की तर्ज पर विकसित किया गया है। स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण के लिए स्कूल परिसर में पौधे रोपित किए गए हैं। स्कूल के फर्श पर सुन्दर टाइल्स लगाए गये है। दीवारों पर ज्ञानवर्धक खूबसूरत पेटिंग बनाई गई हैं।
पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला डुन्डेरा में बच्चों के लिए संगीत, विभिन्न खेल गतिविधियां तथा व्यक्तित्व विकास हेतु अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए वाटर फिल्टर लगाया गया है। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण भी समय-समय पर कराया जाता है। स्कूल में 109 बच्चे अध्ययनरत है। यहां स्मार्ट क्लास, खेल मैदान, म्यूजिक क्लास रूम, मध्यान्ह भोजन की सुविधा है।
स्कूल में पीएमश्री मुस्कान पुस्तकालय भी है, जहां दीवारों में उकेरी गई पेंटिग तथा प्रेरक पंक्तियां बच्चों को पाठ्य पुस्तकों को पढऩे के लिए प्रेरित करती हैं। लाईब्रेरी में मिसाईल मैन एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पंक्तियां एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है, जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाईब्रेरी के बराबर होता है, जैसी प्रेरणादायक पंक्तियां लिखी हुई है। स्कूल में बच्चों के लिए पर्याप्त खेल सामग्री एवं म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध है। सोमवार से शनिवार तक दोपहर 1 बजे भोजन दिया जाता है, साथ ही बच्चों को खेल सामग्री भी प्रदान की जाती है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 11 पीएमश्री स्कूल हैं, जहां बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नई पहल की जा रही है। राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू कर किया गया है। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 5वीं तक बच्चों को स्थानीय भाषा-बोली में शिक्षा दिए जाने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के 341 स्कूलों में पीएमश्री योजना शुरू की गई है, जिसके तहत इन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस योजना के तहत स्कूलों में स्थानीय भाषाओं के साथ-साथ रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे आधुनिक विषयों को भी पढ़ाया जाएगा। पीएमश्री स्कूल अंतर्गत आदिवासी बहुल इलाकों में भी स्कूलों को अपग्रेड किया रहा है, जिससे इन क्षेत्रों के बच्चों को भी आधुनिक, ज्ञानपरक और कौशल युक्त शिक्षा मिल रही है।
बालिका गृह की सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई: प्रियवंदा सिंह जूदेव
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बालिका गृह का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य,आवास,भोजन,सुरक्षा व्यवस्था की बारिकी से ली जानकारी
नीरज गुप्ता संपादक MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंवदासिंह जूदेव ने शुक्रवार को बालिका गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें छात्रावास अधिक्षिका मनीषा छाबड़ा सहित सभी कार्यरत कर्मचारियों को निवासरत सभी बालिकाओं का सही तरीके से देखभाल करने और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखने का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के लिए पहुंची जूदेव ने बालिका गृह में बच्चों के उपचार व्यवस्था की संबंध में विस्तार से जानकारी ली। अधिक्षिका छाबड़ा ने बताया कि गृह में 19 बच्चे निवासरत हैं। इनके स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला चिकित्सालय से 2 डाक्टर हर माह आते हैं। जरूरत और चिकित्सकों की सलाह के अनुसार बच्चों को दवा और उपचार उपलब्ध कराया जाता है। बालिका गृह की सुरक्षा के संबंध में उन्होनें बताया कि पूरा गृह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी है। किराए के भवन में संचालित इस मकान में किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना अनुमति के प्रवेश की अनुमति नहीं है। परिसर की सुरक्षा के लिए 24 घंटे दो महिला होमगार्ड की ड्यूटी रहती है। भोजन व्यवस्था के संबंध में बताया कि सभी बच्चों को निर्धारित मेन्यु के अनुसार भोजन दिया जाता है। विशेष अवसरों पर बच्चों के लिए अलग से भोजन की व्यवस्था भी की जाती है। ठंड के दिन में नहाने के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराने के लिए गिजर की व्यवस्था की गई है। प्रियंवदा सिंह जूदेव ने निरीक्षण के दौरान अधिक्षिका सहित सभी कर्मचारी व तैनात गार्ड को बालिकाओं की सुरक्षा में कोताही ना बरतने की सख्त हिदायत दी। उन्होनें कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बालिका सुरक्षा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार भी बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं अभियान चला रही है। ऐसे में हम सबका दायित्व है कि बालिकाओं की देखभाल में हम कोई कोताही ना बरतें। उन्होनें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उनसे संपर्क करने का भी निर्देश दिया।
