पांच नाबालिक लड़कों ने किया आदिवासी नाबालिक के साथ किया गैंगरेप, इज्जत ढकने के नाम पर समझौता बैठक में बात नहीं बनी

पांच नाबालिक लड़कों ने किया आदिवासी नाबालिक के साथ किया गैंगरेप

Neerajneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है यहां एक 15 वर्षीय आदिवासी नाबालिका से कथित तौर पर गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी नाबालिक है। मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव शहर से लगा हुआ पालीडीह ग्राम पंचायत में विगत दिनों रात को नाटक कार्यक्रम के दौरान भोर तड़के लगभग 3 बजे कुछ नाबालिक लड़कों को कथित तौर पर एक लड़की और एक लड़का प्रेमी जोड़ा सुनसान इलाका बहला पुलिया के समीप खेत में मिले, इसके बाद लगभग 5 की संख्या में मौजूद नाबालिक लड़के जो खेत के बगल वाले रास्ते से गुजर रहे थे उनके द्वारा उन दोनों के पास पहुंचकर खेत में क्या कर रहे हो कहते हुए दोनों को परेशान करते हुए उनका मोबाइल छीन, धमकाते हुए प्रेमी लड़के के सामने ही गैंग रेप की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। नाबालिक आरोपियों की उम्र 12 साल से लेकर 16 साल तक की बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस के समक्ष मामला संज्ञान आने पर पुलिस द्वारा कथित तौर पर गैंगरेप से संबंधित पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। 

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

इज्जत ढकने के नाम पर समझौता बैठक में बात नहीं बनी

बता दे की गैंगरेप के इस मामले में पंचायत स्तर पर  दोनों पक्षों  के मध्य इज्जत ढकने के नाम पर आपसी समझौता बैठक कर लेनदेन कर मामला रफा दफा किए जाने की भी बात सामने आ रही है वही पालीडीह पंचायत के सरपंच और उपसरपंच ने किसी भी तरह के समझौता बैठक किए जाने की बात को एक सिरे से नकार दिया है। दूसरी तरफ गैंग रेप के इस मामले पर पुलिस संज्ञान में लेकर तत्परता के साथ पीड़िता की शिकायत उपरांत एफआईआर दर्ज किए जाने एवं उसके पश्चात आरोपियों को पकड़े जाने की बात कह रही है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *