*डीएड को पूर्ववत् व्याख्याता पदोन्नति मे मान्य करने की मांग ,डीएड वालों के भी अधिकार की हो सुरक्षा :ऋषि राजपूत*
ज्ञात हो न्यायालय के फैसले से लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे डीएड प्रशिक्षित युडिटी अब पदोन्नति से बाहर हो गये हैं ,विषयबाध्यता समर्थक सहायक शिक्षक मंच के प्रदेश संयोजक ,ऋषि राजपूत ने डीएड वालों के लिए नये नियम बनाकर पदोन्नति देकर बीएड के लिए समय देने मांग रखी है या ब्रीज कोर्स कराया जावे, डीएड के आधार पर पूर्व मे व्याख्याता तक पदोन्नति नियम था , शिक्षक पदोन्नत भी हुए हैं ,विभागीय डीएलएड कराया गया दो वर्ग का मेहनत लगा है ,आखिर प्रशिक्षित तो थे फिर डीएलएड न कराकर बीएड ही क्यो नही कराया दिया गया ?क्या इतने सभी को बीएड कराने की कोई सुविधा पर्याप्त सीटें उपलब्ध थी ? यह प्रश्न है ऐसे मे डीएड धारी शिक्षक संवर्ग की क्या गलती है ?नये आदेश से वरिष्ठ डीएड धारी युडिटी बाहर हो गये इससे सभी स्कूलों को पर्याप्त व्याख्याता देने मे भी परेशानी होगी वहीं पदोन्नति पात्र सहायक शिक्षकों के लिए भी पद संख्या घटेगी अतः उन्होंने सहानुभूति पूर्व इन्हें भी कोई रास्ता खोजकर पदोन्नति देने निवेदन सरकार से किया है ।
Leave a Reply