Author: admin

  • महतारी वंदन योजना से दीपावली की खुशियां हुई दोगुनी

    महतारी वंदन योजना से दीपावली की खुशियां हुई दोगुनी

    महतारी वंदन योजना से दीपावली की खुशियां हुई दोगुनी*

     

    *दीपावली से पूर्व महतारी वंदन योजना की राशि मिलने से महिलाओं ने दीपावली पर की खुशियों की खरीदी*

    महिलाओं ने अपने विष्णु भैय्या का जताया आभार

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर 07 नवम्बर 2024/हमारे देश के सबसे प्रमुख त्यौहार दीपावली को हर्षोल्लास के साथ सभी मनाते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में इस बार दीपावली का त्यौहार महिलाओं के लिए दोगुनी खुशियाॅ लेकर आया है। यह खुशियाॅ उन्हें महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त की राशि से मिली है, जिसे दीपावली से पूर्व ही मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दीपावली की खुशियों के रूप में छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में अंतरित कर दिया था। 

    महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख माताओं एवं बहनों के बैंक खातों में प्रतिमाह एक-एक हजार रूपये का अंतरण किया जाता है, जिसमें बालोद जिले की 02 लाख 52 हजार से अधिक महिलाएं भी प्रतिमाह लाभान्वित हो रही हैं। दीपावली त्यौहार के अवसर पर बालोद जिले की महिलाओं ने अपने बैंक खातों में एक-एक हजार रूपए राशि अंतरित होने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने विष्णु भैय्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। बालोद जिले के ग्राम सिवनी की श्रीमती देवकी बाई ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हे प्रतिमाह महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रूपए उनके खाते में मिल रहा है, जिसे वह अपने बैंक में जमा कर रही है। अभी दिपावली के अवसर पर इससे वह अपने घर में सभी के लिए कपड़े और जरूरी सामान खरीदी है, जिससे उन्होंने दिपावली का त्यौहार काफी खुशी से मनाया है। उसने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय उनके बड़े भाई की तरह उनका ख्याल रख रहे हैं, और इस माह दीपावली त्यौहार के पूर्व राशि अंतरित कर उन्होंने अपनी बहनों की खुशियों को दोगुना किया है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त किया है। श्रीमती ईश्वरी सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दीपावली त्यौहार के पूर्व हमें महतारी वंदन योजना की राशि उपलब्ध कराया है, इससे उन्होंने अपने लिए साड़ी ली है। इसी प्रकार श्रीमती सरिता और श्रीमती बसंती निषाद ने महतारी वंदन योजना के तहत नौंवी किश्त की राशि आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी हमारे बडे़ भैय्या की तरह हमारा ख्याल रख रहे है। हमें प्रतिमाह एक हजार की राशि सीधे हमारे बैंक खाते में प्रदान कर रहे है। हमारे लिए अब हर माह की शुरूआत किसी त्यौहार से कम नही होती और मोबाइल में महतारी वंदन योजना की राशि आने का मैसेज देखते ही खुशियों से हमारा आत्मविश्वास जाग जाता है। इस माह दीपावली से पूर्व ही राशि आने से हमारी दीपावली की खुशियाॅ दोगुनी हुई है, हमने इस माह की राशि का उपयोग दीपावली की खरीदी में किया है। 

    बालोद जिले की इन महिलाओं ने महतारी वंदन योजना को सराहते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-बीस फीट की चौड़ी सड़क कब्जा-धारियों के चलते 10/12 फीट में सिकुड़ती हुई।-

    Kota-Updete:-बीस फीट की चौड़ी सड़क कब्जा-धारियों के चलते 10/12 फीट में सिकुड़ती हुई।-

    Kota-Updete:-बीस फीट की चौड़ी सड़क कब्जा-धारियों के चलते 10/12 फीट में सिकुड़ती हुई।-

    डॉ.सीवीआरयू यूनिवर्सिटी की दिवाल से लगी हुई अमने पहुंच मार्ग सीसी-रोड से शुरू डब्ल्यू-बीएम में खत्म।

