Author: admin

  • जन सहयोग से जामपानी में स्वेटर वितरण और न्योता भोज का किया गया आयोजन 

    जन सहयोग से जामपानी में स्वेटर वितरण और न्योता भोज का किया गया आयोजन 

    जन सहयोग से जामपानी में स्वेटर वितरण और न्योता भोज का किया गया आयोजन 

     

    आज दिनांक 20.01.2025 को 12 बजे कलेक्टर कोरिया के निर्देशन पर जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षकों, जन सहयोग एवं याराना ग्रुप बैकुंठपुर के सहयोग से प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला जामपानी के 150 बच्चों को गर्म कपड़े स्वेटर इत्यादि का वितरण एवं न्यौता भोज का आयोजन किया गया। साथ ही शासकीय हाई स्कूल जामपानी में कक्षा दसवीं के प्री बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया गया एवं बच्चों के अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के बच्चों से शैक्षिक संवाद के बाद बच्चों को पुरस्कृत किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन पर प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल में बच्चों में उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु प्रयास किया जा रहा है। और बच्चों में शैक्षिक विकास हो भी रहा है। शासकीय हाई स्कूल जामपानी में मिशन 100 के तहत शिक्षकों को भी कुछ मार्गदर्शन दिया गया। कक्षा पांचवी तथा आठवीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए भी मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं वन्दना किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता, सहायक संचालक प्रकाश तिवारी, प्राचार्य मनोरमा कुजूर, संकुल शैक्षिक समन्वयक कमलेश कुमार पांडे एवं बृजराज गिरी और शासकीय हाई स्कूल माध्यमिक शाला और प्राथमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ ग्राम से सरपंच पंच एवं गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।

  • बीएडधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी बहाली हेतु केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग…  छग प्रधान पाठक मंच ने लिखा नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा एवं धर्मेंद्र प्रधान को खुला पत्र ….

    बीएडधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी बहाली हेतु केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग… छग प्रधान पाठक मंच ने लिखा नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा एवं धर्मेंद्र प्रधान को खुला पत्र ….

    बीएडधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी बहाली हेतु केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग…

    छग प्रधान पाठक मंच ने लिखा नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा एवं धर्मेंद्र प्रधान को खुला पत्र ….

    रायपुर //-

    बीएडधारी सहायक शिक्षकों की हड़ताल विगत महीनेभर से अधिक समय से चल रही है। यह सहायक शिक्षक लगातार अपनी मांगों को लेकर राजधानी रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर लगातार हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस भरी ठंड के मौसम में प्रदेश के 3000 बीएडधारी सहायक शिक्षक, उनके परिजन, माता-पिता एवं छोटे छोटे बच्चे लगातार भारी तकलीफ और कष्ट सहकर हड़ताल कर रहे हैं।

    नौकरी खो जाने से ये सभी बच्चे मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित होकर कभी जल समाधि, कभी मुंडन संस्कार, कभी चक्काजाम कर रहे है।

    कल राजधानी रायपुर में इन शिक्षकों ने चक्का जाम कर दिया। इनसे संबंधित विभिन्न वीडियो फुटेज से पता चल रहा हैं कि पुलिस प्रशासन से भी इनकी जमकर धक्का मुक्की व झूमा झपटी भी हुई है।

    कई महिला सहायक शिक्षकों को चोटें आने की भी खबरें दिखाई दे रहे हैं।उपरोक्त विषय की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है साथ ही जाकेश साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखते हुए कहा है कि राज्य सरकार द्वारा न्यायालय के आदेश पर इन शिक्षकों की बर्खास्तगी की गई है।

    संबंधित मामले में चाहे जो भी तकनीकी दिक्कत हो या नियम कानून में जो भी समस्या आई आ रही है उन सारे मामलों को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार से अपील की गई की केंद्र सरकार इस मामले में कोई नया अध्यादेश या कानून बनाए या किसी प्रकार के नियम कानून में संशोधन कर इन शिक्षकों की नौकरी बहाली हेतु रास्ता निकाले। तथा मामले में राज्य सरकार से हस्तक्षेप करते हुए इन्हें राहत प्रदान करने का कष्ट करेंगे।

    जिससे संबंधित समस्या का समाधान हो सके। क्योंकि एक माह के हड़ताल के बाद भी राज्य सरकार ने इसकी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाया है। जिससे यह सहायक शिक्षक लगातार हड़ताल कर रहे हैं। जो स्थिति काफी चिंताजनक है, क्योंकि सारे बच्चे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मजदूर, किसान एवं नागरिकों के बच्चे हैं। जो लगातार पीड़ित प्रताड़ित हो रहे हैं। ऐसे भी आज के तारीख में किसी को नौकरी मिलती नहीं और दो साल तक नौकरी करने के बाद इनको नौकरी से निकलने व नियम कानून की दिक्कत बताकर इनकी नौकरी छीनना किसी भी तरीके से उचित नहीं है। अतः केंद्र सरकार से अपील है कि इस मामले में राज्य सरकार से बात कर या मामले में हस्तक्षेप कर उचित कदम उठाए व रास्ता निकाले तथा उनकी नौकरी बहाल करने की महान कृपा करेंगे।

    “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने केंद्र सरकार से संबंधित मामले में हस्तक्षेप कर अविलंब बीएडधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी बहाली की मांग की है।

  • पत्थलगांव में नवीन थाना भवन का भूमि पूजन,एसडीओपी ने दी निर्माण में गुणवत्ता की हिदायत

    पत्थलगांव में नवीन थाना भवन का भूमि पूजन,एसडीओपी ने दी निर्माण में गुणवत्ता की हिदायत

    पत्थलगांव में नवीन थाना भवन का भूमि पूजन,एसडीओपी ने दी निर्माण में गुणवत्ता की हिदायत

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव में आज नवीन थाना भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी विनीत पांडे, ठेकेदार बंटी सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भूमि पूजन के दौरान एसडीओपी ने कहा कि यह नया थाना भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर बुनियादी ढांचे से पुलिसकर्मियों को काम करने में सुविधा होगी और जनता को भी त्वरित न्याय मिलने में मदद मिलेगी।उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिया कि भवन निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, ठेकेदार ने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा।neeraj,harit,

  • भारत माला प्रोजेक्ट: ग्राम बूढ़ाडांड में मुआवजा वितरण के बावजूद सड़क निर्माण में बाधा

    भारत माला प्रोजेक्ट: ग्राम बूढ़ाडांड में मुआवजा वितरण के बावजूद सड़क निर्माण में बाधा

    भारत माला प्रोजेक्ट: ग्राम बूढ़ाडांड में मुआवजा वितरण के बावजूद सड़क निर्माण में बाधा

    भारत माला प्रोजेक्ट के तहत ग्राम बूढ़ाडांड में सड़क निर्माण कार्य में अब भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। हालांकि मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, फिर भी कुछ ग्रामीण सड़क निर्माण में अवरोध पैदा कर रहे हैं। प्रोजेक्ट कर्मचारियों ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि विशेष रूप से, सुरेन्द्र गुप्ता द्वारा नदी पर निर्माणाधीन ब्रिज के कार्य को भी अपने परिजनों के साथ मिलकर रोका जा रहा है, जबकि यह भूमि शासकीय है।

    इस मामले में प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने पत्थलगांव थाने में सुरेन्द्र गुप्ता और सुरेश निषाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कर्मचारियों ने इन लोगों से उचित सहयोग की मांग करते हुए, सड़क निर्माण कार्य में रुकावट उत्पन्न न करने की अपील की है। प्रशासन ने इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई करने की योजना बनाई है।

