फ्री कैंसर स्क्रीनिंग कैंप और जागरूकता कार्यक्रम 16 फरवरी को पत्थलगांव में

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव। राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जशपुर जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 16 फरवरी 2025, रविवार को श्री अग्रसेन भवन, पत्थलगांव में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर का उद्देश्य कैंसर की रोकथाम और इस बीमारी का जल्द पता लगाकर सही समय पर उपचार कराने के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। शिविर में मेडिकल एक्सपर्ट्स द्वारा कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर जाने-माने ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रवि जयसवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
विशेषज्ञों के अनुसार, हर साल लगभग 20 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें स्तन कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर और मुंह का कैंसर प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इस शिविर में पिंक एक्सप्रेस कैंसर स्क्रीनिंग बस सेवा उपलब्ध रहेगी, जिसमें निम्नलिखित प्रकार के कैंसर की नि:शुल्क जांच की जाएगी—
✔ स्तन कैंसर (Breast Cancer)
✔ अंडाशय का कैंसर (Ovarian Cancer)
✔ गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर (Cervical Cancer)
✔ मुंह का कैंसर (Oral Cancer)
आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।