    दिनांक:-07/11/2024*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:-डॉ. रमन यूनिवर्सिटी की दिवाल से लगी अमने पहुंच मार्ग जो कि शुरूवात में कुछ दूर तक सीसीरोड में काफी चौड़ाई दिखाई देती है है पर कुछ दूर जाने के बाद डब्ल्यू बीएम में तब्दील हो जाती है..गड्ढों से भरे आगे के रास्ते तय करते ही 20-फीट की सड़क 10/12 फीट में तब्दील हो जाती है, बीच सड़क के अगल बगल कब्जा-धारियों का कब्जा सड़को को निगलते जा रहा है, कुछ कब्जा धारियों ने तो डॉ.रमन यूनिवर्सिटी के दिवाल का सहारा लेकर भी झोपडी नुमा मकान भी बना लिया है..सड़को के बीच ही नाली का गंदा पानी बहता हुआ दिखाई देता है..कुछ दूर आगे बढ़ने पर सड़क फिर से चौड़ी हो जाती है।

    मामले की जानकारी लेकर कार्यवाही किया जाएगा:-तहसीलदार कोटा।

    *इस मामले को लेकर हरित छत्तीसगढ ने तहसीलदार कोटा प्रकाश साहू से बात की जिस पर तहसीलदार कोटा ने कहा इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, अगर ऐसा है..तो जानकारी लेकर सड़क पर अवैध कब्जा करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।

    *मद के माध्यम से सीसी रोड बनाने का प्रयास किया जा रहा है:-उपसरपंच अमने ग्राम पंचायत।

    *अमने ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा फोन रिसीव नहीं करने पर पंचायत के उपसरपंच साधराम यादव से हरित छत्तीसगढ ने बात की जिस पर उपसरपंच ने जानकारी नहीं होने की बात कही इतना बताया कि आगे मद के माध्यम सीसी रोड निर्माण के लिए के लिए प्रयास किया जा रहा है।

    *वैसे तो अमने पहुंच मार्ग तीन रास्तों से पंहुचा जा सकता है, पर जिस रास्ते की बात खबर में की जा रही है इस रास्ते से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा जारी रहती है, आने वाले दिनों में अगर इस सड़क को प्रशासनिक अधिकारीयो द्वारा कब्जाधारियों से मुक्त नहीं कराया गया तो पूरी सड़क गायब हो जाएगी…”हरित छत्तीसगढ” आगे भी इस पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेगा।*

  • नायब तहसीलदार ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण,पढ़ाई वा साफसफाई में विशेष ध्यान रखें – तहसीलदार सर्वेश पटेल

    नायब तहसीलदार ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण,पढ़ाई वा साफसफाई में विशेष ध्यान रखें – तहसीलदार सर्वेश पटेल

    नायब तहसीलदार ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण,पढ़ाई वा साफसफाई में विशेष ध्यान रखें – तहसीलदार सर्वेश पटेल

    मैनपाट – श्याम नारायण सिंह / बता दे की मैनपाट के नायब तहसीलदार सर्वेश पटेल मैनपाट के तराई क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण में रहे जहा नायब तहसीलदार ने पढ़ाई वा साफसफाई में विशेष ध्यान देने को कहा वही नायब तहसीलदार ग्राम पंचायत पीडिया के एक विद्यालय में पहुंचे जहा हेड मास्टर एप्सेंट मिला जहा तहसीलदार ने फटकार लगाते हुए कहा की ये सब बर्दास्त नही होगी अगली बार ध्यान रहे बता दे की नायब तहसीलदार सर्वेश पटेल इन दिनों स्कूलों के दौरे में रहते है जहा छात्र छात्राओं के पढ़ाई वा साफसफाई में ध्यान देने को कहा तहसीलदार ने यह भी कहा की बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए अन्यथा ठीक नही होगा।neeraj,harit,

  • छठ महापर्व को लेकर नए वस्त्र और भगवा गमछा धारण कर भोजपुरी समाज के लोगों ने निकाली बाइक रैली, अस्ताचलगामी सूर्यदेव को आज व्रती देंगे अर्घ्य

    छठ महापर्व को लेकर नए वस्त्र और भगवा गमछा धारण कर भोजपुरी समाज के लोगों ने निकाली बाइक रैली, अस्ताचलगामी सूर्यदेव को आज व्रती देंगे अर्घ्य

    छठ महापर्व को लेकर नए वस्त्र और भगवा गमछा धारण कर भोजपुरी समाज के लोगों ने निकाली बाइक रैली, अस्ताचलगामी सूर्यदेव को आज व्रती देंगे अर्घ्य

