अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटना कारित कर फरार होने की संभावना जताई जा रही है, पहचान होने पर सीतापुर पुलिस से करें संपर्क
अज्ञात व्यक्ति का शव मिला,जांच में जुटी पुलिस
सीतापुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चलता के स्थानीय लोगों से सुचना मिली कि, चलता भंडार से थोड़ी दूरी एन एच 43 किनारे पर अज्ञात व्यक्ति का शव है, मौके पर पहुंच पुलिस शव का पहचान न होने पर पुलिस शव के पहचान के लिए वाट्स अप मीडिया पर फोटो कर रही वायरल।
पहचान होने पर सीतापुर पुलिस से करें संपर्क।

MO NO- 9340278996,9406168350
शव की पहचान को लेकर सोशल मीडिया से लेकर जिला व अन्य जिलों की पुलिस के व्हाट्सएप ग्रूप पर मृतक का फोटो शेयर किया गया है. 72 घंटे तक अज्ञात की पहचान नहीं होने पर पुलिस अपने स्तर पर ही शव का अंतिम संस्कार करायेगी.