*झारखण्ड मे विधानसभा चुनाव का हुआ आगाज तैयारी हुई तेज भाजपा अपनी रीति नीति के साथ सरकार बनाने के लिए है तैयार:- गोमती साय*
कुलुकेरा में बीजेपी की विशाल जनसभा मे वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री केदार कश्यप और सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव की लोकप्रिय तेजतर्रार विधायक श्रीमती गोमती साय ने किया श्रद्धानंद बेसरा के समर्थन में प्रचार
नीरज गुप्ता संपादक MO NO- 9340278996,9406168350
झारखण्ड:-* सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के कुलुकेरा में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी जनसमर्थन देखने को मिला। इस जनसभा में छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप और सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पथलगांव विधानसभा की विधायक (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्रीमती गोमती साय भी शामिल हुईं, जिन्होंने बीजेपी उम्मीदवार श्रद्धानंद बेसरा के समर्थन में जनता को संबोधित किया।
जनसभा में मंत्री श्री केदार कश्यप और श्रीमती गोमती साय ने झारखण्ड की जनता से अपील की कि वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्रद्धानंद बेसरा का समर्थन मे वोट करें। श्री कश्यप ने कहा, “आपका एक वोट क्षेत्र के विकास और प्रगति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। हम एक मजबूत और जनहितकारी सरकार बनाने के लिए श्रद्धानंद बेसरा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आपसे आग्रह करते हैं।”
पत्थलगांव की लोकप्रिय विधायक श्रीमती गोमती साय ने भी जनता से अपील करते हुए कहा, “सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं है, मेरी कोशिश है कि झारखंड का सूरत बदलनी चाहिए यहां भी विकास की गति को रफ्तार मिले और डबल इंजन की सरकार मे विकास निश्चित ही दुगुनी गति से होगी साय जी कहती है…मेरे सीने न सही, तेरे सीने में ही सही, आग कहीं भी हो, आग लगनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है और अब वक्त है कि इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाया जाए। जिस प्रकार से एक साल पहले छत्तीसगढ़ मे विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हमारी सरकार ने अपना घोषणा पत्र जारी किया और जनता से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की और सरकार बनते ही हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की सरकार ने उन सभी घोषणाओं को एक साल मे एक एक घोषणा को पूरा करने का काम किया क्योंकि ये घोषणा नहीं मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है इसलिए आज मैं आप सभी से अपील करती हूं झारखण्ड की पावन धरती की दशा दिशा और सूरत बदलने के लिए दुगुनी गति से विकास के लिए भारी बहुमतों से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे और अपना बहुमूल्य वोट हमारे भाजपा के प्रत्याशी भाई श्रद्धानंद बेसरा जी को प्रचंड बहुमतों से विजई बनाए ।
आज जनसभा के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता था, और भाजपा नेताओं ने क्षेत्रीय मुद्दों पर भी जोर दिया। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि बीजेपी सरकार क्षेत्र की बेहतरी और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
आरोप :बी ई ओ बिलाईगढ़ एस एन साहू द्वारा फर्जी उपस्थिति रजिस्टर बनाकर निकाला वेतन।
——————————-
आरोप: लेन देन कर मामला को दबाने में लगा बी ई ओ बिलाईगढ़।
———————-
लम्बे समय से बी ई ओ पद पर बने बैठे है।
छः ग आम शिक्षक संघ ने इस मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग।