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव । इस वर्ष लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पत्थलगांव शहर पूरे भक्तिमय वातावरण में छाया हुआ है। देश भर में इस पूजन को लेकर लाखों छठ व्रतियों द्वारा 36 घंटों का कठोर निर्जला व्रत रखकर भगवान सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जा रही है। चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत प्रथम दिवस नहाय खाय से होते हुए दूसरे दिन शाम को भगवान सूर्य देव का ध्यान लगाते हुए खरना का भोग लगाया गया।भोजपुरी समाज पत्थलगांव द्वारा पूरे शहर में भगवा झंडा लिए भगवा वस्त्र धारण किए जय छठी मैया के नारों के साथ बाइक रैली निकाली गई रायगढ़ रोड अंबिकापुर रोड एवं जशपुर रोड प्रेम नगर होते हुए रैली का समापन पूरन तालाब छठ घाट में किया गया। ज्ञात हो कि बीते शाम से रात तक लोग घरों घरों में जाकर श्रद्धालुओं द्वारा खीर का प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। 

    आज गुरुवार तृतीय दिवस छठ महापर्व को लेकर भोजपुरी समाज ने घाट पर तैयारियां पूर्ण कर ली है। वहीं समाज के लोगों द्वारा नए वस्त्र और भगवा गमछा धारण कर शहर के तीनों मुख्य मार्गों में बाइक रैली निकाली गई। जिसमें छठी मैया और भगवान भास्कर के जयकारों की गूंज से भक्तिमय वातावरण बना रहा। इस दौरान डीजे की धुन में मधुर छठ गीतों और भजनों में लोग रमे दिखे। आपको बता दें कि हजारों की संख्या में आज शाम पूरन तालाब, प्रेमनगर व किलकिलेश्वर धाम पहुंचकर छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। जिसके पश्चात शुक्रवार की सुबह भगवान उदितदेव के उगते स्वरूप को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया जाएगा।

    प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरन तालाब , प्रेमनगर छठ घाट पर छठ व्रतियों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए है। और शानदार साज सज्जा की गई है। साथ ही शहर के सड़कों किनारे जगह जगह बधाई पोस्टरों को लगाते हुए स्वागत द्वार बनाए गए है। वहीं आज शाम 5 बजे से किलकिलेश्वर धाम में उत्तरप्रदेश से आए गायक गायिकाओं द्वारा छठ गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। जिसे देखने हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। आयोजन समिति एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।neeraj,harit,

  • गैर शिक्षकीय कार्य के दौरान फ्लैक्सी लगाते करंट से जान गवाने पर शिक्षक समाज मे गहरी शोक….  एक करोड़ के मुआवजे की मांग – ऋषि राजपूत 

    गैर शिक्षकीय कार्य के दौरान फ्लैक्सी लगाते करंट से जान गवाने पर शिक्षक समाज मे गहरी शोक…. एक करोड़ के मुआवजे की मांग – ऋषि राजपूत 

    गैर शिक्षकीय कार्य के दौरान फ्लैक्सी लगाते करंट से जान गवाने पर शिक्षक समाज मे गहरी शोक….

    एक करोड़ के मुआवजे की मांग – ऋषि राजपूत 

    सारंगढ/बिलाईगढ – 

             जिले मे राज्योत्सव की तैयारी के दौरान बैंनर लगाने स्टाल सजाने के कार्य करते समय शिक्षक (संकुल समन्वयक ) भगत पटेल की करंट से मृत्यु हो जाने पर शिक्षक नेता ऋषि राजपूत ने कहा कि यह दुखद है कि शिक्षक गैर शिक्षकीय कार्य के दौरान करंट से मृत्यु को प्राप्त हुआ है।

           बैनर पोस्टर लगाना स्टाल सजाना शिक्षक का कार्य नही है। शिक्षक सिर्फ पढाने के लिए प्रशिक्षित है। गैर शिक्षकीय कार्य से शिक्षा ब्यवस्था पर बुराअसर पढ रहा है। स्व भगत पटेल सर की मृत्यु पर उन्होने गहरा शोक व्यक्त कर शासन से एक करोड मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को बिना देरी किए अनुकंपा नियुक्ती की मांग की है।neeraj,harit,

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुचे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा, परिसर व वार्ड की गंदगी देख भड़के अधिकारी, ईलाज में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के दिये निर्देश ।

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुचे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा, परिसर व वार्ड की गंदगी देख भड़के अधिकारी, ईलाज में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के दिये निर्देश ।

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुचे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा, परिसर व वार्ड की गंदगी देख भड़के अधिकारी, ईलाज में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के दिये निर्देश ।

