Chhattisgarh

अंतिम छोर में अपनो के बीच पहुंचे सालिक साय ,ग्रामीणों से मिले अपार स्नेह से मन गदगद

अंतिम छोर में अपनो के बीच पहुंचे सालिक साय ,ग्रामीणों से मिले अपार स्नेह से मन गदगद

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुर। अपने जिला पंचायत क्षेत्र मे लगातार सक्रिय रहने वाले भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिप सदस्य सालिक साय जिला पंचायत क्षेत्र के अंतिम छोर कोरंगा ग्राम में पहुंचे तो ग्रामीणों समेत कार्यकर्ताओं ने उन्हें हाथों हाथ ले लिया, गांववालों के साथ साथ कार्यकर्ताओं से मिले आत्मीय स्वागत और अपार स्नेह से सालिक के साथ उपस्थित लोगों का भी मन गदगद हो गया। ग्रामीणों से मिले प्यार के प्रति सभी दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते नजर आए। सालिक साय ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विष्णु के सुशासन से छग की डबल इंजन की सरकार जशपुर जिला समेत पूरा प्रदेश विकास के नए आयाम को छुएगा। बता दे कि सालिक शुरू से ही काफी मिलनसार व्यक्ति के धनी है कांसाबेल स्थित उनके कार्यालय में पूरे दिन भर फरियादियों का जमावड़ा लगा रहता है सालिक उनकी बातों को गंभीरता से सुनकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी करते रहते हैं ।जिसकी वजह से वह पूरे क्षेत्र में काफी लोकप्रिय जननेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं।उनकी संवेदनशीलता, सफल कुशल व्यक्तित्व और सभी के लिए हर वक्त खड़े रहने की वजह से क्षेत्र में बड़े से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं से उनका बहुत निकट का संबंध बन गया है। यही वजह है कि वे जहां भी जाते हैं उनसे मिलने वाले लोगों का हुजूम खड़ा हो जाता है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!