Author: admin

  • शिक्षकों का अनूठा प्रदर्शन : भविष्य अंधकार में न रहे इसलिए पूर्व सेवा गणना और वेतन विसंगति दूर करने के नाम पर “दीप” जलाकर दिया संदेश

    शिक्षकों का अनूठा प्रदर्शन : भविष्य अंधकार में न रहे इसलिए पूर्व सेवा गणना और वेतन विसंगति दूर करने के नाम पर “दीप” जलाकर दिया संदेश

    शिक्षकों का अनूठा प्रदर्शन : भविष्य अंधकार में न रहे इसलिए पूर्व सेवा गणना और वेतन विसंगति दूर करने के नाम पर “दीप” जलाकर दिया संदेश

    *🌀शिक्षकों के साझा मंच शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आंदोलन के इस चरण में प्रदेश भर के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जलाया दीप और शासन से किया मांग : प्रान्त संचालक वीरेंद्र दुबे, संजय शर्मा, मनीष मिश्रा व विकास राजपूत सहित मोर्चा के सभी पदाधिकारियों द्वारा दीप के साथ तस्वीर आई सामने छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में पुरानी सेवा गणना, वेतन विसंगति दूर करने ,क्रमोन्नति/पदोन्नति और केंद्र के बराबर देय तिथि से महंगाई भत्ता/एरियर्स को लेकर प्रदेश के शिक्षक कई चरणों मे आंदोलन कर रहे हैं। दीपावली के अवसर पर प्रदेश के शिक्षकों ने अनूठा प्रदर्शन किया, सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक दीप जलाकर शासन और जनमानस को एक सन्देश दिया कि पूर्व सेवा गणना किये बगैर समस्त संविलियन प्राप्त एल बी संवर्ग के शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय है,मोदी की गारंटी में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने का उल्लेख है, क्रमोन्नति और केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता देने का वादा किया गया है जिसे अब साय सरकार जल्द पूर्ण करे।

    शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांत संचालक वीरेंद्र दुबे,संजय शर्मा,मनीष मिश्रा, विकास राजपूत व शालेय शिक्षक संघ के महासचिव धर्मेश शर्मा,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी,प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने सपरिवार एक दीप पूर्व सेवा गणना और शिक्षकों की मांग को लेकर जलाकर प्रदर्शन किया।

    छग शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह,उपेन्द्र सिंह,विजय जाटवर,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,करनैल सिंह,सरवर हुसैन,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,कैलाश रामटेके,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,राजेश यादव,देवव्रत शर्मा,दिनेश पांडेय,अब्दुल आसिफ खान,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,सुशील शर्मा, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन आदि पदाधिकारियो सहित प्रदेश के सभी शिक्षकों ने दीप जलाकर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।

    neeraj,harit,

    *वीरेंद्र दुबे*

    प्रान्त संचालक

    छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के बगिया सीएम कैंप कार्यालय में देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने देश के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल अपनी देशभक्ति, दृढ़ इच्छाशक्ति और साहस के लिए जाने जाते थे। देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अग्रणी भूमिका थी। इस मौके पर विधायक श्रीमती गोमती साय भी मौजूद रहीं।    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्र भारत के नवनिर्माण में सरदार पटेल जी की अविस्मरणीय भूमिका को देखते हुए उनकी स्मृति और सम्मान में प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय एकता किसी भी देश की शक्ति और विकास का मूल स्तंभ होती है। भारत विविधताओं का देश है, जहां हर क्षेत्र की अपनी भाषा, संस्कृति और परंपरा है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि एकजुट होकर अपने प्रदेश और देश की प्रगति में अपना योगदान दें।neeraj,harit,

  • एन.माही फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सौंपा पत्र

    एन.माही फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सौंपा पत्र

    एन.माही फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सौंपा पत्र

    छत्तीसगढ़ फिल्म बोर्ड में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करें राज्य सरकार : मोहित साहू

    रायपुर। एन. माही फिल्मस प्रोडक्शन के निर्माता मोहित कुमार साहू ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छ.ग. फिल्म एवं टेलीविजन बोर्ड एवं फिल्म सिटी निर्माण के निर्णय को सराहनीय बताते हुए बोर्ड में फिल्म विधा से जुड़े महिला निर्मात्री व निर्देशिका को उचित स्थान देने का आग्रह किया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र भी सौपा है।

