Chhattisgarh

5 वर्ष से फरार शिक्षक का निकाला वेतन , बी ई ओ द्वारा फर्जी उपस्थिति रजिस्टर बनाकर निकाला वेतन।

5 वर्ष से फरार शिक्षक का निकाला वेतन ,

आरोप :बी ई ओ बिलाईगढ़ एस एन साहू द्वारा फर्जी उपस्थिति रजिस्टर बनाकर निकाला वेतन।

——————————-

आरोप: लेन देन कर मामला को दबाने में लगा बी ई ओ बिलाईगढ़।

 

———————-

 लम्बे समय से बी ई ओ पद पर बने बैठे है।

छः ग आम शिक्षक संघ ने इस मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग।

सारंगढ़ –छ ग आम शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप लहरे एवं क्रांतीकारी शिक्षक संवर्ग संघ के उपप्रांताध्यक्ष श्री हेमन्त साहू ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मनोज कुमार साहु शिक्षक जो कि शास पुर्व माध्यमिक शाला पेंड्रावन में कार्यरत है। और विगत पांच वर्षों से फरार रहा है शा पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रावन के उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थित पाया गया है।जिसकी जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल द्वारा दिनांक 19/9/2024 को शाला निरिक्षण किया गया जिसमें 26/6/2024से 19/9/2024 तक अनुपस्थित पाया गया इसके बाद बी ई ओ बिलाईगढ़ को तत्काल वेतन काटने का निर्देश दिया गया। जब यह मामला उजागर हुआ तो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना ओर प्रशासनिक अमला में हड़कंप मंच गया तब फिर बी ई ओ बिलाईगढ़ श्री सत्यनारायण साहू द्वारा एक फर्जी उपस्थिति रजिस्टर बनाकर डी डी ओ द्वारा वेतन भुगतान कराया गया इस गंभीर भ्रष्टाचार को रफा-दफा करने के लिए मोटी रकम लिया गया और पुरे मामले को दबाया जा रहा है।जिसका छः ‌ग आम शिक्षक संघ ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई और दोषी अधिकारी के ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!