Chhattisgarh

विद्युत कम्पनी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में अम्बिकापुर और कोरबा वेस्ट की टीम शीर्ष पर

विद्युत कम्पनी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में अम्बिकापुर और कोरबा वेस्ट की टीम शीर्ष पर

 

राज्य भर की 10 टीमें ले रही हैं भाग

जशपुर के एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में हो रहे मैच

जिला हॉकी संघ के रेफरी निभा रहे निर्णायक की भूमिका

8 नवम्बर को खेला जाएगा फाइनल मैच

neeraj,harit,

स्व कुमार शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम जशपुरनगर में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनीज अन्तरक्षेत्रीय (राज्य स्तरीय) हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 में अम्बिकापुर पूल बी से और कोरबा पश्चिम की टीमें पूल ए से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दोनों टीम ने अब तक हुए लीग राउंड के दोनों मैच जीतकर 4-4 अंक हासिल कर लिए हैं। अभी उन्हें 2-2 मैच और खेलना है।

बता दें कि क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद द्वारा विद्युत कम्पनी अन्तरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी और आयोजन का जिम्मा इस साल अम्बिकापुर क्षेत्र को दिया गया है, जिसके तहत विभाग द्वारा उक्त प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए जशपुर के खूबसूरत एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड का चयन किया गया है। इस स्पर्धा में राज्य भर से कुल 10 क्षेत्र की टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें 5-5 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। पूल ए में गत वर्ष की विजेता कोरबा पश्चिम सहित कोरबा पूर्व, रायपुर सेंट्रल, दुर्ग और जगदलपुर की टीम है, जबकि पूल बी में अम्बिकापुर, बिलासपुर, रायपुर रीजन, मड़वा (जांजगीर) सहित गत वर्ष की उपविजेता राजनांदगांव की टीमें शामिल हैं।

प्रतियोगिता शुभारंभ विद्युत वितरण कम्पनी अम्बिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी के मेश्राम के मुख्य आतिथ्य में अतिरिक्त मुख्य अभियंता आवेदन कुजूर, अधीक्षण अभियंता राजेश लकड़ा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता रायपुर मंगल तिर्की एवं जिला जशपुर हॉकी संघ के अध्यक्ष वाल्टर कुजूर के विशिष्ट आतिथ्य में पारंपरिक बाजे गाजे के साथ किया गया। इस अवसर पर संचालन समिति के सदस्य कार्यपालन अभियंता द्वय श्री नंदराम भगत, मकेश्वर साय, सहायक अभियंतागण श्री संजय भगत, दीपक प्रधान, लुकमान खान, एल्विन टोप्पो, अविनाश खेस भी उपस्थित रहे। इनके अलावा प्रतियोगिता संचालन में अम्बिकापुर से विनोद शुक्ला, यतींद्र गुप्ता, प्रमोद कुमार एवं टीम मैनेजर गोविंद नारायण तिवारी सहित असीम खलखो, अरविंद सागर, संजय एक्का, विजय परिहारी, नितिन तथा अन्य कर्मचारियों की अहम भूमिका है।

प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच 7 नवम्बर को जबकि फाइनल मैच 8 नवम्बर को सुबह 10 बजे से इसी मैदान पर खेला जाएगा। संचालन समिति अध्यक्ष श्री आवेदन कुजूर ने नगर के समस्त खेलप्रेमियों को मैच का आनंद लेने हेतु आमंत्रित किया है।

neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!