Kota-Updete:-इधर नगर पंचायत कर्मचारी मेला में ड्यूटी कर रहा था…उधर उसके कार में तोड़फोड़ हो गई।-
नगर-पंचायत कोटा में पदस्थ ध्रुव कुमार त्रिवेदी के सरकंडा स्थित मकान के बाहर कार में तोड़फोड़।
*तोड़फोड़ मामले की सूचना सरकंडा थाने में देने की बात कही।*
*दिनांक:-10/03/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर पंचायत में राजस्व विभाग में पदस्थ ध्रुव कुमार त्रिवेदी के सरकंडा स्थित मकान के बाहर खड़ी वाहन में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए कार का शीशा को तोड़ दिया...इधर कोटा के कोटसागर मेले में ड्यूटी कर रहे ध्रुव कुमार त्रिवेदी को मामले की जानकारी लगते ही अपने सरकंडा स्थित मकान में पहुंचकर मामले की सूचना सरकंडा-थाने में दी जाने की बात कही होली से पूर्व असामाजिक-तत्वों द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा रहा है फिलहाल इस पूरे मामले में सरकंडा-पुलिस ने आवेदक की सूचना पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।*