     निर्माता मोहित कुमार साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ फिल्म क्षेत्र में महिलाएं शक्ति जुड़कर बहुत अच्छा काम कर रहीं है, ऐसी महिलाएं छ.ग.शासन द्वारा बोर्ड गठन समिति में सम्मिलित होने सर्वथा योग्य एवं अनुभवी हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म के क्षेत्र में एक नाम भारती वर्मा भी हैं, जो विगत वर्षाे से छत्तीसगढ़ में निर्माता, निर्देशिका के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहीं हैं। मोहित साहू कहा कि हाल ही में बोर्ड के गठन में महिला शक्ति को स्थान नहीं दिया गया है, पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ध्यान आकर्षित किया है।

    गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा छ.ग. फिल्म नीति-2024 के तहत प्रदेश में फीचर फिल्म, वेब-सीरिज,टी.वी. सरियल्स, रियलिटी शो और डाक्युमेंट्री के निर्माण, फिल्मांकन के लिए सुविधा एवं प्रोत्साहन, फिल्म में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छ.ग. फिल्म एवं टेलीविजन बोर्ड गठन कर एक फिल्म सिटी तथा एफटीआईआई-फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तर्ज पर एक अकादमी का निर्माण करने के लक्ष्य के लिए सुझाव देने तकनीकी विषय विशेषज्ञों की परामर्शदात्री समिति का गठन किया गया है। जिसमें दस लोगों की एक टीम बनाई गई है। शासन द्वारा स्थानीय फिल्म एवं टेलीविजन को बढ़ावा देने लगातार प्रयास सराहनीय है। गठित बोर्ड में महिला भागीदारी ना केवल बोर्ड गठन की सार्थकता के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समानता के अधिकार के तहत महिला प्रतिभा को निखारने के लिए उचित कदम भी होगा।neeraj,harit,

  • बजट 2025: एल्युमीनियम उद्योग की मांग- बढ़ते आयात से हो बचाव; ताकि घरेलू बाजार तक पहुंच हो सुरक्षित और नया निवेश हो आकर्षित

    बजट 2025: एल्युमीनियम उद्योग की मांग- बढ़ते आयात से हो बचाव; ताकि घरेलू बाजार तक पहुंच हो सुरक्षित और नया निवेश हो आकर्षित

    घरेलू जरूरत को पूरा करने के लिए अगले 6 वर्षों में 3 लाख करोड़ रु. की है आवश्यकता

    एल्युमीनियम आयात पर हैवी ड्यूटी लगाकर घरेलू कंपनियों का बचाव किया जाए

    जरूरी कच्चे माल पर मौजूदा कर संरचना को तर्कसंगत बनाया जाए

    रायपुर, 29 अक्टूबर 2024: भारत के शीर्ष एल्युमीनियम उत्पादकों की शीर्ष प्रतिनिधि संस्था एल्युमीनियम ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएआई) ने उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के पास बजट से पहले अपना प्रतिनिधि-प्रस्ताव दाखिल किया है। यह विभाग भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इस प्रस्ताव में भारत की निरंतर वृद्धि में एल्युमीनियम की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया गया है और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के मद्देनजर यह भूमिका और ज्यादा अहम हो जाती है। वर्तमान एवं भावी एप्लीकेशन में एल्युमीनियम के व्यापक इस्तेमाल को देखते हुए कहा जा सकता है कि उच्च एल्युमीनियम उपयोग उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का स्थापित चिन्ह है। इसीलिए यूएसए, मलेशिया व इंडोनेशिया जैसे कई देशों ने एल्युमीनियम को एक ’रणनीतिक क्षेत्र’ बताया है।उद्योग जगत के अनुमानों के अनुसार भारत में एल्युमीनियम की प्रति व्यक्ति खपत अब भी सिर्फ 3 किलोग्राम प्रति वर्ष है जबकि इसका वैश्विक औसत रु. 12 किलो का है। देश में एल्युमीनियम की घरेलू मांग 2030 तक 10 मिलियन टन सालाना हो जाएगी लेकिन फिर भी यह उद्योग नए निवेश को आकर्षित करने में बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। अब तक भारतीय एल्युमीनियम उद्योग 1.5 लाख करोड़ रुपए (20 अरब डॉलर) का निवेश कर चुका है ताकि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता को 4.2 मिलियन टन सालाना किया जा सके। हालांकि, 10 मिलियन टन सालाना की अपेक्षित मांग को पूरा करने के लिए अगले 6 सालों में रु. 3 लाख करोड़ (लगभग 40 अरब डॉलर) के अतिरिक्त निवेश की आवश्यकता है, साथ ही भारत में और अधिक रोजगार भी सृजित करने होंगे।गौर तलब है कि एल्युमीनियम एक रणनीति धातु है; रक्षा, एयरोस्पेस तथा उभरते उद्योगों जैसे नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, पावर ट्रांस्मिशन व सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर में इसका व्यापक उपयोग होता है; इसलिए भारत के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह एल्युमीनियम उत्पादन में आत्मनिर्भर बने। ताजा निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एल्युमीनियम उत्पादकों ने केन्द्र सरकार से निवेदन किया है कि भारतीय एल्युमीनियम उद्योग को बढ़ते आयात से बचाया जाए। बीते कुछ सालों में प्राइमरी एल्युमीनियम का आयात दोगुना हो गया है और इसके अलावा घटिया क्वालिटी के कचरे एवं डाउनस्ट्रीम उत्पादों में भी काफी उछाल आया है, खासकर चीन की ओर से।

