Chhattisgarh

Kota-Updete:- बालदिवस पर गुडविल पब्लिक-स्कूल में लगा निःशुल्क-स्वास्थ शिविर…स्कूली बच्चों सहित परिजन ने कराई स्वास्थ-जांच।

Kota-Updete:- बालदिवस पर गुडविल पब्लिक-स्कूल में लगा निःशुल्क-स्वास्थ शिविर…स्कूली बच्चों सहित परिजन ने कराई स्वास्थ-जांच।

*स्पेशलिस्ट-डॉक्टर सहित कोटा-सीएचसी के मेडिकल-स्टाफ के साथ लैब-टेक्नीशियन शमशुल-हक ने स्वास्थ शिविर में सहयोग प्रदान किया।

*”स्वस्थ-शरीर में ही स्वस्थ-दिमाग निवास कर सकता है:-नवीन गुप्ता प्राचार्य गुडविल स्कूल।

*दिनांक:-18/11/2024

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

*करगीरोड-कोटा:-बाल दिवस के अवसर पर गुडविल-पब्लिक स्कूल निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया..स्वास्थ शिविर का लाभ स्कूली बच्चों उनके परिजनों सहित कोटा नगर के आमजनो को मिला निःशुल्क स्वास्थ शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक जारी रहा..स्वास्थ शिविर में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों सहित मेडिकल स्टाफ की टीम द्वारा उपस्थित स्कूली बच्चों उनके परिजनों सहित आमजनो का पूरा मेडिकल-परीक्षण करने के बाद दवा भी नि:शुल्क प्रदान किया।

*स्वास्थ शिविर में रक्त शुगर-सिकलिन-ब्लड प्रेशर-ब्लडग्रुप-खून से संबंधित जांच कराई गई इसके अलावा दांतों के डॉक्टर के द्वारा जाँच कराकर मेडिसिन दी गई शुगर-कंसल्टेंट से आमजनो ने अपने शुगर के बारे में जानकारी उपचार प्राप्त किया.. डाइटीशियन से शुगर, ब्लडप्रैशर, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस,एलर्जी से पीड़ित लोगों ने अपने डाइट के बारे में जानकारी लिया.शिविर में सुबह से लेकर दोपहर तक गुडबिल पब्लिक स्कूल के बच्चों उनके परिजन स्कूल के सभी टीचर्स-स्कूल प्रबंधन के जनप्रतिनिधियों आम नागरिक, प्रशासनिक अधिकारियों- कर्मचारियों सहित कोटा प्रेस क्लब के पत्रकार गण की आवाजाही बनी रही।*

*गुडबिल पब्लिक स्कूल के स्वास्थ शिविर में जिन डॉक्टरों कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी जिनमें प्रमुख रूप से बिलासपुर के डॉक्टर पुरुषोत्तम सिंह चौहान, सुनील सिंह, डॉ नंदिनी, डॉ दीपक गुप्ता अमित सिंह, रोमा यादव सहित कोटा-बीएमओ श्री निखलेश गुप्ता एवम इनके स्टाफ संतोष साहू श्रीमती मनोजा रानी नर्स सुपरवाइजर निर्मला सिदार, ईश्वर कश्यप पुष्पा सोनी भागमती साहू राममनी यादव जया साहू रंजना नेल्सन, विवेक नेल्सन अश्वनी पैकरा ने अपनी सेवाएं प्रदान की वही पर कोटा-नगर के प्रसिद्ध लैब टेक्नीशियन रिलीफ लैब के संचालक शमशुल हक ने भी स्कूली बच्चों सहित उनके परिजनों आमजन के ब्लड संबन्धित जाँच कर सहयोग प्रदान क्या।*

स्वास्थ-शिविर में कोटा तहसीलदार प्रकाशचंद्र साहू भाजपा नेता मोहित जायसवाल, दुर्गेश साहू, कन्याशाला कोटा की प्रिंसिपल श्रीमती आशादत्ता डीकेपी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य संतोष चिंचोलकर, लेक्चरॉर डॉ.चंद्रशेखर गुप्ता उप-पोस्टमास्टर ओपी गुप्ता, बीपी लहरे वार्ड पार्षद अमरनाथ साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक, बाबा गोश्वामी, सहित मौजूदा कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष सूरज गुप्ता प्रेस क्लब सचिव जावेद खान, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष अंकित सोनी विकास तिवारी सहित अन्य पत्रकार गण शिविर में उपस्थित होकर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष-रूप से अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।*neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!