मौत का घाटी- रेन्चुआ घाट में नही थम रहा हादसो का सिलसिला, अंधे मोड़ में एक महीने में चौथा गाड़ी खाई में गिरा,बाल बाल बचे कार सवार
मौत का घाटी- रेन्चुआ घाट में नही थम रहा हादसो का सिलसिला, अंधे मोड़ में एक महीने में चौथा गाड़ी खाई में गिरा,बाल बाल बचे कार सवार
गोल्डी साहू कोतबा । कोतबा चौकी क्षेत्र के लैलूंगा- लवाकेरा मुख्य मार्ग स्थित रेन्चुआ घाट में रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार बेकाबू कार पहाड़ से टकरा कर खाई में गिर गई । हादसे में किसी की जानमाल की क्षति नही हुई है । कार सवार लोगों को गंभीर चोटें आई है। गनीमत रहा कि सभी लोग बाल बाल बच गया है ।मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे कार सवार 5 लोग रायगढ़ से रांची किसी कार्य के लिए जा रहे थे. रेन्चुआ घाट के पास कार बेकाबू हो गया. चालक कुछ समझ पाता कि इससे पहले तेज रफ्तार कार सामने वाली पहाड़ से टकरा कर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए. घायलों को कोतबा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेन्चुआ घाट में अंधा मोड़ होने से आगे का रास्ता सही से दिखाई नही पड़ता है। लोगों ने बताया कि मोड़ के पास कोई संकेतक बोर्ड भी नही लगाया गया हैं। बता दें कि खूनी घाटी के नाम से चर्चित रेन्चुआ घाट में बीते एक माह के अंदर 6 छोटी बड़ी घटनाएं घट चुकी है जिसमें कई व्यक्तियों की जान भी जा चुकी है। एक माह में यह यह चौथी घटना घटित हुआ है ।