Chhattisgarh

Kota-Updete:-प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा…स्व-सहायता समूह की दीदी के परिजन को दो लाख रुपए की सहायता राशि मिली।-*

*Kota-Updete:-प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा…स्व-सहायता समूह की दीदी के परिजन को दो लाख रुपए की सहायता राशि मिली।-*

*प्रगति-महिला कलस्टर की PRP मीना पाेया FLCRP बीमा-सखी हबीबुन निशा बैंक-सखी श्वेता खूंटे की भूमिका प्रमुख रूप से रही।

*दिनांक:-15/12/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

 

 

 

*करगीरोड-कोटा:-बिलासपुर जिले के कोटा जनपद पंचायत अंतर्गत लिटिया ग्राम पंचायत के अनसुईया स्व-सहायता समूह की सदस्य नीरा बाई के परिजन को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए की सहायता राशि पंजाब नेशनल बैंक शाखा अचानकमार कोटा के द्वारा बीमा क्लेम का भुगतान किया गया।*

लिटीया ग्राम निवासी नीराबाई के आकस्मिक निधन के बाद नीराबाई के पति प्यारेलाल गोंड के नॉमिनी के रूप में बीमा की राशि प्रदान की गई बैंक के माध्यम से बीमा की राशि नॉमिनी को दिलवाने में प्रगति महिला कलस्टर संगठन करगीकला के PRP मीना पाेया FLCRP व बीमा सखी हबीबुन-निशा बैंक सखी श्वेता-खूंटे की भूमिका प्रमुख रूप से रही..मौजूदा समय में महिला स्व- सहायता समूहों की भूमिका बीमा योजनाओं का आमजनो में जागरूकता और उनका लाभ दिलाने में काफी अहम साबित हो रही है..समूह की अन्य सदस्य भी इस योजना के प्रति जागरूक होकर अपने परिवारों को सुरक्षित करने के प्रयास में जुटी गई है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!