    उद्योग जगत के सदस्यों ने इस तथ्य पर रोशनी डाली है कि घरेलू बाजार में आयात का प्रवाह होने से इस क्षेत्र में नए निवेश में अड़चन आएगी, जबकि भारत में वे सभी आवश्यक चीज़ें मौजूद हैं जो इसे एक वैश्विक एल्युमीनियम केन्द्र बना सकती हैं। इनके अनुसार, आयात में उछाल के पीछे मुख्य कारण है प्राइमरी/ डाउनस्ट्रीम उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम होना तथा एल्युमीनियम में प्राइमरी गुड्स एवं स्क्रैप के बीच ड्यूटी में अंतर होना। यह बाकी नॉन-फैरॉस धातुओं से भिन्न है जहां स्क्रैप व प्राइमरी पर ड्यूटी एक समान है।

    इसलिए ऐसोसिएशन ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि प्राइमरी/ डाउनस्ट्रीम उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी को मौजूदा 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाए ताकि नया निवेश आकर्षित हो और राष्ट्र की आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने में मदद मिले। इसके अलावा घटिया आयात को काबू करने के लिए एल्युमीनियम स्क्रैप पर आयात शुल्क अन्य एल्युमीनियम उत्पादों के बराबर 7.5 प्रतिशत रखा जाना चाहिए। इस उपाय से घरेलू स्क्रैप की रिसाइकलिंग को प्रोत्साहन मिलेगा और घटिया क्वालिटी के विदेशी स्क्रैप की आमद सीमित होगी, इस तरह देश की सर्कुलर अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी।

    वैश्विक प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है कि नीतियां ऐसी बनें जिनसे सस्टेनेबल माहौल पनपे, घरेलू उद्योग पोषित होए और भारत वैश्विक बाजार में एक लीडर के तौर पर स्थापित हो सके। इससे उद्योग को कुछ राहत मिलेगी जो पहले ही उच्च कराधान एवं नियामकीय शुल्कों से पस्त है। इस समय एल्युमीनियम उद्योग की उत्पादन लागत में तकरीबन 17 प्रतिशत हिस्सा टैक्स, लेवी और नियमों के अनुपालन संबंधी खर्चों का होता है। इस बोझ को कुछ कम करने के लिए ए.ए.आई. ने महत्वपूर्ण कच्चे माल पर कराधान को तुरंत तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव दिया है।घरेलू एल्युमीनियम उद्योग के मौजूदा निवेश के चलते 8 लाख से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष नौकरियों की रचना हुई है तथा दूरस्थ इलाकों 4,000 से ज्यादा लघु एवं मध्यम उपक्रमों (खासकर डाउनस्ट्रीम सेक्टर में) के विकास को बढ़ावा मिला है। ए.ए.आई. के मुताबिक रु. 3 लाख करोड़ (40 अरब डॉलर) का अतिरिक्त निवेश माननीय प्रधानमंत्री के ’’आत्मनिर्भर भारत’’ विज़न के मुताबिक है और इससे देश भर में आजीविका के 20 लाख अवसर भी बनेंगे। यदि सरकार कराधान को तर्कसंगत बनाए और आयात प्रतिबंधों को बढ़ाए तो घरेलू उत्पादकों को भरोसा है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में वे अहम योगदान कर सकेंगे।

