Chhattisgarh

Kota-Updete:-बीस फीट की चौड़ी सड़क कब्जा-धारियों के चलते 10/12 फीट में सिकुड़ती हुई।-

Kota-Updete:-बीस फीट की चौड़ी सड़क कब्जा-धारियों के चलते 10/12 फीट में सिकुड़ती हुई।-

डॉ.सीवीआरयू यूनिवर्सिटी की दिवाल से लगी हुई अमने पहुंच मार्ग सीसी-रोड से शुरू डब्ल्यू-बीएम में खत्म।

दिनांक:-07/11/2024*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

*करगीरोड-कोटा:-डॉ. रमन यूनिवर्सिटी की दिवाल से लगी अमने पहुंच मार्ग जो कि शुरूवात में कुछ दूर तक सीसीरोड में काफी चौड़ाई दिखाई देती है है पर कुछ दूर जाने के बाद डब्ल्यू बीएम में तब्दील हो जाती है..गड्ढों से भरे आगे के रास्ते तय करते ही 20-फीट की सड़क 10/12 फीट में तब्दील हो जाती है, बीच सड़क के अगल बगल कब्जा-धारियों का कब्जा सड़को को निगलते जा रहा है, कुछ कब्जा धारियों ने तो डॉ.रमन यूनिवर्सिटी के दिवाल का सहारा लेकर भी झोपडी नुमा मकान भी बना लिया है..सड़को के बीच ही नाली का गंदा पानी बहता हुआ दिखाई देता है..कुछ दूर आगे बढ़ने पर सड़क फिर से चौड़ी हो जाती है।

मामले की जानकारी लेकर कार्यवाही किया जाएगा:-तहसीलदार कोटा।

*इस मामले को लेकर हरित छत्तीसगढ ने तहसीलदार कोटा प्रकाश साहू से बात की जिस पर तहसीलदार कोटा ने कहा इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, अगर ऐसा है..तो जानकारी लेकर सड़क पर अवैध कब्जा करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।

*मद के माध्यम से सीसी रोड बनाने का प्रयास किया जा रहा है:-उपसरपंच अमने ग्राम पंचायत।

*अमने ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा फोन रिसीव नहीं करने पर पंचायत के उपसरपंच साधराम यादव से हरित छत्तीसगढ ने बात की जिस पर उपसरपंच ने जानकारी नहीं होने की बात कही इतना बताया कि आगे मद के माध्यम सीसी रोड निर्माण के लिए के लिए प्रयास किया जा रहा है।

*वैसे तो अमने पहुंच मार्ग तीन रास्तों से पंहुचा जा सकता है, पर जिस रास्ते की बात खबर में की जा रही है इस रास्ते से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा जारी रहती है, आने वाले दिनों में अगर इस सड़क को प्रशासनिक अधिकारीयो द्वारा कब्जाधारियों से मुक्त नहीं कराया गया तो पूरी सड़क गायब हो जाएगी…”हरित छत्तीसगढ” आगे भी इस पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेगा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!