मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुचे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा, परिसर व वार्ड की गंदगी देख भड़के अधिकारी, ईलाज में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के दिये निर्देश ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुचे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा, परिसर व वार्ड की गंदगी देख भड़के अधिकारी, ईलाज में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के दिये निर्देश ।
कोतबा – छत्तीसगढ़ सरकार लगातार स्वास्थ्य को लेकर पूरे प्रदेश में काम कर रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर जीवन देने की भी कोशिश कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था पर खास ध्यान दे रही है। इसी के तहत जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा का अकास्मिक निरीक्षण करने पहुंचे । इस दौरान उन्होंने अस्पताल की लचर व्यवस्था देख कर भड़के, साथ ही कर्मचारियों को व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिये निर्देश ।
वार्ड व शौचालय की गंदगी देख कर्मचारियों पर भड़के अधिकारी।
देश मे जहां स्वच्छता को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है वही कोतबा स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड व शौचालय की स्थिति इतनी गंदगी भरा देकग अधिकारी देख आश्चर्य जनक रह गए । इतनी गंदगी में ईलाज के साथ मरीज , शौचालय कैसे यूज करते हैं इन सब को देखते हुवे अधिकारी ने कोतबा में पदस्थ अधिकारियों को फटकार लगाते हुवे सभी व्यवस्था सही करने व सभी प्रकार के दवाइयों का मात्रा के साथ ईलाज करने के निर्देश दिए ।