  • 35 करोड़ 53 लाख से होगा जगदेवराम उरांव स्मृति चिकित्सालय का आधुनिकीकरण

    35 करोड़ 53 लाख से होगा जगदेवराम उरांव स्मृति चिकित्सालय का आधुनिकीकरण

    35 करोड़ 53 लाख से होगा जगदेवराम उरांव स्मृति चिकित्सालय का आधुनिकीकरण

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर एनटीपीसी ने दी स्वीकृति

    आधुनिक संसाधनों से लैस सौ बिस्तर के अस्पताल के रूप में किया जाएगा विकसीत

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुरनगर। शहर के गम्हरिया रोड में स्थित वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित स्व जगदेव राम उरांव स्मृति चिकित्सालय का 35 करोड़ 53 लाख की लागत से आधुनिकीकरण होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेेव साय की पहल एनटीपीसी लारा ने स्वीकृति देते हुए राशि जारी कर दी है। इस अस्पताल के बन जाने से जशपुर और इसके आसपास के ग्रामीण अंचल के रहवासियों को लाभ मिलेगा। वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा सालों पूर्व जशपुर में इस अस्पताल का संचालन शुरू किया गया था। यहां जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सा परामर्श देने के लिए चिकित्सकों के साथ एक्स रे सहित जांच की अन्य सुविधा उपलब्ध कराया गया है। इस अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। जिले के इस अस्पताल की जीर्णोद्वार और आधुनिकीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। दिसंबर 2023 में विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री का दायित्व सम्हालने के बाद उन्होनें जिले में चिकित्सा सेवा को सुदृढ़ करने का काम प्राथमिकता से शुरू किया। इसी दौरान वनवासी कल्याण आश्रम के जिला चिकित्सालय के आधुनिकीकरण करने का प्रस्ताव उनके सामने आया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम साय ने रायगढ़ जिले के लारा में संचालित एनटीपीसी के अधिकारियों से चर्चा की। उनके लगातार प्रयास से एनटीपीसी ने वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित इस अस्पताल के जीर्णोद्वार और आधुनिकीकरण के लिए 35 करोड़ 53 लाख रूपए के अनुदान स्वीकृत करने का पत्र जारी कर दिया है। इस राशि से सौ बिस्तर की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण करने के साथ ही उपचार के लिए आवश्यक आधुनिक उपकरणों की खरीदी के लिए किया जाएगा।

    जिले को दूसरा बड़ा उपहार –

        विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री का पदभार सम्हालने के 10 माह में चिकित्सा सेवा क्षेत्र में जिले को दूसरा बड़ा उपहार दिया है। इससे पहले उन्होनें प्रदेश के पहले बजट में जिलेवासियों की बहुप्रतिक्षित मेडिकल कालेज की मांग की ओर बड़ा कदम बढ़ाते हुए 220 बिस्तर की क्षमता वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल निर्माण की घोषणा की थी। सरकार ने इस अस्पताल के निर्माण के लिए बजट जारी करते हुए,निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही यह अस्पताल आकार लेने लगेगा। आगे चल कर इस 220 बिस्तर वाले अस्पताल को मेडिकल कालेज के रूप में विकसीत करने की योजना तैयार की गई है। इसके अतिरिक्त जिले इन 10 महिनों में 15 अतिरिक्त एंबुलेंस,मुक्तांजलि वाहन,7 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उन्नत किए जाने की स्वीकृति,कुनकुरी में डायलिसिस केन्द्र,जिले के प्राथमिक व स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक उपकरणों की खरीदी के लिए अतिरिक्त आबंटन जैसे कई कदम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उठाया है।neeraj,harit,Neerajneera

  • लोक जनशक्ति पार्टी ने उपचुनाव में भाजपा को दिया अपना समर्थन, मुख्यमंत्री को मंच पर सौपा समर्थन पत्र

    लोक जनशक्ति पार्टी ने उपचुनाव में भाजपा को दिया अपना समर्थन, मुख्यमंत्री को मंच पर सौपा समर्थन पत्र

    लोक जनशक्ति पार्टी ने उपचुनाव में भाजपा को दिया अपना समर्थन, मुख्यमंत्री को मंच पर सौपा समर्थन पत्र

    रायपुर। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के दिशा-निर्देश पर छत्तीसगढ़ में होने वाले उपचुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी का प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन दिया। इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी सुनील सोनी को राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं के बीच खुले मंच से प्रदेश अध्यक्ष शरत पाण्डेय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का घोषणा की गई। मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव संगठन प्रभारी मुकेश वर्मा, जनशक्ति मजदूर सभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमा वर्मा, जिला अध्यक्ष रायपुर शमीम खान, नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अरूण कुमार साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्द अनिसदानी, प्रदेश सचिव युनुस कुरैशी एवं अन्य प्रतिनिधि मण्डल उपस्थित थे। 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की डबल इंजन की सरकार के साथ सुशासन एवं विकास के दम पर रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए के साथ भारी जीत सुनिश्चित करते हुए लोकजन शक्ति पार्टी ने खुले मंच से समर्थन दिया है।neeraj,harit,

