ससुराल से घर लौट रहा युवक की सड़क हादसे में मौत,पुलिस जांच में जुटी
ससुराल से घर लौट रहा युवक की सड़क हादसे में मौत,पुलिस जांच में जुटी
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के केराकछार चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम 8 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कापू थाना क्षेत्र के कमरई सोनाजोड़ी निवासी सुनील बेक पिता स्व. जोसेफ बेक उम्र 22 वर्ष शुक्रवार की देर रात करीब 8 बजे सुखरापारा में अपना ससुराल आया हुआ था. खाना खाने के बाद मृतक सुनील बाइक से अपना घर कमरई के लिए जा रहा था. इसी बीच सुरेशपुर जाने वाली मार्ग में केराकछार चौक के पास पहुंचा ही था की एक तेज रफ्तार, अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी. हादसे के बाद युवक सड़क पर गिर गया. जिससे युवक के सिर में गंभीर चोटें आई. इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई.घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पत्थलगांव पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रख दिया. शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ BNS की धारा 281,106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है ।