    कोतबा – छत्तीसगढ़ सरकार लगातार स्वास्थ्य को लेकर पूरे प्रदेश में काम कर रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर जीवन देने की भी कोशिश कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था पर खास ध्यान दे रही है। इसी के तहत जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा का अकास्मिक निरीक्षण करने पहुंचे । इस दौरान उन्होंने अस्पताल की लचर व्यवस्था देख कर भड़के, साथ ही कर्मचारियों को व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिये निर्देश ।

    वार्ड व शौचालय की गंदगी देख कर्मचारियों पर भड़के अधिकारी।

    देश मे जहां स्वच्छता को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है वही कोतबा स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड व शौचालय की स्थिति इतनी गंदगी भरा देकग अधिकारी देख आश्चर्य जनक रह गए । इतनी गंदगी में ईलाज के साथ मरीज , शौचालय कैसे यूज करते हैं इन सब को देखते हुवे अधिकारी ने कोतबा में पदस्थ अधिकारियों को फटकार लगाते हुवे सभी व्यवस्था सही करने व सभी प्रकार के दवाइयों का मात्रा के साथ ईलाज करने के निर्देश दिए ।neeraj,harit,

  • विद्युत कम्पनी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में अम्बिकापुर और कोरबा वेस्ट की टीम शीर्ष पर

    विद्युत कम्पनी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में अम्बिकापुर और कोरबा वेस्ट की टीम शीर्ष पर

    विद्युत कम्पनी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में अम्बिकापुर और कोरबा वेस्ट की टीम शीर्ष पर

     

    राज्य भर की 10 टीमें ले रही हैं भाग

    जशपुर के एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में हो रहे मैच

    जिला हॉकी संघ के रेफरी निभा रहे निर्णायक की भूमिका

    8 नवम्बर को खेला जाएगा फाइनल मैच

    neeraj,harit,

    स्व कुमार शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम जशपुरनगर में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनीज अन्तरक्षेत्रीय (राज्य स्तरीय) हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 में अम्बिकापुर पूल बी से और कोरबा पश्चिम की टीमें पूल ए से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दोनों टीम ने अब तक हुए लीग राउंड के दोनों मैच जीतकर 4-4 अंक हासिल कर लिए हैं। अभी उन्हें 2-2 मैच और खेलना है।

    बता दें कि क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद द्वारा विद्युत कम्पनी अन्तरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी और आयोजन का जिम्मा इस साल अम्बिकापुर क्षेत्र को दिया गया है, जिसके तहत विभाग द्वारा उक्त प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए जशपुर के खूबसूरत एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड का चयन किया गया है। इस स्पर्धा में राज्य भर से कुल 10 क्षेत्र की टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें 5-5 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। पूल ए में गत वर्ष की विजेता कोरबा पश्चिम सहित कोरबा पूर्व, रायपुर सेंट्रल, दुर्ग और जगदलपुर की टीम है, जबकि पूल बी में अम्बिकापुर, बिलासपुर, रायपुर रीजन, मड़वा (जांजगीर) सहित गत वर्ष की उपविजेता राजनांदगांव की टीमें शामिल हैं।

    प्रतियोगिता शुभारंभ विद्युत वितरण कम्पनी अम्बिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी के मेश्राम के मुख्य आतिथ्य में अतिरिक्त मुख्य अभियंता आवेदन कुजूर, अधीक्षण अभियंता राजेश लकड़ा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता रायपुर मंगल तिर्की एवं जिला जशपुर हॉकी संघ के अध्यक्ष वाल्टर कुजूर के विशिष्ट आतिथ्य में पारंपरिक बाजे गाजे के साथ किया गया। इस अवसर पर संचालन समिति के सदस्य कार्यपालन अभियंता द्वय श्री नंदराम भगत, मकेश्वर साय, सहायक अभियंतागण श्री संजय भगत, दीपक प्रधान, लुकमान खान, एल्विन टोप्पो, अविनाश खेस भी उपस्थित रहे। इनके अलावा प्रतियोगिता संचालन में अम्बिकापुर से विनोद शुक्ला, यतींद्र गुप्ता, प्रमोद कुमार एवं टीम मैनेजर गोविंद नारायण तिवारी सहित असीम खलखो, अरविंद सागर, संजय एक्का, विजय परिहारी, नितिन तथा अन्य कर्मचारियों की अहम भूमिका है।