  • बगिया के पांच किलोमीटर के दायरे में लगी धारा 144,तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कारवाई

    बगिया के पांच किलोमीटर के दायरे में लगी धारा 144,तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कारवाई

    बगिया के पांच किलोमीटर के दायरे में लगी धारा 144,तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कारवाई

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    Jashpur. आदिवासी न्याय पदयात्रा के आस्ता के ढेंगनी गांव से निकाल कर सीएम हाउस बगिया तक पहुंचने को लेकर अब संशय की स्थिति निर्मित होने लगी है दर असल जिला प्रशासन में बगिया के पांच किलोमीटर के दायरे में 144 (BNSS की नई धारा 163) धारा लगाकर इसे तोड़ने वालों पर 188 की कारवाई का आदेश जारी किया है। बता दे की ईसाई आदिवासी न्याय यात्रा को प्रशासन ने बेरिकेड लगाकर रोक दिया था इसके बावजूद भी यात्रा में शामिल पदयात्री बगिया पहुंचने अपनी पूरी शक्ति लगाते नजर आ रहे है। ईसाई समाज के लोगों का न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। जशपुर विधायक के विरोध में हजारों लोग नारे लगाते हुए पदयात्रा कर रहे है। कुनकुरी के पूर्व विधायक सह पूर्व संसदीय सचिव यूडी मिंज भी इसमें शामिल होकर आस्ता से 120 किलोमीटर का सफर तय कर बगिया सीएम कैम्प कार्यालय पहुंच कर आज 27 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपेंगे। जिला प्रशासन द्वारा बगिया के 5 किलोमीटर के दायरे में धारा लगाई जाने के बाद अब समुदाय के लोग कौन सी रणनीति अपनाते हैं यह देखना लाजमी होगा।neeraj,harit,

  • बेटियों के बेहतर शिक्षा हेतु सुगम आवागमन सुविधा और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने मे अहम भूमिका निभा रही है सरस्वती सायकल योजना है : – गोमती साय

    बेटियों के बेहतर शिक्षा हेतु सुगम आवागमन सुविधा और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने मे अहम भूमिका निभा रही है सरस्वती सायकल योजना है : – गोमती साय

    *बेटियों के बेहतर शिक्षा हेतु सुगम आवागमन सुविधा और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने मे अहम भूमिका निभा रही है सरस्वती सायकल योजना है : – गोमती साय

     

    *”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान मे निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना महत्त्व पूर्ण भूमिका निभा रही है*

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    *कांसाबेल:-* *विकास खण्ड कांसाबेल के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल वितरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्थलगांव विधायक और उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण ( केबिनेट मंत्री दर्जा) श्रीमती गोमती साय शामिल हुई। इस दौरान शिक्षकों और छात्राओं ने श्रीमती साय और उनके साथ आए सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसके बाद श्रीमती गोमती साय , जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष गणेश जैन और विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा छात्राओं को सायकल वितरण किया गया जिसे पाकर छात्राओं में खुशी थी अब उन्हें विद्यालय आने जाने में वाली सुविधा होगी और छात्राएं समय पर विद्यालय पहुंच सकती है सायकल वितरण के पश्चात् श्रीमती साय जी के द्वारा छात्राओं को अपने संबोधन के दौरान सभी छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं परिक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साय जी ने कहा शिक्षा ग्रहण करने एवं विद्यालय आने जाने हेतु आवागमन की बाधा को दूर करने के लिए भाजपा की सरकार ने सरस्वती सायकल वितरण योजना चलाया जा रहा है ।जिससे बेटियों में भी एक नया आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनमें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा उत्कृष्ट शिक्षा व सुविधा के माध्यम से बच्चियों को बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए हमारी सरकार संकल्पित हैं मै सभी शिक्षकों और छात्राओं को बधाई देती हूं आज के कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन मे छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और देश के विकास के लिए अपना योगदान देने की बात कही उन्होंने कहा आप सभी देश आने वाले भविष्य है आप सभी खूब मेहनत करिए और भविष्य में कुछ बन के दिखाई आप के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद को भी अपना करियर बनाने के लिए मौका है इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य सालिक साय जी ने भी छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पूरी ईमानदारी से मन लगाकर पढ़ाई करने साथ ही साथ विद्यालय में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों में भाग लेने और बेहतर प्रदर्शन करने को कहा और शिक्षा के महत्व के बारे मे कहते है आप अपने इच्छा से अपना आने वाला भविष्य चुन सकते है ।नौकरी करने के लिए पढ़ाई करना है ये जरूरी नहीं हैं आपकी रुचि जिसमें है आप उसके लिए मेहनत करिए फिर वो खेल से संबंधित हो या कला से आप भारत के भविष्य हैं आपको अपने शिक्षक और माता पिता के साथ समाज का नाम रोशन करना है और समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा आप सब नई ऊर्जा और जोश के साथ आज से अपनी तैयारियों मे लग जाए । आज के कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे भाजपा परिवार के पदाधिकारी गण कांसाबेल मण्डल अध्यक्ष गणेश जैन, धरमपाल अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल,आलोक सारथी,केशव पाण्डे, घनश्याम अग्रवाल,अमित जिंदल,हनुमान पारीक,मनप्यारी बाई ,कांति पैंकरा, अरविंद स्वर्णकार, लरतुराम शांतनु ,गणेश गुप्ता सहित विद्यालय के शिक्षक गण और छात्र छात्राएं उपस्थित रही*Neerajneeraneeraj,harit,

  • राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का मुख्यमंत्री निवास में आत्मीय स्वागत

    राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का मुख्यमंत्री निवास में आत्मीय स्वागत

    राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का मुख्यमंत्री निवास में आत्मीय स्वागत

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर, 26 अक्टूबर 2024/राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज नवा रायपुर सेक्टर 24 स्थित नवीन मुख्यमंत्री निवास पहुंची। उनके यहां पहुंचने पर राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय सहित परिजनों ने परंपरागत रूप से उनका आत्मीय स्वागत किया। 

    राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने मुख्यमंत्री के परिवारजनों से आत्मीय मुलाकात की। राष्ट्रपति ने सबके साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई। श्रीमती मुर्मु ने बच्चों को आशीष दिया और राष्ट्रपति भवन की पुस्तक और चॉकलेट उपहार स्वरूप दिए। गौरतलब है कि राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के सम्मान में मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने निवास में भोज का आयोजन किया था।  

    *मुख्यमंत्री ने भेंट किया छायाचित्र का एल्बम

    राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उनके दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान की विभिन्न अवसरों पर ली गई छायाचित्र का एल्बम नवा रायपुर स्थित निवास कार्यालय में भेंट किया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय डिजिटल का है और फोटो डिजिटल रूप में तुरंत मिल जाती हैं। लेकिन आपने इतने सीमित समय में इसका एल्बम तैयार कर मुझे दिया है। आपने इस फोटो एल्बम के माध्यम से मेरे छत्तीसगढ़ प्रवास को चिरस्मरणीय बना दिया है।

  • संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन में शामिल हुए सालिक साय,कहा विष्णुदेव सरकार प्रतिभाओ को निखार रही है

    संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन में शामिल हुए सालिक साय,कहा विष्णुदेव सरकार प्रतिभाओ को निखार रही है

    संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन में शामिल हुए सालिक साय,कहा विष्णुदेव सरकार प्रतिभाव को निखार रही है

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर। संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शिशु मंदिर चोंगरीबहार के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा सालिक साय के साथ बीडीसी जयंती सिंह, शिक्षा समिति के अध्यक्ष विनोद प्रसाद, व्यवस्थापक परशु राम चक्रेश, कोषाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, बलराम चक्रेश,जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, शांतनु गर्ग, महेश राम, कमल साय, प्रधानाचार्य,स्कूल के दीदी व भैया एवम् अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में दोकडा, शब्दमुंडा, महादेव डांड, बटईकेला, केरजू , सेमरकछार के छात्र छात्राओं की गरिमामय खेल से मुख्य अतिथि मंत्र मुग्ध हो गए। बता दे कि शिशु मंदिर चोंगरीबहार में क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में कुल 71प्रतिभागी भैया एवं 81 प्रतिभागी बहनें शामिल हुए थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि सालिक साय ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि छग की लोकप्रिय विष्णु देव की सरकार ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाव को निखारने और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने हेतु अनेकों क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सालिक साय ने संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की मेजबानी मिलने को गौरव का विषय बताया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा और कहा कि उनका प्रदर्शन बेकार नहीं जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों को छग शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकें।neeraj,harit,

error: Content is protected !!