आखिर जाकेश साहू ने शिक्षकों से क्यों कहा…??? बंटेंगे तो कटेंगे…. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे….
आखिर जाकेश साहू ने शिक्षकों से क्यों कहा…???
बंटेंगे तो कटेंगे…. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे….
रायपुर //-
प्रदेश के कर्मचारी एवं शिक्षक नेता तथा छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने राज्य के 1,80,000 शिक्षक एलबी संवर्ग को एकता का संदेश देते हुए कहा है कि बटेंगे तो काटेंगे …..एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे…. क्योंकि प्रदेश में शिक्षक एलबी संवर्ग की समस्याएं काफी लंबित है।
विगत 2018 के बाद शिक्षक एलबी संवर्ग (शिक्षाकर्मियों) का कोई भी बड़ा आंदोलन हुआ नहीं है, ना ही किसी प्रकार की कोई मांगे पूरी हुई है।
2023 विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पांच शिक्षक संगठनों ने एक मोर्चा बनाकर आंदोलन का प्रयास किया था लेकिन वह आंदोलन इसलिए सफल नहीं हो पाया था क्योंकि उक्त मोर्चा के द्वारा राज्य में शिक्षक एलबी संवर्ग के अन्य 16 संगठनों को अपने साथ शामिल नहीं किया गया था।
इस प्रकार से प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग एवं इनके विभिन्न संगठन आपस में बंटे हुए हैं, जिसके कारण ना तो कोई आंदोलन सफल हो रहा है और ना ही कोई मांगे पूरी हो रही है।
इस संबंध में शिक्षक नेता जाकेश साहू ने राज्य के एक लाख 80 हजार शिक्षक एलबी संवर्ग साथियों को संदेश दिया है कि बटेंगे तो काटेंगे….. एक रहेंगे तो सिर्फ रहेंगे….
इसलिए किसी भी आंदोलन से पहले शिक्षकों के सभी संगठनों की एकता बहुत ही आवश्यक है। प्रदेश के साथियों से अपील की जाती है कि प्रदेश में कोई भी दो चार अथवा पांच संगठन मिलकर किसी भी प्रकार के आंदोलन कर रहे है तो उस आंदोलन में नहीं जाना चाहिए क्योंकि उस आंदोलन में जाना अर्थात अपनी मांगों को टुकड़े में बांटना।
छोटी-छोटी आंदोलन को समर्थन कर हम अपने पांव पर खुद कुल्हाड़ी मार रहे हैं, अपना नुकसान खुद कर रहे है। क्योंकि छोटे आंदोलन को समर्थन करने से ऐसे संगठनों के हौसले बुलंद होते हैं। और सिर्फ नेता गिरी होती है। मांगे कोई पूरी नहीं हो पाती।
अतः प्रदेश के शिक्षक साथी सावधान रहे और 11 तारीख को मोर्चा द्वारा आयोजित एक दिवसिय धरना प्रदर्शन, ज्ञापन व आंदोलन में प्रदेश के कोई भी शिक्षक साथी शामिल न हो। जिससे कि उक्त मोर्चा को संदेश जाए कि आंदोलन से पहले सभी संगठनों की एकता आवश्यक है।
इस प्रकार से जाकेश साहू प्रदेश के शिक्षकों से साफ तौर पर कहा है कि बाटेंगे तो काटेंगे …..एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे….