नगरी निकाय चुनाव का रण हो रहा तैयार, भाजपा के वरिष्ठ नेता तो कॉग्रेस से युवा कार्यकर्ता को मिल सकता है मैदान, इतिहास बनाने को एक पार्टी तो एक इतिहास बदलने को अग्रसर।
नगरी निकाय चुनाव का रण हो रहा तैयार, भाजपा के वरिष्ठ नेता तो कॉग्रेस से युवा कार्यकर्ता को मिल सकता है मैदान, इतिहास बनाने को एक पार्टी तो एक इतिहास बदलने को अग्रसर।
गोल्डी साहू की रिपोर्ट
कोतबा -नगर पंचायतों के आरक्षण के बाद अब नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की टक्कर तेज हो गई है कोतबा नगर पंचायत में भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टी अपने अपने की सर्वे में लग गई है । सूत्रों की माने तो नगर पंचायत कोतबा में भाजपा आपना दाव फिर से भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर भगत पर लगा सकती है वही कॉग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी युवा कार्यकर्ता हितेंद्र पैंकरा को मैदान में उतार सकती है लेकिन इस रेस में भाजपा की ओर से जयशंकर झाप के साथ सकीला कवर भी दावेदार हो सकते है । वही कॉग्रेस की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष रहे वीरेंद्र एक्का को भी कॉग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी बना सकती है । नगर पंचायत बनने के बाद यहा एक बार भाजपा का अध्यक्ष रहा तो कॉग्रेस भी लगातार दो बार नगर पंचायत में अपना दम दिखा चुकी है देखना होगा इस बार नगर पंचायत में किसकी सरकार बनती है।