Chhattisgarh

Kota-Updete:-अपेक्स-इंटरनेशनल-हायर सेकेंडरी-स्कूल का वार्षिकोत्सव-कार्यक्रम संपन्न-हुआ।

*Kota-Updete:-अपेक्स-इंटरनेशनल-हायर सेकेंडरी-स्कूल का वार्षिकोत्सव-कार्यक्रम संपन्न-हुआ।*

*कार्यक्रम में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे चेतना-अभियान की जानकारी एडिशनल एसपी श्रीमती अर्चना झा ने बताई।*

*दिनांक:-17/11/2024

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

*करगीरोड-कोटा:-14 नवंबर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री-पंडित जवाहर लाल नेहरू के जयंती को बालदिवस के रूप में मनाया जाता हैं..इस अवसर पर कोटा के सभी शासकीय-अशासकीय स्कूलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए थे इसी कड़ी में कोटा नगर के अपेक्स इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल मे में बाल दिवस पर कल्चरल फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर जिला- पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक, प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा थाना प्रभारी कोटा-समाजसेवी विष्णु अग्रवाल विकास सिंह ठाकुर, यूनिसेफ जिला कंसलटेंट सुश्री रूमाना खान, प्रकाश तिवारी एचओडी म्यूजिक डिपार्टमेंट सीवीआरयू कोटा,डॉ रंजीत पवार, दीपक शर्मा(यूट्यूब इनफ्लुएंसर दिल्ली) सी.पी.सोनी नायब तहसीलदार लोरमी श्रीमती मनीषा राय प्रिंसिपल होरिजन पब्लिक स्कूल शामिल हुए।

*कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के अपेक्स इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी-स्कूल के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स गणेश जायसवाल, तारकनाथ जैसवारा, अमित सोनी श्रीमती सरोज जैसवारा सहित अपेक्स-इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ किया गया, स्कूल-ग्राउंड को चार विशेष भागों में बांटा गया था..साइंस एग्जीबिशन-जोन, गेम जोन फूड जोन एवं कल्चरल जोन साइंस एग्जीबिशन-एग्जीबिशन जोन में मॉडर्न टेक्नोलॉजी से संबंधित कई वर्किंग मॉडल लगाए गए थे..गेम जोन में बच्चों के द्वारा माइंड ट्रिक्स से संबंधित कई सारे स्टॉल्स लगाए गये फूड जोन में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को स्कूल के छात्रों द्वारा सभी अभिभावकों एवं आगंतुकों के लिए लगाया गया था।

*एडिशनल-एसपी अर्चना-झा ने चेतना की जानकारी दी।:–

*कल्चरल-जोन कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:00 से हुआ जिसमें की देश के अलग-अलग राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए सामाजिक जागरूकता के लिए बच्चों के द्वारा नशामुक्ति का ड्रामा भी प्रस्तुत किया गया..इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती अर्चना झा एडिशनल एसपी-बिलासपुर ग्रामीण एवं डीएसपी रोशन आहूजा थाना प्रभारी कोटा के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे चेतना अभियान के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की गई वही यूनिसेफ संस्था के द्वारा भी बच्चों को एवं अभिभावकों को नशे से दूर रहने की अपील के साथ उनकी काउंसलिंग की गई कार्यक्रम में बच्चों को आत्मरक्षा सिखाए जाने संबंधी कराते का प्रदर्शन खेत्रो महानंद एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया।*

 

*कल्चरल-फेस्ट कार्यक्रम में स्कूल के 466-बच्चों ने भाग लिया बच्चों के अभिभावकों सहित कोटा नगर से आए हुए अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन की व्यवस्था एवं बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के सभी कक्षाओं के टॉपर बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मैडल से सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय द्वारा आयोजित करियर ओरिएंटेड-ओलंपियाड एक्जाम-फेस-2 के सभी कक्षा के टॉपर्स बच्चों को अभिभावकों की उपस्थिति में मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावी छात्र सुब्रत जायसवाल को सत्र 2024-में नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में चयनित होने हेतु सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय के मेधावी छात्र ईशान क्षत्री को सी.यू.ई.टी. की प्रवेश परीक्षा में राज्य-स्तर पर 7-वीं रैंक लाकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्यनरत होने पर सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया..कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं अपेक्स स्कूल के अन्य ब्रांच तखतपुर पाली ढेकुना से आए हुए शैक्षणिक स्टाफ एवं बच्चों की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।*

 

 

 

neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!