सारंगढ़ –छ ग आम शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप लहरे एवं क्रांतीकारी शिक्षक संवर्ग संघ के उपप्रांताध्यक्ष श्री हेमन्त साहू ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मनोज कुमार साहु शिक्षक जो कि शास पुर्व माध्यमिक शाला पेंड्रावन में कार्यरत है। और विगत पांच वर्षों से फरार रहा है शा पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रावन के उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थित पाया गया है।जिसकी जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल द्वारा दिनांक 19/9/2024 को शाला निरिक्षण किया गया जिसमें 26/6/2024से 19/9/2024 तक अनुपस्थित पाया गया इसके बाद बी ई ओ बिलाईगढ़ को तत्काल वेतन काटने का निर्देश दिया गया। जब यह मामला उजागर हुआ तो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना ओर प्रशासनिक अमला में हड़कंप मंच गया तब फिर बी ई ओ बिलाईगढ़ श्री सत्यनारायण साहू द्वारा एक फर्जी उपस्थिति रजिस्टर बनाकर डी डी ओ द्वारा वेतन भुगतान कराया गया इस गंभीर भ्रष्टाचार को रफा-दफा करने के लिए मोटी रकम लिया गया और पुरे मामले को दबाया जा रहा है।जिसका छः ग आम शिक्षक संघ ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई और दोषी अधिकारी के ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।
Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका,24 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
नीरज गुप्ता संपादक MO NO- 9340278996,9406168350
न्यूज डेस्क।Explosion in Pakistan Railway Station: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन में शनिवार को बड़ा धमाका हो गया. इस धमाके में 24 लोगों की मौत की मौत हो गई है. जबकि 46 से ज्यादा लोग घायल हो गए है.जियो न्यूज के अनुसार प्रारंभिक खबरों से पता चलता है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ।रेलवे अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह नौ बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी।अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी।
प्रदेश के कर्मचारी एवं शिक्षक नेता तथा छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने राज्य के 1,80,000 शिक्षक एलबी संवर्ग को एकता का संदेश देते हुए कहा है कि बटेंगे तो काटेंगे …..एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे…. क्योंकि प्रदेश में शिक्षक एलबी संवर्ग की समस्याएं काफी लंबित है।
विगत 2018 के बाद शिक्षक एलबी संवर्ग (शिक्षाकर्मियों) का कोई भी बड़ा आंदोलन हुआ नहीं है, ना ही किसी प्रकार की कोई मांगे पूरी हुई है।
2023 विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पांच शिक्षक संगठनों ने एक मोर्चा बनाकर आंदोलन का प्रयास किया था लेकिन वह आंदोलन इसलिए सफल नहीं हो पाया था क्योंकि उक्त मोर्चा के द्वारा राज्य में शिक्षक एलबी संवर्ग के अन्य 16 संगठनों को अपने साथ शामिल नहीं किया गया था।
इस प्रकार से प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग एवं इनके विभिन्न संगठन आपस में बंटे हुए हैं, जिसके कारण ना तो कोई आंदोलन सफल हो रहा है और ना ही कोई मांगे पूरी हो रही है।
इस संबंध में शिक्षक नेता जाकेश साहू ने राज्य के एक लाख 80 हजार शिक्षक एलबी संवर्ग साथियों को संदेश दिया है कि बटेंगे तो काटेंगे….. एक रहेंगे तो सिर्फ रहेंगे….
इसलिए किसी भी आंदोलन से पहले शिक्षकों के सभी संगठनों की एकता बहुत ही आवश्यक है। प्रदेश के साथियों से अपील की जाती है कि प्रदेश में कोई भी दो चार अथवा पांच संगठन मिलकर किसी भी प्रकार के आंदोलन कर रहे है तो उस आंदोलन में नहीं जाना चाहिए क्योंकि उस आंदोलन में जाना अर्थात अपनी मांगों को टुकड़े में बांटना।
छोटी-छोटी आंदोलन को समर्थन कर हम अपने पांव पर खुद कुल्हाड़ी मार रहे हैं, अपना नुकसान खुद कर रहे है। क्योंकि छोटे आंदोलन को समर्थन करने से ऐसे संगठनों के हौसले बुलंद होते हैं। और सिर्फ नेता गिरी होती है। मांगे कोई पूरी नहीं हो पाती।
अतः प्रदेश के शिक्षक साथी सावधान रहे और 11 तारीख को मोर्चा द्वारा आयोजित एक दिवसिय धरना प्रदर्शन, ज्ञापन व आंदोलन में प्रदेश के कोई भी शिक्षक साथी शामिल न हो। जिससे कि उक्त मोर्चा को संदेश जाए कि आंदोलन से पहले सभी संगठनों की एकता आवश्यक है।
इस प्रकार से जाकेश साहू प्रदेश के शिक्षकों से साफ तौर पर कहा है कि बाटेंगे तो काटेंगे …..एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे….