कुकरगांव में शराब के नशे में धुत युवक ने दादी का फोड़ा आँख,
जशपुर जिले के बागबहार थानाक्षेत्र के कुकुरगांव गांधी चौक में घरेलू विवाद में सरफिरे पोता ने अपनी दादी को नुकीले हथियार से हमला कर आंख फोड दी थी. घटना के बाद आरोपी पोता मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी युवक की पतासाजी में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक , कुकुरगांव पंचायत के गांधी चौक निवासी आरोपी 21 वर्षीय रामपुकार नाग शनिवार की शाम करीब 4 बजे शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. जहां 80 वर्षीया गुरुबारी नाग नामक दादी के द्वारा डांट फटकार लगाया गया और दादी बोली कि रोजना शराब पीकर आते हो इसी बात से क्षुब्ध पोता ने कहा कि रोज कीच कीच करती हो कहते हुए मारपीट करने लगा, सम्भवतः नुकीले हथियार से आंख पर हमला कर फोड़ दिया. इस हमले में गुरुबारी नाग गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि घटना में आरोपी रामपुकार नाग का हाथ टूट गया. घायल दादी गुरुबारी को गंभीर हालत में लैलूंगा शाश्कीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बागबहार पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है । घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है । पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है ।
Leave a Reply