  • जिला शिक्षा अधिकारी का विद्यालयों का औचक निरीक्षण

    जिला शिक्षा अधिकारी का विद्यालयों का औचक निरीक्षण

    जिला शिक्षा अधिकारी का विद्यालयों का औचक निरीक्षण

    आज 17 जनवरी 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शा.पू.शाला-चरचा, शा.बा.उ.मा.वि.-चरचा, पीएमश्री प्रा.शाला-चरचा एवं हिन्द उ.मा.वि.-चरचा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्रीमान ने विद्यार्थियों से चर्चा की और उन्हें प्रोत्साहित किया। विशेषकर कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

     

    जिला शिक्षा अधिकारी ने शा.बा.उ.मा.वि. के स्टाफ और पीएमश्री विद्यालय में संकुल के सभी प्रधानपाठकों की बैठक लेकर, सभी को शिक्षा में गुणात्मक उन्नयन लाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस बैठक से सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।उन्होंने पूर्व मा.वि. में शैक्षिक व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानपाठक और संकुल प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिए। हिन्द विद्यालय के विद्यार्थियों को उच्चतर अंक प्राप्त करने के तरीकों से भी अवगत कराया गया। साथ ही, बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राज्य मेरिट में स्थान बनाने पर पुरस्कार देने की घोषणा कीगई।

     

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की सर्व सहमति से श्रीमती कविता यादव कार्यकारी प्रांताध्यक्ष बनी

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की सर्व सहमति से श्रीमती कविता यादव कार्यकारी प्रांताध्यक्ष बनी

    रायपुर : छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 की महत्वपूर्ण बैठक बिलासपुर में सम्पन्न हुआ।यहां सर्व सहमति से श्रीमती कविता यादव को कार्यकारी प्रांताध्यक्ष मनोनीत किया गया।

    ज्ञात हो विभिन्न विषयों को छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का बैठक बिलासपुर में आयोजित हुआ।यहां प्रांतीय संरक्षक देवेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान सर्व सहमति से जशपुर जिलाध्यक्ष व सरगुजा संभाग प्रभारी श्रीमती कविता यादव को कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चुना गया।इस दौरान बैठक में सभी प्रांतीय पदाधिकारी,राज्य के विभिन्न जिला से आये जिलाध्यक्ष,परियोजना अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने एक स्वर में श्रीमती कविता यादव को कार्यकारी प्रांताध्यक्ष बनाये जाने का स्वागत किया,और सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित कर कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चुना।

    इस दौरान अपने संबोधन में नवनिर्वाचित कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि वह सदा ही संघ के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने का प्रयास की है,हमेशा से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के हितों की रक्षा के साथ साथ उनके लिए आवाज उठा संघ के मजबूती पर विशेष कार्य की है।इस दौरान कई बार विषम परिस्थिति भी निर्मित हुआ लेकिन वह हिम्मत नहीं हारी और न ही जशपुर जिला की कार्यकर्ताओं ने हिम्मत हारा,बल्कि हर विषम परिस्थिति का डट कर मुकाबला की है।संघ ने उन्हें अब जो बड़ा दायित्व सौंपा है उसका वह पूरी ईमानदारी,मेहनत और लगन से कार्य करते हुवे संघ के मजबूती और विस्तार के लिए कार्य करेंगी।

    विदित हो कि श्रीमती कविता यादव के जुझारूपन और विपरीत स्थिति में भी डट कर मुकाबला करने की इन्हीं खूबियों के कारण संघ ने इन्हें कार्यकारी प्रांताध्यक्ष के पद पर काबिज किया है। कार्यकारी प्रांताध्यक्ष बनाये जाने के बाद श्रीमती कविता यादव को संघ की कार्यकर्ताओं,सहायिकाओं और पदाधिकारियों के द्वारा बधाई और शुभकामना दिया गया।neeraj,harit,