    प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच 7 नवम्बर को जबकि फाइनल मैच 8 नवम्बर को सुबह 10 बजे से इसी मैदान पर खेला जाएगा। संचालन समिति अध्यक्ष श्री आवेदन कुजूर ने नगर के समस्त खेलप्रेमियों को मैच का आनंद लेने हेतु आमंत्रित किया है।

    neeraj,harit,

  • मांदर बजाते हुए कलाकारों के साथ थिरके मुख्यमंत्री श्री साय*     *जनसंपर्क की छायाचित्र प्रदर्शनी को देखा और सराहा

    मांदर बजाते हुए कलाकारों के साथ थिरके मुख्यमंत्री श्री साय* *जनसंपर्क की छायाचित्र प्रदर्शनी को देखा और सराहा

    *मांदर बजाते हुए कलाकारों के साथ थिरके मुख्यमंत्री श्री साय*

     

    *जनसंपर्क की छायाचित्र प्रदर्शनी को देखा और सराहा*

     

    *कहा इससे आम लोगों को मिलती है शासन की योजनाओं और उपलब्धियों की सही जानकारी*

    रायपुर, 05 नवम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राज्योत्सव की द्वितीय संध्या को जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वहां मौजूद कलाकारों के पास पहुंचे और मांदर बजाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया। मुख्यमंत्री श्री साय कलाकारों के साथ मांदर की थाप पर थिरकते हुए आज अलग अंदाज में नजर आए। मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति से जुड़ाव और उनके सहज-सरल व्यवहार को देखकर लोग उनके मुरीद हो गए और तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। मुख्यमंत्री को इस मौके पर रिखी क्षत्रीय ने अपनी ओर से मांदर भेंट किया।

     

    गौरतलब है कि जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में राज्य की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और जनहितकारी परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में दिखाई गई योजनाओं और उपलब्धियों की सराहना की और इसे जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। इस अवसर पर उन्होंने वहां एलईडी टीव्ही के माध्यम से प्रसारित हो रहे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में दिए गए भाषण को हेडफोन लगाकर सुना।

     

    गौरतलब है 4 अक्टूबर, 1977, भारत के विदेश मंत्री के तौर पर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में अपना भाषण दिया था। उन्होंने अपने भाषण में परमाणु निरस्त्रीकरण, आतंकवाद जैसे कई गंभीर मुद्दे उठाए थे। हिंदी में बोलने की वजह से ही उनका यह भाषण अविस्मरणीय और ऐतिहासिक हो गया। उन्होंने कहा कि भारत सभी देशों से मैत्री चाहता है और भारत विश्व शांति के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को विश्व मंच पर पुरजोर तरीके से रखते हुए कहा कि मैं भारत की ओर इस महासभा को आश्वासन देता हूं कि हम एक विश्व के आदर्शों की प्राप्ति और मानव के कल्याण तथा उसके गौरव के लिए त्याग और बलिदान की बेला कभी पीछे नहीं रहेंगे। 

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह भारत को गौरवान्वित करने वाला है। मुख्यमंत्री श्री साय ने जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में प्रश्न माला कार्यक्रम में विजेता रही दानी स्कूल और काली बाड़ी स्कूल के छात्राओं को पुरस्कृत किया और उनका हौंसला बढ़ाया। छात्रा लविना वर्मा, किरण साहू सुमन, महिमा वर्मा, दीपिका धीवर ने मुख्यमंत्री को इस तरह के आयोजन समय-समय पर कराए जाने का आग्रह किया। जनसंपर्क की प्रदर्शनी में रिखी क्षत्रिय भिलाई ने छत्तीसगढ की संस्कृति को संजोकर रखने और उनका प्रचार प्रसार करने के लिए छत्तीसगढ के वाद्ययंत्रों को प्रदर्शित किया गया है।neeraj,harit,

  • बिजली करेंट से मौत पर भड़का शिक्षक संगठन ….. जाकेश साहू बोले जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज हो….  परिवार के लिए सरकारी नौकरी और पांच करोड़ मुआवजे की मांग…..

    बिजली करेंट से मौत पर भड़का शिक्षक संगठन ….. जाकेश साहू बोले जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज हो…. परिवार के लिए सरकारी नौकरी और पांच करोड़ मुआवजे की मांग…..

    बिजली करेंट से मौत पर भड़का शिक्षक संगठन ….. जाकेश साहू बोले जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज हो….

