खरसोता में मनोरा कॉलेज के Nss इकाई द्वारा मनाया गया सामारोह
दिनांक 14/12/2024 को शासकीय माध्यमिक शाला खरसोता में राष्ट्रीय सेवा का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्या अतिथि श्री अभय भगत की धर्मपत्नी श्रीमती बिंदु भगत के शुभ हाथों से समहरोह सम्पन्न हुआ। श्रीमती बिंदु भगत जी ने स्वयंसेवकों को लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर परिश्रम करने एवं मानव कल्याण के प्रति सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया और ग्राम के विभिन्न समस्याओं से अवगत भी कराया। कार्यक्रम की आगे कड़ी में प्राचार्य शांति प्रकाश भगत पूर्व कार्यक्रम अधिकारी ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दिनचर्या के बारे में बताया और अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को सहयोग, समर्पण एवं अनुशासन के भाव से सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सहायक प्राध्यापक विकास कुमार लकड़ा जी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरसोता मैदान की साफ सफाई , मैदान की मरमत, खेल मैदान बनाने तथा कैम्पस के बाहर स्वच्छता कायम रखने को कहा। कार्यक्रम अधिकारी अलेख केरकेट्टा जी ने एनएसएस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए सात दिवसीय शिविर की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। स्वयंसेवक रेणु भगत ने स्वयंसेवकों को स्वयं की प्रेरणा से सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उद्घाटन कार्यक्रम में दिव्या प्रतिमा लकड़ा सहायक प्राध्यापक , सीमा चौहान, आलोक सर प्रस्तुत थे।