  • रोजाना फरियादियों का हुजूम पहुंच रहा डीडीसी सालिक साय के द्वार

    रोजाना फरियादियों का हुजूम पहुंच रहा डीडीसी सालिक साय के द्वार

    *रोजाना फरियादियों का हुजूम पहुंच रहा डीडीसी सालिक साय के द्वार

     

    ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल।प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य जनसेवक सालिक साय के कार्यालय में रोजाना क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रही है। कांसाबेल स्थित कार्यालय में सालिक साय जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हैं और उनके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं।जनता के बीच बढ़ती उनकी लोकप्रियता उन्हें एक जननेता के रूप में उभार रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सालिक साय हमेशा उनकी परेशानियों को प्राथमिकता देते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करते हैं।इसी क्रम में, बड़ी संख्या में लोग अपने मुद्दों को लेकर सालिक साय के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित समाधान की दिशा में कदम उठाए।सालिक साय के प्रयासों और जनसेवा की भावना ने उन्हें क्षेत्र के लोगों का चहेता बना दिया है। क्षेत्र की जनता उन्हें सर आंखों पर बिठाकर रखती है और उनकी सेवा भावना की सराहना करती है।जनता का विश्वास और समर्थन सालिक साय के प्रति दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जो उन्हें क्षेत्र का सशक्त और भरोसेमंद जननेता बना रहा है।

    *20 वर्षों से जनता की सेवा में समर्पित जनसेवक

    सालिक साय जनता की सेवा में समर्पित एक ऐसा व्यक्तित्व, जिसने बीते 20 वर्षों में जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर समाज के विकास और कल्याण के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है।इन वर्षों में उन्होंने अपने कार्यों और नीतियों से न केवल जनता का विश्वास जीता, बल्कि हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी और नेतृत्व ने समाज को नई दिशा दी है।जनता के बीच उनकी पहचान एक जनसेवक के रूप में है, जो हर समय आमजन की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।neeraj,harit,

  • औघड़ बाबा आश्रम शेखरपुर: अघोर आराधना, अखंड कीर्तन और सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन शुरू

    औघड़ बाबा आश्रम शेखरपुर: अघोर आराधना, अखंड कीर्तन और सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन शुरू

    औघड़ बाबा आश्रम शेखरपुर: अघोर आराधना, अखंड कीर्तन और सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन शुरू

     

    ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव: प्रसिद्ध औघड़ बाबा आश्रम शेखरपुर और माँ काली मंदिर के स्थापना दिवस का भव्य आयोजन 20 जनवरी को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर 19 जनवरी से अघोर आराधना पर मंत्र का अखंड कीर्तन और 24 घंटे का अखंड पाठ शुरू हो गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से काशी (बनारस) के महाकालाधिपति सिद्धार्थ गौतम राम जी (क्रीं कुण्ड बनारस के पीठाधीश्वर) शामिल होंगे। वे श्रद्धालुओं को प्रत्यक्ष दर्शन और आशीर्वचन प्रदान करेंगे।19 जनवरी को अघोर आराधना परो मंत्र.का अखंड कीर्तन एवं 24 घण्टे अखण्ड पाठ का शुभारंभ हो गया है।20 जनवरी को प्रातः 9 बजे अखण्ड पाठ समापन पश्चात हवन-पूजन आरती पश्चात सफल योनि का सामूहिक पाठ फिर भोजन पश्चात दोपहर को आश्रम द्वारा प्रकाशित पुस्तिका पत्रिका सुधर्मा राम की प्रेरणा (प्रवेशांक 2025) का विमोचन पूज्य अधोराचार्य सिद्धार्थ गोतम राम के करकमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर गोष्ठी पश्चात अघोराचार्य जी के आशीर्वचन पश्चात जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल वितरण एवं संध्या गोधूलि बेला में भजन कीर्तन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित है।

    श्रद्धालुओं का उत्साह:

    यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति का संगम बन गया है। बड़ी संख्या में भक्तजन यहां जुटे हैं, जो न केवल भक्ति में लीन हैं, बल्कि सामाजिक सेवा में भी अपना योगदान दे रहे हैं। आश्रम का यह स्थापना दिवस सभी के लिए प्रेरणा और आशीर्वाद का माध्यम बन रहा है।neeraj,harit,

  • त्रि –पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर मंडल की बड़ी बैठक, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल, एकजुटता पर दिया गया जोर.