    परिवार के लिए सरकारी नौकरी और पांच करोड़ मुआवजे की मांग…..

    रायपुर //-

    सारंगढ़ में शिक्षक भगत राम पटेल की विभागीय ड्यूटी के दौरान ही बिजली करंट से मौत होने पर शिक्षक संगठन काफी नाराज हो गया है।

    प्रदेश के कर्मचारी नेता एवं छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, महेश्वर कोटपरहिया, पुरुषोत्तम शर्मा, केशव पटेल, कोमल गुरु, चेतन चंदेल, सीमा यादव, जानकी सिन्हा, मीनाक्षी गजभिए आदि ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि स्कूलों में ड्यूटी के अलावा नाना प्रकार के कार्य शिक्षको से आए दिन कराए जा रहे है।

    आज राज्योत्सव के पंडाल में फ्लैक्स लगाते वक्त पंडाल में बिजली का करंट फैल गया और शिक्षक की करंट लगने से अकस्मात मौत हो गई। संगठन ने इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए घटना के लिए जिम्मेदार संबंधित दोषी अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने तथा पीड़ित शिक्षक के परिजनों को सरकारी नौकरी व पांच करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है।

    “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा…..

    …… दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने, पीड़ित परिवार के परिजनों को सरकारी नौकरी व पांच करोड़ मुआवजे की मांग की है।

  • Kota-Updete:-प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी शिकायतों पर जल्द होगी कार्यवाही:- राकेश जयसवाल ज्वाइंट-डायरेक्टर।

    Kota-Updete:-प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी शिकायतों पर जल्द होगी कार्यवाही:- राकेश जयसवाल ज्वाइंट-डायरेक्टर।

    Kota-Updete:-प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी शिकायतों पर जल्द होगी कार्यवाही:- राकेश जयसवाल ज्वाइंट-डायरेक्टर।

    आवास हितग्राही मिले जेडी से जेडी ने हितग्राहियों सहित शिकायत-कर्ताओं को किया आश्वस्त।*

    बुजुर्ग-हितग्राहीयो को जेडी ने किया आश्वस्त शिकायतों पर कर्मचारी को लगाई जमकर फटकार।

    दिनांक:-05/11/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:-नगर पंचायत कोटा के वार्डो में बन रहे प्रधानमंत्री आवास को लेकर लगातार हितग्राहियों जनप्रतिनिधि की शिकायतें सामने आ रही हैं,शिकायतों का पुलिंदा इतना बड़ा हो चुका है,की कोटा अनुविभागीय अधिकारी से लेकर जिला-कलेक्टर से लेकर सांसद-विद्यायक तक प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित देश के प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुकी है, शिकायतकर्ता भी तू डाल डाल तो मैं पात पात की तरह बिलकुल पीछा नहीं छोड़ रहे।

    नगर-कांग्रेस-अध्यक्ष देवेंद्र-कश्यप सहित शिकायतकर्ता रहे मौजूद:–

    *इससे पूर्व कोटा नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप ने प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों से पैसे की मांग करने वाले के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपा था..उसके बाद से लेकर अब तक समय समय पर ऐसी शिकायत सामने आते जा रही है..कभी डीपीआर को लेकर देरी तो कभी अनुज्ञा को लेकर तो कभी किस्त की राशि में देरी तो कभी जियो टैग को लेकर देरी ओर कभी आवास को लेकर पैसे की मांग को लेकर लगातार शिकायतें सामने आती जा रही है।

    *बातचीत के वीडियो हरित छत्तीसगढ पर:-*

    *मंगलवार को कोटा नगर पंचायत में नगरीय-निकाय विभाग के ज्वाइंट-डायरेक्टर राकेश-जयसवाल पहुंचे जेडी के पहुचने की खबर हरित छत्तीसगढ को लगी जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी शिकायतों को लेकर मुखर रूप से हरित छत्तीसगढ ने जेडी से बात की बात के दौरान जेडी ने आवास हितग्राहीयो से जुड़ी सभी समस्याओं को ध्यान से सुना..इस दौरान उपस्थित सीएमओ सहित कर्मचारियों को समस्याओं के त्वरित निदान करने के निर्देश भी दिए और बेवजह आवास हितग्राहियों को परेशान करने वाले कर्मचारियों को मौके पर फटकार भी लगाई।*

     

     

     

     

     

error: Content is protected !!