    त्रि –पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर मंडल की बड़ी बैठक, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल, एकजुटता पर दिया गया जोर.

    *त्रि –पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर मंडल की बड़ी बैठक, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल, एकजुटता पर दिया गया जोर.……

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    दोकड़ा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक दोकड़ा मंडल के बगिया में आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह ने पार्टी की मजबूती और एकजुटता को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आपसी सहमति से आगामी पंचायत चुनावों में भाजपा को विजय दिलाने के लिए मेहनत करें और पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें।

    बैठक में डीडीसी और बीडीसी के प्रत्याशियों के चयन पर गहन चर्चा की गई, साथ ही उनके पैनल को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ताओं में है, और अगर हम सभी एकजुट होकर काम करेंगे तो हम आगामी चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

    उन्होंने कहा, “भा.ज.पा. को पंचायत स्तर तक मजबूती प्रदान करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा, ताकि हमारी पार्टी हर स्तर पर विजयी हो।”

    इस बैठक में मंडल अध्यक्ष रवि यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, विपिन यादव, महादेव यादव, सत्यनारायण सिंह, हिरामती पैंकरा, जयंती सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने पार्टी के चुनावी रणनीति और आगामी कार्यों पर चर्चा की और आगामी चुनावों में भाजपा की सशक्त उपस्थिति के लिए रणनीतियाँ बनाई।

    बैठक में यह भी चर्चा की गई कि पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों को आम जनता तक पहुँचाना है, ताकि अधिक से अधिक लोग भाजपा के समर्थन में आएं। कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे गांव-गांव, घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।

    इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और जोश भर दिया है, और सभी ने आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।neeraj,harit,

  • नाचा पार्टी ने सालिक साय के आवास के बाहर किया डंडा नाच, सभी हुए मंत्रमुग्ध

    नाचा पार्टी ने सालिक साय के आवास के बाहर किया डंडा नाच, सभी हुए मंत्रमुग्ध

    नाचा पार्टी ने सालिक साय के आवास के बाहर किया डंडा नाच, सभी हुए मंत्रमुग्ध

    ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल। बट्ईकेला के नाचा पार्टी के सदस्यों ने आज प्रदेश अजजा मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय से मुलाकात की। मुलाकात से पहले पार्टी के सदस्यों ने उनके आवास के बाहर पारंपरिक डंडा नाच प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे कलाकारों ने उत्साह और जोश से भरपूर प्रस्तुति दी, जिसने न केवल वहां मौजूद लोगों बल्कि सालिक साय को भी प्रभावित किया। यह नृत्य स्थानीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, जिसे संजोने और आगे बढ़ाने का संदेश नाचा पार्टी ने इस अवसर पर दिया।सालिक साय ने नृत्य के बाद नाचा पार्टी के सदस्यों का स्वागत करते हुए उनकी कला की सराहना की और उनकी मांगों और समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने वाले इन कलाकारों को हरसंभव मदद दी जाएगी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी जड़ों को सहेजें और अगली पीढ़ी तक पहुंचाएं।”

    इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नृत्य को देखकर खूब प्रशंसा की। सोनबंदर दास ,सुदर्शन पैंकरा के साथ आए नाचा पार्टी के सभी सदस्यों को सालिक साय द्वारा सम्मानित भी किया गया उन्होंने कहा की पार्टी की इस पहल ने एक बार फिर से क्षेत्रीय संस्कृति को लेकर जागरूकता बढ़ाने का काम किया है।neeraj,harit,

error: Content is protected !!